इन्दौर-दिनांक 10 मार्च 2020-पुलिस उप
महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि
वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 के सुबह से आज दिनांक 10 मार्च 2020 के सुबह
तक फरार, स्थायी व
गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
करते हुए कुल 139 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
17 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध
बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक
कार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 43 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 मार्च 2020 को 05 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 43 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो मंे, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 22 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को 20.00 बजें
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सब्जी मण्डी के पास लोहामण्डी से ताश पत्तो के
द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नरेश अग्रवाल, भारत सिंह, संदीप पिंगले तथा
मोहन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कूल के सामने
भागीरथपुरा से ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गोलू उर्फ ताराचंद, रितेश पिता दिलीप पुरेलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम मोरोद एवं ग्राम
नेहरूवन ग्राम से ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मुकेश यादव, किशोर राठौर, लखन राठौर, संतोष गोयल, अश्विन साल्वी, अजय, राजेश, विशाल तथा बबलू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
4800 रू. नगदी व ताश पत्ते जप्त किये
गये।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को 16.45 बजंे ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बड़ी ग्वालटोली खटीक
मोहल्ले से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, बड़ी ग्वालटोली निवासी शुभम सोनकर एवं राजा सिलावट को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियेे गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को 11.45 बजंे ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर रोड़ नं. 5 से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 94 ओल्ड गौरी नगर इंदौर निवासी गोविन्द को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 650 रू. नगदी
व सट्टा उपकरण जप्त कियेे गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह गेट के सामने
खजराना एवं सांई श्रद्धा कालोनी के सामने से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, दाउदी नगर निवासी फरहान एवं सांई श्रद्धा कालोनी निवासी
संदीप बातिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1140 रू. नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियेे गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को 22.20 बजंे ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुखलिया रेल्वे क्रासिंग
के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, गोविंद नगर खारचा बाणगंगा इंदौर निवासी हरीश एवं विपिन को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियेे गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व
जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित, 39 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजी रोड कल दिनांक 09 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत
विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचतें/ले
जाते मिले, महावीर टावर
महालक्ष्मी नगर निवासी जानकी प्रसाद, भागीरथपुरा निवासी नवीन प्रजापत, न्यू प्रिस नगर बाणगंगा निवासी विकास, टिगरिया बादशाह इंदौर निवासी संतोष जाट, वृंदावन कालोनी निवासी दीपांशु वर्मा, डगर मोहल्ला बाणगंगा निवासी रवि उर्फ राजू, 555 भागीरथपुरा निवासी कमलेश, न्यू गौरी नगर इंदौर निवासी वीरेन्द्र राजपूत, 315 भागीरथपुरा निवासी राजेश वर्मा, जगन्नाथ नगर सांवेर रोड़ निवासी राहुल यादव, राम नगर मूसाखेड़ी निवासी हर्ष प्रजापत तथा 275 भागीरथपुरा निवासी राकेश जायसवाल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 37 हजार 910 रूपयें कीमत की 38 बाॅटल अवैध अंग्रेजी शराब तथा 169 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सी-21 माॅल के पास से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 423 एलआईजी कालोनी इंदौर निवासी दुर्गेश पिता आशीष वैध को
पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपयें कीमत की 12 बाॅटल अवैध बीयर जप्त की गई।
पुलिस थाना
हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को 14.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल मार्र्केट गौरी
नगर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, पटेल मार्केट गौरी नगर इंदौर निवासी 103 न्यू गौरी नगर इंदौर निवासी पप्पू उर्फ प्रवीण को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 कों 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टिगरिया गांव रेल्वे
क्रासिंग के पास से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, दुर्गा नगर इंदौर निवासी रूपेश साहू एवं शिवकंठ नगर इंदौर
निवासी ठाकुर सिंह चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 40 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील कालोनी मूसाखेड़ी
से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 91 भील कालोनी इंदौर निवासी गणेश सिंगार को पकड़ा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 1000 रुपयें
कीमत की 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत
विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, कैलोद
करताल निवासी संजय, चमार मोहल्ला
