इन्दौर 25 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक
इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस
अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 फरवरी
2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध
कार्यवाही करते हुए कुल 33 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
05 आदतन व 08
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस
पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर
धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07 गिरफ्तारी
तथा 40 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस
पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 फरवरी
2017 को 07 गिरफ्तारी तथा 40 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा
अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुये
मिलें 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017-पुलिस थाना एमजी
रोड़ द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को 01.10 बजे, मुखबिर से मिली
सूचना के आधार पर हेमिल्टन रोड़ पोरवाल चाईनिज के सामने इंदौर से ताश पत्तों द्वारा
हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलं,े प्रदीप पिता महेन्द्र कुमार गोयल,
आकाश
उर्फ गोलू पिता अजय शर्मा, मनीष पिता मन्नु सूर्यवंशी तथा राजा
उर्फ राहुल पिता योगेन्द्र सूरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 हजार
650 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017- पुलिस थाना हीरा
नगर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास एवं कबीटखेड़ी चौराहा, इंदौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 300 कन्नू पटेल की चाल इंदौर
निवासी-अजीत पिता गजराज सिंह राय तथा कबीटखेड़ी इंदौर निवासी-शिवदयाल पिता सूरज
सिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो पेटी अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को 11.30 बजे, दीपमाला चौराहे
के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, शास्त्री कालोनी
सदर बाजार इन्दौर निवासी-समीर पिता फतेह मोहम्मद तथा एकता नगर गिरनार सिटी के
सामने नंदबाग इंदौर निवासी-राहुल मुरई पिता रामचंद्र उर्फ भगवान को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रूपये कीमत की 36 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को 11.10 बजे, पटेल नगर मेनरोड़,
इंदौर
से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलीं, पटेल नगर निवासी सुनीता बाई पति
लालसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल
दिनांक 24 फरवरी 2017 को 20.10बजे, आरोपी के घर के सामने रालामण्डल,
इंदौर
से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलीं, यहीं रहने वाली गीताबाई पति सरदार सिंह
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक
24 फरवरी 2017 को 12.30 बजे, 13/2 सुतार गली, इंदौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 15 नगर निगम रोड़ कुम्हार मोहल्ला इंदौर
निवासी पप्पू कुम्हार पिता मदनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1320
रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017- पुलिस थाना
बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर कुम्हारखाड़ी शमशान घाट के पास, इंदौऱ से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, मुखर्जी नगर इन्दौर निवासी हेमराज उर्फ
बाली पिता श्यामलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस
थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को14.00 बजे, मजदूर चौक बजरंग
नगर इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, चौहान नगर इंदौर
निवासी अंकित पिता शहजाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर 25 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक
इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस
अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 फरवरी
2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध
कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
12 आदतन व 08
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस
पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक
कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा
110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03 गैर जमानती,
04 गिरफ्तारी तथा 60 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस
पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23
फरवरी 2017 को 05 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुये
मिलें 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017-पुलिस थाना
भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को 19.50 बजे, मुखबिर से मिली
सूचना के आधार पर जीत नगर हनुमान मंदिर के पास भंवरकुआं इंदौर से ताश पत्तों
द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, आकाश पिता पांडु सेन, बालक
राम पिता नारायण मंसारे तथा विनोद पिता मोहन भालसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 400 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस
थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को 22.20 बजे, रानी
पैलेस इंदौर से ताश पत्तों द्वाराहार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, असलम
पिता मो.इकबाल, सईद पिता हमीद तथा हुसैन पिता मो.अय्युब को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये
गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017- पुलिस थाना
क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को 11.30 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर शक्कर फेक्ट्री के सामने सांवेर रोड़ क्षिप्रा, से
बिना नंबर की मोटर सायकल पर अवैध शराब ले जाते हुये मिलें, पीर कराड़िया में
रहने वाले रणवीर पिता पुरषोत्तम तथा गौरीशंकर उर्फ विरेन्द्रसिंह धाकड़ को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9 हजार 200 रूपये कीमत की 25 लीटर अवैध शराब जप्त
की गयी।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को 20.35 बजे, ग्राम कराड़िया
राजश्री ढाबे के पीछे, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
ग्राम
कराड़िया निवासी बनेसिंह पिता नारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4000
रूपयें कीमत की 80 क्वाटर अवैध शराब जप्त कीगयी।
पुलिस
थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को 21.40 बजे, हिम्मत
नगर ग्राउण्ड, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
ग्राम
दुधिया थाना खुड़ैल निवासी मनीष पिता हीरालाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017- पुलिस थाना
भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2017 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर ज्ञानजी खालसा ढाबे के सामने भंवरकुआं चौराहा, इंदौऱ
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, आरूदा तह. छोटापुरा जिला गुना हाल
अजयबाग कालोनी मसानिया रोड़ जाम का बगीचा इन्दौर निवासी सोनू पिता बालकिशन अहिरवार
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।