Monday, July 16, 2018

कोदरिया में फौजी के घर हुई लूटका पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना बडगौंदा की गिरफ्त में।


इन्दौर-दिनांक 16 जुलाई 2018- पुलिस थाना बडगौंदा क्षेत्रातंर्गत दिनांक 22.06.18 को ग्राम कोदरिया मे मनीष फौजी का मकान विनायक विहार कालोनी मे निवासरत सुनील सीके नायब सुबेदार एम.सी.टी.ई. मंहु के मकान का दरवाजा खुलवाकर अज्ञात बदमाशों द्वारा नायाब सुबेदार व उनकी पत्नि के साथ डंडो, पत्थरों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर घर में रखे सेमसंग कंपनी का कम्प्युटर, दो मोबाईल, सोने के आभुषण व नगदी रूपयें लुटकर, न्यु गुराडिया रोड निवासरत्‌ मो वशीद की लोडेड वाहन पीकअप एमपी 09 जीई 9510 को चुराकर भाग गये थे। उक्त घटना की गंभीरता को देखतें हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति पुलिस अधीक्षक मंहु श्री नागेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी मंहु श्री अशोक उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी बडगौंदा श्री अरूण कुमार सोलंकी के नेतृत्व में थाना बडगौंदा, मंहु व किशनगंज से पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सुचना के आधार पर जिला धार के थाना टाडा व बाग के आदिवासी गिरोह का पता चला। पुलिस टीम द्वारा उक्त गिरोह का पता लगाकर अज्ञात लुट व चोरी की घटना का पर्दाफाश किया। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर नाकाबंदी कर बदमाश पिंटु पिता बलम भील नरसिमा थाना टाडा को गिरफ्तार करनें मे सफलता प्राप्त की हैं। बदमाश के अन्य साथी बाजरा उर्फ बाजू भील, गुडिया उर्फ अनील उर्फ चमन भीम, करा उर्फ करण भील, सुरेश भील के बारें मे पुछताछ की जा रही हैं। आरोपी से चोरी के मश्रुका की जानकारी प्राप्त कर वह भी जप्त किया जायेगा। आरोपी से अन्य वारदातों के बारे मे पुछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बडगौंदा श्री अरूण कुमार सोलंकी, सउनि के एस ठाकुर, सउनि मदनलाल परमार, प्रआर मुनेश, प्रआर सुरेश, प्रआर राकेश, आर राकेश, आर गोपाल राजावत, आर निरंजन, आर हितेश, आर रंजीत, आर सुभाष, आर रामेश्वर की महत्वपुर्ण व सराहनीय भुमिका रही।




सिमरोल पुलिस की कार्यवाही में चार स्थाई वारंटी सहित अवैध शराब की तस्करी करनें वाला आरोपी भी गिरफ्तार। एक अन्य आरोपी से चोरी की गाडी भी बरामद की गई।


