इन्दौर -दिनांक १४ मार्च २०११- पुलिस कन्ट्रोलरूम के सभागार मे आज दिनांक १४ मार्च २०११ को प्रधान आरक्षक से सहायक उपनिरीक्षक पद पर प्रषिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मनोजराय, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मंजुलता खत्री, उपपुलिस अधीक्षक लाईन पी.बी. सलोकी , रक्षित निरीक्षक गोविन्दविहारी रावत के साथ प्रधान आरक्षक से सहायक उपनिरीक्षक पद के सभी प्रषिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने संबोधित करते हुए प्रषिक्षणार्थीयो को बधाई दी एवं अपने उद्बोधन में बताया कि शासन की मंषा के अनुरूप आप लोगो को प्रमोषन देने के लिये नितीगत निर्णय में सभी जिलो में पीपी कोर्स का प्रषिक्षण दिया जाना तथा समयानुसार रिक्त पदो पर प्रमोषन देना शामिल है। आप लोगो को विदित है कि पूर्व में पदो के अभाव में आपको प्रमोषन नही के बराबर मिलता था अब शासन द्वारा पद स्वीकृत होने से सउनि व उनि के काफी पद रिक्त है, यह आपकी मेहनत है कि आप कितनी प्रगति कर सकते है। इस प्रमोषन से आपका दायित्व और भी बढ जाता है, आपको समाज की समस्याओ के समाधान के लिये तत्पर रहना चाहिए, जैसा कि वह आपकी ओर आषा की नजर से देखते है। आपको भी अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओ को सुने, निराकरण करे, साथ ही व्यवहार मधुर हो ताकि पिडीत व्यक्ति खुष होकर अपने परिवार से भी जाकर आपकी तारिफ करे जिससे पुलिस की छबि ठीक हो। प्रषिक्षणार्थीयो को स्वयं की सेहत के लिये व्यायाम की ओर ध्यान देने, सरकुलरर्स की पढाई एवं कम्प्युटर सीपा की षिक्षा प्राप्त करना, कानून में बदलाव की प्रक्रिया को आत्मसात करना चाहिए तथा सीआरपीसी, पुलिस रेग्युलेषन को याद रखना चाहिए। इसके साथ में आप लोगो को पुनः पुलिस परिवार की ओर से बधाई देता हूॅ। आप स्वस्थय शरीर, स्वस्थय मस्तिष्क के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाये , यही मेरी कामना है।