Thursday, October 12, 2017

40 करोड़की एक्साईज़ ड्‌यूटी की हेराफेरी कर फरार 20,000 रू के ईनामी शराब व्यवसायी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में संरक्षण देने वाला मय स्विफ्ट कार के गिरप्तार


इन्दौर-दिनांक 12 अक्टूबर 2017- शराब व्यवसायियों द्वारा नकली चालान बनाकर आबकारी विभाग को पिछले कई वर्षों से करोड़ों के राजस्व का घोटाला कर सरकार को चूना लगाकर फरार हुए शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी हेत पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री सम्पत उपाध्याय एव ंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम को इस बिन्दु पर कार्यवाही करने हेतु लगाया गया। फरार शराब व्यवसायियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर द्वारा ईनाम घोषित किया गया।
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतू पिछले कई दिनों से लगातार क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा प्रयास किये जा रहे थे। जिनके परिणामस्वरूप पूर्व में दो आरोपी योगेन्द्र जायसवाल एवं अविनाश मंडलोई को क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तारकिया जा चुका था। इसी तारतम्य में पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि मामले का फरार आरोपी दीपक पिता राजेन्द्र जायसवाल उम्र 33 साल नि. 1486 सेक्टर-डी सुदामा नगर इंदौर अपने साथियों के साथ मांडव से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार मे ंइंदौर आ रहा है । एवं उसके साथ कार में उसके कुछ साथी भी हैं सूचना पर क्राईम ब्रांच द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना रावजी बाजार के साथा कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम को तत्काल रवाना किया जाकर आरोपी की घेराबंदी हेतु टीम पीथमपुर से इंदौर आने वाले रास्ते पर राऊ गोल चौराहे पर लगाई गई जिसमें कुछ देर बाद एक स्विफ्ट कार सफेद रंग की इंदौर तरफ आती दिखाई दी जिसको टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा गाड़ी को चेक करने पर उसमें फरार आरोपी दीपक पिता राजेन्द्र जायसवाल अपने साथियों दीपक पिता हरिप्रसाद जायसवाल नि. बूढ़ी बरलई क्षिप्रा , विजय पिता मोहनलाल जायसवाल नि. बरलई जागीर क्षिप्रा मिले। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह अब तक धार, देवास, रतलाम एवं मांडव आदि जगहों पर उसके साथियों की सहायता से फरारी काट रहा था। एवं आज अपने उक्त सभीसाथियों के साथ मांडव से इंदौर अपने घर जा रहा था। आरोपी के साथ गाड़ी में मिले उसके दोस्तों ने फरारी के दौरान आरोपी की पुलिस से बचने मे मदद की थी। आरोपी ने पूछताछ में यह भी बताया कि वर्ष 2015-16 के लिये इंदौर शहर मे ंआबकारी विभाग से ठेके पर लिये गये शराब दुकान घाटे मे ंजा रही थी उसी दुकान को आपसी अनुबंध के आधार पर गैर कानूनी तरीके आरोपी राजू दसवंतको दुकान संचालित करने हेतु दी गई थी। जिसमें कि राजु दसवंत के द्वारा एक्साईज ड्‌यूटी के 2 करोड़ 63 लाख रू.करीब का फर्जी चालान लगाकर उसके द्वारा राजस्व की हानि शासन को पहुंचाई गई। आरोपी ने पूछताछ मे यह भी बताया कि इस प्रकरण के अन्य आरोपियों द्वारा भी अपनी शराब दुकानो को घाटे से बचाने हेतु इसी प्रकार आरोपी राजु दसवंत को करीब 10-12 दुकाने संचालित करने हेतु आपसी अनुबंध कर गैर कानूनी तरीके से दी गई थी तथा राजु दसवंत द्वारा उक्त सभी दुकानों का करीब 40 करोड की एक्साईज ड्‌यूटी का फर्जी चालान तैयार कर राजस्व की हानि पहूचाई गई। क्राईमब्रांच द्वारा आरोपी दीपक जायसवाल को उक्त प्रकरण मे ंफरार होने एवं उसके दोनो साथीयों को फरार आरोपी को संरक्षण देने एव ंपुलिस से बचने के लिये सहायता करने के कारण पकडकर पुलिस थाना रावजी बाजार के सुपुर्द किया ।

क्राईम ब्रांच द्वारा शेष बचे हुऐ आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु भी प्रयास किये जा रहे है, जो कि अन्य आरोपी भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आने की संभावना है ।


