Tuesday, June 2, 2020

शातिर चौरों की गैंग, ज्वैलर्स का ताला तोडने के पूर्व ही पुलिस की गिरफ़्त में




·        लाँक डाउन में अपराधियों की थी गंभीर लूट की वारदातें करने की योजना, इसीलिये ज्वैलर्स और मोबाईल स्टोर्स में लाँक व शटर काट कर चोरी करने के लिये आये।
·        चारों आरोपियों के कब्जे से दो चाकू, दो कटर, शटर/ताले तोडने के औजार एवं एक टामी बरामद।
·        आरोपीगण हैं शातिर बदमाश जिनके विरुद्ध पूर्व के ही कई नकबजनी एवं चोरी के प्रकरण है पंजीबद्ध।

इंदौर- दिनांक 02 जून 2020- शहर में लाँकडाउन खुलने के बाद अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा आद्दतन शातिर अपराधियोँ पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिये गये है। जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री युसुफ कुरैशी द्वारा अति, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राजेश रघुवंशी और नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री अजय जैन को कार्य योजना के तहत थानों में मार्गदर्शन हेतु मानीटीरिंग की जा रही है।

            थाना विजयनगर पुलिस टीम द्वारा संबत्ति संबधी अपराधियोँ पर निगाह रखी जा रही थी जिसमें दिनांक 02/06/2020 की रात्रि 2.00 बजे के लगभग पुलिस टीम को जानकारी मिली कि कुछ युवक हथियारों के साथ अंधेरे में छिपे है। पुलिस टीम द्वार उक्त अपराधियो को चारों और से घेरकर  चार टीम रवाना की और घेराबन्दी कि तो अंधेरे में छिपे युवक भागने लगे जिन्हे दौडकर पकडा गया। पूछताछ पर अपना नाम (1) रोहित उर्फ बिट्टू पिता श्यामलाल मालवीय उम्र 23 साल निवासी 96/2 सुन्दर नगर कपिल किराना स्टोर के सामने इंदौर (2) सलमान पिता नसरुद्दीन मुसलमान उम्र 24 साल निवासी  485 कृष्णबाग कालोनी इंदौर (3) संदीप ठाकुर उर्फ हेमन्त पिता दिनेश ठाकुर उम्र 20 साल निवासी 137 शीतल नगर इंदौर(4) अंकित उर्फ बिट्टू पिता रामबाबू शर्मा उम्र 23 साल निवासी 151/4 स्वर्ण बाग कालोनी इंदौर का बताया तथा उनके कब्जे से एक लोहे की छोटी तलवार, एक तेज धार स्टील का छुरा व एक लोहे की टामी, एक लोहे का छुरा, एक लोहे की टामी  बरामद हुये, ताला तोडने के औजार और हथियार मिलने से उनके अच्छे से पूछताछ की तो आरोपियो ने बताया कि उनकी ज्वैलर्स की शटर काट कर सोना चाँदी और मोबाईल शोरुम में चोरी करने के लिये जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद से ही योजना थी, इसलिये आज यहाँ एकत्रित हुये थे। आरोपी गण शातिर बदमाश है जिनके विरुद्ध पूर्व नकबजन चोरी के कई प्रकरण दर्ज है।
         आरोपियों को पकड़ने में थाना विजय नगर के सउनि बी एस कुशवाह , प्र आर राजेन्द्र सिंह रघुवंशी , आर प्रवीण , आर विनित , आर देवेन्द्र , आर सुरेश , आर , अनुदीप , आर, अनिल , आर , विकाश , आर. कपिल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।



प्रेस नोट


इन्दौर पुलिस   ------====-----   Citizen  COP

इंदौर- दिनांक 02 जून 2020- कोरोना के वैश्विक महासंकट और दो महीने से ज्यादा के देशव्यापी लॉक डाउन ने हमें सुरक्षा के बारे में बहुत कुछ समझाया हैं । आज सभी नागरिको को इस बात का एहसास हो गया हैं कि कोरोना से बचाव ही एक तरह से इस बीमारी का उपचार हैं ।
               सामजिक दूरी बनाये रखना , आँख , नाक और मुँह को मास्क रुमाल या गमछा आदि से ढांक कर रखना । बाहरी किसी वस्तु को कम से कम छूना या छूने के बाद हाथ साबुन से धोना या सेनीटाइज करना आदि ।
               लॉक डाउन हमेशा नहीं रह सकता और अब सभी को इस बात का पता चल चुका है कि अब इस महामारी के साथ ही , पर सुरक्षित तरह से रहने की आदत डालना ही एक बेहतर उपाय हैं । अब जब देश प्रदेश में लॉक डाउन खुल रहा हैं वहीं इस बात की चिंता भी बढ़ जाती है कि हज़ारो लाखो लोग जो अभी तक घरों में सीमित थे अब सभी सड़को पर निकलेंगे , ऑफिस और समय के अनुसार अलग अलग दुकानों आदि में जायेंगे । इस परीक्षा के समय में इंदौर पुलिस और सिटीजन कॉप फाउंडेशन की ये एक अनूठी पहल हैं जिसमे हम सिटीजन कॉप ऐप्प के माध्यम से सभी को अपनी स्वयं की , परिवार और शहरवासियों की सुरक्षा के लिए शपथ दिलवाएंगे ।
                DIG श्री हरिनारायणचारी मिश्र के कुशल मार्गदर्शन , SP मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के नेतृत्व में , सिटीजन कॉप फाउंडेशन के श्री राकेश जैन द्वारा डिज़ाइन किया गया ये नवीनतम फीचर संभवतः देश में अपने आप में प्रथम और अनूठा प्रयास हैं जिसमे आम जन को साथ में रखते हुए उन्हें उन्ही की और उनके आस पास के लोगो की सुरक्षा के लिए ऑनलाइन शपथ दिलवाई जा रही हैं ।
      और ये शपथ लेना भी बहुत आसान हैं । आप घर बैठे सिटीजन कॉप ऐप्प डाउनलोड कर इंदौर शहर के लिए ये शपथ ले सकते हैं । शपथ से यहाँ तात्पर्य लोगो को जागरूक करना हैं कि इस परीक्षा के समय में जब शहरवासी बाहर निकले तो उन्हें किन किन बातो को हमेशा याद रखना चाहिए ।
                इंदौर पुलिस और सिटीजन कॉप फाउंडेशन शहर और प्रदेश के सभी नागरिको के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करती हैं और आमजन से अपील करती हैं कि इस अभियान से जुड़ें और कोरोना से लड़ाई में हम सभी का साथ दें।






