इंदौर- दिनांक 12 दिसंबर 2019 - मुम्बई के व्यापारी पुरुषोत्तम पिता चन्दुलाल भानुशाली पता – 2003,वसावी बिल्डिंग न. 5 ,गार्डन गुरु काम्पलेक्स ,चिकुवाडी, बोरीवली (वेस्ट), मुम्बई महाराष्ट्र ने एसएसपी इंदौर महोदय श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र को आवेदन दिया था कि कुछ मोबाइल नंबरो से किसी अज्ञात व्यक्ति ने हम नाम से online call कर कमोडिटी व्यापार में लाभ दिलवाने के नाम पर अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर 52 लाख रुपये हड़प लिये है। और जब पैसे मांगने लगे तो फोन बंद कर लिया इंदौर आकर पता किया तो इस नाम से कंपनी फर्जी पायी गयी एवं इस नाम से कोई कंपनी विजयनगर पर नही मिली । इस संबंध में एसएसपी श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री यूसुफ कुरैशी को इस प्रकार की गैंग का खुलाशा करने का निर्देश दिये, जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री हरीश मोटवानी को टीम बनाकर खुलासा हेतु योजना बनाई गई ।
पुलिस टीम द्वारा तकनीकी आधारों पर पता कर लिया गया कि छदम नाम से call करने वाले व्यक्ति को पकड़ा तो उसका असली नाम शुभम जैन निकला और उसका साथी निकले जिनसे पूछताछ पर स्वीकार का कि ग्लोबल पोर्टफोल्यो मैनेजमेन्ट कम्पनी के नाम पर call कर व्यापारियो से रुपये खातों में डलवा लेते है आरोपियो का कृत्य धारा 420,406,467,34 भादवि के अन्तर्गत दण्डनीय होने से पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर आरोपी शुभम जैन पिता सुदर्शन जैन उम्र 25 साल निवासी 257 व्यंकटेशन नगर एक्सटेंशन एरोड्रम इंदौर एवं आनंद सिंह मंडलोई पिता जीवन सिंह मण्डलोई उम्र 27 साल निवासी धरगांव जिला खरगौन व दींकार विश्वास पिता स्व. श्री रवीन्द्र नाथ विश्वास उम्र -36 साल नि.141 प्राईम आर्केड सागर इंजीनियरिंग कालेज मिनाल रेसीडेन्सी J,K रोड भोपाल को गिरफ्तार किया गया । एंव इन आरोपीगणो द्वारा जिन फर्जी सिमो को मोबाईल फोन मे डालकर फरियादी व अन्य ग्राहको से बात की जाती थी जिन्हे आरोपी कमाल पटेल , इमरान खान ने सोहेल शेख पिता शेख मकसूद उम्र-36 साल नि. 165-82 तंजिम नगर खजराना इन्दौर को फर्जी आई. डी. व फोटो जवरुद्दीन व शेख चांद व मो. शकील की जो पूर्व मे JIO मोबाईल फोन खरीदते समय सोहेल खान ने अपने मोबाईल फोन मे ली थी के आधार पर फर्जी सिमे 500, 500 रुपये मे फर्जी एडवाईजरी कम्पनी चलाने हेतु इमरान खान के नाम से फर्जी कम्पनी ग्लोवल पोर्ट फोलिओ मैनेजमेन्ट विवेक पेसवानी सिल्वोटेल होटल के मालिक द्वारा खुलवाई जाकर फरियादी व अन्य ग्राहको के रुपये आरोपी आनंद सिंह व अन्य खातो मे डलवाये जाकर खातो से निकालकर 52 लाख रुपये की ठगी की गई है । फरार आरोपीयो की तलाश की जा रही है । जांच मे पता चला है कि विवेक पेशवानी पी.यू -4 विजय नगर इदौर मे जितनी भी अनरजिष्टर्ड फर्जी कम्पनी चल रही है उन सभी का संरक्षक है व वाहर से आये लडको व लडकियो से पहले फर्जी कम्पनी खुलवाता है व उन्हे सेबी मे रजिष्ट्रेशन कर देने की बात करता है व फर्जी कम्पनियो को अपने आफिस व अपने रिश्तेदारो के आफिस किराये पर दिलवाता है व पुलिस व अन्य सरकारी विभागो मे अपना बहुत बडा रुतवा होने व सांठगांठ की बाते कर व कमाल पटेल अपने आपको नगर सुरक्षा समिति का सदस्य बताकर बहुत बडे बडे लोगो से जान पहचान होने का झांसा देकर भोले भाले लडको से फर्जी कम्पनी चलवाता है । जिनकी तलाश की जा रही है ।