टायर गोडाऊन एवं पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बनाते हुए आऱोपी पुलिस थाना लसुडिया की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 12 अक्टूबर 2017- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर क्षेत्र मे सघन चैकिंग व गश्त करते हुए, अपराधियों एवं संदिग्धों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-02 मनोज राय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री जयंत राठौर के निर्देशन में कार्यवाही करतें पुलिस थाना लसुडिया थाना प्रभारी श्री राजेन्द्र सोनी व उनकी टीम ने डकैती की योजना बना रहें 07 आरोपियों को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी लसुडिया श्री राजेन्द्र सोनी को दिनांक 04.10.2017 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति लसुडिया मोरी देशी कालाली पर शराब खरीदने आया था जो कि किसी व्यक्ति से बात कर रहा था की रात को टायर का गोडाऊन लूटना है, और तलावली चान्दा के पेट्रोल पम्प को भी आज रात ही लूटना है। एवं इसके अन्य साथी अरंडिया बायपास केपास एक ट्रक मे बैठे है। उक्त सुचना पर थाना प्रभारी लसुडिया द्वारा पुलिस टीम का गठन किया जाकर तीन पार्टी बनाई गई। जिसमें एक टीम को निपानिया तरफ से, एक टीम को जम्मू कश्मीर ढाबा निपानिया तरफ से तथा एक टीम को अरंडिया तरफ से आकर धेराबंदी करने का कहा गया। पुलिस टीम के द्वारा एक साथ अंधेरे मे खडे ट्रक की धेराबंदी की गई, ट्रक के डाले मे उपस्थित लोग टायर गोडाऊन को लूटने की बात कर रहे थे, बाद मे तलावली चान्दा पेट्रोल पम्प लूटने की भी बात करने लगे। पुलिस टीम की आहट पाकर ट्रक मे उपस्थित व्यक्ति वहाँ से भागने लगे जिन्हे तीनो पार्टीयो की मदद से धेराबंदी कर पकडा गया जिसमे से एक व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग गया। पुलिस टीम द्वारा  पुछताछ करने पर अपना नाम  1. रतनलाल पिता माधौसिहं उम्र 48 साल नि. ग्राम माडकूड थाना हाट पिपल्या जिला देवास, 2. राहुल पिता राजेश चौहान उम्र 19 साल नि. राहुल गांधी नगर इन्दौर, 3. मुकेश पंवार पिता किशोर उम्र 20 साल नि. 143 रविदास नगर इन्दौर, 4. राहुल पिता धनसिहं मालवीय उम्र 25 साल नि.136 रविदास नगर इन्दौर, 5.संतोष पिता गोपाल ठाकुर उम्र 28 साल नि. कब्रिस्तान के पास रविदास नगर इन्दौर,6. राजेश पिता जोगेन्द्र सिहं उम्र 19 साल नि. 137 रविदास नगर इन्दौर, 7. उमराव पिता मोहनसिहं उम्र 32 साल नि. 442 रविदास नगर इन्दौर को पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर मौके से उनके कब्जे से चाकू, गंडासा, लोहे की टामी, तलवार, शराब की बोतल आदि को विधिवत जप्त किया गया। आरोपी रतनलाल के कब्जे एक बिना नम्बर का आयशर वाहन जिसका इंचन नं. E483CDDL629559 चेसिस नं. MC233HRC0DL088849 कीमती 08 लाख रुपये का विधिवत जप्त किया गया। जो थाना लसुडिया के अपराध क्रमांक 709/2017 धारा 379 भादवि का मश्रुका होना पाया गया। उक्त अपराध फरियादी योगेश पिता जीवनलाल चौधरी नि. 60/2 संविद नगर इन्दौर की रिपोर्ट पर कायम किया था। इस व्यक्ति ने लुटेरो को अपने ड्रायवर सहित गाडी डकैती के लिये उपलब्ध करवाई थी तथा स्वंय ड्रायवर को लेकर थाने पर आकर अपनी गाडी चोरी जाने की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाकर चला गया पुलिस टीम द्वारा मालिक को भी डकैती डालने के षडयन्त्र मे आरोपी बनाया गया है। आरोपीगण का उक्त कृत्य धारा 399.402 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत पाया जाने से अपराध पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया तथा मौके से भागे हुये व्यक्ति का नामसंतोष ज्ञात हुआ है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियो से शहर मे घटित और भी घटनाओ के बारे मे पूछताछ की जा रही है।

                                                डक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्द्गान मे थाना प्रभारी लसुडिया श्री राजेन्द्र सोनी, उनि. दीपक शर्मा, सउनि. राहुल काले, प्रआऱ. गोविन्द खिची, आर. शैलेन्द्र मीणा, आऱ. धीरेन्द्र सिंह, आर मोहित, आर. मुकेश पाठक, सैनिक कमलेश घाकड की  महत्वपुर्ण व सराहनीय भूमिका रही है ।

शादीशुदा व्यक्ति स्वंय को कुंवारा बताकर, युवती से दोस्ती कर परेशान करने वाला मनचला, व्ही केयर फॉर यु की गिरफ्त्‌ में।


