Monday, February 28, 2011

हत्या के प्रयास व लूट के मामले में अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु १० हजार रूपये के ईनाम की उद्घोषणा

इन्दौर -दिनांक २८ फरवरी २०११-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास राव ने बताया कि दिनांक २६.०२.११ को दोपहर ०१-०१.३० बजे के लगभग जेल रोड डालर मार्केट बेसमेंट की मोबाईल शॉप पर फरियादी बॉबी पिता रमेषचंद्र सिंह पंजाबी (२१) निवासी लोकमान्य नगर, आयुर्वेदीक अष्ट्रांग कॉलेज के सामने इंदौर अपने साथी चंदु चौधरी के साथ बैठा था कि मोबाईल खरीदी बिक्री और वापसी को लेकर अज्ञात अपराधी अपने तीन साथियों के साथ फरियादी की दुकान पर पुनः आया व रूपये लौटाने से मना करने पर उनके द्वारा कट्टे से जान से मारने की नियत से फायर किया जो मिस हो गया, आरोपीगण दुकान पर रखा एक नोकिया कंपनी का मोबाईल मॉडल ५१३० जिसका आइएमआई नं. ३५५२२४६०३/१०७८२५/६ उठा कर भाग गये। घटना घटित करते व भागते हुए चारो अपराधियों को कई व्यक्तियो ने देखा है।
        रिपोर्ट पर थाना एमजीरोड पर अपराध क्रमांक ७२/११ धारा ३०७,३९२ भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना थाना प्रभारी द्वारा की जा रही है। चारो अज्ञात अपराधियों का कोई पता नही चला है, अपराधियों द्वारा दिन में व्यस्त व्यापारिक क्षेत्र में इस प्रकार दुकान पर एक व्यापारी के ऊपर हमला किया है। प्रकरण के आरोपी अज्ञात है, अज्ञात अपराधियों का पता लगाये जाने व उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी/पुलिस कर्मचारी अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी करेगा/गिरफ्तारी हेतु सही सूचना देगा, जिससे अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके। उसे १०,००० रूपये ( दस हजार रूपये ) के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।

रेल्वे पुलिस इंदौर की क्राईम मीटिंग के महत्वपूर्ण बिन्दु

इन्दौर - दिनांक २८ फरवरी २०११- पुलिस अधीक्षक रेल्वे श्री निरंजन बी. वायंगणकर ने बताया कि रेल पुलिस इंदौर क्षेत्र के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारीयो की क्राईम मीटिंग ली गई जिसमें सभी अधिकारीयो को कंट्रोल रूम में प्रतिदिन डी.एस.आर. (डेली सिच्युऐषन रिपोर्ट) में निम्न बिन्दु नोट कराने हेतु बताये गये है -
१.    थाना एवं चौकी प्रभारी अपने यहॉ से चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनो में कर्मचारी भेजकर चलित ट्रेन में चोरी होने पर फरियादी द्वारा रिपोर्ट लिखाने की कार्यवाही ट्रेन में ही प्रारंभ करे । उक्त व्यवस्था दिनांक ०१.०३.११ से लागू होगी।
२.    मोबाईल फोन जो चोरी या गुम होते है उनकी रिपोर्ट पृथक से रजिस्टर में दर्ज कर थाना एवं चौकी प्रभारी मोबाईल सिम क्रमांक कंट्रोल रूम को नोट करायेंगे जो तत्काल सायबर सेल को आवष्यक कार्यवाही हेतु सौपेंगे।
३.    संदिग्ध बदमाष एस-१ एवं एस-२ के तहत्‌ की गई चैकिंग की कार्यवाही की जानकारी प्रतिदिन नोट करायेंगे, साथ ही निर्धारित सभी प्रोफार्मा के अंतर्गत निर्देषानुसार कार्यवाही प्रतिदिन की जावे।
४.    सस्पेक्ट रजिस्टरो मे एस-२ श्रेणी के बदमाषो का प्रतिदिन सत्यापन/चैकिंग की जायेगी।
५.    थाना क्षेत्रो में बीट सिस्टम निर्धारित कर प्रभारी द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी प्रतिदिन नोट करायेंगे।
६.    थाने में जो अधिकारी है, उन्हे प्रतिदिन लक्ष्य देकर उनके द्वारा क्या उपलब्धि हासिल की गई इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को नोट करायेंगे।

मोबाईल लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, १५ मोबाईल फोन, एक मोटरसायकल बरामद

