Saturday, February 25, 2017

पुलिस थाना आजादनगर का अवैध पशुपालक चंदन, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध



इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देशन मे क्षेत्र में अपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त रहने वाले अवैध पशुपालकों के विरूध्द कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना आजादनगर द्वारा क्षेत्र के कुखयात अवैध पशुपालक व बदमाश चंदन पिता संतोष यादव निवासी 11, रामनगर इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी चंदन यादव पुलिस थाना आजाद नगर क्षेत्र का शातिर बदमाश होकर, क्षेत्र में मवेशी चोरी कर, उनको बेचने की अपराधिक गतिविधियों को संचालित कर रहा है तथा क्षेत्र में अवैध रूप से पशुओं को रख रहा है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी उक्त प्रकार की अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुएकेन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी चंदन यादव को पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।
उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी वं उनकी टीम के उनि एस.एन.एस. चौहान तथा प्रआर. प्रवेश की सराहनीय भूमिका रही।

पुलिस थाना बाणगंगा का शातिर बदमाश गोलू उर्फ मिथुन, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना बाणगंगा  द्वारा क्षेत्र के कुखयात बदमाश गोलू उर्फ मिथुन पिता बाबू सिंह ठाकुर निवासी 408, भागीरथुपरा, इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी गोलू उर्फ मिथुन पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्र का शातिर व कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आरोपी के विरूद्ध झगड़ा, मारपीट, अवैध वसूली, अवैध शराब, हत्या एवं हत्या का प्रयास आदि जैसे 11 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी केविरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी गोलू उर्फ मिथुन को पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

डीआईजी इन्दौर द्वारा मां तुझे प्रणाम अनुभव यात्रा को किया गया रवाना


इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017-जिला खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में म.प्र. शासन की '' मां तुझे प्रणाम'' योजनान्तर्गत इन्दौर संभाग के चुनिंदा 72 युवकों का दल जिसमें प्रतिभावान खिलाड़ी, एनसीसी, एनएसएस, सामाजिक कार्यकर्ता, स्काउट गाईड एवं मेधावी छात्र शामिल है, को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा जैसलमेर (राजस्थान) के तनोत माता मंदिर लोंगेवाला पर भारत की सैन्य गतिविधियों का अवलोकन करने हेतु, अनुभव यात्रा को आज दिनांक 25.02.17 को रवाना किया गया।

      रवानगी की पूर्व संध्या पर आज पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर के सभागार में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के मुखय आतिथ्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसुफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मनोज राय, अति. पुलिस अधीक्षक प्रोटोकाल श्री प्रशांत चौबे, खेल और युवा कल्याण समन्वय अधिकारी संचनालय भोपाल एवं मां तुझे प्रणाम योजना के प्रभारी अधिकारी श्री ओ.पी. हरोड़, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी इन्दौर श्री जोसेफबक्सल, उक्त अनुभव यात्रा में जाने वाले युवाओं का दल एवं अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहें। इस दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा यात्रा पर जाने वाले दल को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेंट किया गया। कार्यक्रम में मां तुझे प्रणाम योजना के संबंध में जानकारी दी गयी एवं इस विषय पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस यात्रा के दौरान उक्त दल दिनांक 26.02.17 से इन्दौर से रवाना होकर दिनांक 01 मार्च 2017 तक अपनी इस देशभक्ति से ओत-प्रोत यात्रा में अनुभव प्राप्त करेगा।


