Friday, September 18, 2020

· युवा पीढी को नशे की लत में धकेलने वाले तीन आरोपी इन्दौर पुलिस की गिरफत में, आरोपियों से बडी तादाद में नशे की गोलियां बरामद ।

·        आरोपियों से लगभग 36,000 अल्प्राजोलम टेबलेट कीमती करीब साढे तीन लाख की जब्त ।

 

इंदौर - दिनांक 18 सितंबर 2020-  पुलिस महानिरीक्षक महोदय इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा द्वारा इन्दौर शहर में  नशीली दवाइयों का व्यापार करने वाले व नशाखोरों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कडी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देर्शित किया गया था

                इसी तारतम्य में पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम श्री महेश चंद जैन द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद के नेत्रत्व में कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को निर्देशित किया गया था।

                   दिनांक 18.09.2020 को थाना प्रभारी चन्दन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को जरिये मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सिरपुर तालाब की पाल दरगाह के सामने मेन रोड पर बडी तादाद में नशे की अल्प्राजोलम टेबलेट की डिलिवरी देने हेतु तीन व्यक्ति खडे हैं व किसी का इंतजार कर रहे हैं सूचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित की गई जैसे ही पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये  गये स्थान पर पहुंची तो तीनो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें रोका गया व विधिक प्रावधानों का पालन करते हुए तलाशी ली गई तो तीनों व्यक्तियों से सफेद कलर के तीन प्लाष्टिक के झोले मिले जिन्हें चैक करने पर झोलों में भारी मात्रा में अल्प्राजोलम टेबलेट भरी पाई गईं । टेबलेटस की गिनती किये जाने पर करीब 36,000 अल्प्राजोलम की टेबलेटस पाई गईं । नशे के कारोबार में उक्त टेबलेटस की कीमत करीब साढे तीन लाख रूपये है तीनों व्यक्तियों से नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम वाजिद पिता सादीक शेख उम्र 26 साल निवासी जूनापीठा खजूरी बाजार इन्दौर, लक्ष्मीनारायण पिता कालूराम पाल उम्र 48 साल निवासी ग्राम पुरापोसल थाना केंट गुना हाल गणेश नगर गुना व जितेन्द्र पिता नारायण किरार उम्र 50 साल निवासी जनकपुरी एबी रोड गोल पहाडिया थाना जनकगंज ग्वालियर का होना बताया

 

                   तीनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए टेबलेटस को जब्त कर उन्हें गिरफतार कर लिया गया आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर अल्प्राजोलम टेबलेटस के स्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है।                 

       आरोपी वाजिद के विरूद्ध थाना सदर बाजार, जूनी इन्दौर व अन्य थानों में झगडा, मारपीट व चोरी के 8 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध होना पाये गये हैं । आरोपियों से पूछताछ के उपरान्त इस रैकेंट के और भी आरोपियों के जल्द ही पकडे जाने की सम्भावना है । वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भारी मात्रा में अल्प्राजोलम पकडने वाली टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्क्रत करने की घोषणा की गई है  

 

                      उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि विशाल यादव, उनि लोकेन्द्र सिंह खडेल, उनि सन्दीप पोरवाल,  प्रआर राजभान सिंह गौतम, आर होतम सिंह, आर कमलेश चावड़ा, आर नरेन्द्र सिंह तोमर,आर अभिषेक पंवार की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 52 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 


इन्दौर-दिनांक 18 सितबंर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 के सुबह से आज दिनांक 18 सितबंर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 52 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-        

 

17 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन एवं 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

 

04 गैर जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 सितबंर 2020 को 04 गैर जामानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

 

सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 कांे 11.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तंजीम नगर खजराना इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें, 107 तंजीम नगर खजराना इंदौर निवासी नौशाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे नगदी 340 रुपयें व सट्टा उपकरणं जप्त कियें गये।

                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 कांे 15.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गवाल फाटा ग्राम गवाल इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें, ग्राम गवालू सिमरोल निवासी विजय पिता जगदीश खेडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे नगदी 340 रुपयें व सट्टा उपकरणं जप्त कियें गये।

               

 

 

 

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं

 

 

अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 को 16.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अनाज मण्डी छावनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, माता मंदिर के पास खजराना निवासी अतीक खान पिता लतीफ खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना  आजादनगर द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरु बाबा मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गणेश मंदिर के पास निवासी आयुश पिता राकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रुप्यें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महालक्ष्मी नगर मंदिर के पासं इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राजेन्द्र जयसवाल और राहुल चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो कार डस्टर एमपी 09सीपी9788 और एमपी 09 सीटी6347433250 रूपयें कीमत की 95 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजपूताना ढाबा फोरलेन रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, टी ही गांव अभिमन्यु टी ही गांव निवासी विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3050 रुपयें कीमत की 17 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                 

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

               

               

अवैध हथियार सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना तुंकोगंज द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानेां इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, अजय, अतीक, गौरव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे एक अवैध हथियार जप्त किया गया।

                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 को 22.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुन प्याउ के पास श्रध्दनंद मार्ग इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 145/3 जुना रिसाला निवासी भरत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 को 0.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैजिक स्टैड दरगाह के पास खजराना इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 139 मदीना मजिस्द के पास जल्ला कालौनी खजराना निवासी आरिफ खान को  पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छूरा  जप्त किया गया।

                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 को 13.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ज्ञान गंगा परिसर गार्डन इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिले ं, 424 जनता क्वाटर निवासी  गोल्डी उर्फ  गुरविंदर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध  छूरा  जप्त किया गया।

