इन्दौर -दिनांक 19 मार्च 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई.मनोहर के निर्देद्गाानुसार इंदौर जिले में नगर सुरक्षा समिति में नये युवा सदस्यों को बनाने का आव्हान किया गया है, साथ ही ये भी बताया कि नये सदस्यों की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष तक ही हो। नये सदस्यों में युवको के साथ युवतियॉ भी भाग ले सकती है। नये सदस्यों को इस माह (मार्च) के अंत में शपथ भी दिलवाई जाएगी। शपथ के समय पुराने सदस्य भी उपस्थित रहेगें, शपथ पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमती अनुराधा शंकर द्वारा दिलाई जायेगी।
शपथ से पहले नये सदस्यों को पूर्णतः प्रद्गिाक्षित किया जायेगा ''कानून जानो मानो'' के बारे में बताया जाएगा। जिला संयोजक रमेद्गा शर्मा, अमरजीत सिंह सूदन, सुधीर एरन, तरणजीत छाबड़ा, संतोष सिंह यादव ने जिले के ग्रामीण एवं शहर के नगर सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों, संयोजको और सदस्यों से अपील की है कि सामुदायिक पुलिसिंग में युवाओं को जोड़ने के कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करे।
शपथ से पहले नये सदस्यों को पूर्णतः प्रद्गिाक्षित किया जायेगा ''कानून जानो मानो'' के बारे में बताया जाएगा। जिला संयोजक रमेद्गा शर्मा, अमरजीत सिंह सूदन, सुधीर एरन, तरणजीत छाबड़ा, संतोष सिंह यादव ने जिले के ग्रामीण एवं शहर के नगर सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों, संयोजको और सदस्यों से अपील की है कि सामुदायिक पुलिसिंग में युवाओं को जोड़ने के कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करे।