इन्दौर-दिनांक
04 दिसबंर 2017-इन्दौर शहर में लोगों को यातायात
नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से, यातायात पुलिस
इन्दौर द्वारा दिनांक 01 नवम्बर 2017 से 30
नवम्बर 2017 तक ''अपनाओं ट्रेफिक रूल्स अभियान'' चलाया
गया था। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा इस अभियान से आमजनता को जोडने के लिये,
प्रतिदिन
आमजनता के बीच जाकर, यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने का
प्रयास किया गया।
इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा उक्त अभियान के समापन समारोह के अवसर पर आज दिनांक 04 दिसम्बर 2017 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन इन्दौर श्री अजय शर्मा, के मुखय आतिथ्य एवं उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र की विशेष उपस्थिति में, उक्त अभियान से जुडे सभी गणमान्य नागरिकगण, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं शहर के प्रतिष्ठित गणमान्यजन, श्री विवेक सिंह पुलिस अधीक्षक पद्गिचम, जिला इन्दौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात, डॉ प्रशांत चौबे एवं श्री प्रदीप सिंह चौहान की उपस्थिति में हजार से अधिक श्रोताओं के मध्य, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के विजेताओं द्वारा अपने विचार रखे गये ।
उक्त अभियान के दौरान यातायात पुलिस
द्वारा हेलमेट रैली, दुर्घटना बाहुल्य में जाकर आमजनता को ट्रामा
सपोर्ट का प्रशिक्षण, वाहन चालकों को नियमों व सावधानियो के सबंध में
रोककर समझाइश, ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में यातायात
अधिकारियों द्वारा स्वयं उपस्थित होकर यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करना।
यातायात पुलिस के साथ बच्चों का प्रमुख चौराहों पर यातायात व्यवस्था संभालना।
चौराहों पर यातायात नियमों का पालन करने वालों का सम्मान किया गया। भीड-भाड वाले
क्षेत्रों में आमजनता के साथ मिलकर फ्लैश मॉग किया गया। नुक्कड नाटक के माध्यम से यातायात नियमों की
समझाईश दी गई। मूक बधिर बच्चों द्वारा अपनी खामोश अपील से सबका मन मोह लिया गया।
इस दौरान यातायात नियमों के प्रति
जागरूक करने के लिये इन्दौर की आमजनता मैराथन के रूप में इक्कठी होकर एक बार नही
अपितु 3 बार दौडी ।
यातायात पुलिस द्वारा जनजागरूकता हेतु
स्कूली स्तर पर जाकर स्वयं डीआईजी इन्दौर श्री मिश्र एवं यातायात पुलिस के
अधिकारियों ने 50000 बच्चों को संबोधित किया गया।
यातायात पुलिस द्वारा उक्त अभियान में
स्कूली स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएंजैसे लिखित परीक्षा, चित्रकला
प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध
प्रतियोगिता, मॉडल प्रतियोगिता, शार्ट फिल्म
प्रतियोगिता आदि आयोजित की गई, जिसमें लगभग 7 हजार बच्चे
सम्मिलित हुये। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा यातायात के द्रोणाचार्य एवं ट्रामा
सपोर्ट प्रशिक्षण जैसे अनूठी पहल भी प्रारंभ की गई ।
उक्त समापन समारोह के कार्यक्रम में
सम्मिलित हुये श्रोताओं के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुखय अतिथि
महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया । जिसका विवरण निम्नानुसार है :-
चित्रकला
प्रतियोगिता :- इस प्रतियोगिता में 568 बच्चों ने भाग
