Sunday, December 23, 2018

अवैध रूप से जुआ खेलते हुए चार आरोपी पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा गिरफ्तार* *आरोपियों के कब्जे से 13600 रुपये नगदी जप्त*

*
 इन्दौर दिनांक 23 दिसंबर 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र मे अवैध मादक पदार्थ एवं जुआं , सट्टा के विरुद्ध  विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है । उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अति.पुलिस अधीक्षक महू  श्री नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. देपालपुर श्री आर.के. राय के  निर्देशन में  पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा जुआ खेलते हुये 4 आरोपियो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना गौतमपुरा पुलिस टीम को आज दिनांक 23.12.18 को मुखबिर द्वारा सुचना मिली थी की छडौदा रोड से अन्दर जंगल में कुछ लोग ताश पत्तो के द्वारा के हारजीत  का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। मुखबिर की उक्त सुचना पर फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर चार व्यक्ति पकडे जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम 1. दिनेश पिता शिवकुमार जाति मेहतर उम्र 32 साल नि. धाकड सेरी देपालपुर 2. कमलेश उर्फ कुलदीप पिता मदरूसिंह जी जाति कलौता उम्र 25 साल नि. तहसील रोड देपालपुर 3. राजेश पिता मनीराम जाति हरिजन उम्र 18 साल नि. बार्ड क्र. 6 देपालपुर 4. गोविन्द पिता हुकुम चंद जाति भोई उम्र 22 साल नि. मंगलेश्वर मार्ग देपालपुर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियों से कुल नगदी 13600 रूपये व 52 ताश के पत्ते जप्त किये गए।बाद पुछताछ करने पर आजाद नि. रूणजी गौतमपुरा , सत्तार नि. रूणजी गौतमपुरा व आबिद पिता हैदर नि. देपालपुर के भाग जाना बताया। आरोपीयो का कृत्य 13 जुआ एक्ट का पाये जाने पर थाना गौतमपुरा पर अप.क्र.250/18 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
 उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में  थाना प्रभारी गौतमपुरा श्री अनिल कुमार वर्मा, उनि. रविन्द्र पंवार व थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही ।

*प्रदेश व्यापी अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान के तहत क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में 02 गाँजा तस्कर गिरफ्तार।* ★ *01 दोपहिया वाहन भी किया पुलिस ने जप्त।* ★ *थाना मानपुर व जूनी इंदौर पुलिस के साथ मिलकर की गयी सयुंक्त कार्यवाही।* ★ *आरोपीगण, कॉलेज बैग मे भरकर लाते थे गाँजा, शहर के युवाओं को बेचते थे ।* ★ *गांजा सप्लाय करने वाले पूरे नेटवर्क की पतारसी कर, आरोपियों की चैन पर की जा रही है कार्यवाही।*





इंदौर 23 दिसंबर 2018- पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे।

क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/खरीदी बिक्री करने वाले आरोपियों की लम्बे समय से पतारसी की जा रही थी खास तौर पर ऐसे आरोपियों की जो नशीली दवाईयां अल्प्राजोलम, बीकॉम व एनआरएक्स, जैसी प्रतिबंधित दवाईयों को युवाओं को बेचकर उन्हें नशा करने का आदी बना रही थी तथा उनके भविष्य को गर्त में ले जाने का काम कर रहे थे ज्यादातर ऐसे नशा करने वाले आरोपी नशे की हालत में कई बार जघन्य अपराधों को भी अंजाम देते हैं अतः इस दिशा में मादक पदार्थों के विरूद्ध क्राईम ब्रांच द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एक टीम का गठन किया गया था इसी कड़ी में पुलिस टीम को यह सूचना मिली थी कि इंदौर शहर मे सीमावर्ती जिलों के तस्करों के द्वारा लगातार बढ़ी मात्रा में अवैध रूप से गांजा सप्लाय किया जा रहा है जोकि धार जिले की भी एक गिरोह, संगठित रूप से कार्य करते हुये इंदौर में अवैध गांजा सप्लाय कर रही पुलिस टीम द्वारा ऐसे तस्करों पर निगरानी रखना शुरू की गई । इसी तारतम्य मे एक दिन ही पहले क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी सतीश काहीर व आरोपी राहुल गिरवाल को शहर मे गाँजा बेचते हुए पकड़ा था गया था जिनसे पूछताछ करने पर पुलिस को ज्ञात हुआ था कि आरोपी सतीश के दो अन्य साथी चम्पक उर्फ पंकज व लालू बंजारा भी आरोपी सतीश से करीबन 2-2 किलो गाँजा खरीद कर ले गए हैं जोकि जल्द ही इंदौर में पढ़ने वाले युवा छात्रों तथा अन्य लोगों को गाँजा सप्लाय करेंगें।

