इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिध्दार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 जुलाई
2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध
कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 50 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 82
आरोपियों, इस प्रकार कुल 132 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया
गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
14 आदतन व 12
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 16 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 14 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशोंको गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 गैर जमानती,
04 गिरफ्तारी एवं 53 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 16 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को 04 गैर जमानती, 04
गिरफ्तारी एवं 53 जमानती वारण्ट तामील
किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2018-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई को 17.45 बजे,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ओम नमकीन के पास फुटपाथ न्यु पलासिया से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जितेंद्र पिता शकंरलाल कुवाल, अनिल
पिता नंदकिशोर ललावत, नरेंद्र पिता राधेश्याम अकोदिया, विनोद
पिता माखनलाल गोमे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2470 रूपयें नगदी व
ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्धजुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को 16.10 बजे,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर रेडीसन चौराहे के पास बालाजी चाय की दुकान के सामने
इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 61 जय अम्बें
बाग कालोनी इंदौर निवासी दिनेश पिता नानकराम शाक्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 1500 रू. कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2018 को मुखबिर से मिली सुचना के आधार छोटी खजरानी नाले के पास और सजंय
गांधी नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 67/3 छोटी
खजरानी इंदौर निवासी अरूण पिता गंगाराम मालवीय और 307 जगजीवन राम नगर इन्दौर
निवासी मोहनी पिता तुलसीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2018 को 21.15 बजें, 80 एस्सार कंपाउंड नालें के पास देवास
नाका इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, न्यु बिज्जू
खेडीमांगलिया इंदौर निवासी सुनील पिता पुनमचंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई
2018 को मुखबिर से मिली सुचना के आधार थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम सुखलिया पानी की टंकी के पास
इंदौर निवासी ललिताबाई पति राकेश चौहान और ग्राम सुखलिया इन्दौर निवासी संतोषबाई
पति सुभाष और मनीषबाई पति संतोष डोरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध भांग बेचते
हुए मिला, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को 23.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शीतला माता मंदिर के पास शिवाजी
नगर इंदौर से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 300 शिवाजी नगर
कुएं के पास इंदौर निवासी धर्मपाल पिता सज्जन पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध भांग जप्तकी गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा
कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को 20.00 बजे, एमआईजी कालोनी हनुमान चौक इन्दौर से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 253 सेक्टर-आई एलआईजी कालोनी इंदौर
निवासी सचिन पिता कैलाश जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार
जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2018 को मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 647 पिंकसिंटी
निरजंनपुर इंदौर निवासी पलास पिता राजेंद्र मौर्य और 151/1 शिव नगर इन्दौर निवासी
गोकुल पिता प्रभुलाल चौहान और 122 जय हिंद नगर इन्दौर निवासी जितेंद्र उर्फ गोलू
पिता मुरलीधर सागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया
गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम क्षेत्र में की गयीकार्यवाही -
21 आदतन व 17
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 16 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 21 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09 गैर जमानती,
06 गिरफ्तारी एवं 44 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 16 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को 09 गैर जमानती, 06
गिरफ्तारी एवं 44 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 20 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2018-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई को 17.55 बजे,
मुखबिर
सेमिलीं सूचना के आधार पर आलापुरा शिव मंदिर के पास इन्दौर से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, बबलू पिता प्रेमनारायण कालखोर, अर्जुन
पिता शकंरलाल छाईडी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1080 रूपयें नगदी व
ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई को 20.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणेश मंदिर
के पीछे बिजली के खंबे के निचे जुना रिसाला इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार
जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, चंद्रेश पिता प्रभुदयाल रसूमिया,
लेखराज
पिता गोपाल सुर्यवंशी, चेतन पिता राधाकिशन नागर को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 910 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार
पर नदंन नगर गली न 2 गुमटी की आड में इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का
जुआं खेलतें हुए मिलें, सुखदेव पिता बालू कराडे, दिनेश पिता रमेश
गंधवान और सोनू पिता राजू राणे, संतोष पिता मंशाराम खतवासे, अजय
पिता हीरालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1600रूपयें नगदी व ताश
पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई
को 21.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण सम्पत
विहार कालोनी से बगीचे के खंबे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, सुनील पिता रमेशचंद्र, शीतल पिता रामभव,
भरत
पिता पुरूषोत्तम, कमलेश पिता घनश्याम, सुनील पिता
सुरेश, गोविंद पिता मोहनलाल, प्रकाश पिता भवंरलाल, अशोक
पिता भेरूलाल, सुल्तान पिता गफ्फार खां, नितेश
पिता छोटेलाल जैन, जगदीश पिता कचरूमल भावसार को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2018- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर चार खंबा आदर्श इंदिरा नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, 458/2 इंदिरा नगर इंदौर निवासी पप्पु उर्फ काला
पिता श्यामलाल यादव और छत्रीबाग इन्दौर निवासी सुनील पिता राजेंद्रकिरण को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2018 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार 16
लक्ष्मीपुरी कालोनी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 44
लक्ष्मणपुरा कालोनी इंदौर निवासी मनोज पिता रामराज कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2018 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर
केशरबाग ब्रीज के नीचे रेल्वे पटरी पर देवेंद्र नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, 35 गायत्री नगर इंदौर निवासी रवि पिता रमेश
सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2018 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर आरोपी
की दुकान के सामने एबी रोड नई आबादी ग्राम डकाच्या इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, नई आबादी ग्राम डकाच्या इंदौर निवासी अनिल पिता विष्णु जाटव को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थानासिमरोल द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2018 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर
तलाईनाका सिमरोल खंडवा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, दीपक
उर्फ बच्चा पिता दिलीप तवंर और कांहा उर्फ कन्हैय्या पिता देवचंद को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पिते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2018- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर अपना कैफे देवगुराडिया पर अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर
शराब पितें हुए मिलें, अपना कैफे देवगुराडिया इंदौर निवासी दिलीप पिता
राधेश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2018- पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2018 को 19.30
बजे,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्की बेकरी के पास सुदामा नगर
सर्विस रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 32 बी सुदामा
नगर झोपड पट्टी इंदौर निवासी विनोद पिता संजू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2018 को 21.50 बजे, बक्षीबाग कम्युनिटी हाल के पास इन्दौर
से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 90 बक्षीबाग इंदौर निवासी रवि पिता
कल्लू गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।