इन्दौर-दिनांक
23 दिसबंर 2017-प्रदेश में बालिकाओं व महिलाओं संबंधी
अपराधों पर अंकुश लगाने व बालिकाओं की अपहरण की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु, उक्त
प्रकरणों को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए, त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश,
माननीय
गृह मत्री म.प्र. शासन द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के मार्गदर्शन में पुलिस
अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर श्री विवेक सिंह द्वारा पुलिस थाना किशनगंज इन्दौर के अप.
क्रं. 644/17 धारा 364-ए भादवि के
प्रकरण मे त्वरित व सक्रियता के साथ कार्यवाही हेतु, अनुविभागीय
अधिकारी पुलिस महूं के नेतृत्व में थाना प्रभारी किशनगंज श्री अरूण कुमार सोलंकी
के साथ उनि तिलक करोल व उनि कुंवरसिंह बामनिया की एक विशेष टीम का गठन किया गया है
तथा टीम को प्रकरण में गंभीरता पूर्वक विवेचना कर,तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ
प्रतिदिन अवगत कराते हए, उचित वैधानिक कार्यवाही कर, प्रकरण
के तत्काल निराकरण हेतु, आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
Saturday, December 23, 2017
अपनी ही बेटी की सहेली को व्हाट्सअप पर मैसेज कर परेशान करने वाला 60 वर्षीय पंडित, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत् में,
इन्दौर-दिनांक
23 दिसबंर 2017-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें
संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को
पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री
मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री
अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस
प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर क्षेत्रान्तर्गत रहने
वाली आवेदिका ने कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई कि मै एक गृहणी हूं और मेरी एक
बेटी है, जिसकी उम्र 13 साल है। अक्टूबर 2017
मेरी बेटी जहां पर गरबा सीखने जाती थी वहां पर मेरी बेटी की सहेली के पिता लालचंद
शर्मा भी वहीं मंदिर पर बैठे रहते थे, मेरीबेटी को मुकुट लगाने के बहाने
लालचंद्र शर्मा ने अपने पास बुलाया और अजीब हरकत की, जिसके कारण मेरी
बेटी काफी डर गयी और वहां से आ गयी। इसके बाद लालचंद शर्मा ने अष्टमी पर मेरी बेटी
से भंडारे के बहाने मेरे घर का मोबाइल नम्बर ले लिया, इसके बाद उक्त
मोबाइल पर लालचंद्र शर्मा के व्हाट्सअप मैसेज आना चालू हो गये जो अभी तक आ रहे है
साथ ही ये मेरी बेटी को मैसेज कर छत पर बुलाता है व बात करने के लिये दबाव बना रहा
है।
उक्त शिकायत पर व्ही केयर फॉर यू इन्दौर द्वारा
त्वरित कार्यवाही करतें हुए उक्त मोबाइल धारक अनावेदक लालचंद्र शर्मा पिता जानीलाल
शर्मा उम्र 60 साल निवासी 9/7 सिंधी कालोनी
इन्दौर को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना जूनी इन्दौर के सुपुर्द किया
गया है। पूछताछ पर लालचंद्र शर्मा ने बताया कि मेरी लड़की गरबा सिखाने का काम करती
है, आवेदिका की लड़की भी वहां पर गरबा सीखने आती थी। उसी दौरान अष्टमी पर
मैने उक्त लड़की से मोबाइल नम्बर मांगा था, तो उसने अपने घर का मोबाइल नम्बर दिया
था तब आवेदिका की लड़की द्वारा मेरे मोबाइल से हम दोनों की सेल्फी भी ली थी। इसके
बाद मैने व्हाट्सअप के माध्यम से आवेदिका कीलड़की से मैसेज से बातचीत होने लगी,
मेरे
द्वारा कई बार उसके छत पर मिलने के लिये मैसेज किये थे तथा मैने ही अश्लील फोटो भी
आवेदिका की लड़की को भेजे थे। पुलिस टीम द्वारा अनावेदक का मोबाइल नंबर चैक किया तो
कई लड़कियों से चैट करना पाया गया। टीम द्वारा अनावेदक के घर पर जाकर उसे बुलाया
गया तो, उसने अपना उपयोग किया मोबाइल छिपा दिया था, जिसे हिकमतअमली
व सखती के साथ पूछताछ कर जप्त किया गया। उक्त मोबाइल में व्हाट्सअप अनइन्सटाल
किया पाया गया, जिसका बैकअप लिया गया तो, उसमें
कई लड़कियों को मैसेज करना पाया गया।
इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 79 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में
इन्दौर-दिनांक
23 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 दिसबंर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 34 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
03
आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 22 दिसबंर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 10 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 आदतन,
17 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 23 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 दिसबंर 2017 को
02 आदतन, 17 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 दिसबंर 2017- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 22
दिसबंर 2017 को 12.45 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बजरंग नगर काकड जोड देवास रोड लसुडिया इन्दौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, एक्रोपोलिस के सामनें प्यु मार्थ
कालोनी मांगलिया इन्दौर निवासी मंटु पिता प्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 10 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा
आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 दिसबंर 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कलदिनांक 22
दिसबंर 2017 को 12.45 बजें मुखबिर से
मिली सूचना के आधार पर तंजीम नगर खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, मकान न 6 तंजीम नगर इन्दौर निवासी शक्ति इसरार पिता
अब्दुल रहमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 23 दिसबंर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 दिसबंर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 45 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
06
आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 23 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 22 दिसबंर 2017 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 09
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
आदतन, 14 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 23 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 दिसबंर 2017 को
07 आदतन, 14 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुएं की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 दिसबंर 2017-पुलिस थाना द्वाराकापुरी द्वारा कल
दिनांक 22 दिसबंर 2017 कों 19.05 बजें, मुखबिर
से मिली सुचना के आधार पर 60 फीट रोड द्वारकापुरी इन्दौर से सट्टे
की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 25 सी गणेश मंदिर के पीछे द्वारकापुरी
इन्दौर निवासी जगदीश पिता लीलाराम डोडेजा, 323 द्वारकापुरी
इन्दौर निवासी जैकी चुगवानी पिता स्व.माधवदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जें से 300 रूपयें नगदी वसट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 22
दिसबंर 2017 कों 16.00 बजें, मुखबिर
से मिली सुचना के आधार पर सरकारी अस्पताल सांवेर गेट के सामनें इन्दौर से सट्टे
की गतिविधियों में लिप्त मिलें, कायस्थखेडी सांवेर इन्दौर निवासी मनोज
पिता बालमुकुंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से सट्टा उपकरण बरामद
कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 दिसबंर 2017- पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल
दिनांक 22 दिसबंर 2017 को 13.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग ब्रीज के नीचे इन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, द्वारकापुरी इन्दौर निवासी नानु पिता धन्नालाल
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें नगदी व 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 22
दिसबंर 2017 को 20.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर टर्मीनल डिपो के सामने सांवेर मांगलिया इन्दौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,मांगलिया इन्दौर निवासी अनिल पिता
मांगिलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 32 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 22
दिसबंर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, सिमरोल इन्दौर निवासी सुरेश पिता गंगाराम भाटी और मेडल सिमरोल इन्दौर
निवासी जगदीश पिता गणेश और बगोदा सिमरोल इन्दौर निवासी कमल पिता ओंकर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 दिसबंर 2017-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 22
दिसबंर 2017 को 13.10 बजें मुखबिर से
मिली सूचना के आधार पर यश होटल के सामने स्कीम न. 71 डी सेक्टर
इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, कडिया थाना पचौर
राजगढ निवासी करण पिता मोरसिंह सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद् आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
Subscribe to:
Posts (Atom)