Wednesday, January 10, 2018

नियमों का उल्लघंन करने वाले स्कूली वाहनों के विरूद्ध, इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा की जा रही है वैघानिक कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 10 जनवरी 2018-शहर की शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले नौनिहालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय, इन्दौर श्री मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन, में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, इन्दौर श्री प्रदीप सिंह चौहान व्दारा यातायात उप पुलिस अधीक्षकों एवं यातायात पुलिस के माध्यम से, आज दिनांक 10.01.18 को शहर के पूर्व  एवं पश्चिम क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर माननीय सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली व्दारा दिये गये निर्देशो के अनुरूप स्कूलों में बच्चों को परिवहन करने वाली स्कूली बसों, ऑटोरिक्शा, वैन व मैजिक वाहनों का चैकिंग अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान के दौरान यातायात पुलिस इंदौर व्दारा स्कूली वाहनों की चैकिंग कर सभी वाहनों का फिटनेस, बीमा, रजिस्टे्रशन, लायसेन्स, प्रदूषण कार्ड, आदि चैक किये गये। चैकिंग के दौरान 30 स्कूली बस, 03 वैन, 02 टाटा मैजिक एवं 02 छोटे स्कूली वाहनों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्नधाराओं के तहत, निम्नानुसार संस्थानों के वाहनों पर कार्यवाही की गयी-
(1) गोल्डन स्कूल की- 06                                  (2) एक्रोपोलिस कॉलेज -01,
(3) सेन्ट नॉर्बर्ट स्कूल-02                                   (4) सुशीला देवी -01 
(5) ट्रेडिंग स्कूल  -03                                         (6) कसेरा बाजार स्कूल -04
(7) क्रिश्चन ऐमीनेन्ट स्कूल -05                       (8)  सेन्ट जोसेफ स्कूल-05
(9) सेन्ट उमर इस्लामिया -10
            

इसके अतिरिक्त, इंदौर यातायात पुलिस व्दारा क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय व्दारा बनाये गये दल के साथ भी सयुक्त रूप से कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

वीजा दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रूपये की धोखाधड़ी कर, फरार चल रहे 06 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त्‌ में।


इन्दौर-दिनांक 10 जनवरी 2018- शहर में लोगो से धोखाधडी कर फरार चल रहे आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवही करनें के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु लगाया गया।                 
         पुलिस थाना अपराध शाखा में सूचना प्राप्त हुई थी कि वीजा बनाने वाली  डायसपार्क कंपनी के नाम का झूठा उपयोग कर 02 व्यक्तियों ने कलकत्ता, हैदराबाद, बैंगलूर तथा अन्य राज्यों, एवं विदेश में रहने वालो लोगों से एच-01 बी वीजा दिलाने के नाम पर प्रति व्यक्ति ढेड लाख रूपए अपने निजी खातो में जमा कराकर लोगों के साथ धोखाधडी कारित की है। उक्त द्गिाकायत प्राप्त होने पर जांच के दौरान इस परिपेक्ष्य में दिनांक 03.01.16 को थाना अपराध शाखा में अपराध क्र 01/16 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120- बी भादवि एवं 66- डी आई0टी0 एक्ट के तहत पंजीबध्द कर पुलिस टीम द्वारा आरोपी 1. विकास पिता जय सिंह गेहलोत उम्र- 29 साल  नि. 419/6 नेहरु नगर थाना एमआयजी इंदौर 2. प्रशांत सिंह पिता महेन्द्र सिंह झाला निवासी 471 जनता काँलोनी बडा गणपती इंदौर मूल निवासी माता जी की गली राजगढ़ को गिरफ्तार किया गया था।
       उसके पश्चात्‌ आरोपी विकास गेहलोद से पूछताछ करने पर उपरोक्त अपराध में सहभागी अन्य साथीगणों के नाम बताए थे जिसमें उसके स्वयं के पिता एवंपत्नी भी सम्मिलित थी, जो कि अपराध दिनांक से फरार चल रहे थे। आरोपियों सें पूछताछ में सामने आये नामांकित व्यक्तियों ने वीजा दिलाने के नाम पर ठगी करते हुये अपने अपने खातों एवं अपने साथीगणों के खातों में लगभग 40 लाख रूपए से अधिक की राशी ट्रांसफर करवा ली थी। जों कि वीजा बनाने वाली डायसपार्क कंपनी के नाम का झूटा उपयोग कर छलकपट से प्राप्त की गई राशी थी। उपरोक्त प्रकरण के फरार आरोपीगणों की तलाश करते हुए क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने आरोपी 1. तरूण पिता गोवर्धन कुशवाह उम्र-34 साल निवासी 160 पाटनीपुरा कन्हैयालाल की चाल इंदौर 2. अंकित पिता कष्णलाल गुप्ता उम्र-28 साल नि.88 परमहंस नगर एरोड्रम रोड इंदौर 3. अभिमन्यु नरसिंह पिता विजय राणा उम्र-31 साल निवासी 25 सी वंदना नगर इंदौर 4. राहुल पटेल पिता मोहनलाल पटेल उम्र-31 साल नि.83 पावनधाम कालोनी तुलसीनगर के पास इंदौर 5. जयसिंह पिता स्व.शम्भूसिंह गेहलोद उम्र-53 साल नि. 419/6 नेहरू नगर इंदौर 6. एक महिला सोनाली गहलोत को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने डायसपार्क कंपनी के नाम का झूटा उपयोग कर छलकपट से एच-01 बी वीजा दिलाने के नाम पर प्रति व्यक्तिढेड लाख रूपए अपने खातो में जमा कराना स्वीकार किया।
उक्त प्रकरण के आरोप में उल्लेखित आरोंपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय के आदेश से समस्त आरोपियों को जेल भेज दिया गया।




