इन्दौर-दिनांक
12 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 49 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
03
आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 17 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01 गैर
जमानती, 18 गिरफ्तारी एवं 80 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 12 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को
01 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी एवं 80
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में,
न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 11
अक्टूबर 2017 को 22.45 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर 4 कस्तूरी सभागृह के पास स्कीम नं. 74 से
ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, 15/3
नंदा नगर इंदौर निवासी बंटी कुशवाह पिता रामचंद्र कुशवाह को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 517 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद
किये गये।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर
कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 06
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 अक्टूबर2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11
अक्टूबर 2017 को 19.45 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, बाणगंगा इंदौर निवासी अमर पिता ब्रजलाल प्रजापत को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपयें कीमत की 30
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को 20.30
बजें, पटेल नगर खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलंी, पटेल
नगर खजराना इन्दौर निवासी भागवंती बाई पति कमल तथा रमाबाई पति जगदीश को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को 18.45
बजें, सबनीस बाग पानी की टंकी के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते
हुये मिलें, सबनीस बाग इंदौर निवासी निर्मल उर्फ निम्मा
पिता गजानंद कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500
रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को 15.20
बजें, देव नगर कम्यूनिटी हॉल के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
आदर्श
बिजासननगर परदेशीपुरा इंदौर निवासी विनोद पिता ओमप्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को 23.00
बजें, अनुराग नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 43
राहुल गांधी नगर देवास नाका इंदौर निवासी संजय पिता विजय सक्सेना को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11
अक्टूबर 2017 को 01.25 बजें, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर नीलाकाश स्कूल के पास टिगरिया रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार
लेकर घूमते हुये मिलें, 818 गोविंद कालोनी इंदौर निवासी मनीष पिता
हरिनारायण पांडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को 22.30
बजें, कासलीवाल गोडाउन के पास संजय गांधी नगर सेअवैध हथियार लेकर घूमते
हुये मिलें, 330 छोटी भमौरी इंदौर निवासी सांईराम उर्फ विकास
पिता मनोहर गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया
गया।
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को 22.00
बजें, सत्यसांई चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
24 सी
डब्ल्यू सुखलिया इंदौर निवासी सोनू पिता श्याम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 12 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 85 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
09
आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 12 अक्टूबर 2017-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को शहर में
अपराध करनेकी नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के
बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 22
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 107
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 12 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को
05 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 107
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 11
अक्टूबर 2017 को 20.30 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर श्रीकृष्णा विहार कालोनी से ताश पत्तों के द्वारा हार
जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलें, संजय पिता मुरलीधर प्रजापत, जितेन्द्र
पिता नंदकिशोरकंसुबले, जीवन पिता गजाधर यादव, प्रवीण पिता
श्रीचन्द जैन तथा गणेश पिता घनश्याम सूर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 11
अक्टूबर 2017 को 16.30 बजे, ग्राम
बगोदा से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलें, अर्जुन
पिता लक्ष्मण भील, शर्मासिंह पिता बद्रीलाल भील, संतोष
पिता मांगीलाल भील, मानसिंह पिता केसरसिंह भील तथा राजेश पिता
मानसिंह भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते बरामद किये
गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
बुद्ध
नगर इंदौर निवासी संगीता पिता देवकुमार तथा दिग्विजय मल्टी अहिरखेड़ी इंदौर निवासी
पूजा पति हेमंत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3900
रूपयें कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को 11.10
बजें, ग्राम बड़ी कलमेर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम
बड़ी कलमेर निवासी शकुन्तला बाई पति हेमराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।