इन्दौर-दिनांक 16 जुलाई 2018-शहर मे अपराध नियंत्रण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र मे अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु स्थाई वारंटियों व थानों मे पंजीबद्ध अपराधों मे आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में पुलिस थाना सिमरोल द्वारा थाना प्रभारी सिमरोल श्री बीएल मंडलोई के नेतृत्व में चार स्थाई वारटिंयों के साथ अवैध शराब की तस्करी करनें वालें, एवं मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपियों को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना सिमरोल की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.07.18 को समंस वारंट की तामीली के विशेष अभियान चलाकर वारन्टीयों की धरपकड़ की गई। जिसमें स्थाई वारन्टी 1. नवलसिंह पिता धनसिंह भीलनिवासी मेण्डल के विरुध्द जारी स्थाई वारन्ट जिसका फौ.मु.नं. 2881/14 प्रो.नं. 83 पी.ओ.आर. 132/02 धारा 26(ज) वन अधिनियम दिनांक 13.10.18 एवं फौ.मु.नं. 2881/14 अप. क्रं. 132/02 प्रो.न. 78/17 धारा 26(1)(क्ष) वन अधिनियम दिनांक 13.10.17 और 2. कैलाश पिता बजेसिंह भील निवासी मेण्डल के विरुध्द जारी स्थाई वारन्ट जिसका फौ.मु.नं. 8157/15 कोर्ट नं. 14 पी.ओ.आर.ओन. 252/15 आरसीएन. 112/14 भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 2,3,26,26(1) दिनांक 02.02.18 और 3. लालसिंह पिता कैलाश उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मेण्डल तहसील महू जिला इन्दौर के विरुध्द जारी स्थाई वारन्ट जिसका फौ.मु.नं. 286/04 धारा 26(1) वन अधिनियम एवं 5(1)16 वन उपज व्यापार अधिनियम दिनांक 22.08.17 और 4. बालू पिता ओंकार भील निवासी मेण्डल के विरुध्द जारी स्थाई वारन्ट जिसका फौ.मु.नं. 8158/15 कोर्ट नं. 14 पी.ओ.आर.एन. 252/16 पी.सीएन. 113/14 धारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 2,3,26,26(1) दिनांक 02.02.18 के अंतर्गत गिरफ्तार कर दिनांक 16.07.18 को न्यायालय पेश किया गया हैं।
इसी प्रकार पुलिस थाना सिमरोल द्वारा दिनांक 15.07.18 को आरोपी दीपक उर्फ बच्चा पिता दिलीपसिंह तंवरजाति बलाई उम्र 23 वर्ष निवासी जे 80 दिग्विजय मल्टी हवा बंगला मेन रोड़ थाना द्वारकापुरी जिला इन्दौर के कब्जे से होण्डा शाईन मो.सा. बिना नंबर काले रंग की जिसका इंजन नं. जेसी 36 ई 3167789, चेचिस नं. एमई 4 जेसी 36 जेएमडी 7715400 सहित 70 लीटर अवैध कच्ची महूआ शराब जप्त की जाकर आरोपी दीपक उर्फ बच्चा को गिरफ्तार किया गया जिसका सहयोगी आरोपी कान्हा उर्फ कन्हैया पिता देवचंद निवासी राहुल गांधीनगर इन्दौर घटना स्थल से फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही हैं। आरोपियों के विरुध्द पुलिस थाना सिमरोल में अपराध क्रमांक 301/18 धारा 34(2) भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया हैं। 
इसी प्रकार कार्यवाही करतें हुए पुलिस थाना सिमरोल में दिनांक 15.07.18को फरियादी बी.श्रीनिवास गोड़ पिता नारा गौड़ उम्र 50 वर्ष निवासी चोरल के द्वारा अपनी मो.सा. हीरो पेशन प्रो एमपी 09/एनओ 8393 के अपने घर के सामने से चोरी होने से संबंधित रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिस पर पुलिस थाना सिमरोल द्वारा अज्ञात आरोपीयों के विरुध्द अपराध क्रमांक 300/18 धारा 379 भादवि का कायम किया जाकर प्रकरण में चोरी गई मो.सा. की तलाश की जा रही थी। जो पुलिसथाना सिमरोल के अपराध क्रमांक 301/18 धारा 34(2) में गिरफ्तारशुदा आरोपी दीपक उर्फ बच्चा पिता दिलीपसिंह तंवर जाति बलाई उम 23 वर्ष निवासी जे. 80 दिग्विजय मल्टी हवाल बंगला रोड़ थाना द्वारकापुरी जिला इन्दौर से ग्राम चोरल से चोरी गई मो.सा. के बारे में पुछताछ करने पर आरोपी दीपक द्वारा बताया गया कि दिनांक 12.07.18 की रात्रि को उसके द्वारा अपने साथियों प्रवीण पिता रामरतन ढागले जाति बलाई उम्र 22 वर्ष निवासी 125 राहुल गांधी नगर रिंग रोड़ इन्दौर व कान्हा उर्फ कन्हैया पिता देवचंद निवासी राहुलगांधी नगर इन्दौर के साथ मिलकर चोरी की गई हैं जो प्रवीण के घर पर रखी होना बताया। जो आरोपी दीपक के द्वारा बताये अनुसार आरोपी प्रवीण को उसके घर से गिरफ्तार कर चोरी की गई मो.सा. हीरो पेशन प्रो को बरामद की गई हैं। आरोपी कान्हा उर्फ कन्हैया की तलाश की जा रही हैं। 
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिमरोल श्री बी.एल. मण्डलोई, उनि. पी.पी. पाल, प्र.आर. 812 पंकज कटारे, प्र.आर. 1473 मोहनलाल डावर. आर. 3226 विजेन्द्र धाकड़, आर. 109 अनूप तिवारी के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया हैं।




