इन्दौर-दिनांक 18 सितबंर 2020-
पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन
में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 के सुबह से आज
दिनांक 18 सितबंर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी
व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी
कार्यवाही करते हुए कुल 52 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
17
आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17
सितबंर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले
संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है,
के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17
आदतन एवं 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110,
151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 सितबंर 2020 को 04
गैर जामानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे,
न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुएं की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 कांे 11.5
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तंजीम नगर खजराना इन्दौर से सट्टे की
गतिविधियो मे लिप्त मिलें, 107 तंजीम नगर खजराना इंदौर निवासी नौशाद
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे नगदी 340 रुपयें व सट्टा
उपकरणं जप्त कियें गये।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 कांे 15.30
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गवाल फाटा ग्राम गवाल इन्दौर से सट्टे की
गतिविधियो मे लिप्त मिलें, ग्राम गवालू सिमरोल निवासी विजय पिता
जगदीश खेडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे नगदी 340
रुपयें व सट्टा उपकरणं जप्त कियें गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं
अवैध शराब सहित,
05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 को 16.25
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अनाज मण्डी छावनी इंदौर से अवैध रूप से
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, माता मंदिर के पास खजराना निवासी अतीक
खान पिता लतीफ खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 17
सितबंर 2020 को 21.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर भेरु बाबा मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, गणेश मंदिर के पास निवासी आयुश पिता
राकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रुप्यें कीमत
की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना लसुड़िया द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर महालक्ष्मी नगर मंदिर के पासं इन्दौर से अवैध रूप से शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, राजेन्द्र जयसवाल और राहुल चैहान को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो कार डस्टर एमपी 09सीपी9788 और
एमपी 09 सीटी6347 व 433250 रूपयें कीमत की
95 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 को 19.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजपूताना ढाबा फोरलेन रोड इंदौर
से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, टी ही गांव
अभिमन्यु टी ही गांव निवासी विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3050
रुपयें कीमत की 17 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार
सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना तुंकोगंज द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानेां इंदौर से अवैध
हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, अजय, अतीक, गौरव
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे एक अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 को 22.5
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुन प्याउ के पास श्रध्दनंद मार्ग
इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 145/3 जुना रिसाला
निवासी भरत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 को 0.5
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैजिक स्टैड दरगाह के पास खजराना इंदौर से
अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 139 मदीना मजिस्द
के पास जल्ला कालौनी खजराना निवासी आरिफ खान को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 को 13.5
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ज्ञान गंगा परिसर गार्डन इंदौर से अवैध
हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिले ं, 424 जनता क्वाटर निवासी गोल्डी उर्फ
गुरविंदर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छूरा
जप्त किया गया।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 को 12.30
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
र्साइं मंदिर के पास सेठी नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए
मिले ं, बक्सी गली नंदलालपुरा गन्ना पंडी के पास निवासी अमन जायसवाल को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध
चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 को 20.40
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जाली वाले ग्राउण्ड के पास भील कालोनी
इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिले भल कालोनी निवासी गब्बर उर्फ
संजय पिता धम्मू उर्फ धमेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकू
जप्त किया गया।
पुलिस
थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 को के बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सजन
प्रभा गार्डन इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिले श्याम नगर एक्स 301
आनंद मिलन गार्डन के पास निवासी नन्नु उर्फ यश बुलेन्दा को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया
गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना तुकांेगंज द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर चैन सिंह का बगीचा 56 दुकान और
सरकारी गार्डन के पास हरिजन मोहल्ला इंदौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते
हुए मिलें, न्यू पलासिया
निवासी सुमित और आयुशस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला
अवैध गांजा व सेंवन करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।