लिया
जूनियर
ग्रुप कक्षा 6 से 8
वीं
विषयः-
''अपनाओ ट्रेफिक रूल्स ''
जुनियर
गु्रप
प्रथम :-
आकृति जैन श्री क्लाथ मार्केट स्कूल
व्दितीय :-
संस्कार शुक्ला सेन्ट पॉल हा.से. स्कूल
तृतीय :-
प्रियांशी पडियार श्री सीएम वैष्णव
बाल मंदिर
विशेष
पुरूस्कार :- राजीव असरानी, इल्वा हा.से. स्कूल
----------------------------------------------------
चित्रकला
प्रतियोगिता :- सीनियर ग्रुप
कक्षा 9 से 12 वीं
विषयः-
''अपनाओ ट्रेफिक रूल्स ''
प्रथम :-प्रार्थना सोनी, श्री क्लाथ
मार्केट वैष्णव स्कूल
व्दितीय :- आस्था
तापडिया, एस.सीएम
वैष्णव बाल मंदिर
तृतीय :- दिव्यांश
शर्मा सेन्ट
पॉल हा.से. स्कूल
विशेष
:- सार्थक गुप्ता नेशनल
पब्लिक स्कूल
वाद-विवाद
प्रतियोगिता :- जूनियर ग्रुप कक्षा 6 से 8 वीं
प्रतियोगिता
में 38 बच्चों ने भाग लिया
विषयः-
'' यातायात नियमों का पालन (आवश्यकता/अनिवार्यता)''
विषय
के पक्ष में :-
प्रथम :- पूरब
श्रैयासी इमराल हाईट्स
व्दितीय :- अनुश्री चौहान वैष्णव बाल मंदिर
तृतीय :- आयुष
पायनकर आडियल
स्कूल
विशेष :- प्राची
जैन नेशनल पब्लिक स्कूल
विषय
के विपक्ष में :-
प्रथम :-हर्षवर्धन केन्द्रीय विद्यालय
व्दितीय :- प्रादिश डवे नेशनल पब्लिक स्कूल
तृतीय :-आफरिन अंसारी क्रिश्चियन
एनेमिटेन्ट
तृतीय :-तनिष्क गुप्ता इमराल हाईट्स
चतुर्थ :-वैरिका लगुरिया वैष्णव बाल
मंदिर
सांत्वना
:- वैदही जोशी, क्वींस
कॉलेज,
सलोनी भण्डारी, सत्यसॉई
वि.बिहार
अमय प्रतापसिंह
राठौर, एमरॉल्ड
हाईट्स स्कूल,
वाद-विवाद
प्रतियोगिता :- सीनियर ग्रुप कक्षा 9 से 12 वीं
विषयः-
''बढते वाहन, सीमित संसाधन (विकास/समस्या) ''
विषय
के पक्ष में :-
प्रथम :- अंकुर हार्डिया आर.के. डागा महेश्वरी स्कुल
व्दितीय :- राधिका
अग्रवाल इमराल हाईट्स
तृतीय :- पूर्वा
वाकोडे क्रिश्चियन एमिनेन्ट
तृतीय :- हर्षिता वागद्रे आयडियल एकेडमी
विशेष :- एश्वर्या धुंधाले नेशनल पब्लिक स्कूल
विषय
के विपक्ष में :-
प्रथम :-वैशाली सचदेवा इमराल हाईट्स
व्दितीय :- कनिका
पाटीदार रेयान इन्टरनेशनल
तृतीय :-अंशुल लिखार क्रिश्चियन एमिनेन्ट
विशेष :-मानसवी जैन वैष्णव बाल मंदिर
विशेष :-तान्या तिवारी आईपीएस स्कूल
मैराथन
दौड
प्रथम
1. आयुष तिवारी 9713638214
2. मो. सेराजुल होवाजी 8889656201
द्वितीय
3. विकास यादव बाल समिति 9981359442
4. संजय तिवारी 9713638214
तृतीय
5. अजय दुषिया 9589164505
6. अनूप तिवारी पीटीसी इन्दौर
विशेष
पुरूस्कार
7. रनमत सिंह यादव पीटीसी इन्दौर
8. वर्षा दुबे
मैराथन
दौड पुलिस
पुरूष
वर्ग
1. सचिन जाट पीटीसी इन्दौर
2. रनमत सिंह यादव पीटीसी इन्दौर
महिला
वर्ग
1. रेशमा गौड
2. भारती उपाध्याय
3. किरणतिवारी
मैराथन
दौड ओ.पी. अग्रवाल
1. सुमित खाण्डे
2. मेद्या यादव
3. राधा राठौर
4. अमलेश जोशी
5. सरोज मौर्य 35 वर्ष की उम्र में नेशनल रेस में शामिल
यातायात
द्रोणाचार्य
अपने
विद्यालय क्षेत्र में जागरूता अभियान में लगातार स्कूल स्तर पर सराहनीय सहयोग किया
गया :-
1- श्री
जी एकेडमी महू
2- चोईथराम
माणिकबाग
3- आईपीएस
स्कूल राजेन्द्र नगर
----------------------------------------------------
प्रश्नोत्तरी
आर.आई.ग्रुप
व्दारा सम्पूर्ण इंदौर शहर में यातायात नियमों से सम्बधित क्वीज आयोजित किया गया
था । जिसमें यातायात नियमों से सम्बधित
प्रश्नोत्तर कार्यक्रम विभिन्न स्कूलो में