दो शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना सराफा की गिरफ्त में। आरोपियों के कब्जे से, चोरी के तीन दोपहिया वाहन बरामद।



इन्दौर-दिनांक 16 जुलाई 2018- शहर मे वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने व इनको अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी कर, उनकी गिरफ्तारी कर चोरी गये माल मश्रुका की बरामदगी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री गुरूप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना सराफा द्वारा दोपहिया वाहन चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को तीन गाड़ियों सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
            क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री हरीश मोटवानी द्वारा थाना प्रभारी सराफा व उनकी टीम को गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के लिय निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में पुलिस थाना सराफा की टीम द्वारा क्षेत्र में पुराने वाहन चोरो व संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। इस दौरान टीम द्वारा मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर दिनांक 15.07.18 को इमामबाड़े से 1. मो. सलमान पिता मो.जुबेर उम्र 22 वर्ष निवासी 6/1 कबूतरखाना नंदलालपुरा मस्जिद के पास थाना पंढरीनाथ इंदौर तथा 2. मोहम्मद बाबर पिता अब्दुल अजीज उर्फ मुन्ना भाई उम्र 26 वर्ष निवासी 57 कबूतरखाना इंदौर को चोरी की सफेद रंग की एक्टिवा क्रं एमपी-09/एसएस-3495 सहित पकड़ा गया। पूछताछ करने पर इन्होने दो अन्य मोटर सायकलें दो दिन पहले ही चोरी करना बतायी, जिसमें से एक थाना एमजी रोड़ क्षेत्र सिक्ख मोहल्ला से एवं थाना सदर बाजार क्षेत्र इमली बाजार कलाली के सामने से चुराना बताया। आरोपीगण उक्त चुरायी गयी मोटर सायकलों को बेचने की फिराक मे थे, जिन्हे बेचने के लिये इन्होने राम मार्ग पर नयी बिल्डिंग के पास गली में रखा था।  पुलिस द्वारा आरोपियों की निशादेही पर ये दोनों मोटर सायकलें एक पेशन एक्स प्रो काले रंग की जिसका रजिस्ट्रेशन नं. एमपी-09/एनजेड/8357 तथा दूसरी मोटर सायकल सुपर स्पेलेन्डर ग्रे रंग जिसका रजिस्ट्रशन नं. एमपी-09/एनटी-6078 तथा सफेद रंग की एक्टिवा क्रं एमपी-09/एसएस-3495 बरामद की गयी है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गयाहै, जिनसे अन्य वारदातों व वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना सराफा के उनि बुंदेलसिंह सुनेरिया, प्रआर. 1512 जितेन्द्रसिंह, प्रआर. 2833 नरेन्द्र, आर. 2828 बलराम, आर. 3611 रोहित तथा आर. 853 कमल यादव की सराहनीय भूमिका रही।



57 वीं पश्चिमी ज़ोन जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष-2018 का रंगारंग शुभारंभ



