Wednesday, April 21, 2010

एमआर १० रोड पर लूट करने वाले गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २१ अपै्रल २०१०- पुलिस खजराना द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फरहान पिता अनवर एहमद (२२) निवासी सुपर पैलेश कालोनी खजराना इन्दौर , विवेक पिता राजेश सोनी (२२) निवासी अशरफी नगर खजराना इन्दौर , ताजमोहम्मद पिता ईशाक मोहम्मद (२०) निवासी झुमरू कालोनी खजराना इन्दौर , आरिफ पिता शरीफ खान (२०) निवासी अशरफी नगर खजराना इन्दौर तथा जुबेर पिता रशीद (२६) निवासी अशरफी नगर खजराना इन्दौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त चाकू व लूटे गये मोबाईल फोन बरामद किये है जो इन्होने दिनांक १५ मार्च २०१० को सद्धाम पिता दीन मोहम्मद को चाकू मारकर मोबाईल व नगदी लूट लिये थे , इसी प्रकार दिनांक १२ अप्रेल २०१० को शरीफ पिता बाबू पटेल को चाकू मारकर मोबाईल व नगदी लूट लिये थे  जो पुलिस ने इनके कब्जे से बरामद कर लिए है। पुलिस खजराना द्वारा  सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है इनसे से अभी और भी लूट की घटनाओ का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

व्हाईट चर्च चौराहे से प्रषान्त होटल गली तक,ए.बी.रोड़ पर सीवेज लाईन कार्य प्रारम्भ होने से अस्थाई मार्ग परिवर्तन यातायात व्यवस्था

        इन्दौर- दिनांक २१ अपै्रल २०१०-  ए.बी.रोड़ पर एक साईड  व्हाईट चर्च चौराहे से प्रषान्त होटल गली तक नीरज प्रतिभा कम्पनी व्दारा यदि आज रात्रि २३ बजे से सीवेज लाईन डालने का कार्य प्रारम्भ किया जाता है तो  ए.बी.रोड़ के इस हिस्से के सामान्य यातायात की सुगमता हेतु अगले दिवस (दिनांक २२-४-२०१०से) प्रातः से अस्थाई मार्ग परिवर्तित किया जावेगा । उपरोक्त कार्य को दृष्टिगत रखते हुए निम्नानुसार अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था सुनिष्चित की है,जो कार्य पूर्ण होने तक यथावत जारी रखी जावेगी ।
१-व्हाईट चर्च से गीताभवन की ओर जाने वाले यातायात  यथावत जारी रहेगा ।
२-गीताभवन से व्हाईट चर्च की ओर जाने वाले यातायात का अस्थाई मार्ग परिवर्तन प्रषान्त होटल गली से नवरतन बाग चौराहा होकर ,इनकम टैक्स आफिस होकर व्हाईट चर्च सुनिष्चित किया गया है।
३-ए.बी.रोड़ पर आने वाली सभी प्रकार बसें जो गीताभवन से ए.बी.रोड़ का उपयोग कर व्हाईटचर्च जाती है,इन सभी बसों का मार्ग परिवर्तन गीताभवन से नेहरूप्रतिमा से एम.वाय.एच.के सामने से होकर व्हाईट चर्च की ओर जा सकेगी,जो बसे नेहरू प्रतिमा से गीताभवन होकर व्हाईट चर्च जा रही थी,वह बसें भी नेहरू प्रतिमा से एम.वाय.एच.होकर व्हाईट चर्च जाना सुनिष्चित किया गया है । 
४-सिटीबस/नगरसेवा वाहनों बस गीताभवन से होटल प्रषान्त गली से नवरतनबाग चौराहा से इनकम टेक्स
ऑफिस से व्हाईट चर्च पहुॅच सकेगी ।
               

०४ आदतन अपराधी एवं २५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २१ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २५ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १४५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक २१ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २० गिरफ्तारी व १७४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २० गिरफ्तारी व १७४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २१ अपै्रल २०१०- पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २० अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेन्ड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही छोटीग्वालटोली इन्दौर के रहने वाले नन्दकिशोर पिता शिवलाल यादव (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २० अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कदवाली खुर्द से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले मांगीलाल पिता रामचन्द्र (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया।     पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ एवं सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त २२ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २१ अपै्रल २०१०- पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २० अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बागड़ी मोहल्ला टावर के पास हातोद से ताशपत्तों ,द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले प्रकाश , अशोक , शंकरलाल ,श्रीराम पररूलाल तथा अन्य १६ लोगो को  पकडा तथा पुलिस हातोद द्वारा इनके कब्जे से ०६ हजार ७०० रूपये नगद व तांशपत्ते  बरामद किये। पुलिस हातोद द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध १३ जुऑ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।पुलिस एमआयजी कालोनी  द्वारा कल दिनांक २० अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पाटनीपुरा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले फीरोज पिता समसुद्धीन (३०) को पकडा तथा पुलिस  द्वारा इसके कब्जे से ३४५ रूपये नगद व सट्टा पर्चिंयां बरामद की। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ४ क सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २१ अपै्रल २०१०- पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २० अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अलंकार पैलेश कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कन्हैयालाल पिता सुरेश यादव (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हार ९६० रूपये कीमत की ३२४ क्वाटर  देशी कच्ची शराब बरामद की है।     इसी प्रकार सुदामानगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रविन्द्र पिता जानकीलाल (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर  देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के मामले में तीन के विरूद्ध प्रकरण

इन्दौर- दिनांक २१ अपै्रल २०१०- पुलिस देपालपुर द्वारा दिनांक २० अपै्रल २०१० को १५.३० बजे श्रीमती रंजनाबाई पति जितेन्द्रसिह (२१) निवासी ग्राम उजालिया की रिपोर्ट पर ग्राम रेवागांव जिला देवास निवासी इसके पति जितेन्द्र , ससुर कैलाश तथा सास रामकुॅवरबाई के विरूद्ध धारा ४९८.३२३.५०६.३४ भा.द.वि. तथा ३/४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला की शादी मे यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद उपरोक्त सभी आरोपियो द्वारा दहेज मे ५० हजार रूपये व एक मोटर सायकल की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते थे। पुलिस देपालपुर द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकराण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।