जाकर लगातार कार्यक्रम आयोजित कर यातायात प्रचार-प्रसार करने की कार्यवाही की गयी
है । 22 स्कूलों के 6951 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें
निम्न प्रतियोगी सफल रहे ।
1- श्री
अरमानू रहमान परसराम पुरिया
2- श्री
अत्यंत तिवारी केन्द्रीय
विद्यालय
3- सुश्री
ऋषिका चोईथराम स्कूल
4- सुश्री
सुरूचि परनाईक कोलंबिया कान्वेट
5- श्री
तवरीत कुमार सी.केट स्कूल
----------------------------------------------------
मॉडल
मेंकिंग प्रतियोगिता
स्कूल:-
1-विद्यासागर
स्कूल
2-मॉ
उमिया विद्यालय
3-श्री
क्लाथ मार्केट वैष्णव बाल मंदिर
4-आडियल
पब्लिक स्कूल
5-केन्द्रीय
विद्यालय, क्र. 2
----------------------------------------------------
निबंध
प्रतियोगिता
सम्पूर्ण
इंदौर शहर में यातायात नियमों से सम्बधित निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी ।
जिसमें विभिन्न स्कूलों के 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें
निम्न प्रतियोगी सफल रहे।
1-अनष्किा
यादव आयडियल स्कूल
2- भूमिका
गडवे आयडियल स्कूल
3- समीक्षा
सक्सेना आईपीएस स्कूल
4- रौनक
दोशी केन्द्रीय विद्यालय, क्र
2
5- दिव्याशी
जैन एनीबिसेन्ट
----------------------------------------------------
सांप-सीढी
गेम
सम्पूर्ण
इंदौर शहर में यातायात नियमों से सम्बधित निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी ।
जिसमें विभिन्न स्कूलों के 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें
निम्न प्रतियोगी सफल रहे।
1- बीडी
तोषनीवाल माहेश्वरी
2- रिर्जव
इन्दौर कैरियर ट्रेनिंग इस्ट्यूट
3- शिवा
एकेडमी
----------------------------------------------------
आर.आई.गुप
के सरहनीय सहयोगी, जिनके व्दारा
चौराहों
पर यातायात बल के साथ में रहकर विभिन्नकार्यक्रम आयोजित कर इस जागरूता अभियान में
लगातार सराहनीय सहयोग दिया गया :-
1-सुश्री
आरती मौर्य
2-श्री
राकेश शर्मा
3-सुश्री
विशाखा शर्मा
4-सुश्री
निकित हरसौले
----------------------------------------------------
नगर
सुरक्षा समिति के सरहनीय सहयोगी, जिनके व्दारा
चौराहों
पर यातायात बल के साथ में रहकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर इस जागरूता अभियान में
लगातार सराहनीय सहयोग दिया गया :-
1- भाटिया
2- काबरा जी
3- मोहम्मद
----------------------------------------------------
बाईक
रैली के माध्यम से सरहनीय सहयोग, जिनके व्दारा
1- रचित
अग्रवाल, हैवी बाईकर ग्रुप
2- रायल
इन्फिल्ड ग्रुप
3- सुजिकी
ग्रुप
----------------------------------------------------
विशेष
सहयोगी
1. वर्चअल वेग के बच्चों द्वारा फ्लैश मॉब
2. आर.आई ग्रुप एवं मूक बधिर बच्चों
द्वारा नुक्कड नाटक
3. ट्रामा सपोर्ट के तहत दुर्घटना बाहुल्य
क्षेत्रों में आमजनता को फर्स्ट एड प्रशिक्षण प्रदान करने में शैल्बी अस्पताल का
महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।
4. यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों
के प्रति स्कूली स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिये टीओटी(टीचर ऑफ
ट्रेफिक) प्रशिक्षण कार्यक्रम आईशर समूह के सहयोग से आयोजित किया गया ।
5. सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार
करने में श्री अशवथ एवं अभिजीत जी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।