इन्दौर-दिनांक 16 जुलाई 2018- 57 वीं पश्चिमी ज़ोन जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2018 का आयोजन इन्दौर पुलिस के तत्वाधान में किया जा रहा है, जिसका उद्‌घाटन आज दिनांक 16-07-18 को डीआरपी लाईन इन्दौर में अति. पुुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोंन श्री अजय कुमार शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में उप पुलिस महानिरीक्षकइन्दौर रेंज (ग्रामीण) श्री अनिल शर्मा, उप पुलिस महानिरीक्षक (विसबल) इंदौर श्री जी.जी. पाण्डे, पुलिस अधीक्षक (मुखया.) इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी, कमाडेंट 15 वीं वाहिनी इंदौर श्री अनिल सिंह कुशवाह, कमाडेंट प्रथम वाहिनी इंदौर श्री मनीष अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-2 श्री शैलेंद्र सिंह चौहन, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम ज़ोन-1 श्री गुरुप्रसाद पाराशर, अति. पुलिस अधीक्षक (क्राइम) इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे की उपस्थिति में, अन्य पुलिस अधिकारीगण, गणमान्य नागरिकगण व पश्चिमी ज़ोन के 18 इकाईयों की पुलिस टीमों के खिलाड़ी सम्मिलित हुए।
                उक्त प्रतियोगिता के उद्‌घाटन समारोह का शुभारंभ पुलिस टीमों के खिलाड़ियों के मार्च पास्ट द्वारा किया गया, जिसकी अगुवाई आगर जिलें के खिलाड़ियो द्वारा अपने जिलें के ध्वज के साथ की गयी तथा मार्च पास्ट के अंतिम प्लाटून के रूप में जिला इन्दौर के डीआई प्रमोद पाण्डे के नेतृत्व में जिला इन्दौर के खिलाड़ी रहे। प्रतियोंगिता का स्वागत भाषण श्री मो.युसुफ कुरैशी द्वारा दिया गया। समारोह का शुभारंभ एडीजी श्री अजय शर्मा द्वारा गुब्बारों को नीलगगन की ओर छोड़ते हुए किया गया। इस अवसर पर एडीजी श्री अजय शर्मा द्वारा पुलिस द्वारा विगत दिनों त्यौहारों, आंदोलनों व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु, सफलतापूर्वक की गयी कठिन ड्‌यूटी के उपरान्त भी उत्साह के साथ उक्त खेलकूद प्रतियोगिता में अपने पूर्ण समर्पण, लगन व खेल भावना के साथ भाग लेने वाले, सभी पुलिस खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए, उन्हे आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी गयी तथा पश्चिमी ज़ोन द्वारा पिछले वर्षो में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने पर बधाई भी दी गयी और ये टीमें आगामी प्रतियोगिताओं में भी अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करेगी ये विश्वास व्यक्त किया गया।
                उक्त खेलकूद प्रतियोगिता आगामी 16.07.18 से 20.07.18 तक 05 दिनों तक आयोजित की जावेगी, जिसमें इन्दौर-उज्जैन संभाग की 18 इकाईयों टीमों के महिला व पुरूष खिलाडी भाग लेंगे। इन्दौर संभाग से जिला इन्दौर, धार, झाबुआं, खडंवा, खरगौन, बुरहानपुर, बडवानी, अलीराजपुर, उज्जैन संभाग से जिला उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, आगर, देवास तथा रेडियो इन्दौर, जी.आर.पी. इन्दौर, फायर सर्विस इन्दौर इकाईयों की टीमें भाग ले रही है, जो इस दौरान होने वाले खेलों-हॉकी, फुटबाल, व्हालीवाल, हेंडबाल, कबड्‌डी,क्रिकेट, एथलेटिक्स, कुश्ती, बॉक्सिंग, जूडो, वेट लिफ्टिंग जैसी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी। उक्त प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों/ टीमों का चयन, आगामी समय में होने वाली राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के लिये किया जावेगा। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर महिला वर्ग की 100 मी. दौड़ का आयोजन किया गया, जिसके परिणाम निम्नानुसार है-
1. प्रथम उप निरीक्षक कविता आर्य जिला बुरहानपुर
2. द्वितिय      महिला आर. संध्या            जिला इंदौर
3. तृतीय        महिला आर. शोभा चौहान          जिला इंदौर

उक्त कार्यक्रम का संचालन अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे द्वारा करते हुए, कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार भी व्यक्त किया गया। उक्त सफल आयोजन की व्यवस्थाएं उप पुलिस अधीक्षक (लाइन) श्री सुरेन्द्रपाल सिंह राठौर व रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर के कुशल मार्गदर्शन में उनकी टीम द्वारा की गयी।










इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 132 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 16 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिध्दार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 50 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 82 आरोपियों, इस प्रकार कुल 132 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