आरोपी सतीश से प्राप्त जानकारी के आधार पर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया जाकर क्राईम ब्रांच की टीम ने गांजा बेचने वाले आरोपी चम्पक उर्फ पंकज धामनोद की पतारसी की गई जिसके संबंध में सूचना मिली कि आरोपी चम्पक उर्फ पंकज यादव कॉलेज बैग में गांजा भरकर काले रंग की पल्सर गाड़ी क्रमांक MP 09MC7888 से धामनोद से इंदौर के लिये रवाना हुआ है। सूचना पर क्राईम ब्रांच द्वारा थाना मानपुर पुलिस के साथ सयुंक्त कार्यवाही करते हुये, एबी रोड पर चमन ढाबे के सामने नाका बंदी की जिसमे चम्पक उर्फ पंकज पकड़ा गया आरोपी चम्पक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से करीबन 2 किलो 200 ग्राम अवैध गाँजा मिला जिसके संबंध मे सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने कबूल किया कि उसने गाँजा ग्राम कछ्वानिया निवासी सतीश काहीर ( जिसे क्राईम ब्रांच ने पूर्व में पकड़ा था) से खरीदा है व उज्जैन बेचने के लिए जा रहा है। अन्य आरोपी लालू बंजारा को क्राईम ब्रांच एवं थाना जूनी इंदौर पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर लोहा मंडी देव श्री टाकीज के पास से पकड़ा गया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से करीबन 2 किलो 110 ग्राम अवैध गाँजा मिला। आरोपी लालू बंजारा ने भी गांजा आरोपी सतीश से खरीदना कबूल किया।

आरोपी चंपक उर्फ पंकज पिता राजू यादव उम्र 35 वर्ष निवासी 44 नई बस्ती इंदौर ने बताया कि वर्तमान मे वह पेशे से कार्पेंटर है लेकिन पूर्व में करीब 16 साल तक मूसाखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र मे हम्माली का काम करता था। आरोपी ने बताया कि उसने हम्माली करते-करते उसके साथी लालू के साथ गाँजा पीना शुरू कर दिया था। बाद चंपक को गाँजा पीने का कॉफी शौक होने लगा था तथा कमाई भी ज्यादा नहीं होने के कारण वह आरोपी लालू के साथ में काम करने वाले हम्मालों को भी गाँजा बेचने लगा था। आरोपी चंपक गांजा पीने व अपने साथियों को बेचने के उद्देशय से बड़ी मात्रा में जिला धार निवासी आरोपी सतीश काहीर से गाँजा खरीदकर लाता था तथा बाद में इंदौर, उज्जैन, देवास व आसपास के जिलो मे सप्लाय करने लगा था। आरोपी चंपक ने बताया कि सतीश काहीर से ही ढाई किलो गाँजा 6000/- रुपयों मे खरीदकर वह उज्जैन सप्लाय करने जा रहा था जिसे पकड़कर पुलिस थाना मानपुर के सुपुर्द किया गया वहां आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 399/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। आरोपी चंपक एनडीपीएस एक्ट मे दो बार बंद हो चुका है व करीब 18 महीने इंदौर जेल मे निरूद्ध भी रहा है । 

         आरोपी लालू पिता प्रेम बंजारा ने बताया कि वह सतीश काहीर को पिछले 4-5 सालों से जानता है तथा उसके साथ मजदूरी भी करता था। आरोपी लालू, सतीश काहीर द्वारा बताए व्यक्तियों को गाँजा सप्लाय करने आता था तथा कल भी सतीश के कहने पर ही वह देव श्री टॉकीज के पास लोहा मंडी मे किसी व्यक्ति को 2 किलो गाँजा सप्लाय करने आया था लेकिन पकड़ा गया आरोपी लालू बंजारा को पुलिस थाना जुनी इंदौर के सुपुर्द किया गया जिसके विरुद्ध अपराध क्र. 545/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी । आरोपीगण उपरोक्त अवैध गांजा, किन किन लोगों को सप्लाय करते थे इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाकर पूरे नेटवर्क का पता किया जा रहा है जिनके संबंध में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा पूरी चैन पर कार्यवाही की जायेगी जिससे अवैध नशीले पदार्थो के व्यापार पर पुलिस रोक लगा सकने में सफल हो सके।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 78 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 23 दिसम्बर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 दिसम्बर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 78 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

