इन्दौर दिनांक १७ अपै्रल २०१०-पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक १६ अपै्रल २०१० के २३.५५ बजे मुन्ना पिता राधाकिशन राठौर (३०) निवासी २७/१ बियावानी धार रोड इन्दौर के विरूद्ध धारा ८/२१ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १६ अपै्रल २०१० के २३.२५ बजे बालाजी उधान वर्धमान नगर इन्दौर से ब्राउन शुगर ले जाते हुए आरोपी मुन्ना उर्फ धन्ना को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५५ ग्राम ब्राउन शुगर कीमती पॉच लाख ५०हजार रूपये की बरामद की थी। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा आरोपी से की गई पूछताछ में आज दिनांक १७ अपै्रल २०१० को आरोपी के घर २७/१ बियावानी धार रोड इन्दौर से आरोपी मुन्ना उर्फ धन्ना की निशादेही पर ६ किलो ९५० ग्राम गांजा कीमती ७ हजार रूपये का बरामद किया है। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा इसके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Saturday, April 17, 2010
फर्जी फर्म खोलकर लाखों की धोखाधडी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-१७ अपै्रल २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि धोखाधडी के शिकार हुए लोगो ने थाना तुकोगंज पर लिखित शिकायत की थी जिस पर प्रकरण पंजीवद्ध किया गया था कि उनके साथ होरीजोन्टल सोल्युशन के नाम से फर्जी फर्म खोलकर धोखाधडी की गई है। इस सूचना पर उन्होने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अरविन्द्र तिवारी व उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री जितेन्द्रसिह को उक्त फर्म के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, उन्होने अपराध शाखा के निरीक्षक श्री एस.एस.यादव, व आरक्षक इफ्त्यारखान को निर्देशित किया जिन्होने कार्यवाही करते हुए होरी जोन्टल सोल्युशन के नाम से फर्जी फर्म आरोपी शिशिर सक्सेना ने अपना फर्जी नाम प्रतीक शर्मा व आरोपी रविराज ने अपना फर्जी नाम अंकित वर्मा व आरोपी विनय चौहान ने फर्जी नाम पते से उक्त संस्था बखतगढ टावर न्यू पलासिया मे खोली एवं आमजन को उक्त संस्था का कार्य एक यू के की कंपनी से सम्बद्ध होना बताया एवं लोगो को विदेशी कंपनी मे जोबबर्क का काम दिलाने के नाम पर सेकड़ो लोगो से रकम संस्था मे जमा कराई जब संस्था मे काफी रकम जमा हो गई लोगो कों पैसा नही मिला तो उक्त आरोपी गणों द्वारा रातो रात संस्था को ताला लगकर भाग गये चूकि आरोपीगणों ने नाम व पते फर्जी लिखाये थे इस कारण असली नाम पता लगााने के लिय पुलिस को काफी मस्कत करना पड़ी जब आरोपीगणो के सही नाम व पते प्राप्त हुए तब पुलिस द्वारा आरोपी प्रतीक शर्मा उर्फ शिशिर सक्सेना पिता शरद सक्सेना (३०) निवासी शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश हाल मुकाम आर. १०१ ए खिरकी एक्सटेशंन मालवीयनगर दिल्ली तथा अंकित वर्मा उर्फ रविराज वर्मा पिता सुमेर प्रसाद कुरील (२८) निवासी ५३८ ख ४३५ क निवासी दीनदयाल नगर खुदरा जिला लखनऊ उत्तरप्रदेश को अपराध शाखा की टीम द्वारा दिल्ली से हिरासत मे लेकर इन्दौर आये और इस घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ की जब आरोपीगणो द्वारा अपराध स्वीकार किया तो आरोपी गणों को विधिवत गिरफ्तार किया गया आरोपी गणो से धोखाधड़ी की रकम के सम्बन्ध मे पूछताछ की जा रही है इस रकम से आरोपियो द्वारा कार एवं पानी की फैक्ट्री खरीदना बताया है जिसकी तस्दीक की जा रही है। आरोपी शिशिर सक्सेना द्वारा जयपुर एवं उदयपुर मे भी इस प्रकार की धोखाधड़ी की जिस पर से दोनो जगह आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीवद्ध है। पुलिस अपराध शाखा द्वारा इनके फरार दो साथियो विनय उर्फ विक्की पिता प्रतापसिह चौहान निवासी नई आबादी जिला आगरा उत्तरप्रदेश तथा अमित शर्मा निवासी श्रंगार कालोनी जिला ऐटा उत्तरप्रदेश की तलाश की जा रही है।
Labels:
धोखाधड़ी
अकाल मृत्यु के मामलो की तुलनात्मक जानकारी
इन्दौर जिले में वर्ष २००८ एवं २००९ में विभिन्न कारणों से समक्ष दर्शाये अनुसार मर्ग के प्रकरण पंजीबद्व किये गये है। पंजीबद्व मर्ग में की गई आत्महत्यायें समक्ष में वर्षवार पृथक से दर्शाई गई है।
वर्ष कुल मर्ग प्रकरण आत्महत्या पुरूष महिला
२००८ १८१७ ४७ १३ ३४
२००९ १८२१ १४२ ७८ ६४
वर्ष कुल मर्ग प्रकरण आत्महत्या पुरूष महिला
२००८ १८१७ ४७ १३ ३४
२००९ १८२१ १४२ ७८ ६४
Labels:
समाचार
दुकान से चोरी करते हुए दो महिलाओं सहित तीन गिरफ्तार
पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक १६ अपै्रल २०१० के १२.१५ बजे जितेन्द्र पिता बसन्त निवासी नया बसेरा गांधीनगर इन्दौर की रिपोर्ट पर ग्राम बडा पिपलया जिला देवास निवासी पे्रमलता पति गुड्डु सिसौदिया (३५) सुमन बाई पति मुकेश चौहान (३६) तथा विक्की पिता हुकमचौहान के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक १६ अपै्रल २०१० के ११.३० बजे जोशी मार्केट परसराम मार्ग गांधीनगर इन्दौर स्थित फरियादी की दुकान से खरीददारी करते समय मौका पाकर चार साडियां व दो फ्राक कुल कीमती ३ हजार ७०० रूपये की चुराकर ले जा रही थी,जिन्हे फरियादी द्वारा मौके पर ही पकड लिया। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चुराया गया उपरौक्त सामान बरामद कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
०३ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १७ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
५० गिरफ्तारी व १४४ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक १७ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५० गिरफ्तारी व १४४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५० गिरफ्तारी व १४४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
अवैध शराब सहित ०५ गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १७ अपै्रल २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक १६ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पटेलनगर खजराना इन्दौर में अपने घर पर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली कलाबाई पति गोपाल (३३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक १६ अपै्रल २०१० को ग्राम सोनवाय अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम सोनवाय निवासी नाथूराम पिता औंकार बलाई (४८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १६ अपै्रल २०१० को सुदामानगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले संतोष पिता शंकरलाल, तथा मोहन पिता गणपतलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक १६ अपै्रल २०१० को ग्राम लिम्बोदी हातोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जगदीश पिता बापूलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित चार गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १७ अपै्रल २०१०- पुलिस महू द्वारा कल दिनांक १६ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हाट मैदान महू इन्दौर अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही किशनगंज निवासी मोहनसिह पिता छतरलाल नाईक तथा कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर निवासी राजेश पिता रामचन्द्र (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक तलवार बरामद की है। पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक १६ अपै्रल २०१० को ग्राम देवलाखेडी अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले मेहरवानसिह पिता धनसिह बागरी (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से धारिया बरामद किया गया। पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक १६ अपै्रल २०१० को ग्राम गारीपिपल्या से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ग्राम गंगाघाटी निवासी धु्रवपाल पिता सूरजपाल (४२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
दहेज प्रताडना के मामले में पति व सास के विरूद्ध प्रकरण
इन्दौर- दिनांक १७ अपै्रल २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक १६ अपै्रल २०१० को १६.३५ बजे चनदननगर इन्दौर निवासी शहनाज बी पति मोहम्मद जावेद (२०) की रिपोर्ट पर फिरदोस नगर आजादनगर इन्दौर निवासी इसके पति मोहम्मद जावेद तथा सास अकीला बी के विरूद्ध धारा ४९८.३२३.३४. भा.द.वि. तथा ३/४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला शहनाज बी की शादी ४ मई २००८ को मोहम्मद जावेद के साथ हुई थी, शादी में फरियादिया शहनाज के पिता ने यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद उपरोक्त दोनो आरोपियो द्वारा दहेज में एक लाख रूपये की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते है। पुलिस महिला थाने द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)