इन्दौर-दिनांक
29 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक
28 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 66 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में
77 आरोपियों, इस प्रकार कुल 143 अपराधियों एवं असमाजिक
तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
14 आदतन व 18
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 29 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28
सितंबर 2018 को शहर में अपराध करने की
नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही
अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्नथाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर
धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08 गैर जमानती,
18 गिरफ्तारी एवं 63 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 29 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को 08 गैर जमानती, 18
गिरफ्तारी एवं 63 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 सितंबर 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को 22.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मन मंदिर टाकीज के पास से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सूरज पिता
बबनराव, शेखर पिता धन्नालाल मोरेले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से
140 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कलदिनांक 28
सितंबर 2018 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
एस्सार पेट्रौल पंप के पास कनाडिया रोड से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें,
87
सर्व सुविधा नगर कनाडिया निवासी भरत पिता गुलाब आइदासानी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 2200 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 सितंबर 2018- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को 20.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेताला आटो पार्टस की दुसरी गली
देवास नाका से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सोनू पिता प्रेम
कुशवाह और दिनेश पिता अगंद तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28
सितंबर 2018 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार
मोहल्ले खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चमार मोहल्ला
खजराना निवासी डालीबाई पति प्रभुलाल सोलंकी को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 सितंबर 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर इन्दौर से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 402 लक्ष्मीपुरी कालोनी निवासी विशाल
पिता नरेंद्र गायकवाड और 559/5 भवानी नगर निवासी दीपक उर्फ कल्लू पिता बनेंसिंह और
31/2 गोमा की फेल निवासी विक्की उर्फ विक्रम पिता बद्रीलाल चौहान को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
21 आदतन व 09
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 29 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28
सितंबर 2018 को शहर में अपराध करने की
नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधीजो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आदतन व 09 बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,
151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
10 गैर जमानती,
23 गिरफ्तारी एवं 84 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 29 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को 10 गैर जमानती, 23
गिरफ्तारी एवं 84 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 सितंबर 2018-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर गुरूशकंर नगर खाली मैदान और लाल बाउंड्री के पास बिजली के
पोल के नीचे गुरूशकंर नगर खाली मैदान से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, कालुराम पिता भागीरथ राठौर, अमरसिंह
पितापोमासिंह चौहान, मुकेश पिता पन्नालाल जाधव और दिनेश पिता गोंविद
राठौर, पूनमचंद्र पिता बाबूलाल यादव, दिनेश पिता
चंदुलाल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 6250 रूपयें नगदी व ताश
पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक
28 सितंबर 2018 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
चौईथराम चौराहा से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें, 102 मार्तंड नगर
निवासी धर्मेद्र पिता घासीराम सांवरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से
1130 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 28
सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उंडवा तिराहा मानपुर थाना मानपुर
और बस स्टेड तिराहा मानपुर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें, ग्राम
उंडवा थाना मानपुर निवासी राकेश पिता खेमा गिरवाल और काकरिया थाना मानपुर निवासी
कृष्णा पिता लालसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 770 रूपयें नगदी व
सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।अवैध शराब
सहित 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 सितंबर 2018- पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को 11.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माणिक बाग ब्रिज के नीचे पालीवाल
चाय की दुकान से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 21/1 जगजीवन राम
नगर निवासी पियुष पिता अजय सुर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक
28 सितंबर 2018 को 09.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यादव
मोबाईल दुकान के पास श्रद्धापुरी कालोनी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, 256 श्रद्धापुरी कालोनी इन्दौर निवासी चेतन पिता विजय पिंगले को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 28
सितंबर 2018 को 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम बदरखा शमशान के सामनें आम रोड थाना हातोद से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, ग्राम बदरखा थाना हातोद निवासी मनोज पिता रमेश चौकसें को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 28
सितंबर 2018 को 10.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाट
मैदान झोपड पट्टी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हाट मैदान मंहू
निवासी मदननाथ पिता अमीरनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 28
सितंबर 2018 को 21.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पेट्रौल पंप के सामनें गुमटी के पास मालवीय नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, चंद्र विहार कालोनी मालविय नगर निवासी विजय पिता प्रहलाद चौहान को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 28
सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेशन मानपुर थाना मानपुर और
टीसीबाई ढाबा के पास ग्राम खेडी सिहोद से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
ग्राम
उकाला थाना मानपुर निवासी जितेंद्र पिता अंतरसिंह कशाना और ग्राम खेडी सिहोद
निवासी राधेश्याम पिता थावंरसिंह गिरवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध शराब जप्तकी गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 28
सितंबर 2018 को 21.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
राजेश बागरी की दुकान ग्राम बरलई जागीर और सुभाष यादव का मकान ग्राम लसुडिया परमार
से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बरलई जागीर निवासी राजेश पिता मदनलाल
और रविंद्र पिता देवीप्रसाद जायसवाल, धर्मेद्र पिता पलटुराम, दीपक
पिता जायसवाल, सुभाष यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को 17.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें ग्राम बाईग्राम से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, बाईग्राम निवासी सोहन पिता गुलाब को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त
की गयी।
पुलिस
थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर ग्राम युवराज ढाबा फली फाटा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, अरनिया कुंड निवासी जितेंद्र पिता रंजित सिंह को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 सितंबर 2018- पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2018 को
09.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यादव सांची
पाईट के पास चौईथराम चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 71
महादेव नगर निवासी रितेश पिता प्यारेलाल सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक चाकू हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार
कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।