27 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 23 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कीगई।

05 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 09 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 23 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 दिसम्बर 2018 को 05 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 09 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 30 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 दिसम्बर 2018-   पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2018 को 16.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दवा बाजार पार्किंग से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 112 आरएनटी मार्ग इन्दौर निवासी सतपाल पिता बालकिशन गोयल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 870 रू.नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, पुनम पिता ईश्वरसिंह,अनिल पिता गोपाल, मोहन पिता माणकलाल और महेश पिता नंदकिशोर पाटीदार, मनोज पिता बुद्धीचंद चौहान, महेश पिता हीरालाल पाटीदार, संतोष पिता रामचदंर पाटीदार, नरेंद्र पिता श्रीकृष्ण पाटीदार और शकंर पिता मुलचंद्र वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2018 को 20.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अशरफ नगर बेकरी के पीछे खजराना से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 14 असरफ नगर बेकरी इन्दौर निवासी शाकिर हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2018 को 00.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिचौली हप्सी ओवर ब्रीज चाय की दुकान से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सी 40 वैभव नगर थाना कनाडिया इन्दौर निवासी प्रमोद पिता चंपालाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 305 रू.नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2018 को 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधारपर एमआर 4 के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, आकाश पिता राधेश्याम, जय पिता मनोज आसवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2018 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इंद्रा एकता नगर मुसाखेडी से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 210 इंद्रा एकता नगर इन्दौर निवासी भारत पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना जुनीइन्दौर द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2018 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सैफी नगर रेल्वे स्टेशन के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, कर्बला मैदान झुग्गी झोपडी इन्दौर निवासी ठाकुर पिता हेडुराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेडियों चौक बियाबानी और गंगवाल बस स्टेंड के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, राजेश पिता मांगीलाल और सचिन पिताटिकमचंद्र अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, राजेंद्र पिता रामनारायण पंडित, राजेंद्र पिता दत्तात्रेय, प्रकाश पिता भगवानदीन, नरेंद्र पिता लालूसिंह जाट, रमेश पिता शकंरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, भागीरथ पिता कालूराम पंचोली, भास्कर पिता नंदकिशोर वर्मा, सुनील पिता मगंलसिंह कटारिया, मुकेश पिता तुलसीराम वर्मा, विनोद पिता महादेव सिरसाठ, नीलेश पिता राजू वर्मा, नवीन पिता मेवालाल सोलंकी, रवि पिता मुन्नालाल जादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरणपंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2018 कों 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भारत बैंज के पीछे झोपड पट्‌टी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 28/6 परदेशीपुरा इंदौर निवासी मुकेश पिता तालुकदार यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रू. कीमत की अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2018 कों 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबू मुराई कालोनी के सामने ंएयरपोर्ट रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1/24 महराणा प्रताप नगर बाणगंगा इंदौर निवासी राजेंद्र पिता सुरेश कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2018 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगवाल बसस्टेंड के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 5 शांतिदीप गैस एजेंसी के पीछे बाणगंगा इंदौर निवासी प्रकाश पिता दशरथ पारदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।   
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2018 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु पलासिया कब्रीस्तान कें पीछे ग्राउंड के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 114 शालीमार कालोनी खजराना इंदौर निवासी आरिफ पिता अफजल बक्श और 26 न्यु पलासिया निवासी जितेंद्र पिता शकंर गोटकें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2018 को 19.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाला का बगीचा सुलभ काम्पलेक्स के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 333 मालवा मिल शीतला माता मंदिर के पास रूस्तम काबगीचा इंदौर निवासी सन्नी पिता रमेश भार्गव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2018 को 0.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटीदार पेट्रोल पंप के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, ग्राम कछवानिया धामनोद जिला धार निवासी सतीश पिता लक्ष्मण काहिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2018 को 12.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवश्री टाकिज स्थित मंदिर के पास लोहामंडी से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 115 ग्राम टांडापुरा धरमपुरी जिला धार निवासी लालू पिता प्रेमचंद्र पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2018 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली ब्रीज के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, कछवानिया थाना धामनोद निवासी राहुल पिता नारायण गिरवाल को पकडा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2018 को 13.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नुरानी चौराहा से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, सचिन पिता सुन्नीलाल सिंगाडिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2018 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बंदी छोड बाबा मस्जिद के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, रविदास मार्ग देपालपुर निवासी शिवप्रसाद पिता पुनमचंद  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।