iलिस पलासिया द्वारा कल दिनांक ३० दिसम्बर २००९ को १०.३० बजे विश्वनाथ पिता जमुनालाल (४८) निवासी खण्डवा की रिपोर्ट पर मोहम्मद हनीफ पिता मोहम्मद हुसैन (४८) निवासी जगन्नाथपुरी चन्दननगर के विरूद्ध धारा ३७९.५११ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह खुलासा हुआ कि कल दिनांक ३०दिसम्बर २००९ को १०.१० बजे पलासिया तिराहा बस स्टॉप के पास इन्दौर पर फरियादी विश्वनाथ बस से जाने के लिये बस स्टॉप पर खडा था उसी समय आरोपी मोहम्मद हनीफ ने फरियादी की पेन्ट की जेब मे हाथ डालकर चार हजार रूपये नगद चुरा लिये फरियादी द्वारा देख लेने व शोर मचाने पर आस-पास के लोगो की मदद से आरोपी मोहम्मद हनीफ पिता मोहम्मद हुसैन को मौके पर ही पकड लिया।
पुलिस पलासिया द्वारा आरोपी मोहम्मद हनीफ के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेंचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।