इन्दौर - दिनांक २८ फरवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम क्षेत्र मनोजसिंह के मार्गदर्षन में, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देषन में थाना प्रभारी मल्हारगंज जी.आर.गोलिया व उनकी टीम के उपनिरीक्षक संतोष पेन्द्रे, प्रआर. हनुमानसिंह, आर. पवन पांडे, प्रमोद तथा सत्येन्द्र ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मल्हारगंज क्षेत्रांतर्गत अंतिम चौराहा इंदौर से मोटरसायकल पेषन प्रो पर घूमते हुए संदेह के आधार पर दो लडको को पकडा। पुलिस द्वारा इनसे नाम पता पूछने पर इन्होने अपना नाम रवि उर्फ रविन्द्र पिता राजेन्द्र प्रजापति (२४) निवासी १५१/६ पंचमूर्तीनगर इंदौर तथा अजय पिता दलपत राठौर निवासी १२७ पंचमूर्ती नगर इंदौर का बताया तथा मोबाईल लूट व चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस द्वारा उक्त मोटरसायकल पेषन प्रो के संबंध में पूछताछ करने पर मोटरसायकल चोरी की होना बताया । पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो की निषादेही पर विभिन्न कंपनियो के १५ मोबाईल फोन तथा उक्त मोटरसायकल पेषन प्रो कुल कीमती करीब ३५ हजार रूपये का मश्रुका बरामद किया गया। पुलिस मल्हारगंज द्वारा उक्त दोनो आरोपी रवि उर्फ रविन्द्र पिता राजेन्द्र प्रजापति (२४) निवासी १५१/६ पंचमूर्तीनगर इंदौर तथा अजय पिता दलपत राठौर निवासी १२७ पंचमूर्ती नगर इंदौर को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहॉ से उन्हे जेल दाखिल किया गया है।
No comments:
Post a Comment