इन्दौर-दिनांक ०३ मई २०११-विश्व अस्थमा दिवस के अंतगर्त आज यायातात नियत्रंण कक्ष में स्वास्थ परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।विश्व अस्थमा दिवस के अंतगर्त आज दिनांक ३.५.११ को विश्व अस्थमा दिवस के अवसर पर यायातात नियत्रंण कक्ष एम टी एच कम्पउण्ड में मेक्लोड्स फर्मासिटिकल्स के सौजन्य से एक स्वास्थ परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में यातायात शाखा एवं जिला पुलिस के लगभग १५० कर्मचारी व अधिकारियों ने अपना स्वास्थ परिक्षण करवाया।शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश्वर मालवीय द्वारा पुलिस कर्मचारियो का स्वास्थ परिक्षण किया गया। परिक्षण मेंकुछ कर्मियो को श्वास संबंधी समस्या पाई गई जिसका की मौके पर उपचार संबंधी जानकारी दी गई। कुछ पुलिस कर्मियो को
हृदय की संबंधी समस्याए होने के कारण विस्तृत जॉच हेतु अलग से केम्प लगाकर परिक्षण किये जाने कि योजना है, शिविर में प्रभारी यातायात संजय सिंह, डी एस पी प्रदीप चौहान व डी एस पी महेन्द्र जैन व निरिक्षक गण मौजूद रहे शिविर का आयोजन में मेक्लोड्स फर्मासिटिकल्स कं. के अधीकारी कर्मचारी भी पूरे समय मौजूद रहे व पूर्ण सहयोग दिया।