14 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशोंको गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 53 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 16 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को 04 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 53  जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 जुलाई 2018-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई को 17.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ओम नमकीन के पास फुटपाथ न्यु पलासिया से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जितेंद्र पिता शकंरलाल कुवाल, अनिल पिता नंदकिशोर ललावत, नरेंद्र पिता राधेश्याम अकोदिया, विनोद पिता माखनलाल गोमे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2470 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्धजुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 जुलाई 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को 16.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेडीसन चौराहे के पास बालाजी चाय की दुकान के सामने इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 61 जय अम्बें बाग कालोनी इंदौर निवासी दिनेश पिता नानकराम शाक्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रू. कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिली सुचना के आधार छोटी खजरानी नाले के पास और सजंय गांधी नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 67/3 छोटी खजरानी इंदौर निवासी अरूण पिता गंगाराम मालवीय और 307 जगजीवन राम नगर इन्दौर निवासी मोहनी पिता तुलसीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को 21.15 बजें, 80 एस्सार कंपाउंड नालें के पास देवास नाका इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, न्यु बिज्जू खेडीमांगलिया इंदौर निवासी सुनील पिता पुनमचंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिली सुचना के आधार थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम सुखलिया पानी की टंकी के पास इंदौर निवासी ललिताबाई पति राकेश चौहान और ग्राम सुखलिया इन्दौर निवासी संतोषबाई पति सुभाष और मनीषबाई पति संतोष डोरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग बेचते हुए मिला, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 जुलाई 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शीतला माता मंदिर के पास शिवाजी नगर इंदौर से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 300 शिवाजी नगर कुएं के पास इंदौर निवासी धर्मपाल पिता सज्जन पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्तकी गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 जुलाई 2018-   पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को 20.00 बजे, एमआईजी कालोनी हनुमान चौक इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 253 सेक्टर-आई एलआईजी कालोनी इंदौर निवासी सचिन पिता कैलाश जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 647 पिंकसिंटी निरजंनपुर इंदौर निवासी पलास पिता राजेंद्र मौर्य और 151/1 शिव नगर इन्दौर निवासी गोकुल पिता प्रभुलाल चौहान और 122 जय हिंद नगर इन्दौर निवासी जितेंद्र उर्फ गोलू पिता मुरलीधर सागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।  
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयीकार्यवाही -

21 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 44 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 16 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को 09 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 44 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 20 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 जुलाई 2018-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई को 17.55 बजे, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर आलापुरा शिव मंदिर के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, बबलू पिता प्रेमनारायण कालखोर, अर्जुन पिता शकंरलाल छाईडी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1080 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई को 20.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणेश मंदिर के पीछे बिजली के खंबे के निचे जुना रिसाला इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, चंद्रेश पिता प्रभुदयाल रसूमिया, लेखराज पिता गोपाल सुर्यवंशी, चेतन पिता राधाकिशन नागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 910 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नदंन नगर गली न 2 गुमटी की आड में इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुखदेव पिता बालू कराडे, दिनेश पिता रमेश गंधवान और सोनू पिता राजू राणे, संतोष पिता मंशाराम खतवासे, अजय पिता हीरालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1600रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई को 21.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण सम्पत विहार कालोनी से बगीचे के खंबे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुनील पिता रमेशचंद्र, शीतल पिता रामभव, भरत पिता पुरूषोत्तम, कमलेश पिता घनश्याम, सुनील पिता सुरेश, गोविंद पिता मोहनलाल, प्रकाश पिता भवंरलाल, अशोक पिता भेरूलाल, सुल्तान पिता गफ्फार खां, नितेश पिता छोटेलाल जैन, जगदीश पिता कचरूमल भावसार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 जुलाई 2018- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चार खंबा आदर्श इंदिरा नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 458/2 इंदिरा नगर इंदौर निवासी पप्पु उर्फ काला पिता श्यामलाल यादव और छत्रीबाग इन्दौर निवासी सुनील पिता राजेंद्रकिरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार 16 लक्ष्मीपुरी कालोनी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 44 लक्ष्मणपुरा कालोनी इंदौर निवासी मनोज पिता रामराज कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर केशरबाग ब्रीज के नीचे रेल्वे पटरी पर देवेंद्र नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 35 गायत्री नगर इंदौर निवासी रवि पिता रमेश सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर आरोपी की दुकान के सामने एबी रोड नई आबादी ग्राम डकाच्या इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नई आबादी ग्राम डकाच्या  इंदौर निवासी अनिल पिता विष्णु जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थानासिमरोल द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर तलाईनाका सिमरोल खंडवा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, दीपक उर्फ बच्चा पिता दिलीप तवंर और कांहा उर्फ कन्हैय्या पिता देवचंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पिते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 जुलाई 2018- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अपना कैफे देवगुराडिया पर अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, अपना कैफे देवगुराडिया इंदौर निवासी दिलीप पिता राधेश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 जुलाई 2018- पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को 19.30 बजे,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्की बेकरी के पास सुदामा नगर सर्विस रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 32 बी सुदामा नगर झोपड पट्‌टी इंदौर निवासी विनोद पिता संजू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया। 
       पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को 21.50 बजे, बक्षीबाग कम्युनिटी हाल के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 90 बक्षीबाग इंदौर निवासी रवि पिता कल्लू गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।