लिम्बोदी निवासी संगीता, सुगन बाई, भील मोहल्ला लिम्बोदी निवासी सुनीता एवं रेखाबाई को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 72 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को, 12.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ
से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी भूरी बाई पिता सोहन चैहान को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत
विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, आलापुरा इंदौर निवासी राजेश, मराठी मोहल्ला निवासी शुभम, एवं अनिकेत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 63 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न
स्थानों से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, हाटपिपल्या देवास निवासी सचिन सेंधव, शुभम सेंधव, हरिजन कालोनी भंवरकुआं निवासी शुभम कल्याणे, पालदा इंदौर निवासी अमित उर्फ गोलू, पारसी कालोनी छावनी इंदौर निवासी रोहन तिवारी को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12 बाॅटल अवैध अंगे्रजी शराब एवं 48 बाॅटल अवैध बीयर जप्त की गई।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कस्तूर टाॅकिज के पास
से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, गायत्री नगर इंदौर निवासी राहुल पिता प्रहलाद तंवर एवं
देवेन्द्र नगर इंदौर निवासी सचिन पिता मुकेश खत्री को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 560 क्वाटर (100 लीटर) अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजमोहल्ला चैराहे से
अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, जवाहर टेकरी सांई
मंदिर के पास इंदौर निवासी पंकज पिता राधेश्याम चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 2500 रुपये कीमत की 6 बाॅटल अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को 20.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुदामा नगर झुग्गी
झोपड़ी से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 1712 द्वारकापुरी इंदौर निवासी सूरज को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 1520 रुपये कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम फलकराड़िया एवं
मिर्चीवाड़ा से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, बलाई मोहल्ला हातोद निवासी विजय एवं रामानंद नगर इंदौर निवासी
राकेश धनगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 13 हजार 300 रू. कीमत
की 195 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को 16.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एबी रोड़ मांगलिया से
अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, बिट्टू का ढाबा
मांगलिया इंदौर निवासी गणेश पिता चंदूसिंह परते को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 1200 रुपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मामा भांजे दरगाह के
पीछे ग्राम बड़ोदिया खान से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम बड़ौदिया खान थाना सांवेर निवासी राकेश को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी
एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को 16.50 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर कैलाश कुटी वेयर हाउस रोड़ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर
घूमतें/ले जाते मिलें, 30 वेयर
हाउस रोड़ इंदौर निवासी राहुल हार्डिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बर्फानीधाम के पास एवं
भूसामण्डी शहीद पार्क के सामने से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 17 बर्फानीधाम कालोनी इंदौर निवासी मनीष पिता राजेश परमार
तथा 128 श्रीनगर मेन इंदौर निवासी अभय पिता
दशरथ मेहरा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक अवैध चाकू व एक
छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को़ 00.20 बजे, मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर मयूर नगर मेन रोड़ मूसाखेड़ी से अवैध रूप से हथियार लेकर
घूमतें/ले जाते मिलें, शांति नगर
मूसाखेड़ी इंदौर निवासी शेरा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा
जप्त किया गया।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को 13.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माता मंदिर के पास
पुराना आरटीओ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, घनश्यामदास नगर इंदौर निवासी रवि को पकड़ा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को़ 13.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुरूशंकर नगर से अवैध
रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 122 ऋषि पैलेस द्वारकापुरी इंदौर निवासी गोविंदा को पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 को़ मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खण्डेलवाल नर्सिंग होम
के सामने बेटमा एवं ग्राम चिकलोण्डा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते
मिलें, चंदन नगर इंदौर निवासी अर्जुन तथा
ग्राम चिकलोण्डा निवासी जीवन राजपूत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
क्रमशः पृथक-पृथक एक अवैध तलवार एवं एक अवैध फालिया जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स
एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2020 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विश्रांती चैराहे के
पास एवं फिरोज गांधी नगर परदेशीपुरा से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए
मिलें 415 जनता क्वार्टर
इंदौर निवासी रविन्द्र उर्फ काके तथा परदेशीपुरा निवासी संजय यादव को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की
सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस
एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।