Monday, May 15, 2017

फुट प्रिन्ट के आधार पर चन्द घन्टो में हुआ 4 लाख के मोबाईल चोरी का खुलासा



इंदौर 15 अप्रैल 2017- पुलिस थाना एम.जी.रोड अन्तर्गत जेलरोड  स्थित बाम्बे मार्केट में दिनांक 13/05/17 की रात्रि में प्रतीक मोबाईल शाँप की काँच की छत को तोडकर दुकान मे प्रवेश कर कोई अज्ञात बदमाश  विभिन्न कम्पनीयो के  मोबाईल कीमत  लगभग 04 लाख रुपये के  चुराकर ले गया था । घटना की सुचना दोपहर मे दुकानदार को पडोस के दुकानदारो ने दी जिसकी रिर्पोट फरियादी प्रतीक ने थाने पर दर्ज करायी। जिस पर से अपराध क्र 159/17 धारा 457,380 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त घटना पर अवधेश कुमार गोस्वामी पुलिस अधीक्षक पूर्व व्दारा तत्काल आरोपियों की पतारसी कर, पकड़ने निर्देश दिये गए। उक्त निर्देश पर्व अति.पुलिस अधीक्षक  पुर्व झोन -1  श्री बिट्टु सहगल द्वारा थाना प्रभारी अनिल यादव के नेतृत्व में  टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा निरीक्षण करने पर दुकान की छत के ऊपर संदिग्ध फुट प्रिन्ट पाये गये । जिसके आधार पर टीम ने जाँच पडताल की तो एक संदिग्ध मयुर जसवानी पिता अशोक जसवानी को पुलिस हिरासत मे लेकर  फुट प्रिंट मिलान किये तो हुबहू पाये गये । टीम द्वारा पूछताछ करने पर मयुर ने बताया कि शेयर बाजार मे घाटा होने के कारण अपने अन्य साथी कुणाल पिता गणपत राव लाम्भाते के साथ मार्केट बंद होने पर मार्केट में भीतर ही छुपकर बेठ गये थे तथा रात में प्रतीक मोबाईल की छत तोडकर  38 मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया तथा साथी कुणाल के घर पर बैग में  कुल 38 मोबाईल  छिपाकर रखना बताया जिसे पुलिस व्दारा जप्त किया गया ।आरोपी गण को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायालय पेश किया जायेगा ।
         उक्त घटना का चंद घंटों में पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री अनिल यादव,पी.एस.आई.फतेह सिंह आंजणा ,सउनि सत्येन्द सिंह जादौन,प्र.आर.2373 सकलदेव ,आऱ.480 जवाहारसिंह जादौन ,आऱ.2454 सुरेश सिंह कुशवाह,आर.3827 अर्पण की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 107 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 15 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 61 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
16 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 मई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 52 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15 मई  2017-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 मई 2017 को 02 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 52 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 17 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 15 मई 2017- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 मई 2017 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोड नं. 6 सर्वहारा नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 573/6 सर्वहारा नगर इंदौर निवासी विजय पिता महादेव बुन्दकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 710 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 14 मई 2017 को 19.40 बजे, पवनपुरी कालोनी खाती मैदान से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, रमाकांत पिता रमेश यादव, धमेन्द्र पिता पुरषोत्तम, हेमन्त पिता सीताराम, दीपक पिता हरिकरण, अजय पिता कैलाश तथा नरेश पिता कैलाश को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 14 मई 2017 को 00.15 बजे, 109-ए सी साकार रेसीडेंसी फ्लेट नं.501 स्कीम नं.54 विजय नगर से क्रिकेट मैच के हार जीत का सट्‌टा चलाते/लगाते हुए मिलें, बादल पिता दिलीप गुप्ता, प्रभाकर पिता जयप्रकाश पटेल, राजेन्द्र उर्फ राजू पिता सीताराम यादव, प्रिन्स पिता अरूण गुप्ता, आशीष उर्फ चिन्टू पिता प्रदीप गुप्ता, शुभम पिता कमल व्यास, गौतम सिंह पिता श्यामसुन्दर सिंह, महेश पिता अशोक पंवार, हरिओम पिता कचमसिंह यादव तथा श्रीराम पिता कचमसिंह यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी, मोबाईल तथा अन्य सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 मई 2017- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 मई 2017 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरूबाबा मंदिर के पास डमरू उस्ताद चौराहे से अवैध भांग ले जाते/बेचते हुये मिलें, 41/1 छत्रीबाग इंदौर निवासी पप्पी उर्फ अविनाश पिता मोतीसिंहचौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 8 किलाग्राम अवैध भांग जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 मई 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 मई 2017 को   12.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विश्रांति चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 197 नई जीवन की फेल परदेशीपुरा इंदौर निवासी राकेश पिता बैजनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 15 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 46 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

13 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 35 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 मई 2017 को 06 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 35 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 मई  2017- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 14 मई 2017 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नौ मील दतौंदा से अवैध शराब लेजाते/बेचते हुये मिलें, श्री निवास पिता नारायण गौंड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की 6 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करने वाले, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 मई 2017-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 14 मई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुये मिलें, संजय गांधी नगर बिजलपुर इन्दौर के रहने वाले- रईस पिता हाकिम खान, राजा पिता सुरेश, पुष्कर पिता कमल चौधरी, विष्णु पिता अमरसिंह तंवर तथा विनोद पिता धन्नालाल भाबर को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 मई 2017-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 14 मई 2017 को   14.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बड़वाली चौकी से अवैधहथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 69/3 जूना रिसाला इंदौर निवासी सावन पिता अजय बोयत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।