इंदौर
01 अगस्त 2017- शहर में लोगों को फर्जी व अनावश्यक कॉल
कर परेशान करने वाले आरोपियों को पकड़कर उनके विरूद्ध सखत व प्रभावी कार्यवाही करने
के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा
दिये गये है। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन
में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा वी केयर फोर यू
शाखा को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश
के तारतम्य में वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक महिला को उसके लड़के की नौकरी लगवाने
के नाम पर दो लाख रू. की मांग करने वाले, फर्जी डीएसपी भोपाल बनकर कॉल करने वाले
आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना एरोड्रम़ क्षेत्रांतर्गत
रहने वाली आवेदिका ने अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा के समक्ष में पेश होकर,
एक
लिखित आवेदन प्रस्तुत कर शिकायतदर्ज कराई, कि मेरे पति स्व. घरभरन यादव, जो
कि पुलिस रेडियो टे्रनिंग सेन्टर में काम करते थे, जिनका निधन दो
माह पूर्व हो गया है। मेरे पति के स्थान पर मेरे पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति के
लिये दो दिन पूर्व में पुलिस महानिरीक्षक महोदय के पास गयी थी। उसके उपरांत मेरे
मोबाईल नम्बर पर अज्ञात मोबाईल नम्बर 9098634672 से कॉल आया और
बोला कि मैस डीएसपी भोपाल बोल रहा हूं, तुम्हारे बच्चें की वॉयरलेस में जॉब
नहीं लगेगी क्योकि तुम्हारे पति दैनिक वेतन भोगी थे। अगर तुम्हे अपने बेटे की
नौकरी लगवाना है तो आपको मुझे 2,00,000/- रू. देना होगें तो मैं तुम्हारे बेटे
की जॉब लगवा दूंगा, और इसी तरह उसके फोन बार-बार आने लगे। मेरे
द्वारा बार-बार मना करने पर भी अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा मुझे बार बार कॉल किया
जा रहा है और पैसे नहीं देने पर मुझसे काफी अश्लील भाषा का उपयोग कर मेरे चरित्र
को लेकर अश्लील बातें कर रहा है तथा मुझे मिलने के लिये दबाव बना रहा है और मुझे
अलग-अलग जगहों पर बुला रहा है। उक्त शिकायत पर अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण
में त्वरित व उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
उक्त शिकायत प्राप्तहोने पर व्ही केयर
फॉर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी हेमन्त पिता बलवन्तसिंह
चौहान (27) निवासी 158 पंचवटी नगर
इन्दौर को पकडा गया। आरोपी हेमंत ने बताया कि मैं हम्माली का काम करता हू, मेरे
पिता एसएएफ में आरक्षक के पद पर पदस्थ थे जो रिटायर्ड हो गये है। मुझे कुछ दिन
पहले बिजासन माता मंदिर के पास सड़क पर मिलीं थी, जिसकों मेने
अपनी पत्नी के मोबाईल में डालकर, आवेदिका को कॉल कर, उसके
लड़के को नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख रूपयों की मांग की थी। आवेदिका का लड़का
मेरा दोस्त है, इसी आधार पर मैनें आवेदिका का मोबाईल नम्बर
प्राप्त कर लिया था व आवेदिका द्वारा पैसे नहीं देने पर अश्लील बातें भी की गयी
थी। टीम द्वारा जांच पर पाया कि आरोपी हेमंत ने एरोड्रम क्षेत्र में संचालित
ब्यूटी पार्लरों के बोर्ड से नम्बर प्राप्त कर महिलाओं से अक्सर रात को अश्लील
बातें करता था और उन्हे परेशान करता था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को अग्रिम वैधानिक
कार्यवाही हेतु पुलिस थाना एरोड्रम़ के सुपुर्द किया गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।