Tuesday, May 3, 2011

विष्व अस्थमा दिवस पर यातायात थाने पर पुलिस कर्मियो का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया


इन्दौर-दिनांक ०३ मई २०११-विश्व अस्थमा दिवस के अंतगर्त आज यायातात नियत्रंण कक्ष में स्वास्थ परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।विश्व अस्थमा दिवस के अंतगर्त आज दिनांक ३.५.११ को विश्व अस्थमा दिवस के अवसर पर यायातात नियत्रंण कक्ष एम टी एच कम्पउण्ड में मेक्लोड्स फर्मासिटिकल्स के सौजन्य से एक स्वास्थ परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में यातायात शाखा एवं जिला पुलिस के लगभग १५० कर्मचारी व अधिकारियों ने अपना स्वास्थ परिक्षण करवाया।शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश्वर मालवीय द्वारा पुलिस कर्मचारियो का स्वास्थ परिक्षण किया गया। परिक्षण मेंकुछ कर्मियो को श्वास संबंधी समस्या पाई गई जिसका की मौके पर उपचार संबंधी जानकारी दी गई। कुछ पुलिस कर्मियो को
हृदय की संबंधी समस्याए होने के कारण विस्तृत जॉच हेतु अलग से केम्प लगाकर परिक्षण किये जाने कि योजना है, शिविर में प्रभारी यातायात संजय सिंह, डी एस पी प्रदीप चौहान व डी एस पी महेन्द्र जैन व निरिक्षक गण मौजूद रहे शिविर का आयोजन में मेक्लोड्स फर्मासिटिकल्स कं. के अधीकारी कर्मचारी भी पूरे समय मौजूद रहे व पूर्ण सहयोग दिया।

१४ आदतन, १७ संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर - दिनांक ०३ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०२ मई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १४ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१० स्थायी, ४८ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर - दिनांक ०३ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०२ मई २०११ को १० स्थायी, ४८ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टा करते/जुऑ खेलते हुए मिले १७ आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर- दिनांक ०३ मई २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०२ मई २०११ को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भोलेनाथ मंदिर के पास शीलनाथ केम्प से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले प्रतापसिंह पिता दषरथ सिंह  एवं राजेष पिता नरसिंह नि. कुलकर्णी भट्टा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४७० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।  विश्रांति चौराहा पर प्रकाष पिता हीराचंद (३६) नि. गंगादेवी नगर को सट्टा करते पकडा तथा इसके कब्जे से ६००रू नगद एक मोबाईल व सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ०२ मई २०११ को २१.१५ बजे भीमगिर गली माता मंदिर के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले रमेष, गुटु उर्फ अरूण, दिनेष उर्फ बहल, कैलाष, विजय पिता कैलाष, जयेष पिता अषोक, कन्हैयालाल पिता जगन्नाथ  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६८० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०२ मई २०११ को २०.३० बजे ओल्ड राजमोहल्ला सब्जी मण्डी से सट्टा करते  हुए मिले १२/३ जूना रिसाला निवासी हैदरअली पिता चांद खा  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२० रूपये तथा सट्टा उपकरण  बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०६ आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर - दिनांक ०३ मई २०११- पुलिस थाना जूनी इन्दौर  द्वारा कल दिनांक ०२ मई २०११ को ८.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गंजी कम्पाउण्ड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले १६/४ न्यू पलासिया इन्दौर  के रहने वाले पंकज पिता महेष गौसर  (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८४० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा  द्वारा कल दिनांक ०२ मई २०११ को १७.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नई आबादी डकाच्या से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही  के रहने वाले नानकू पिता भगवान सिंह  (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०२ मई २०११ को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराया रोड देपालपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही  के रहने वाले मानसिंह पिता चेनाजी  (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६८० रूपये कीमत की ४८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना गौतमपुरा  द्वारा कल दिनांक ०२ मई २०११ को २०.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सद्धाखिया से अवैध रूप से शराब सहित मिले यही  के रहने वाले सौदानसिंह पिता समुंदर सिंह (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये कीमत की ७बाटल बियर बरामद की गई।
पुलिस थाना किषनगंज  द्वारा कल दिनांक ०२ मई २०११ को १६.०३ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विष्वनाथ नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले धमेन्द्र पिता सोमनाथ यादव  (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना खुडैल  द्वारा कल दिनांक ०२ मई २०११ को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवगुराडिया पेट्रोल पंप के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही  के रहने वाले भगवान सिंह पिता पन्नालाल (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५७० रूपये कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक ०३ मई २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०२ मई २०११ को १०.३० बजे अपना होटल के पास जंजीर वाला चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सोनू उर्फ अभिषेक पिता चन्द्रषेखर तिवारी  निवासी ४१/१० बापु मुराई कालोनी (३२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०२ मई २०११ को १५.१० बजे बांदा कम्पउण्ड + से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले लखन पिता रामचंद्र यादव (३२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी कालोनी द्वारा कल दिनांक ०२मई २०११ को ८५/२ असलम का बगीचा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ८५/२असलम का बगीचा इंदौर निवासी अजय पिता पूरण नाईक  (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ देषी कट्टा कारतूस सहित बरामद किया गया।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक ०२ मई २०११ को १४.३० बजे पीपली बाजार  इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मुकेष पिता जगदीष बैरागी (२०) निवासी ५/६ मल्हारगंज इन्दौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी बरामद की गई ।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०२ मई २०११ को १३.०० बजे कालानी नगर चौराहा  इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले अषोक पिता लक्ष्मण  निवासी नया बसेरा गांधी नगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जनहित में प्रकाषित

