Friday, September 9, 2011

श्री आर. के. दुबे, संयुक्त निदेषक द्वारा क्षैत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगषाला राऊ, RFSL इंदौर का पदभार संभाला



इन्दौर -दिनांक ०९ सितम्बर २०११- आज दिनांक ०९ सितम्बर २०११ को सुबह ११.०० बजे श्री आर. के. दुबे, संयुक्त निदेषक द्वारा क्षैत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगषाला राऊ, RFSL इंदौर का पदभार ग्रहण कर लिया गया है। संयुक्त निदेषक श्री आर.के.दुबे, १९७८ के वैज्ञानिक अधिकारी है, इनके द्वारा राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगषाला सागर में वाहनो के चैसिस व इंजिन नम्बरो का रेस्टोरेषन, करेंषी नोट, जाली दस्तावेज, नकली स्टॉम्प पेपर, नकली लॉटरी टिकिट, पद चिन्ह, औजार चिन्ह आदि प्रकार के कई प्रकरणो में परीक्षण कार्य कर, बहुमूल्य अभिमत दिया गया है। इनके अभिमत के आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा अपराधियो को सजा पारित की गई तथा माननीय न्यायालय द्वारा आपके उक्त अभिमतो को सहारा गया है।

आपके द्वारा प्रतिवर्ष देष के अलग-अलग प्रदेषो में आयोजित आल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में भाग लेने वाले मध्यप्रदेष पुलिस के अधिकारीयों की टीम का निर्देषन किया गया तथा आपके निर्देषन में मध्यप्रदेष पुलिस के कई अधिकारीयो द्वारा आल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में, कई बार गोल्ड/सिल्वर/कास्य पदक प्राप्त किये गये।

आपकी प्राथमिकता क्षैत्रिय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगषाला राऊ, इंदौर में लंबित प्रकरणो को शीघ्र से शीघ्र निराकरण कराना है। संयुक्त निदेषक श्री आर.के.दुबे का, ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा एवं अन्य वैज्ञानिक अधिकारीयों द्वारा संयुक्त निदेषक के पद ग्रहण करने पर स्वागत कर बधाई दी गयी।



०४ आदतन, १३ संदिग्ध गिरफ्तार



इन्दौर -दिनांक ०९ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ फरारी, ४४ गिरफ्तारी व १०९ जमानतीय वारन्ट तामील



इन्दौर -दिनांक ०९ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०८ सितम्बर २०११ को ०१ फरारी, ४४ गिरफ्तारी व १०९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।


सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०९ सितम्बर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०११ को ०८.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पोलो ग्राउन्ड पालिका प्रेस के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ३२ कुम्हारखाडी इंदौर निवासी संदीप पिता मोहनलाल जैन (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।

पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०११ को धम्मानी भवन के पास क्लाथ मार्केट इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले आदर्ष इन्द्रा नगर इंदौर निवासी गोपाल पिता मिश्रीलाल (५५) तथा जनता कॉलोनी इंदौर निवासी नरोत्तम पिता गंगाप्रसाद सोनी (५७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८५४ रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।

पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक ०९ सितम्बर २०११- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा दिनांक ०७ सितम्बर २०११ को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवा परिसर के पास नया बसेरा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले ३०७ अरण्य नगर स्कीम नं. ७८ इंदौर निवासी राहुल उर्फ विक्की पिता अषोक ठाकुर (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११ हजार रूपये कीमत की ५६ लीटर देषी शराब बरामद की गई।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार



इन्दौर -दिनांक ०९ सितम्बर २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०११ को १०.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुराना थाना चौराहा चंदननगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ८६ डी प्रजापत नगर इंदौर निवासी मनीष पिता टूटाराम (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी रिवाल्वर मय ०६ राउन्ड बरामद की गई।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।