इन्दौर - दिनांक २८ फरवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम क्षेत्र मनोजसिंह के मार्गदर्षन में, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देषन में थाना प्रभारी मल्हारगंज जी.आर.गोलिया व उनकी टीम के उपनिरीक्षक संतोष पेन्द्रे, प्रआर. हनुमानसिंह, आर. पवन पांडे, प्रमोद तथा सत्येन्द्र ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मल्हारगंज क्षेत्रांतर्गत अंतिम चौराहा इंदौर से मोटरसायकल पेषन प्रो पर घूमते हुए संदेह के आधार पर दो लडको को पकडा। पुलिस द्वारा इनसे नाम पता पूछने पर इन्होने अपना नाम रवि उर्फ रविन्द्र पिता राजेन्द्र प्रजापति (२४) निवासी १५१/६ पंचमूर्तीनगर इंदौर तथा अजय पिता दलपत राठौर निवासी १२७ पंचमूर्ती नगर इंदौर का बताया तथा मोबाईल लूट व चोरी करना स्वीकार किया।
        पुलिस द्वारा उक्त मोटरसायकल पेषन प्रो के संबंध में पूछताछ करने पर मोटरसायकल चोरी की होना बताया । पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो की निषादेही पर विभिन्न कंपनियो के १५ मोबाईल फोन तथा उक्त मोटरसायकल पेषन प्रो कुल कीमती करीब ३५ हजार रूपये का मश्रुका बरामद किया गया। पुलिस मल्हारगंज द्वारा उक्त दोनो आरोपी रवि उर्फ रविन्द्र पिता राजेन्द्र प्रजापति (२४) निवासी १५१/६ पंचमूर्तीनगर इंदौर तथा अजय पिता दलपत राठौर निवासी १२७ पंचमूर्ती नगर इंदौर को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहॉ से उन्हे जेल दाखिल किया गया है।

४७ आदतन ३३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २८ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ४७ आदतन तथा ३३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०९ स्थायी, ३४ गिरफ्तारी व ७२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २८ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को ०९ स्थायी, ३४ गिरफ्तारी व ७२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते मिले २१ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २८ फरवरी २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अमर पैलेस कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुआ खेलते  हुए मिले राहुल, सुरेष, राधेष्याम, किषोर तथा राहुल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३६५० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को २२.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर षिवाजी मार्केट इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुआ खेलते  हुए मिले राजू, अनिल तथा शक्ति को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को १९.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महावर नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुआ खेलते  हुए मिले बाबूलाल, फूलचन्द्र, चुन्नीलाल, भंवरलाल तथा कुंजीलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
              पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को १६.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संयोग नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुआ खेलते  हुए मिले सावेष बेग, जब्बार, हबला, गब्बर, शफीक तथा संजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते २२ आरोपी गिरफ्तार, करीब २९ हजार ४२० रूपये की ३३२ क्वाटर, ८० लीटर अवैध शराब जप्त

इन्दौर-दिनांक २८ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले २२ आरोपीयो को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से करीब २९ हजार ४२० रूपये कीमत की ३३२ क्वाटर, ८० लीटर देषी षराब बरामद की गई।
           पुलिस व्दारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।       

अवैध हथियार सहित २२ बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक २८ फरवरी २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विजयनगर थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले आकाष पिता कैलाष मोदी (२०) निवासी जागृति नगर, धर्मेन्द्र पिता षिवनाथसिंह निवासी १०/४ सोलंकी नगर इंदौर, गोलू उर्फ गणेष पिता कैलाष नारायण (२३) निवासी मालवीय नगर, किषन पिता सरदारसिंह (२२) निवासी सदर, कैलाष पिता पन्नालाल (४२) निवासी रवि जागृति नगर, राजेष उर्फ मिल्टन पिता स्टेफिन (३०) निवासी १२१ कृष्णबाग कॉलोनी, संतोष पिता जगतसिंह (२५) निवासी पटेलबाग कॉलोनी, भारत पिता हुकुमचंद गुजरिया (२९) निवासी १४२ सोलंकी नगर, हेमंत पिता चुन्नीलाल (३५) कृष्णबाग कॉलोनी, हेमंत पिता बाबूलाल चोपडा (२५) निवासी सदर तथा माजिद पिता इमामुद्दीन (२२) निवासी सदर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०९ चाकू तथा ०२ छुरे बरामद किये गये।
             पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर निवासी बंटी पिता अंबाराम चौहान (२३), १०१ टाटपट्टी बाखल इंदौर निवासी अंकुष पिता भवानी (२०) तथा नई बस्ती इंदौर निवासी जुगल पिता फूलचंद्र (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू तथा ०१ छुरा बरामद किया गया।
              पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बुद्व नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सोनू पिता नानाराम मराठा (१९) तथा बुद्वम पिता भीमराव (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ चाकू तथा ०१ छुरा बरामद किया गया।
             पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को १३.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामकृष्ण बाग इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले खजराना इंदौर निवासी भगवान पिता बलराम चौहान (२६) तथा मोहम्मद शरीफ पिता कुदरत पटेल (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू बरामद किये गये।
              पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को १९.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मांगलिया इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सतीष पिता रमेष यादव (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
             पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मच्छी बाजार चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सीपी नगर इंदौर निवासी सुरेष पिता तेजराम मराठा (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
              पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०११ को १६.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संयोग नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बंबई बाजार इंदौर निवासी सावेष पिता अख्तर बेग (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
               पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।