 

                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 को 12.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  र्साइं मंदिर के पास सेठी नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिले ं, बक्सी गली नंदलालपुरा गन्ना पंडी के पास निवासी अमन जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध  चाकू  जप्त किया गया।

                पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 को 20.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जाली वाले ग्राउण्ड के पास भील कालोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिले भल कालोनी निवासी गब्बर उर्फ संजय पिता धम्मू उर्फ धमेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध  चाकू  जप्त किया गया।

 

                पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 को के  बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सजन प्रभा गार्डन इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिले श्याम नगर एक्स 301 आनंद मिलन गार्डन के पास निवासी नन्नु उर्फ यश बुलेन्दा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा  जप्त किया गया।

 

 

 

 

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

 

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना तुकांेगंज द्वारा कल दिनांक 17 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चैन सिंह का बगीचा 56 दुकान और सरकारी गार्डन के पास हरिजन मोहल्ला इंदौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें,  न्यू पलासिया निवासी सुमित और आयुशस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

रेड सेंड बोआ नाम के दोमुंहा सांप के साथ 03 वन्य जीव तस्कर, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में ।


लाखों रुपये में होती है रेड सेंड बोआ दुर्लभ प्रजाति के साँपो की तस्करी ।

*रेड सेंड बोआ सांप की तस्करी भारत से नेपाल, इंडोनेशिया, ताईवान, मलेशिया, चीन,  के अलावा अन्य अरबी देशों में भी की जाती है ।

इंदौर- दिनांक 18 सितंबर 2020- क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से वन्य जीव प्राणी की तस्करी के संबंध में सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति एबी रोड वैष्णव ढाबे के पास कपडे के थैले में दो मुँहा सांप लेकर बढ़ी कीमत में बाजार में बेचने के लिए सौदागरों की तलाश में निकला है।

          उपरोक्त प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम वन विभाग के अधिकारी/ कर्मचारियों को अवगत कराते हुए रवाना होकर मुखबिर के बताए स्थान ग्राम भाटखेडी वैष्णव ढाबे के पास पहुँची जहाँ पर टीम के एक सदस्य को ग्राहक बनाकर नोट की गड्डी देकर उनके पास भेजा जिसने विशाल राजपतू से बात की जिसमें विशाल राजपूत द्वारा उक्त दो मुहाँ सांप को 25 लाख रुपये मे देने का बताया तथा नोटो की गड्डी देख ली तब उसने अपने भाई राहुल राजपूत एवं अन्य साथी दिलीप नायक को आवाज लगाई कि इन्हे खोलकर दिखाओ, तब उसके भाई राहुल राजपूत एवं साथी दिलीप ने नीले रंग की थैली को खोलकर दिखाया। ग्राहक बनकर पँहुचे पुलिस टीम के सदस्य ने इशारे में पूरी टीम को बुलाया तथा घेराबन्दी कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।

आरोपियों एक दो मुहाँ सांप (RED SAND BOA)  लगभग 3.5 फीट लम्बा का एवं वजन लगभग 2.8 किलो वजन की बरामद हुआ, बाद आरोपियों को लेकर टीम वापस थाना आयी तथा वन विभाग सूचना दी गई, जिन पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

          ज्ञातव्य है कि इस प्रकार के दो मुँह वाले सांप की तस्करी भारत से नेपाल, इंडोनेशिया, ताईवान, मलेशिया, चीन और अरब देशों में तस्करों के माध्यम से होती है, इस प्रजाति के सांप से शारीरिक नशा, ताकत, मिर्गी, कैंसर, यौन शक्ति व एड्स जैसी खतरनाक बीमारियों की दवाईयां भी बनती है जोकि भारत मे बहुत विरलतम क्षेत्रों में पाया जाता है तथा यह सांप दुर्लभ प्रजाति का है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ी बोली लगती है। आरोपीगण अवैध तरीके से वन क्षेत्रों से उक्त प्रजाति के साँप को ढूँढ़कर उसको बड़ी कीमत पर तस्करों को बेचने की फिराक में घूम रहे थे। अरब देशों में रेड सेंड बोआ प्रजाति के सांप से बने व्यंजनों की कीमत लाखों रुपयो में होती है, इसके अलावा कुछ लोग इसे तंत्र/मंत्र क्रिया से भी जोडकर देखते है अतः इसकी माँग बाजार में हमेशा ऊँची कीमत पर तस्करों के मध्य होती है ।

          रेड सेंड बोआ प्रजाति के दुर्लभ दोमुंहा सांप का यदि 2.5 किलो से अधिक वजन है तो उसकी कीमत कई गुना बढ जाती है आरोपियों से बरामद साँप की कीमत अंतर्राष्टी्रय बाजार में करोडों रूपयों में होने की संभावना है।

 

 आरोपियों (1)      विशाल पिता रामगोपाल राजपूत 22 साल नि. ग्राम भाटखेडी थाना किशनगंज इंदौर (2)     दिलीप नायक पिता अंगूर नायक (बंजारा), 24 साल, नि. वार्ड नं.1 ग्रिड के सामने, ग्राम कसरावद जिला खरगौन

(3)     राहुल राजपूत पिता रामगोपाल राजपूत, 24 साल, नि. ग्राम भाटखेडी, थाना किशनगंज, इन्दौर को पकड़ कर वन विभाग की टीम के सुपुर्द किया गया है, जिन पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 3, 9, 39, 41, 50, 51, 52 के तहत कार्यवाही की गई है।

 

 आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जाकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी जिसमें किसी अन्य की संलिप्तता ज्ञात होने पर उसके विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।