Wednesday, April 18, 2018

चाकू दिखाकर मारपीट करने वाली लेडी डॉन निधि, पुलिस थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में। आरोपिया के कब्जें से एक चोरी का स्कूटर जप्त




इन्दौर- दिनांक 18 अप्रेल 2018-  पुलिस थाना परदेशीपुरा पर दिनांक 12.04.2018 को फरियादी संदीप पिता सोहनलाल यादव उम्र 35 साल नि. 15/2 परदेशीपुरा इंदौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वाईन शाप के सामने परदेशीपुरा चौराहे पर मेरी चाय की दुकान है। सुबह 9.30 बजे निधि एवं उसके साथीयों ने दुकान पर आकर चाय एवं सिगरेट पी, चाय के रुपये मांगे तो निधि व उसके साथी ने मां बहन की गालीयां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर फरियादी की मोटरसाईकल एमपी 09/एमक्यु1978 को ईंट पत्थरो से तोडकर नुकसान कर दिया। उक्त फरियादी संदीप की रिपोर्ट पर थाना परदेशीपुरा में अप. क्रं. 191/2018 धारा 427, 323, 294, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त मामलें की गम्भीरता को समझते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमारगोस्वामी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राजीव त्रिपाठी के द्वारा पुलिस टीम का गठन कर विवेचना के लिए लगाया गया।
 विवेचना के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि उक्त प्रकरण की फरार आरोपिया निधि परदेशीपुरा वाईन शाप के सामने चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रही है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपीया निधि पिता हेमंत जगताप उम्र 19 साल नि. 580/17 मेघदूत नगर थाना विजय नगर इदौर को चाकू व स्कूटर सहित पकडा गया। आरोपिया के विरूद्ध अप क्रं. 200/2018 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर पकडा आरोपीया निधि को मान. न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपीया निधि के पास जो स्कूटर होण्डा एक्टिवा एमपी 09/एसएफ 0211 मिला है, उसके बारे में पता करने पर उक्त स्कूटर आरोपीया ने दिनांक 08.04.2018 को 117 श्रीनगर मैन इंदौर के सामने से चुराया था। उक्त स्कूटर चोरी की रिपोर्ट स्कूटर मालिक कैरम सिंह पिता अभयसिंह दोगावत नि. 117 श्री नगर मेन एम आई जी कालोनी इंदौर ने थाना एम आई जी में दिनांक 12.04.2018 को की थी जिस पर थाना एम आई जी में अप क्रं. 257/2018 धारा 379 भादविका प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री राजीव त्रिपाठी, उप निरी. एम ए एच खान, आर. 3321 धर्मेन्द्र, आर 724 अशोक, एवं 3188 राजकुमार का सराहनीय योगदान रहा।



सूचीबद्ध गुण्डे शहीद नाड़िया की पत्नि,अवैध रूप से गांजा बेचते हुये क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में। आरोपिया के कब्जे से लगभग साढ़े तीन किलो अवैध गांजा बरामद।


इन्दौर- दिनांक 18 अप्रेल 2018- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, एवं इनके क्रय-विक्रय की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा शहर मे अवैध रुप से नशाखोरी व मादक पर्दाथों का व्यापार करने वाले लोगों पर शिंकजा कसने के लिये मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। इसी तारतम्य में पुलिस टीम को सूचना मिली कि म.न. 323 गीता चौक पाटनीपुरा एम.आई.जी. क्षेत्र में एक महिला संगीता नाड़िया पति शहीद नाड़िया उम्र 35साल निवासी 323 पाटनीपुरा इंदौर अवैध रुप से गांजा बेच रही है, जिसके घर गांजा खरीदने वाले लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। उक्त सूचना पर तस्दीक करनें के उपरांत क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा पुलिस थाना एमआईजी के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये। उल्लेखित स्थान पर दबिश देकर, एक महिला संगीता नाड़िया को गांजा बेचते हुये पकड़ा। आरोपिया की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से लगभग तीन किलो चार सौ ग्राम अवैध गांजा जप्त किया गया जिसे वह नशा करने वाले लोगों को बेच रही थी। आरोपिया ने पूछताछ करनें पर बताया कि सालों पहले से अवैध रूप से गांजा बेचने का काम उसका पति शहीद नाड़िया करता था जोकि थाना एमआईजी का लिस्टेड गुंडा भी है, जिसके उपर अनेकों अपराध पंजीबद्ध है। आरोपिया ने बताया कि अब वह खुद गांजा बेचती थी। आरोपिया ने बताया कि वह सेंधवा के रहने वाले किसी दिलीप नामक युवक से गांजा खरीदती है तथा लाभ कमाने के लिये नशाखोरों को बेचती है। थाना एमआईजी पर महिला आरोपिया के विरुद्ध अपराध क्र 270/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। आरोपिया महिला से अन्यश संलिप्त लोगों के विषय में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, साथ ही महिला को गांजा उपलब्ध कराने वाले युवक की भी तलाश की जा रही है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 86 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 18 अप्रेल 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 अप्रेल 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 43 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 43 आरोपियों, इस प्रकार कुल 86 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

04 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 78 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 18 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 अप्रेल 2018 को 01 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 78 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 अप्रेल 2018-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 6 आडा बाजार इन्दौर निवासी रमेश उर्फ मेट्रो पिता रामचंद्र पंचारिया और 11 सृष्टि पैलेस एरोड्रम इन्दौर निवासी विनोद पिता सूखदेव पंवार और 64 वीर सावरकर मार्केट इन्दौर निवासी विनोद पिता सुखदेव पंवार कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 69 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 18 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 अप्रेल 2018 को 05 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 69 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों केवारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 अप्रेल 2018-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल 2018 को 15.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल अस्पताल के पीछे चाय की दुकान यशवंतगंज से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 39 आदर्श इंद्रिरा नगर इन्दौर निवासी भोलाराम उर्फ भोला पिता मांगीलाल टेलर और 232/2 भागीरथपुरा इन्दौर निवासी रामानंद पिता दुर्गादिन मौर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल 2018 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चक्की वाले महादेव मंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 93 मेहता की चाल इन्दौर निवासी मोहनलाल पिता स्व. प्रभुदयाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 290 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 अप्रेल2018- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल 2018 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गायकवाड सिमरोल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गायकवाड निवासी छोटू पिता मुन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 110 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल 2018 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पठान खोदरे के किनारे नीम चौकी चोरल इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चोरल निवासी सुरज पिता बद्रीलाल कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल 2018 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तलावली फाटा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम तलावली इन्दौर निवासी सावरिया पिता कनीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।