इन्दौर -दिनांक ०३ दिसम्बर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि फरियादी दीपेन्द्र सोनी नि० रानीसती सती गेट इन्दौर ने दिनांक २९.११.११ को थाना छोटी ग्वालटोली इन्दौर पर रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके डेबिट कार्ड बैंक आफ इंडिया का उपयोग कर सेन्ट्रल माल इन्दौर से रू० २६४५९ की खरीदी कर ली हैं । उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध धारा ३७९ भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था एवं खरीदी करने वाले व्यक्ति का फोटो समाचार पत्रों में प्रकाशन कराया गया था।
उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, सउनि भारतसिंह यादव, प्र.आर. नरेन्द्रसिंह गौर, आर० भगवानसिंह, मनीष तिवारी की टीम द्वारा पतारसी करते प्रकाशित फोटो की मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त फोटो की शिनाख्त करते उक्त फोटो संदेही पलाश जोशी पिता प्रदीप जोशी नि० एमआयजी कालोनी इन्दौर से मिलता जुलता पाये जाने से लाकर पूछताछ करते संदेही द्वारा उक्त घटना स्वीकार करना बताया कि फरियादी के डेबिट कार्ड से दिनांक २१.११.२०११ को सेन्ट्रल माल इन्दौर में जाकर मंहगे परफ्यूम, जूते, कपड़े आदि सामान खरीद लिया था। उक्त सामान बरामद कर आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना छोटी ग्वालटोली को सुपुर्द किया गया।
उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, सउनि भारतसिंह यादव, प्र.आर. नरेन्द्रसिंह गौर, आर० भगवानसिंह, मनीष तिवारी की टीम द्वारा पतारसी करते प्रकाशित फोटो की मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त फोटो की शिनाख्त करते उक्त फोटो संदेही पलाश जोशी पिता प्रदीप जोशी नि० एमआयजी कालोनी इन्दौर से मिलता जुलता पाये जाने से लाकर पूछताछ करते संदेही द्वारा उक्त घटना स्वीकार करना बताया कि फरियादी के डेबिट कार्ड से दिनांक २१.११.२०११ को सेन्ट्रल माल इन्दौर में जाकर मंहगे परफ्यूम, जूते, कपड़े आदि सामान खरीद लिया था। उक्त सामान बरामद कर आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना छोटी ग्वालटोली को सुपुर्द किया गया।