दो कुख्यात अवैध पशु पालक रासुका में निरुद्ध


इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017-पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23.02.17 को नगर पालिका निगम इन्दौर द्धारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत अभियान एवं इन्दौर महानगर में सडकों पर आवारा मवेशीयों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में वृद्धि के विरुद्ध मवेशी पकडने की मुहिम चलाई जा रही थी तभी श्रमिक क्षेत्र के कुछ पशु पालकों ने मिलकर निगमकर्मी शुभम कुशवाह की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी। जिसके पश्चात शासन व प्रशासन द्वारा अवैध पशु पालकों के विरुद्ध ठोस एवं कठोर तथा कारगर कार्यवाही के निर्देश दिये थे। तत्पश्चातप्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस के आला अधिकारीयों के बीच मीटिंग में अवैध पशु पालकों के विरुद्ध की जाने वाली कार्यवाही की योजना तैयार कर इन्दौर महानगर को स्वच्छ व मवेशी मुक्त बनाने पर चर्चा हुई।
                उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन को इस संबंध में कठोर कार्यवाही करने के निर्देद्गा दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी हीरानगर व उनकी टीम को सक्रिय कर थाना क्षेत्र में अवैध रुप से कब्जा कर एवं अवैध मवेशी पालने वाले तथा हमेशा से ढोर पकडने की मुहिम का आपराधिक बल प्रयोग कर विरोध करने वाले पारस पिता विपत यादव उम्र 42 साल नि. 123 आदर्श मौलिक नगर इन्दौर जो कि पूर्व में नगर पालिका निगम की मवेशी पकडने वाली टीम पर खतरनाक हथियारों से लेस होकर मारपीट कर वाहन जलाने एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर मवेशी लूट कर भागने का आरोपी है जो कि पूर्व में थाना एरोड्रम में इस प्रकार की घटना को अंजाम दे चुका है तथा भविष्य में भी इस प्रकार की घटना करने का दुर्दान्त अपराध करनेकी मंशा रखता है एवं अपने आसपास के अवैध पशु पालकों का अपने आपकों स्वंयभू नेतृत्व करता मानता है । अपने वर्चस्व के लिये किसी भी समय अत्यंत सनसनीखेज अपराध को घटित कर सकता है। उक्त आरोपी के विरूद्ध जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्धारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत निरुद्ध कर भोपाल जेल भेजने के आदेश दिया गया है।    
इसी प्रकार अभियान के दौरान थाना प्रभारी शशिकान्त चौरसिया के संज्ञान में आया कि थाना क्षेत्र का अवैध पशु पालक अक्कू उर्फ आकाश पिता दिलीप सिंह तोमर उम्र 23 साल नि. 183/2 हीरानगर इन्दौर पशु पालक की हत्या में अपने भाई आशु तोमर के गिरफ्तार होने के बाद से काफी खतरनाक इरादों के साथ में गैंग बनाकर अशांति फैलाने की योजना बना रहा है तथा किसी भी समय क्षेत्र में गंभीर व सनसनीखेज घटना को अंजाम दे सकता है । अक्कू तोमर थाना क्षेत्र का खतरनाक अपराधी होकर इस पर करीब 6 अपराध मारपीट, अवैध शस्त्र व लोगों को धमकाने के पंजीबद्ध है । अक्कू उर्फ आकाश तोमर नें कम उम्र के लडकों की गैंग बना रखी है एवं उन्हे अवैध रुप से नशे का आदि बनाकर नशे की हालत में अपराध करवाता है तथा किसी भी समय बडी घटना को अंजाम दे सकताथा। पुलिस द्धारा आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु आवेदन किया गया था जिस पर से जिला दण्डाधिकारी द्वारा उक्त आरोपी के विरूद्ध भी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत निरुद्ध कर केन्द्रीय जेल भोपाल भेजने के आदेश प्रदान किये गये है।

उक्त आरोपियों को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर श्री शशिकांत चौरसिया, प्रधान आरक्षक राजाराम जाट, आरक्षक मनोज पटेल, आरक्षक प्रवीण सिंह का सराहनीय योगदान रहा। इन्दौर पुलिस द्वारा उक्त कठोरतम कार्यवाही का अभियान निरंतर जारी रहेगा ।


लम्बे समय से फरार, 7 प्रकरणों का स्थायी वांरटी, पुलिस थाना लसूड़िया की गिरफ्त में,


इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही फरार आरोपियों व गैर जमानती एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा आज दिनांक 25.02.17 को लम्बे समय से फरार सात प्रकरणों के स्थायी वारंटी तापस राय पिता आनंद मोहन राय (59) निवासी निपानिया इन्दौर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            आरोपी तापस राय पुलिस थाना लसूड़िया के प्रकरण में फरार था। मान. न्यायालय द्वारा आरोपी के विरूद्ध 7 स्थायी वारंट जारी किये गये थे, जिसमें आरोपी की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जब भी इसके घर पर जाती थी तो वहां पर आरोपी की पत्नी, उसके संबंध में बताती थी कि उसका पति कैंसर बीमारी से पीड़ित है, जो कलकत्ता में जाकर अपना कहीं अपना ईलाज करा रहा है, जिसकी जानकारी उसको नहीं है। वहां पर उपस्थित पुरूष के संबंध में पूछने पर वह उसको अपना देवर बताती थी। पुलिस द्वारा जब वहां परमिलने वाले शक्स की पहचान आरोपी की आईडी आदि से की गयी तो वो ही असली आरोपी निकला। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

            उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी लसूड़िया व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


वर्ष 2011 मे सराफा से सोना लेकर फरार, बंगाली कारीगर क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से करीब 40 लाख मूल्य का सोना बरामद


इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द सिह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच को इस दशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
फरार आरोपियों को पकडने हेतु क्राईम ब्रांच की एक टीम का गठन किया। टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तो टीम को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना सराफा इंदौर से वर्ष 2011 से मुजम्मील उर्फ बादशाह पिता शेख अब्दुल कादिर निवासी पं. बंगाल नामक बंगाली कारीगर, सराफा बाजार से व्यापारियों का करीब 3 किलो सोना लेकर फरार आरोपी, जिसके विरूद्ध थाना सराफा पर अप. क्रं. 105/11 धारा 406 भादवि एवं थाना सदरबाजार अप. क्रं.14/12 धारा 420,34 भादवि का पंजीबद्ध है, जो इंदौर में अपने भाई यासीन से मिलने आया है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, टीम द्वारा पुलिस थाना सराफा की मदद से फरार आरोपी शेख मुजम्मील उर्फ बादशाह को घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ पर मुजम्मील उर्फ बादशाह ने बताया कि मैं वर्ष 1982 से सराफा में काम कर रहा हूॅ। मै अपने बडे भाई मो. हनीफ के साथ काम करता था, हनीफ भाई मुझसे पहले इंदौर आ गये थे। मैंने इन्दौर का उक्त फ्लेट वर्ष 2009 में विजय राठी से 12 लाख रूपये में फायनेंस कराया था उसमें से मैनें 6 लाख रूपये जमा करवा कर, मैने फायनेंस कराया था। जिसकी 6832 रूपये प्रतिमाह की करीब 25 किश्ते भरी थी। मैं मार्केट में सोने के जेवरों में सोने की पॉलिश कर उन्हे फिनिशिग करने का काम करता था जिसके एवज में मुझे रूपये मिलते थे। मेरे साथ 7-8 कारीगर मेने वेतन पर रखे हुए थे। इस व्यापार में मुझे मार्केट से इतना काम नही मिला जिससे में मजदूरों का वेतन पूरा हो सकें। फ्लेट की किश्त व परिवार का खर्च होने से मेरे ऊपर करीब 10-12 लाख रूपये बाजार का उधारी हो गया था उनका पैसा मैं नही चुका पा रहा था। मैने मुन्ना भाई निवासी चंदन टॉवर से 04 लाख रूपये व लल्ला भाई निवासी चंदन टॉवर से 4.50 लाख रूपये 4 रूपये पति सैकडा व बाबू भाई निवासी आजाद नगर से 2 लाख रूपये 5 रूपये सैकडा से ब्याज पर लिया था। 3 दिसम्बर 2011 को मै मेरे भानजे माबूद के पास गया और उससे मिला। मैने उसको बताया कि मेरे उपर कर्ज हो गया है मेरी मदद करों तो उन्हौने बोला कि आप 15-20 दिन रूकों कुछ व्यवस्था करता हू। फिर भानजे ने ये योजना बताई। मैं उस दिन कुल करीब 03 किलों सोना लेकर घर से निकलकर पैदल शीतला माता बाजार गया, वहां पर माबूद स्कार्पियों लेकर खडा मिला, माबूद ने मुझे सरवटे बस स्टेंड छोडा, मैं वहां से खंडवा निकल गया जहा से मै सुबह 8:10 पर बोंम्बे मेल से चलकर शाम करीब 7:30 बजे इलाहाबाद पहुंच गया। वहा पर दो-तीन दिन इलाहाबाद में केंट रोड पर मुस्लिम होटल में तीन दिन रूका। वहा से तीन दिन बाद लखनऊ आ गया। लखनऊ से बाराबंकी होकर सडक मार्ग से देवा शरीफ की दरगाह पहुचा वहा पर 10 दिन तक रहा। 10 दिन बाद दरगाह से आसनसोल रेल से गया, वहां 10-15 दिन स्टेद्गान के पास लॉज में रूका। 10-15 दिन बाद बस से कोलकाता पहुॅचा वहां लॉज में 03 दिन रूका वहॉ मैनें एक टैक्सी वाले से रूम का बोला तो उसने कोलकाता से 60 किमी. दूर अनवरवीरा में किराये के मकान में करीब एक साल तक रहा। घटना के एक महिने बाद मैनें कोलकाता पहुंचने के बाद मैने माबूद को फोन पर एसटीडी से कॉल किया और इंदौर के हालचाल पूछे। फिर उसने बोला कि माहोल ठंडा हो गया है लेकिन मुझे इस नम्बर पर कॉल नही करना। मेरे नम्बर पर फोन लगाना फिर मैंनें 02 दिन बाद माबूद को दूसरे नम्बर पर फोन लगाया तो वह बोला मेरे इस नम्बर पर कॉल मत करना मैं एक नम्बर दे रहा हू उस पर कॉल करना। माबूद ने मुझे 9564397391 नम्बर दिया जिस पर मुझे बात करनी थी। 2012 से 2015 तक करीब दो बार माबूद मुझसे मिलने आया तथा करीब 7 लाख रूपये दिये। अंतिम बार मुझे मई 2015 में 1 लाख 20 हजार रूपये भेजे थे जो सेफु के माध्यम से मुझे प्राप्त हुए। मैनें अधिकांश समय बार डोगरा में बिताया । जहा पर आर्मी एरिया में दाल चावल की दुकान चलाकर समय व्यतीत किया।