ब्राउन शुगर सप्लाय करने वाला एक आरोपी क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार, आरोपी से 2 लाख रुपये कीमत की 16.660 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त।


       राजस्थान के प्रतापगढ़ से सस्ते दामों मे ब्राउन शुगर लाकर शहर मे बेची जाती थी पांच गुना अधिक दामों में।
       नशा करने के लिये पूर्व मे किया करता था लूट एवं चोरी , शहर के अलग अलग थानो मे आरोपी पर हैं दर्जन भर से अधिक अपराध पंजीबध्द।

इन्दौर-दिनांक 10 जनवरी 2018- शहर में अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी कों रोकनें व आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा ऐसे अपराधियों को चिन्हि्‌त कर उन पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये क्राइम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गांधीनगर थाना क्षेत्र मेंसुपर कॉरीडोर बड़ा बांगडदा चौराहे के पास सर्विस रोड पर अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर को बेचने के लिये खड़ा हैं। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना गाँधीनगर के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये मुताबिक सूचना के मौके पर पहुंचे। वहां पर एक व्यक्ति मौजूद मिला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम आशीष उर्फ बादी पिता रमेश गोढाले उर्फ बंजारा उम्र 23 साल निवासी मकान नम्बर  316 ब्लाक बी आईडीए मल्टी नेनौद थाना गांधीनगर इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी आशीष की तलाशी लेने पर उसकी भूरे रंग की जैकेट की दाहिनी जेब में से एक पारदर्शी पन्नी के अन्दर ब्राउन रंग का पाउडर जैसा पदार्थ रखा मिला तथा पन्नी में मौजूद पदार्थ को रगड़कर, चखकर, सूंघकर तथा जलाकर परीक्षण किया गया तो उक्त पदार्थ ब्राउन शुगर होना पाया गया। पन्नी में मौजूद पदार्थ को तराजू से तौलने पर आरोपी आशीष के कब्जे से कुल लगभग 16.660 ग्राम ब्राउन शुगर रखा मिला। आरोपी से ड्रग रखने के संबंध मे लायसेंस तलब करने को कहा गया तो उसने नहीं होना बताया। आरोपी के कब्जे से लगभग 16.660 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी अंतर्राष्ट्रीयबाजार मे 1.5- 2 लाख रुपये तक की कीमत का जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से आरोपी के विरुध्द थाना गाँधीनगर मे अपराध क्रमांक 13/18  धारा 8/21 स्वापक औषधि तथा मनःप्रभावी अधिनियम 1985 के अंतर्गत पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
         आरोपी आशीष उर्फ बादी ने पूछताछ पर बताया कि वह इन्दौर का मूल निवासी है तथा कक्षा 8 वीं तक पढ़ा है। वह पहले थाना सदर बाजार, पलासिया, हीरानगर, गाँधीनगर, एरोड्रम, बाणगंगा मे चोरी, लूट, नकबजनी, मारपीट, 25 आर्म्स एक्ट एवं 34 आबकारी एक्ट के केस मे बन्द हो चुका है। उसके विरुध्द शहर के अलग-अलग थानों मे कुल दर्जन भर से अधिक अपराध पंजीबध्द हैं। वह मोबाईल छीनना, चोरी व नकबजनी की वारदातों को नशे की पूर्ति करने के लिये किया करता था। आरोपी नशा करने का आदी है तथा विगत 3 माह से राजस्थान के प्रतापगढ़ से लाला नाम के व्यक्ति से ब्राउन शुगर लाकर इन्दौर शहर मे बेच रहा था। वह प्रतापगढ से जनवरी 2018 के पहले सप्ताह मे बढ़ी मात्रा में लाखों रूपये की कीमत की ब्राउन शुगर खरीद कर लाया था तथा उसमें चलत मिलाकर बेच रहा था। आरोपी ने पूछताछ मेंबताया कि वह पहले भी इंदौर शहर में बढ़ी मात्रा में ब्राउन शुगर खपा चुका है। आरोपी ने पूछताछ पर बताया की वह 2 - 2 मिलीग्राम की पुड़िया बनाकर लोगों को 400-500 रुपयों मे बेचा करता था। आरोपी का पिता कपड़े की दुकान पर मजदूरी किया करता है।
  आरोपी किन लोगों से माल क्रय करता था तथा किन-किन व्यक्तियों को माल सप्लाय किया करता था इस संबंध मे पुलिस रिमाण्ड लेकर विस्तृत पूछताछ की जायेगी तथा अन्य आरोंपियों की संलिप्तता जाहिर होने पर उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।






