इन्दौर -दिनांक १५ जून २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित वी केयर फॉर यू की प्रभारी उपनिरीक्षक दीपिका शिंदे ने बताया कि पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत रहने वाली एक महिला ने दिनांक ३१.०५.११ को वी केयर फॉर यू में शिकायत दर्ज करायी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके मोबाईल फोन पर फोन कर गाली, गलौच मिस कॉल एवं अष्लील एसएमएस कर परेषान किया जा रहा है।
षिकायत पत्र की जांच करते वी केयर फॉर यू की टीम ने पाया कि आवेदिका को दीपक पिता रमेष साहु निवासी म.नं. १५० गली नं. ५ सेक्टर बी कुषवाह नगर बाणगंगा एवं लखन पिता भीकमसिंह साहु निवासी ८९ गली नं. कर्मानगर बाणगंगा द्वारा फोन पर गाली गलौच एवं अष्लील एसएमएस कर परेषान किया जा रहा है। यह सब इन दोनो ने इसलिये किया क्योकि दीपक को आवेदिका ने शादी में नही बुलाया था जिससे क्षुब्ध होकर दोनो ने यह कृत्य किया । उपरोक्त दोनो आरोपियो को हिरासत में लेकर पुलिस थाना बाणगंगा पर अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया।