Friday, October 25, 2019

· एक ही दिन में 4 थाना क्षेत्रों में सिलसिलेवार मोबाईल छीनने वाली गैंग, पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में।



·        मोबाइल छीनने वाले दोनों आरोपियों सहित, मोबाइल खरीददार भी गिरफ्तार।
·        आरोपियों के कब्जे से 8 कीमती मोबाइल बरामद।

इन्दौर- 25 अक्टूबर 2019- शहर में मोबाइल चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्तआरोपियों की पतारसी कर, उनके  विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक श्री दिशेष अग्रवाल के दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा लोगों से मोबाइल छीनने वाली शातिर गैंग को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

            क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों एवं मोबाइल चोरी की वारदातों पर निगरानी हेतु, थाना जूनी इन्दौर द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था। इसी दौरान पुलिस टीम को जरिये मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि दो बदमाश चोरी के मोबाईल बेचने की बात माणिक बाग ब्रिज के पास कर रहे है। उक्त सूचना पर टीम द्वारा दो संदिग्धों 1. युसुफ अली पिता नवाब अली उम्र 24 साल निवासी गली नंबर-1 जूना रिसाला थाना सदर बाजार इन्दौर तथा 2. अयाज पिता वारिश उम्र 23 साल निवासी इलियास कालोनी खजराना इन्दौर को घोराबंदी कर पकड़ा। जिनसे पूछताछ की तो जूनी इन्दौर,संयोगितागंज, छोटीग्वालटोली व विजय नगर में मोबाईल छीनने की वारदात करना एवं छीने हुए मोबाईल फोन आमिर खान को बेचना बताया।
पुलिस द्वारा इस आधार पर आरोपी आमिर पिता जमील खान उम्र 26 साल निवासी 38 सुमितिनगर आजाद नगर इन्दौर को जेल रोड इंदौर से गिरफ्तार किया तथा आरोपियों के कब्जे से उपरोक्त थानों से छीने हुए 08 मोबाईल फोन बरामद किए गयें।  जिनमे एक थाना जूनी इन्दौर के अपराध क्रमांक 427/19 धारा 356, 379 भादवि का आई फोन, अपराध क्रमांक 430/19 धारा 356, 379 भादवि का मोबाईल सेमसंग ।.50, थाना संयोगितागंज क्षैत्र का रेडमी कम्पनी का मोबाईल फोन, थाना छोटी ग्वालटोली क्षैत्र से एक एप्पल कम्पनी का आई फोन, थाना विजय नगर क्षेत्र का एम.आई. कम्पनी का तथा तीन अन्य मोबाईल फोन बरामद किए है। उपरोक्त आरोपीगण शातिर बदमाश है, जो पूर्व में थाना संयोगितागंज, एम.आई.जी. एवं थाना जूनी इन्दौर में लूट एवं लूट के मोबाईल खरीदने में गिरफ्तार हो चुके है। बदमाशों से अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूंछताछ की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र कुमार एवं उनकीटीम के उनि  गौरव तिवारी,  सउनि एमरकस टोप्पो, सउनि कोमलराम मालवीय, आर. सचिन आर. विनीत, आर. दानसिंह जाट, आर. शैलेन्द्र, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा धनतेरस पर्व पर शियतकर्ताओ को दिये गये गुम मोबाइल।


·         आवेदको को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में115 मोबाईल फोन किये गये सुपुर्द।
·         सिटीजन कॉप एप्प ( CITIZEN COP APPLICATION ) में प्राप्त शिकायतों पर की गई प्रभावी कार्यवाही।
·        1 जनवरी 2019 से माह अक्टूबर 2019 तक गुम मोबाईल की शिकायतों में 2147 मोबाईल फोन की पतासाजी की गई जिन्हे थानों के माध्यम से आवेदकों को सुपुर्द किया गया।
·        बरामद मोबाईल फोन कीमती लगभग 20 लाख रूपयें।
·        वन प्लस, सेमसंग,रेडमी, विवों, ओप्पो  कम्पनी के मंहगे मोबाईल फोन भी हुये बरामद।
·        शहर में बढ़ा है ONLINE COMPLAINT  करने की ओर जनता का रूझान।
·        आवेदक अन्य गुम सामग्री की शिकायत भी कर सकते हैं सिटीजन कॉप पर।

इंदौर दिनांक 25 क्टूबर 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) ने इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही ’’सिटीजन कॉपएण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन के विषय में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे।   
        सिटीजन कॉप में गुम मोबाईल फोन की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम को माह अक्टूबर 2019 की शिकायतों का निराकरण करते हुये महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। गुम मोबाईल फोन जो कि इंदौर, प्रदेश, तथा देश के विभिन्न शहरो में चल रहे थें, उन्हें बरामद किया गया। कुल 115 मोबाईल फोन जप्त किये गये हैं जिसमें हजारों रूपयें की कीमत के मंहगे मोबाईल फोन शामिल हैं। बरामद मोबाईल फोन में 2 वन प्लस, 27 सेमसंग, 19 ओप्पों, 28 वीवों, 23 रेडमी, 04 मोटोरोला, 03 हॉनर, 01 एच.टी.सी. 02 जिओनी, 01 जीयों, 01 माइक्रोमेक्स, 01 नोकिया,01सोनी, 01 लावा, 01 आसुस कम्पनीयों के हैं।
                        इंदौर पुलिस क्राईम ब्रांच (CRIME BRANCH) द्वारा संचालित की जा रही ’’सिटीजन कॉप’(CITIZEN COP APPLICATION) वास्तव में एक ANDROID PHONE APPLICATION है, जिसे आमजन द्वारा GOOGLE PLAY STORE के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन में प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के संपंर्क के अलावा, अन्य महत्वपर्ण फीचर किसी घटना के संबंध में सीधे ऑनलाइन शिकायत अथवा पुलिस तक सूचना पहुंचाये जाने हेतु REPORT AN INCIDENT और किसी वस्तु के चोरी अथवा गुम होने पर पुलिस में ONLINE COMPLAINT दर्ज कराये जाने हेतु REPORT LOST ARTICLE की सुविधा मुहैया कराई गई है। REPORT LOST ARTICLE में मोबाईल फोन अथवा अन्य वस्तु के गुमने पर सीधे इस फीचर के माध्यम से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है, जिसमें आवेदक को आनलाईन ही शिकायत क्रमांक सहित रिपोर्ट से संबंधित रसीद प्राप्त होती है जिसका उपयोग वह मोबाईल में गुम हुई सिम को बंद कराने, अथवा नई सिम प्राप्त करने के लिये कर सकता है इसकी कार्यप्रणाली की ऑनलाईन पद्धति होने से आवेदक को थाने अथवा अन्य कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगें। आवेदक द्वारा की गई संपत्ति गुम/चोरी होने की शिकायत पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा ऑनलाईन शिकायत के परिपेक्ष्य में पतारसी की जाती है जिसके परिणामस्वरूप 01 जनवरी 19 से माह अक्टूबर 2019 तक 9024 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें कार्यवाही करते हुये 2147 मोबाईल पतारसी की जाकर आवेदकों को उनके मोबाईल थानों के माध्यम से सुपुर्द किये गये हैं। 115 मोबाईल फोन आवेदकों को पुलिस कंट्रोल रूम में सुपुर्द किये जा रहे हैं, जिससे आमजन में ऑनलाईन शिकायत के प्रति जागरूकता आए तथा यह विश्वास हो कि ऑनलाईन शिकायत के माध्यम से भी उनकी गुम वस्तु प्राप्त हो सकती हैं।
                        गुम मोबाईल फोन की शिकायतों मे कार्यवाही करते हुये यदि आवेदक का मोबाईल फोन गुम होने के बाद चलना नही पाया जाता हैं, या फिर किसी वजह से खराब हो जाता हैं तो ऐसी स्थिति में मोबाईल सर्च नही हो पाता हैं। आवेदकों द्वारा अन्य गुम सामग्री की ऑनलाईन शिकायत भी सिटीजन कॉप एप पर की जा सकती हैं। मोबाईल फोन गुम होने के बाद अगर उपयोग नही किया जाता हो तो उसे ढूढंना सम्भव नही हैं।
                        ’’इंदौर पुलिस द्वारा आमजनता से यह अपील की जाती है कि ’’सिटीजन कॉपएण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन का उपयोग कर आपराधिक गतिविधयों की सूचनायें ऑनलाईन पद्धति के माध्यम से पुलिस तक पहुचायें यह ना केवल आपकी समय की बचत करेगा बल्कि आपकी शिकायतों अथवा सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के लिये पुलिस को मदद प्रदाय करेगा, किसी भी वस्तु के गुम हो जाने पर घर बेठे सिटीजन कॉप पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें जनता को थाने या अपराध शाखा कार्यालय आने की कोई आवश्यकता नही होगी यदि आपकी वस्तु सर्च हो जाती हैं तो आपको शिकायत में दर्ज मोबाईल नम्बर पर सूचित किया जावेगा। यह एक PUBLIC FRIENDLY APPLICATION हैं जनता इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर लाभ उठायें।‘‘                      
मोबाईल गुमने/चोरी होने पर शिकायत करने हेतु नीचे दी गई प्रक्रिया से अपनी शिकायत दर्ज करें (PROCESS OF COMPLAINT )
·         प्ले स्टोर से सिटीजन कॉप एप डाउनलोड करें (DOWNLOAD)
·         खोए/चोरी की शिकायत विकल्प का चयन करें ( SELECT OPTION )
·         *एग्री करें ( AGREE )
·         खोई/चोरी हुई वस्तु का चुनाव करें- MOBILE+SIM CARD(SELECT) ।*
·         पूर्ण फार्म भरें ( FILL COMPLETE FORM )
·         बिल/थाने की शिकायत कॉपी की फोटो अपलोड करें एवं वैकल्पिक नंबर दर्ज करें (UPLOAD PHOTO )
·         सबमिट करे (SUBMIT )
·         कन्फर्म करें (CONFIRM)
·         कंप्लेन नंबर सेव करें (SAVE )
·         मोबाईल मिलने पर आपके द्वारा शिकायत में दर्ज  ALTERNATE मोबाईल नम्बर पर सूचित किया जायेगा ।                                                         

इंदौर पुलिस द्वारा जन सामान्य से यह अपील की जाती है कि आपके आस पास किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने का पता चलता है या आप किसी भी संदिग्ध गतिविधि को देखते है, तो इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही  हेल्पलाईन के मोबाइल नंबर 7049124444, 7049124445 पर तुरंत सूचना दें, जिससे की अपराधिक गतिविधियो को रोककर उन पर अंकुश लगाया जाकर आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सके।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 131 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 25 अक्टूबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 131 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

22 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी एवं 133 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थानाक्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 अक्टूबर 2019 को 04 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी एवं 133 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 32 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झंडा चौक मैकेनिक नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, मुलचंद्र पिता गोविंद, ईश्वर पिता गोविंद रायका, बालू पिता लाडुराम रायका, दौलमराम पिता श्री हेमराज रायका और रामपाल पिता कृपाराम करोडे, नितेश पिता भूरालाल सुर्यवंशी, लालु पिता शकंरलाल, अनिल पिता नंदकिशोर नायर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7500 रूपये नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2019 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ शौचालय के पीछे पंचशील नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, लोकेंद्र,अमरदीप, अजय, अखिलेश, शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1670 रूपये नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पालाखेडी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, आशीष, रितेश, शाहरूख, मुकेश, नाहरसिंह, बाबी, चंदु शर्मा, जितेंद्र और विजय, अमरजीत, अज्जु, आशीष, कृष्णा, विनय, रवि, सोहेल, औरश, सहीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान पानी की टंकी के पास और आदर्श इंदिरा नगर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 97 कंडिलपुरा गोकुलगंज निवासी विपील यादव और आदर्श इंदिरा नगर निवासी भोलाराम टेलर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वाराकल दिनांक 24 अक्टूबर 2019 को 23.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिनर्जी हॉस्पिटल के पीछे स्कीम नं. 74 से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 501 बी मंगल नगर इंदौर निवासी कबीर पिता उपेन्द्र सक्सेना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2100 रूपयें कीमत की 35 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2019 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 04 रोड भंडारी ब्रिज के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 2181 भागीरथपुरा इंदौर निवासी ईश्वरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1320 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 161 बजरंग नगर चदंन नगर इंदौर निवासी मनोज और 871 ग्रीन पार्क कांकड धार रोड निवासी नईम खां और 17/5 पंचमुर्ती नगर निवासी आशीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, लक्ष्मण, छतरलाल, राधेश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2019 को 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुइंन नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 127 कुदंन नगर निवासी सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2019 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होल्कर कालेज के सामनें मैन रोड पर सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिले, मल्लीनाथ अपार्टमेंट फ्लेंट न 201 सिलीकॉन सिटी राऊ इंदौर निवासी अनुराग पिता स्व ज्ञानचंद्र जैन को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरणपंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2019 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माता मंदिर के पास समाजवादी इंदिरा नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 102 सुर्यदेव नगर इंदौर निवासी प्रीतम पिता गजराज सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2019 को 22.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली न 01 पंचमुर्ती नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, गली न 01 म न 20 पंचमुर्ती नगर निवासी शुभम उर्फ सिद्दु पिता मनोहर चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।