हत्या का षड्यंत्र रचने वाला फरार आदतन आरोपी पुलिस थाना हीरा नगर की गिरफ्त में।


o 
o   आरोपी 03 माह से चल रहा था फरार।

इन्दौर दिनांक 02 जून 2020 - हीरानगर पुलिस द्वारा हत्या का षड्यंत्र रचने के एक प्रकरण में 3 माह से फरार चल रहे आदतन बदमाश अतुल पंडित पिता राम निरंजन मिश्रा उम्र 26 साल निवासी खजराना, इंदौर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
     दिनांक 08.03.2020 की रात लगभग 23.30 बजे थाना हीरा नगर क्षेत्रांतर्गत आदिनाथ नगर में शुभम पिता राजू सुखाडे नामक 18 वर्षीय युवक की हत्या बल्लू तोमर एवं उसके आठ अन्य साथियों के द्वारा चाकुओं से हमला कर कर दी गई थी। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आए कि खजराना के अतुल पंडित ,परदेशीपुरा के अंकित गुर्जर एवं गौरी नगर के भूरा नाई के द्वारा आपसी बुराई के चलते प्रकरण के आरोपियों के साथ षड्यंत्र रचकर घटना घटित कराई थी। आरोपी अतुल पंडित घटना के बाद से ही फरार हो गया था जिसकी तलाश पुलिस द्वारा सरगर्मी से की जा रही थी। कल दिनांक 01.06.2020 की रात्रि लगभग 23.20 बजे पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उक्त आरोपी अतुल पंडित को उसके स्कीम 134, खजराना स्थित घर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। उक्त आरोपी पर विभिन्न थानों में पूर्व से भी अपहरण, बलात्कार, अवैध शराब एवं आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज हैं।
      उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना हीरा नगर के सउनि एच एच  कुरेशी, प्र आर  पंकज राजावत, आर महेंद्र सिंह ,आर सुनील बाजपेई व आर अजीत यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 61 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 02 जून 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 01 जून 2020 के सुबह से आज दिनांक 02 जून 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 61 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

14 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 जून 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन एंव 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 06 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 जून 2020 को 08 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 06 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 जून 2020 को 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 160 हीना कालोनी के सामनें बिजली के खंबे के नीचें खजराना से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, साबिर खान, गफ्फार, भूरा खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 630 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 01 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देव नगर चैराहा कमेटी हाल के पास और 90 क्वाटर दीपिका स्कुल के सामनें मैदान नेहरू नगर सें अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 154/4 देव नगर निवासी राहुल बौरासी और 15/7 नेहरू नगर निवासी अनुराग राज ताहिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 35 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 01 जून 2020 को 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नखराली ढाणी के सामनें एबी रोड राऊ सें अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,  139 वृंदावन कालोनी राऊ निवासी मयुर ललवानी पिता मुकेश ललवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4800 रूपयें कीमत की 2 पेटी बीयर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 01 जून 2020 को 11.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फली फाटा सें अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, दुधिया निवासी जितेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित 13 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 01 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से हथियार लेकर घमतें/फिरतें हुए मिलें, 186 देव नगर इन्दौर निवासी मनीष उर्फ बिल्ली पिता रामचंद्र भेरवे और बी 43 पंचशील नगर निवासी अश्विन मराठा पिता समयधान मराठा और ग्राम सिंघाना तह मनावर जिला धार निवासी अनिल पिता दयाराम शिंदे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किये गयें।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 01 जून 2020 को 11.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंद्रपाल उस्दात अखाडा के पास से हथियार लेकर घमतें/फिरतें हुए मिलें, 52 कहैय्यालाल की चाल निवासी आशीष उर्फ महेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से हथियार लेकर घमतें/फिरतें हुए मिलें, राजीव नगर खजराना बडला निवासी असलम उर्फ मच्छी और ईशाक कालोनी खजराना निवासी सलमान खान और तंजीम नगर मुर्गी केंद्र खजराना निवासी तौसीफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किये गयें।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 01 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से हथियार लेकर घमतें/फिरतें हुए मिलें, कोमल आईल मिल के पास शिव नगर मुसाखेडी निवासी रवि और नवलपुरा थाना अंजड जिला बडवानी निवासी दिलावर सिंह और शांति नगर मुसाखेडी निवासी सजंय उर्फ केकडा  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किये गयें।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 01 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अम्बिकापुरी गार्डन के पास और आराधना नगर शिव मंदिर के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घमतें/फिरतें हुए मिलें, 157 रतनबाग कालोनी निवासी कपिल नामदेव और 295 आराधना नगर इन्दौर निवासी भोला उर्फ विजय यशोधा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक पृथक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 01 जून 2020 को 19.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पीछे जवाहर टेकरी धार रोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घमतें/फिरतें हुए मिलें, शब्बीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।