फोर व्हीलर वाहन से गैस सिलेण्डर सप्लाय करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आरोंपी पुलिस थाना चदंन नगर की गिरफ्त में। आरोपियों के कब्जे से कुल 18 गैस सिलेण्डर व वाहन सहित 4,50,000/-रूपये का माल बरामद


 इन्दौर-दिनांक 10 जनवरी 2018- शहर में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें व इनमें संलिप्त रहनें वाले आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी व कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस थाना चदंन नगर थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा अवैध गैस सिलेंडर सप्लाय करनें वालें गिरोह कों पकडनें में सफलता के प्राप्त की है।
पुलिस थाना चदंन नगर पर दिनांक 09.01.18 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक ईको गाडी नंबर एमपी 09/सीक्यू 8194 सिरपुर तालाब के पास धार रोड़ पर खडी है। उक्त गाडी मे दो व्यक्ति बैठे है, जिसमें सें गैस की बदबू भी आ रही है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करतें हुए मौके पर पहुचकर उक्त वाहन की चैकिंग की तो वाहन में लाल मटमेले रंग के मिनी गैससिलेण्डर जिनमें किसी प्रकार की पैकींग सील किसी भी कंपनी की नही लगी थी सभी के मुंह पर छोटे छोटे बाल्व लगे हुवे जिनमें से एलपीजी गैस की बदबू आ रही थी। जिन्हे चैक करने पर 18 गैस सिलेण्डर मिले, जिनके बारे में कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. मुजफ्फर शेख पिता अय्युव शेख निवासी काजी की चाल मालवामील इंदौर व 2. फैजान पिता सलीम शेख निवासी काजी की चाल मालवामील इंदौर के होना बताया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का प्रकरण पंजीबद्ध कर, उक्त गैस सिलेण्डर व ईको वाहन नंबर एमपी 09/सीक्यू 8194 सहित करीब 4,50,000/-रूपये का माल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना चदंन नगर  थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर, सउनि. घनश्याम मिश्रा, प्रआर. राकेश सिंह, आरिफ खान, आर. संजीव की महत्वपुर्ण व सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 130 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 10 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 जनवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 58 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 72 आरोपियों, इस प्रकार कुल 130 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

11 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 74 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जनवरी 2018 को 05 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 74 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 जनवरी 2018- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर और चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पटेल नगर इंदौर निवासी रामकन्याबाई पति चरणसिंह और चमार मोहल्ला इन्दौर निवासी रेशमबाई पति शिवलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 04 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।    
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करइसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जनवरी 2018-पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2018 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कैलाश कुटी के पास सियागंज इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, लुनियानुरा इन्दौर निवासी विकास पिता अशोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2018 को 13.50 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवा मील अंग्रेजी शराब दुकान के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 39 देव नगर इन्दौर निवासी भय्यु पिता मदन मेवाती को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

05 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत सेघूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

19 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी तथा 113 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जनवरी 2018 को 19 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी तथा 113 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 जनवरी 2018- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2018 को 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ऋषि पैलेस लाल बाउंड्री के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ऋषि पैलेस कालोनी इंदौर निवासी राहुल उर्फ सुखदेव को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।    
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2018 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डायमंड कालोनी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, डायमंड कालोनी इन्दौर निवासी अभिषेक पिता मनोज सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2018 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर क्षिप्रा नदी रपट के पास ग्राम गोगाखेडी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गोगाखेडी थाना खुडैल इन्दौर निवासी कालूसिंह पिता हिंदूसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जनवरी 2018-पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छोटा माणिकबाग ब्रिज के नीचे कलाली के सामनें इन्दौर से अवैधहथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम लालबाग धानी के पास धामनोद जिला धार निवासी महेरसिह पिता जसवंत और 45 तेजाजी मंदिर के पास भागीरथपुरा इन्दौर निवासी मनीष पिता बगवानसिंह चौहान और 7/1 तात्या सर्वटे नगर रावजी बाजार इन्दौर निवासी राहुल पिता राजेश कछवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से दो देशी पिस्टल व एक देशी 12 बोर का कट्‌टा व एक चाकू जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2018 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मल्हार पल्टन ग्राउंड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 29/2 मल्हार पल्टन इन्दौर निवासी मों. शाहीद पिता मों. शरीफ पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2018 को 02.15 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामा नगर झोपड खाली मैदान इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, कुलकर्णी का भट्‌टा इन्दौर निवासी सोंनू पिता पप्पू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2018 को 14.40बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बलाई मोहल्ला गली न. 2 सिरपुर और मुन्ना पान वाली दुकान के पास राजनगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 397 पंचमुर्ती नगर इन्दौर निवासी अमन पिता प्रभु चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक छूरा जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।