Monday, June 21, 2021

· कार चोरी करने वाले दो शातिर वाहन चोर, क्रॉईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


·        आरोपियों से चोरी की एक स्विफ्ट डिजायर कार कीमती करीब 5,00,000/- की जप्त ।

 

·        आरोपी कार को चोरी कर, उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहे थे।

 

इंदौर - दिनांक 21 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा संपत्ति संबंधी वारदातों, वाहन चोरी तथा चोरी/नकबजनी संबंधी अपराधों अंकुश लगाने हेतु अपराधों में संलिप्त बदमाशों की  पतारसी के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर में वाहन चोरी की घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।

 

            इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाणगंगा क्षेत्र में दो व्यक्ति संदीग्ध अवस्था मे चोरी की हुयी एक स्विफ्ट डिजायर कार  बेचने की फीराक में  खड़े हुए है । मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने उक्त व्यक्तियों  को घेराबंदी कर मुताबिक योजना के, कार सहित पकडा। आरोपियो ने अपना नाम 1. अभय पिता सुनील गुप्ता उम्र 23 वर्ष नि अजीत रघुवंशी का मकान अटल द्वार अमृत धाम एलआईजी चौराहा इंदौर स्थाई पता 1056 सराफा बाजार दीनारा जिला शिवपुरी  2. सूरज पिता विष्णु तरवलिया उम्र 27 वर्ष  नि 279 जगजीवन राम नगर एम.आय.जी. इंदौर का रहना बताया । आरोपियों के कब्जे से एक स्विफ्ट डिजायर कार MP09CM4055  को बरामद किया। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त कार पर फर्जी नम्बर प्लेट क्रमांक. MP09CM4055 बनवाकर लगाई तथा कार को इसी नम्बर से चला रहे थे । उक्त कार का सही रजिस्ट्रेशन नम्बर MP09TA6545  हैं ,उन्होने उक्त कार को नर्मदा ब्लाँक के सामने किला मैदान से चुराई थी ।  जिस पर थाना बाणगंगा में अपराध क्रमांक 1048 / 2019  धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध होने से आरोपियों तथा स्विफ्ट कार को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया । आरोपियों से शहर की अन्य वाहन चोरियों के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 87 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 

इन्दौर-दिनांक 21 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 20 जून 2021 के सुबह से आज दिनांक 21 जून 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 87 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-      

               

09 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 जून 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

 

01 गिरफ्तारी एवं 02 जमानती वारण्ट तामील

 

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जून 2021 को 01 गिरफ्तारी एवं 02 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

 

जुएं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 37 आरोपी गिरफ्तार

               

                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 20 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्री कृष्णा किराना दुकान के सामने गुरूनानक नगर खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, देवेन्द्र, नीरज, योगेश, प्रकाश, श्याम, प्रकाश, सूरज, संजय, सुरेश, राजेश, रोशन, सोनू, दिनेश, वसीम, सोनू तथा मोहम्मद अजीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 22,300 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

                पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 20 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रघुनंदन बाग पानी की टंकी के पास एवं एमआर-10 चैराहा पान की गुमटी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, हर्ष खंडागले, आकाश, जितेन्द्र सोलंकी, अमित, रोहन कदम तथा अजय उर्फ छुट्टन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 380 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

                पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 20 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्वामी दयानंद नगर म.नं. 217 से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जुबेर खान, सलमान खान, मो.इकबाल, अबू बकर, अफसर अब्बासाी, इमरान खान, शेख एजाज, मो. बिलाल, आसिफ तथा मो. सद्दाम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

                पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 20 जून 2021 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, राहुल सिसोदिया, शुभम सिंह, कपिल सिसोदिया, कमल, योगेश सिसोदिया तथा कैलाश सभी निवासी गांगलखेड़ी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 26 मोबाइल फोन, व सट्टे का हिसाब लिखा रजिस्टर तथा अन्य सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध शराब सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 20 जून 2021 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरंजनपुर नाले के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, स्कीम 78 निवासी हरदीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 12000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 20 जून 2021 को 16.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल मोहल्ला खजराना से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, पटेल नगर निवासी शारदा बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 20 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम कैलोद करताल एंव टपालघाटी मंदिर के पीछे से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कैलोद करताल निवासी डालीबाई चैहान तथा राजेश डोंगरे एवं गणेश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 20 जून 2021 कों 10.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा राऊ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नयापुरा रंगवासा राऊ निवासी हेमा परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 20 जून 2021 कों 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अभिनंदन होटल के पास किशनगंज से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सांईधाम कालोनी मालवीय नगर किशनगंज निवासी हरजीत सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 21360 रूपयें कीमत की 64 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 20 जून 2021 कों 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास राऊखेड़ी से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम डकाच्या निवासी लक्ष्मण भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1680 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध हथियार सहित मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 जून 2021 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेेशीपुरा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, कारसदेव नगर निवसी आकाश उर्फ अप्पी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, महेन्द्र, नीलेश, अभिषेक, कमलेश उर्फ रामजाने मीणा, कुन्दन कोहली, शुभम मराठा तथा आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

                पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 20 जून 2021 को 19.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चोईथराम मण्डी गेट के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, लाल मल्टी हुक्माखेड़ी निवासी गणेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

थाना सदर बाजार क्षेत्र का जिलाबदर बदमाश, क्रॉईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।

आरोपी के विरुद्ध विभिन्न प्रकार के कुल 09 अपराध हैं पंजीबद्ध ।

 

इंदौर - दिनांक 20 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में फरार,ईनामी एवं जिलाबदर अपराधियों धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे फरार ईनामी एवं जिलाबदर आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था । 


इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना सदर बाजार का जिलाबदर संदीप उर्फ बायलर नि 51 बक्षीबाग इंदौर का सदर बाजार क्षेत्र में घुम रहा हैं।  मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर मुताबिक योजना के आरोपी संदीप उर्फ बायलर पिता दुर्गाप्रसाद गौड उम्र 29 वर्ष नि. 51 बक्षीबाग इंदौर को जिलाबदर अवधि में प्रतिबंधित क्षेत्र में घुमते पकडा । आरोपी चोरी, वाहन चोरी, जुआ, अवैध शराब, अवैध हथियार ,अवैध वसुली, मारपीट,जान से मारने की धौस देना  जैसे अपराध कारित करने का आदतन बदमाश हैं। बदमाश के विरूद्ध शहर के थाना सदर बाजार में कुल 09 अपराध पंजीबद्ध हैं । 


   आरोपी की आपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं जन सामान्य में शांति बनाये रखने के लिए  जिला दण्डधिकारी द्वारा दिनांक 02.03.2021 से 06 माह के लिये इंदौर तथा उसके सीमावर्ती राजस्व जिलों से जिलाबदर किया गया । उक्त आरोपी थाना सदर बाजार का जिलाबदर होने से आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सदर बाजार के जिम्मे किया जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना सदर बाजार पर अपराध क्रमांक 219/ 2021 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया ।

दुष्कर्म व अपहरण के प्रकरण में फरार 02 आरोपी, पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में ।

 ·        आरोपियो के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त कार एवं मोटर सायकल बरामद ।

                               

इन्दौर-  दिनांक 20 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे उद्घोषित / फरार अपराधियो की पतारसी हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी, अति. पुलिस अधीक्षक श्री शशिकान्त कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक श्री निहित उपाध्याय ने थाना प्रभारी हीरानगर अभय नेमा को प्रकरणो में उद्घोषित / फरार आरोपियो की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया था ।

 

                                इसी कडी मे कार्यवाही करते हुए दिनांक 19.06.2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना हीरा नगर के दुष्कर्म व अपहरण के प्रकरण फरार आरोपी जो कि आरोपी अजय उर्फ बाबू तंवर के दोस्त राजेन्द्र उर्फ नर्मदा सिंह तथा संदीप उर्फ बिटटू यादव जो चन्द्रगुप्त चौराहे के पास खड़े होकर कही जाने वाले है।  मुखबिर की सूचना पाकर मय हमराह फोर्स के चन्द्रगुप्त चौराहे पर पहुँचा जहां पर दो व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिये अनुसार मिले जिनसे नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम क्रमशः 1. संदीप उर्फ बिटटू यादव पिता संजय यादव उम्र 20 साल निवासी ई 135 लवकुश आवास विहार कालोनी सुखलिया इन्दौर व 2. राजेन्द्र उर्फ नर्मदा सिंह पिता दिलीप सिंह सेंगर उम्र 42 साल निवासी 22  कृष्णा फार्म हाउस परमाणु नगर के पीछे राजेन्द्र नगर इन्दौर का बताया। उक्त दोनो से पूछताछ करते दोनो आरोपियों ने अपराध क्रमांक 302/2021धारा 363, 376(2) (N), ipc, 5L/6, 3/4 पाक्सो में पीड़िता को जबरदस्ती पकड़कर अपनी गाड़ी में बिठाकर आरोपी अजय उर्फ बाबू पिता अनिल तंवर के पास ले जाकर अपहरण करने का अपराध करना स्वीकार किया गया। अपराध स्वीकार करने पर दोनो आरोपियो के विधिवत गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

        उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना हीरानगर के उप निरीक्षक संजय धुर्वे, आर. जितेन्द्र गोयल, आर जितेन्द्र मण्डलोई आर. विशाल जादौन, आर. अर्पित की सराहनीय भूमिकामिका रही ।

· पेट्रोल पंप पर डकैती डालनें की योजना बनाते 05 बदमाश, पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में ।

 

·        आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक एक्टीवा, देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, तलवार, चाकू, छुरा व बेसबाल का डंडा बरामद ।

·        आरोपियो के विरुद्ध पूर्व में भी हत्या का प्रयास, लूट, अवैध शराब विक्रय, अवैध हथियार रखने एवं मारपीट के कई अपराध पंजीबद्ध है।

 

इन्दौर दिनांक 20 जून 2020 - पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती एवं संपत्ति संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी हीरानगर श्री अभय नेमा को दिशा निर्देश देकर धरपकड करने हेतु निर्देशित किया था।

    इसी कडी मे कार्यवाही के दौरान दिनांक 19/20.06.2021 की रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कनकेश्वरी ग्राउण्ड मंगल परिसर गार्डन इन्दौर के पीछे बैठकर कुछ लोग तलवार, चाकू, डंडा एवं अन्य सामग्री के साथ पेट्रोल पंप को लूटने की बात कर रहे है। उक्त सूचना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल मौके पर पहुचकर बदमाशों की घेराबंदी के लिए पुलिस टीम को 03 अलग-अलग टीमों में बांटकर विधिवत घेराबंदी कर 05 आरोपियो को पकडा गया। पूछताछ करनें पर अपना नाम (1) विशाल उर्फ विशू पिता बहादुर पवार उम्र 19 साल निवासी 315 कबीटखेडी मेन रोड इन्दौर। (2) राहुल पिता मोहनलाल प्रजापत उम्र 22 साल निवासी ग्राम रूपाखेडी तहसील नागद उज्जैन। (3) रोहित उर्फ गटका पिता संतोष कहार उम्र 21 साल निवासी 261 कबीटखेडी मेन रोड इन्दौर। (4) राहुल उर्फ डब्ल्यू पिता राजू पडाले उम्र 20 साल निवासी  299 AS 3तक स्कीम 78 विजयनगर जिला इन्दौर (5) हर्ष उर्फ सीनू पिता गणपत चैधरी उम्र 19 साल निवासी 251 स्कीम न. 136  निरंजनपुर खालसा चैक जिला इन्दौर का होना बताया। गिरफ्तार किये गये आरोपियो के विरुद्ध थाना हीरानगर के अलावा अन्य थानो पर भी विभिन्न किस्म के आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।

                उक्त आरोपियो के विरुद्ध धारा 399, 402, भादवि तथा 25ध्27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण की गयी तथा आरोपियो के कब्जे से जब्त एक्टीवा का मिलान करते थाना हीरनागर के अप.क्र. 408ध्21 धारा 379 में चोरी होना पायी गयी है। आरोपियो से अन्य घटनाओ के संबंध मे भी सख्ती से पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य घटनाओ के खुलासा होने की भी संभावना है।

                उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उनि. संजय धुर्वे, उनि. कमल किशोर, सउनि किशनलाल, सउनि विजय मिश्रा, प्र.आर. महेन्द्र सिह, प्र.आर. विनोद पटेल प्र.आर. सुधीर, प्र.आर. गोविन्द मीणा, आर. इमरत यादव, आर. सुनिल बाजपेयी. आर. विशाल जादौन, आर. विजय सिंह गौर, आर. जितेन्द्र गोयल, आर. जितेन्द्र मण्डलोई, आर. अनिल परमार, सै. मुद्रिका प्रसाद की सराहनीय भुमिका रही है।