इन्दौर -दिनांक २० जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०३ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Sunday, June 20, 2010
८४ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक २० जून २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ८४ गिरफ्तारी व ११९, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ८४ गिरफ्तारी व ११९, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित सात युवक गिरफ्तार,
इन्दौर- दिनांक २० जून २०१०- पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक १९ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यही ग्राम ढाबली देवास नाका के पास लसूडिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले ढाबली के रहने वाले रामसिह पिता उम्मेदसिह (४१) , एस.आर. कम्पाउण्ड इन्दौर निवासी नरेशसिह पिता भोलासिह (४०), तथा मिडलेण्ड ढाबा के पास देवास नाका इन्दौर निवासी मोहन पिता जयराम (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ९०० रूपये कीमत की ६० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १९ जून २०१० को पंचम की फैल इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले मनोहर पिता भैरूलाल बैरवा (५५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक १९ जून २०१० को ग्राम सुमठा तालाब के पास देपालपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले रामसिह पिता बब्बाजी चमार (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक १९ जून २०१० को ग्राम चिकली तलाई नाका सिमरोल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले दिनेश पिता राधेश्याम (३०), तथा चिकली निवासी बुदिया पिता श्यामलाल भील को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ/सट्टा खेलते हुए १० जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २० जून २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १९ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भागीरथपुरा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले कृष्णा ढाबर, रामप्रताप, ललित भारती, कमल काछी, संतोष वर्मा, महेन्द्र शर्मा, दिनेश, सतीश तथा बन्टी को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७ हजार ८५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक १९ जून २०१० को मालवामील सब्जीमण्डी के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिपत यही १५८ शिवाजीनगर इन्दौर निवासी भगवान पिता बबनराव मराठा (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २० जून २०१०- पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक १९ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ९ वीं गली चन्दूवाला रोड चन्दननगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले सारिक पिता अब्दुल गली (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक गुप्ती बरामद की गई। पुलिस चन्दननगर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
दहेज प्रताडना के दो मामलो में सात के विरूद्ध प्रकरण दज
इन्दौर- दिनांक १९ जून २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक १९ जून २०१० को २० बजे श्रीमती संगीताबाई पति तेजसिह (२४) निवासी ९७/१ गोमा की फैल इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति तेजसिह, मानकलाल, हेजराम, रामप्यारीबाई, तथा अनिता के विरूद्ध धारा ४९८ ए. भा. द.वि.के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया के ससुराल पक्ष के उपरोक्त सभी आरोपी जिसमें इसका पति तेजसिह, मानकलाल, हेजराम, रामप्यारीबाई, तथा अनिता द्वारा दहेज की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, करते रहते हैे। पुलिस तुकोगंज द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति तेजसिह, मानकलाल, हेजराम, रामप्यारीबाई, तथा अनिता के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक १९ जून २०१० को २० बजे श्रीमती पुष्पाबाई पति महेन्द्र माली (३०) निवासी ११३३/४ नन्दानगर इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति पति महेन्द्र पिता बन्शीलाल तथा सास मनोहरबाई पति बंशीलाल के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३.५०६.३४ भा. द.वि.के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि दिनांक २२ मई २०१० से फरियादिया के ससुराल पक्ष के उपरोक्त सभी आरोपी जिसमें इसका पति महेन्द्र तथा सास मनोहरबाई द्वारा दहेज की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, मारपीटकर जान से मारने की धमकी देते रहते हैे। पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति महेन्द्र तथा सास मनोहरबाई के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)