पुलिस टीम ने बादशाह एवं माबूद की निशानदेही पर कुल करीब 1 किलो 50 ग्राम सोने के जेवरात एवं सोना माबूद पिता शेख तालिब अलीमंडल नि. बोहरा बाखल इंदौर से जप्त किये है। अन्य माल के बारे मेंबादद्गााह एवं माबूद से पूछताछ चल रही है। बादशाह ने अन्य व्यापारियों को भी माल बेचना बताया है, जिसके संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। आरोपी बादशाह द्वारा व्यापारियों से लेकर भागे सोने व माल मश्रुका की जप्ती के हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें और माल जप्त होने की संभावना है।



चैकिंग के दौरान, 3 शातिर वाहन चोर पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की गिरफ्त में, आऱोपीयो के कब्जे से चोरी की 05 मोटर सायकलें बरामद



इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017-इन्दौर शहर मे वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबीर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियो व संदिग्धो की गतिविधियों पर नजर रखते हुये कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इदौर श्री मनीष अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनिल पाटीदार की देखरेख मे कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा मोटर सायकल चोरी के तीन आऱोपीयो को पकडने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की टीम दिनांक 24.2.17 को थाना क्षेत्रान्तर्गत चोईथराम मण्डी के सामने वाहन चेकिंग कर रही थी उसी समय केशरबाग ब्रिज की तरफ से एक काले रंग की मोटर सायकल पर तीन लडके आते दिखे जिन्हे रोककर गाड़ी के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर कोई कागज नही पाये गये और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। पूछताछ पर उन्होने अपने नाम 1. रामरुप उर्फरामस्वरुप पिता जलाल सिंह कर्मा (27) निवासी ग्राम पोखरखुर्द थाना सतवास जिला देवास हाल 122/5 पवन पुरी कालोनी पालदा थाना  भंवरकुआं इंदौर, 2. परसराम पिता बद्रीप्रसाद बंजारा (35) निवासी ग्राम सामरधा थाना टिमरनी जिला हरदा हाल 154 चौधरी पार्क मूसाखेडी इंदौर, 3. विष्णु पिता रामभरोसे चौहान बंजारा (22) निवासी ग्राम पोखरखुर्द थाना सतवास जिला देवास हाल 122/5 पवन पुरी कालोनी पालदा इंदौर का बताया। पुलिस द्वारा तीनो से पूछताछ करते उक्त मो.सा. आर्बिट माल के पास विजय नगर इन्दौर से चोरी करना स्वीकार किया। मौके पर उक्त मो.सा. धारा 41(1), 102 जा.फौ. तथा 379 भा.द.वि. मे जप्त की गई तथा आऱोपीयो को गिरफ्तार किया गया। तीनो आरोपीयो से सखती से पूछताछ करते इनके द्वारा इन्दौर शहर के चौईथराम मण्डी, राऊ शराब दुकान, घुंघट गार्डन, नवलखा बस स्टेण्ड से भी मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा आरोपीयो की निशादेही पर इनके कब्जे से तीन सी.डी. डिलक्स तथा दो पेशन प्रो. इस प्रकार कुल 5 मोटर सायकलें. जप्त की गई है। आरोपी परसराम एक शातिर चोर होकर इसके विरूद्ध पूर्व में थाना आजाद नगर पर चोरी के दो अपराध एवं थानातेजाजी नगर पर चोरी का एक अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त वाहन चोरों को पकडने मे वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे इंचार्ज थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर उनि जी.एस. रावत, सउनि अमरदास नागवे, प्रआर.1788 मनोहर परते, आर. 3347 शशांक दुबे, आर. 1567 मनीष, आर. 377 रविन्द्र तथा आर. 1786 नारायण पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 71 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


