इन्दौर-
दिनांक- 22 जून 2019- शहर में अवैध मादक पदार्थो शराब की
तस्करी करने वालें आरोपियों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के द्वारा दिये गये है। उक्त
निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री सूरज कुमार वर्मा व अति.
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी सांवेर श्री
एम.एस.परमार के नेतृत्व में पुलिसथाना सांवेर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब मे लिप्त
आरोपियों की धरपकड करनें के लिए अभियान चलाया गया।
उक्त
अभियान के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.06.19 की रात्रि मे
मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी सौदान सिह की दुकान पर दबीश दी गई। आरोपी की
दुकान में सौदान सिह पिता नरसिह दया जाति राजपूत उम्र 34 साल निवासी
ग्राम हिण्डोलिया थाना सावेर जिला इंदौर एवं छतरसिह पिता कालू सिह देवडा जाति
राजपूत उम्र 70 साल निवासी ग्राम हिण्डोलिया थाना सावेर जिला
इंदौर शराब बेचते पाये गये। पुलिस टीम द्वारा
दुकान की तलाशी लेनें पर दुकान मे दो प्लास्टिक की खाद की बोरिया रखी दिखी,
जिनको
संदेह के आधार पर चेक करनें पर दोनो बोरो मे देशी प्लेन शराब के क्वाटर भरे हुए
मिले जिन्हे बोरे से निकालकर गिननें पर प्रथम बोरे मे कुल 163
क्वाटर 180 एमएल क्षमता से भरे हुए होना पाया गया। द्वितीय बोरे को चेक करनें
पर उसके अंदर 154 क्वाटर 180 एमएल क्षमता से
भरे हुए होना पाया गया। दोनो बोरो मे देशी दुबारा शराब के कुल 317
क्वाटर 180 एमएल क्षमता से भरे हुए कुल
57 लीटर 60 मिली. भरे हुए सीलबंद पाये गये जिनकी कीमत
करीबन 19020/- रुपये है। उक्त शराबके संबंध मे छतरसिह एवं
सौदानसिंह से परमीट या लायसेंस का पूछने पर नही नही होना बताया, दोनो
आरोपीगण अवैध लाभ अर्जित करने के लिये अवैध शराब का विक्रय करते पाये गये। आरोपियो
का कृत्य अपराध धारा 34(2) म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 के
अंतर्गत दण्डनीय पाया जाने से उक्त अवैध शराब मौके पर विधिवत आरोपी छतरसिह एंव
सौदानसिंह के कब्जे से जप्त की गई तथा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त
संबंध मे थाना सांवेर पर अपराध क्र 260/19 धारा 34(2) म.प्र. आबकारी
अधिनियम 1915 के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया जिसकी विवेचना
की जा रही है।
आरोपीगण
अवैध शराब के कुखयात तस्कर है जिनके विरुद्ध थाना सांवेर व अन्य थानो पर पूर्व मे
भी अवैध शराब बेचने व तस्करी करनेके कई अपराध पंजीबद्ध है। आरोपीगण शराब कहां से
लाते थे इसकी जानकारी एकत्र की जा रही है।
उक्त उल्लेखनीय
कार्य में प्रभारी थाना प्रभारी उनि श्री एम.एस.चौहान, पउनि रितेश नागर,
पउनि
दीपक विश्वकर्मा, आर. पंकेश सिह, आर. सुमित रजक,
आर.
राहुल सिह, आर. कृष्णपालए आर. रामप्रसाद तथा आर. विरेन्द्र
सिह की सराहनीय भूमिका रही।