इन्दौर-दिनांक 12 अक्टूबर 2017-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों पर त्वरीत निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अमरेन्द्र सिंह के द्वारा  व्ही केयर फॉर यू अपराध शाखा इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरीत कार्यवाही करने हुए समुचित दिशा निर्देश दियेे।       
               पुलिस थाना भंवरकुआ क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा कार्यालय आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया जिसमें बताया की मैं एमव्हाय हॉस्पिटल में रिसेप्सनिस्ट के पद पर काम करती हु। जिसने बताया कि मेरे मोबाईल पर मेरा पूर्व परिचित व्यासमुनि तिवारी मो. न. 9111106177 है, जिसे मैं पिछले एक साल से जानती हु। मुझे बाद मे पता चला की वह शादीशुदा है, फिर मैने उससे बातचित करना बंद कर दी फिर द्री वह आयें दिन मुझे मैसेज कर परेशान कर रहा है और मिलने कि बोल रहा हैं। मेरे द्वारा मना करने पर वह मुझे बदनाम करने की बोल रहा है।

उक्त शिकयम पर पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए अनावेदक व्यासमुनि पिता संतोष कुमार तिवारी उम्र 38 साल माणिक बाग रोड हनुमान मंदिर रोड के पास इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना द्रंवरकुआं के सुपुर्द किया गया है। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ पर अनावेदक व्यासमुनि ने बताया कि मैं रीवा का रहने वाला हुं और मैनें बीएससी किया है। मेरी शादी वर्ष 2015 रीवा में ही हुई हैं ओर मेरा एक 16 माह का लडका भी है। मैं 2017 से इन्दौर मे रहकर चौईथराम ट्रस्ट अस्पताल में स्टोर मैनेजर के पद पर कार्य करता हुं। आवेदिका को मैं भोपाल से जानता था जहा पर हम लोग साथ में काम करतें थें और हमारी नॉर्मल दोस्ती थी। आवेदिका और मेरे बीच कुछ बातों पर विवाद होंने के पर आवेदिका भोपाल से जॉब छोडकर इंदौर मै अपनें द्राई के साथ रहकर जॉब करनें लगी। उसके बाद मेरे द्वारा भोपाल से जॉब छोडकर इन्दौर मे आकर जॉब करने लगा व उसके बाद आवेदिका से संपर्क करने लगा आवेदिका द्वारा बातचीत नही करने पर मेरे द्वारा मैसेज व कॉल कर परेशान करनें लगा।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 134 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफत्‌ में


इन्दौर-दिनांक 12 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 49 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
03 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी एवं 80 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 12 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को 01 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी एवं 80 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 4 कस्तूरी सभागृह के पास स्कीम नं. 74 से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, 15/3 नंदा नगर इंदौर निवासी बंटी कुशवाह पिता रामचंद्र कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 517 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अक्टूबर2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बाणगंगा इंदौर निवासी अमर पिता ब्रजलाल प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को 20.30 बजें, पटेल नगर खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलंी, पटेल नगर खजराना इन्दौर निवासी भागवंती बाई पति कमल तथा रमाबाई पति जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को 18.45 बजें, सबनीस बाग पानी की टंकी के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सबनीस बाग इंदौर निवासी निर्मल उर्फ निम्मा पिता गजानंद कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को 15.20 बजें, देव नगर कम्यूनिटी हॉल के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, आदर्श बिजासननगर परदेशीपुरा इंदौर निवासी विनोद पिता ओमप्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को 23.00 बजें, अनुराग नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 43 राहुल गांधी नगर देवास नाका इंदौर निवासी संजय पिता विजय सक्सेना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को 01.25 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नीलाकाश स्कूल के पास टिगरिया रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 818 गोविंद कालोनी इंदौर निवासी मनीष पिता हरिनारायण पांडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को 22.30 बजें, कासलीवाल गोडाउन के पास संजय गांधी नगर सेअवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 330 छोटी भमौरी इंदौर निवासी सांईराम उर्फ विकास पिता मनोहर गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को 22.00 बजें, सत्यसांई चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 24 सी डब्ल्यू सुखलिया इंदौर निवासी सोनू पिता श्याम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 12 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 85 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

09 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 अक्टूबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करनेकी नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 107 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 12 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को 05 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 107 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 10 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रीकृष्णा विहार कालोनी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलें, संजय पिता मुरलीधर प्रजापत, जितेन्द्र पिता नंदकिशोरकंसुबले, जीवन पिता गजाधर यादव, प्रवीण पिता श्रीचन्द जैन तथा गणेश पिता घनश्याम सूर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को 16.30 बजे, ग्राम बगोदा से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलें, अर्जुन पिता लक्ष्मण भील, शर्मासिंह पिता बद्रीलाल भील, संतोष पिता मांगीलाल भील, मानसिंह पिता केसरसिंह भील तथा राजेश पिता मानसिंह भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बुद्ध नगर इंदौर निवासी संगीता पिता देवकुमार तथा दिग्विजय मल्टी अहिरखेड़ी इंदौर निवासी पूजा पति हेमंत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3900 रूपयें कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को 11.10 बजें, ग्राम बड़ी कलमेर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बड़ी कलमेर निवासी शकुन्तला बाई पति हेमराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।