Thursday, September 18, 2014

संत एवं सिपाही समागम तथा संबोधन

बास्केटबाल स्टेडियम में हजारों पुलिसकर्मियों के बीच होगा राष्ट्र संतो का संबोधन

इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2014- मध्यप्रदेश पुलिस इन्दौर द्वारा बास्केटबाल स्टेडियम में शनिवार को आयोजित होने वाले संत एवं सिपाही समागम एवं संबोधन में हजारों पुलिस कर्मियों के बीच राष्ट्रसंत महोपाध्याय श्री ललितप्रभ सागर एवं दार्शनिक संत श्री चन्द्रपभ महाराज अपना विशष संबोधन देगें।
           समारोह संयोजक श्री अजय चौधरी एवं जयसिंह जैन ने बताया कि इन्दौर पुलिस के पुलिस कर्मियों के जीवन निर्माण एवं राष्ट्रोत्थान में सक्रिय योगदान को समर्पित करने से जुड़ा मार्गदर्शन कायक्रम शनिवार को सुबह 12 बजे होगा, जिसमें संत ललितप्रभ एवं संत चन्द्रप्रभ मार्गदर्शन प्रदान करेगें।

अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2014-पुलिस अधीक्षक पश्चिम जिला इन्दौर श्री आबिद खान ने बताया कि दिनांक 5-6 मार्च 2014 को थाना एरोड्रम अन्तर्गत लक्ष्मणपुरा ईंट भट्‌टे पर मिली अज्ञात लाश के अंधे कत्ल का एरोड्रम पुलिस ने पर्दाफाश कर, आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
        थाना एरोड्रम अन्तर्गत दिनांक 5-6 मार्च 2014 की दरम्यानी रात में लक्ष्मणपुरा ईंट भट्‌टा स्कीम नं. 51 के पास में एक अज्ञात लाद्गा पडे़ होने की सूचना मिली, जिस पर से पुलिस द्वारा जांच पर से अपराध क्रं 186/14 धारा 302 भादवि का अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध कायम किया गया तथा उक्त लाश की गिशनाखत रंजीत बासले पिता गरीबदास बासले(30) निवासी भगवाड़िया तहसील होलारिया जिला होद्गांगाबाद के रूप में हुई थी।  घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री आबिद खान द्वारा उक्त अंधे कत्ल के आरोपियों का पता लगाने के लिये टीम गठित कर, आवद्गयक दिद्गाा-निर्देद्गा दिये गये। टीमों द्वारा हत्या के आरोपियों का पता लगाने में निरंतर प्रयास कर, हर बिंदु की बारिकी से जांच की गई। मृतक के बारे में पता करने पर, जिस केंटरिंग में वह काम करता थाउनके साथियों से पता किया गया कि, मृतक की किसी से कोई बात हो गई हो तो, किसी ने हत्या कर दी गई हो। वहीं दूसरी ओर मृतक के गांव भगवाड़ा जिला होद्गांगाबाद में भी पूछताछ की गई कि, उसकी किसी के साथ कोई पुरानी बात का विवाद या रंजिश तो नहीं थी, लेकिन जांच में उक्त दोनों बिन्दुओं पर कोई जानकारी नहीं मिल पायी। उक्त अपराध में लंबे समय तक भी कोई सुराग हाथ नहीं लगने पर भी पुलिस की टीमों द्वारा अपना काम जारी रखा और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्द्गान में अपराधियों का पता लगाने में पूरी तन्मयता के साथ जुटी रही। मृतक के सबंध में और जानकारी निकालने पर ज्ञात हुआ कि मृतक रंजीत युवा होकर अविवाहित था तथा वह शराब का सेवन भी करता था, और वह कभी-कभी देर रात तक बाहर रहता था और कभी-कभी घर पर भी नहीं आता था। पुलिस द्वारा उक्त बिंदु के आधार पर बारिकी से जांच की गई।
        पुलिस ने जांच में पाया कि दिनांक 05.03.14 को लक्ष्मणपुरा ईंट भट्‌टे के पास जहां पर मृतक रंजीत की लाश मिली थी, वहीं पर पास में पारस पिता अनसिंह भाबर निवासी झाबुआ अपने परिवार के साथ रहता था और मजदूरी का काम करता था,और इसके घर पर मृतक रंजीत का आना-जाना था। पूछताछ करने पर पाया कि पारस की पत्नि रूपा के साथ मृतक रंजीत के अवैध संबंध हो गये थे। घटना दिनांक को करीब रात में दस बजे मृतक रंजीत को आरोपी पारस ने अपनी पत्नि रूपा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, तो रंजीत वहां से भागा, जिसका पीछा पारस एवं उसके पिता अनसिंह ने किया व उसको ईंट भट्‌टे के वहा पर पकड़कर, उस पर ईंटो से वार करके उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पारस व उसका पिता अनसिंह झाबुआ और वहां से गुजरात फरार हो गये थे, जिनमें से एरोड्रम पुलिस द्वारा आरोपी पारस को गिरफ्‌तार कर लिया है, अनसिंह की तलाश जारी है।
      इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निदेशन में थाना प्रभारी एरोड्रम कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में आरक्षक 3144 रविन्द्र रघुवंश, 1898 कमलेश चावड़ा, 132 जितेन्द्र सिंह सरदार, 1659 दीनदयाल शर्मा तथा आरक्षक 435 आशगाीष मिश्रा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।



कुखयात अपराधी कालू पेट्रोल गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2014-पुलिस अधीक्षक पद्गिचम जिला इन्दौर श्री आबिद खान ने बताया कि इन्दौर जिलें के कई थानाक्षेत्रों मेंअपराध कर उत्पात मचाने वाले कुखयात अपराधी कालू पेट्रोल को गिरफ्‌तार करने में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देद्गान में थाना प्रभारी एरोड्रम कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। कालू पेट्रोल को गिरफ्‌तार करने के लिये इन्दौर पुलिस कई दिनों से प्रयासरत थी, जिसे पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है।

05 आदतन, 06 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन, 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 61 गिरफ्तारी तथा 232 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 सितम्बर 2014 को 02 स्थायी, 61 गिरफ्तारी तथा 232 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे कीगतिविधियों में लिप्त मिलें 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2014-पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, थाना क्षैत्रांतर्गत से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें जगदीद्गा, अद्गाोक, त्रिलोकचंद, सतीद्गा तथा दिनेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1390 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2014 को 18.15 बजे, द्गिावनगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें गंगाबाग कॉलोनी निवासी विक्रम पिता भंवरसिंह गारी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2014- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2014 को 18.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू गौरीनगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कारसदेव नगर निवासी गोपाल पिता गोविन्द सिंहबुंदेला (24) तथा गौरीनगर इंदौर निवासी विजय पिता करण सिंह यादव (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू बरामद किये गये।
       पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2014 को 11.00 बजे, बंगाली चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, फिरोज गांधी नगर इंदौर निवासी विकास पिता लालताप्रसाद यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।