इन्दौर-दिनांक ०३ मई २०११-सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नषा आज हमारे समाज एवं परिवार के लिये एक अभिषाप बन चुका है  और इस गंभीर चुनौती से निपटने के लिये मध्यप्रदेष शासन व्दारा मादक पदार्थो की धरपकड के एवं इसके कारोबार में लिप्त अपराधियो की धर पकड किये जाने हेतु मध्यप्रदेष पुलिस की नारकोटिक्स विंग इन्दौर जिले मे स्थापित की गई है । नारकोटिक्स विंग का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण मध्यप्रदेष होकर विंग व्दारा मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त अपराधियो की धर पकड का कार्य किया जाकर मादक द्रव्यो के कारोबार पर अंकुष लगाने के प्रयास किये जा रहे है , परन्तु यह विंग अपने मिषन में पूर्ण रूप से तभी सफल हो पायेगी जब आम जनता का सहयोग इस विंग को मिल पायेगा।
    अतः आम जनता को सूचित किया जाता है कि आप अपने मोहल्ले, गली, गांव या शहर में कहीं भी मादक पदार्थो के विक्रय या कारोबार से संबंधित कोई भी सूचना देकर अपराधियो को गिरफ्तार करवाना चाहते है तो आप मध्यप्रदेष पुलिस की नारकोटिक्स विंग इन्दौर में पदस्थ निम्नलिखित अधिकारियो को उनके दूरभाष अथवा मोबाईल नम्बर पर गोपनीय रूप से सूचना देकर अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर सकते है । सूचना देने वाले का नाम व पता पूर्णतः गोपनीय रखा जावेगा । आषा है कि इस पुनीत कार्य में सहयोग देकर आप उन हजारो छात्र-छात्राओ और नवयुवको को बर्बाद होने से बचाने का पुण्य प्राप्त करेंगे जो पुरी तरह से नषे के आदि हो चुके है । निम्न दूरभाष /मोबाईल नम्बर पर सूचना देने का कष्ट करे ।
१ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स-०७३१-२४९९४१४, मोबाईल- ९४२५६५००७७
२ उप पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स -   ०७३१-२४९८१११, मोबाईल- ९९७७७२८००५
३ थाना प्रभारी नारकोटिक्स थाना - ०७३१-२४९१८५९, मोबाईल ९८२७७९४८०२
४ उप निरीक्षक नारकोटिक्स  - मोबाईल ९९२६६१९७३

यातायात विभाग के द्वारा राजबाड़ा बाजार क्षैत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए कार्ययोजना की तैयारी

मध्य प्रदेष की औधोगिक राजधानी, इन्दौर की हृदय स्थली, धार्मिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक, व प्रदेष स्तर का पर्यटन स्थल, राजबाड़ा क्षेत्र शहर का अत्यन्त व्यस्ततम क्षेत्र है। इसके आस-पास प्रदेष स्तर के बड़े बाजार जैसे बर्तन बाजार, खजूरी बाजार, सराफा बाजार, पीपली बाजार, शक्कर बाजार, कपड़ा बाजार, मारोठिया बाजार, बोहरा बाजार, सीतलामाता बाजार, इतवारिया बाजार, नलिया बाखल, आदि स्थित है । इन बाजारो के उत्तर में एम.जी.रोड़, दक्षिण में जवाहर मार्ग, पूर्व में राजबाड़ा, पष्चिम में मल्हारगंज, का लोहार पटटी क्षेत्र स्थित है। जवाहर मार्ग से ७-मार्ग,एमजी रोड़ से ८- मार्ग, लोहार पटटी से -३ मार्ग, एवं राजबाड़ा की ओर से-२ मार्ग, इस प्रकार कुल-२० मार्ग इन बाजारो को आपस में जोड़ते है। इसके अतिरिक्त अन्दर ही अन्दर इन बाजारो को ८ अन्य मार्गो से जोड़ा गया है। इन मार्गो से मध्य प्रदेष के विभिन्न जिलो से आने वाले लगभग ५०००० हजार थोक व्यापारी प्रतिदिन आवागमन करते है।
विगत दिवस क्षैत्र के विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा बाजार क्षैत्र की विभिन्न समस्याओ जिनमें अतिक्रमण, पार्किंग की समस्या आदि को लेकर श्रीमान पुलिस महानिरिक्षक को ज्ञापन दिया गया था जिस पर से यातायात विभाग के द्वारा उक्त बाजार क्षैत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए एक कार्ययोजना तैयार की जा रही है। यातायात विभाग ने बाजार क्षैत्र के सभी प्रमुख एवं छोटे बड़े व्यापारिक संगठनो से आग्रह किया है कि वे अपने अपने बाजार में यातायात तथा अन्य संबधित जानकारी तथा समस्याओं के निराकरण के संबध में अपने सुझाव पत्र द्वारा दिनांक ०८.०५.११ तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय यातायात, उप पुलिस अधीक्षक पश्चिम या थाना प्रभारी सराफा के कार्यालय में भेज सकते है। यातायात तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा उनके भेजे गयी जानकारी तथा समस्याओं पर विचार कर उनका निराकरण कार्य योजना के तहत वृहत बैठक में संबंधित विभागो व लोगो के साथ चर्चा उपरांत योजना बद्ध रुप से किया जायेगा।