Thursday, June 16, 2011

जिला पुलिस लाईन इंदौर में वृक्षारोपण, लगभग २०० पौधे लगाये गये


 
इन्दौर - दिनांक १६ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा आज दिनांक १६ जून २०११ को प्रातः १०.०० बजे से जिला पुलिस लाईन इंदौर के प्रांगण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर रेन्ज इंदौर श्री पवन श्रीवास्तव के निर्देषन में पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक गणो द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
             इस अवसर पर मिडियाकर्मियो द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। जिला पुलिस लाईन इंदौर प्रांगण में अलग-अलग जाति प्रजातियो जिसमें फलदार, छायादार आदि के लगभग २०० पौधे लगाये गये।

बिना हेलमेट धारण किये ९९८ दो पहिया वाहनों पर कार्यवाही सहित ११३६ चालान ७९०५० रूपये अर्थदण्ड

इन्दौर - दिनांक १६ जून २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह  ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यतः के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान में आज यातायात विभाग व्दारा ९९८ चालान बनाते हुए ४९.९०० रूपये अर्थदण्ड किये गये है । इसके साथ ही साथ यातायात विभाग के चालानकर्ता अधिकारियों व्दारा दो पहिया वाहन पर तीन सवारी चलने वाले १४ वाहन चालकों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही, वाहनों की नम्बर प्लेट नियमानुसार नहीं होने पर अथवा बिना नम्बर प्लेट के वाहनों के विरूध्द १६ चालान, बिना मीटर डाउन किये मनमाने किराये पर यात्रियों को लाने ले जाने वासे आटोरिक्षा चालकों के विरूध्द १९ चालान, रॉग पार्क टाटा मैजिक ४९ तथा रॉग पार्क सिटी वेन वाहनों १६ चालान किये गये । २१ चालान चार पहिया कार वाहनों के चालकों व्दारा सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर तथा ३ चालान उपनगरीय बस वाहनों पर करते हुए कुल ११३६ चालान बनाकर ७९०५० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया ।
           यातायात विभाग व्दारा पुनः नगर के सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में मडगाड रबर, यथाषीध्र लगवाये इसके साथ ही साथ बरसात के मौसम अक्सर रात्रि के समय वाहनों की ब्रेक लाईट,पार्किग लाईट,इण्डीकेटर लाईट चालू न होने से दुर्धटना होने की ज्यादा संभावना निर्मित रहती है । अतः वाहनों की इन आवष्यक उपकरणों की स्वयं जॉच करते हुए अविलम्ब दुरूस्त कराकर वाहन दुर्धटनाओं की रोकथाम में यातायात विभाग का सहयोग प्रदान करें । 

०७ आदतन, १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १६ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १५ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०६ स्थाई, ४१ गिरफ्तारी व १२९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १६ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १५ जून २०११ को ०६ स्थाई, ४१ गिरफ्तारी व १२९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
            पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १६ जून २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा दिनांक १४ जून २०११ को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेडीषन चौराहा के पास सर्विस रोड़ विजयनगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले २७३ एलआईजी हनुमान चौक इंदौर निवासी सोनू उर्फ विकास पिता सुरेष को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८७० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।