इन्दौर -दिनांक ०९ सितम्बर २०११- आज दिनांक ०९ सितम्बर २०११ को सुबह ११.०० बजे श्री आर. के. दुबे, संयुक्त निदेषक द्वारा क्षैत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगषाला राऊ, RFSL इंदौर का पदभार ग्रहण कर लिया गया है। संयुक्त निदेषक श्री आर.के.दुबे, १९७८ के वैज्ञानिक अधिकारी है, इनके द्वारा राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगषाला सागर में वाहनो के चैसिस व इंजिन नम्बरो का रेस्टोरेषन, करेंषी नोट, जाली दस्तावेज, नकली स्टॉम्प पेपर, नकली लॉटरी टिकिट, पद चिन्ह, औजार चिन्ह आदि प्रकार के कई प्रकरणो में परीक्षण कार्य कर, बहुमूल्य अभिमत दिया गया है। इनके अभिमत के आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा अपराधियो को सजा पारित की गई तथा माननीय न्यायालय द्वारा आपके उक्त अभिमतो को सहारा गया है।
आपके द्वारा प्रतिवर्ष देष के अलग-अलग प्रदेषो में आयोजित आल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में भाग लेने वाले मध्यप्रदेष पुलिस के अधिकारीयों की टीम का निर्देषन किया गया तथा आपके निर्देषन में मध्यप्रदेष पुलिस के कई अधिकारीयो द्वारा आल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में, कई बार गोल्ड/सिल्वर/कास्य पदक प्राप्त किये गये।
आपकी प्राथमिकता क्षैत्रिय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगषाला राऊ, इंदौर में लंबित प्रकरणो को शीघ्र से शीघ्र निराकरण कराना है। संयुक्त निदेषक श्री आर.के.दुबे का, ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा एवं अन्य वैज्ञानिक अधिकारीयों द्वारा संयुक्त निदेषक के पद ग्रहण करने पर स्वागत कर बधाई दी गयी।