      
इन्दौर 25 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 33 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
05 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गिरफ्तारी तथा 40 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को 07 गिरफ्तारी तथा 40 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुये मिलें 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को 01.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हेमिल्टन रोड़ पोरवाल चाईनिज के सामने इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलं,े प्रदीप पिता महेन्द्र कुमार गोयल, आकाश उर्फ गोलू पिता अजय शर्मा, मनीष पिता मन्नु सूर्यवंशी तथा राजा उर्फ राहुल पिता योगेन्द्र सूरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 हजार 650 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017- पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास एवं कबीटखेड़ी चौराहा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 300 कन्नू पटेल की चाल इंदौर निवासी-अजीत पिता गजराज सिंह राय तथा कबीटखेड़ी इंदौर निवासी-शिवदयाल पिता सूरज सिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को 11.30 बजे, दीपमाला चौराहे के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, शास्त्री कालोनी सदर बाजार इन्दौर निवासी-समीर पिता फतेह मोहम्मद तथा एकता नगर गिरनार सिटी के सामने नंदबाग इंदौर निवासी-राहुल मुरई पिता रामचंद्र उर्फ भगवान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रूपये कीमत की 36 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को 11.10 बजे, पटेल नगर मेनरोड़, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलीं, पटेल नगर निवासी सुनीता बाई पति लालसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को 20.10बजे, आरोपी के घर के सामने रालामण्डल, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलीं, यहीं रहने वाली गीताबाई पति सरदार सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को 12.30 बजे, 13/2 सुतार गली, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 15 नगर निगम रोड़ कुम्हार मोहल्ला इंदौर निवासी पप्पू कुम्हार पिता मदनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1320 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुम्हारखाड़ी शमशान घाट के पास, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, मुखर्जी नगर इन्दौर निवासी हेमराज उर्फ बाली पिता श्यामलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को14.00 बजे, मजदूर चौक बजरंग नगर इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, चौहान नगर इंदौर निवासी अंकित पिता शहजाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 25 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

12 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 60 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 फरवरी 2017 को 05 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुये मिलें 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को 19.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जीत नगर हनुमान मंदिर के पास भंवरकुआं इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, आकाश पिता पांडु सेन, बालक राम पिता नारायण मंसारे तथा विनोद पिता मोहन भालसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को 22.20 बजे, रानी पैलेस इंदौर से ताश पत्तों द्वाराहार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, असलम पिता मो.इकबाल, सईद पिता हमीद तथा हुसैन पिता मो.अय्‌युब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को 11.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शक्कर फेक्ट्री के सामने सांवेर रोड़ क्षिप्रा, से बिना नंबर की मोटर सायकल पर अवैध शराब ले जाते हुये मिलें, पीर कराड़िया में रहने वाले रणवीर पिता पुरषोत्तम तथा गौरीशंकर उर्फ विरेन्द्रसिंह धाकड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9 हजार 200 रूपये कीमत की 25 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को 20.35 बजे, ग्राम कराड़िया राजश्री ढाबे के पीछे, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम कराड़िया निवासी बनेसिंह पिता नारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4000 रूपयें कीमत की 80 क्वाटर अवैध शराब जप्त कीगयी।
       पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को 21.40 बजे, हिम्मत नगर ग्राउण्ड, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम दुधिया थाना खुड़ैल निवासी मनीष पिता हीरालाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ज्ञानजी खालसा ढाबे के सामने भंवरकुआं चौराहा, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, आरूदा तह. छोटापुरा जिला गुना हाल अजयबाग कालोनी मसानिया रोड़ जाम का बगीचा इन्दौर निवासी सोनू पिता बालकिशन अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।

       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।