इन्दौर-दिनांक २८ फरवरी २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विजयनगर थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले आकाष पिता कैलाष मोदी (२०) निवासी जागृति नगर, धर्मेन्द्र पिता षिवनाथसिंह निवासी १०/४ सोलंकी नगर इंदौर, गोलू उर्फ गणेष पिता कैलाष नारायण (२३) निवासी मालवीय नगर, किषन पिता सरदारसिंह (२२) निवासी सदर, कैलाष पिता पन्नालाल (४२) निवासी रवि जागृति नगर, राजेष उर्फ मिल्टन पिता स्टेफिन (३०) निवासी १२१ कृष्णबाग कॉलोनी, संतोष पिता जगतसिंह (२५) निवासी पटेलबाग कॉलोनी, भारत पिता हुकुमचंद गुजरिया (२९) निवासी १४२ सोलंकी नगर, हेमंत पिता चुन्नीलाल (३५) कृष्णबाग कॉलोनी, हेमंत पिता बाबूलाल चोपडा (२५) निवासी सदर तथा माजिद पिता इमामुद्दीन (२२) निवासी सदर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०९ चाकू तथा ०२ छुरे बरामद किये गये।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर निवासी बंटी पिता अंबाराम चौहान (२३), १०१ टाटपट्टी बाखल इंदौर निवासी अंकुष पिता भवानी (२०) तथा नई बस्ती इंदौर निवासी जुगल पिता फूलचंद्र (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू तथा ०१ छुरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बुद्व नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सोनू पिता नानाराम मराठा (१९) तथा बुद्वम पिता भीमराव (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ चाकू तथा ०१ छुरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को १३.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामकृष्ण बाग इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले खजराना इंदौर निवासी भगवान पिता बलराम चौहान (२६) तथा मोहम्मद शरीफ पिता कुदरत पटेल (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को १९.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मांगलिया इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सतीष पिता रमेष यादव (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मच्छी बाजार चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सीपी नगर इंदौर निवासी सुरेष पिता तेजराम मराठा (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को १६.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संयोग नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बंबई बाजार इंदौर निवासी सावेष पिता अख्तर बेग (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।