Friday, September 15, 2017

सुपर कॉरिडोर पर आयडिया के साईन बोर्ड के लोहे के पाईप चोरी कर ले जा रहे, दो आरोपी पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से कुल 5 लाख का मश्रुका जप्त

                                                                              
इन्दौर-दिनांक 15 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में चोरी व नकबजनी एवं अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अपराधियों पर प्रभावी व सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा दो शातिर बदमाशों को चोरी का माल ले जाते हुए पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 14.09.17 को थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लोडिग रिक्शा क्र. एमपी-09/जेएफ-7118 में चोरी के लोहे के पाईप भरकर सुपर कारिडोर लवकुश चौराहे तरफ से आ रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल एक टीम को मौके पर  रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा दीपमालाचौराहे पर पहुंचकर लवकुश तरफ से आ रहे लोडिग रिक्शा क्र. एमपी-09/जेएफ-7118 को रोककर पकडा गया। लोडिंग रिक्शा मैं बैठे संदिग्धों से पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम 1. महेश परमार उर्फ मोटा पिता देवीलाल परमार उम्र 36 साल निवासी शिवांग मल्टी प्लाट नं. 401 एवं सुन्दरसिंह सूर्यवंशी पिता भैराजी उम्र 42 साल निवासी ग्राम शक्करखेडी कैलोद हाला वार्ड नं. 35 इन्दौर बताया। इनसे लोडिंग रिक्शा में रखे साईन बोर्ड लोहे के पोल के पाईप के संबंध में पूछने पर, उक्त पाईप सुपर कारिडोर में बन रही फैक्ट्री के किनारे सर्विस रोड से अपने साथी हेमू घोडीवाले के साथ चोरी करना बताया। दोनो आरोपीगणो से 22 नग लोहे के पाईप कीमती 3 लाख रूपये के मय लोडिंग रिक्शा के जप्त किया गया। कुल 5 लाख रूपये का मश्रुका बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर व मश्रुका जप्त कर इनके विरूद्ध सिलसिला क्र. 07/2017 धारा 41(1-4) 102 जाफौ व 379 भादवि की कायमी की गई तथा थाना एरोड्रम के अपराध क्र. 526/2017 धारा 379 भादवि में चोरी की रिपोर्ट होने से उक्त आरोपियों एवं जप्त मश्रुका के संबध मे सुचना दी गई।
आरोपी महेश परमार उर्फ मोटा थाना राजेन्द्र नगर इन्दौरका लिस्टेड बदमाश है जिसके विरूद्ध शहर के विभिन्न थानों में नकबजनी, बलवा, मारपीट, बलात्कार, अवैध शस्त्र रखने व अवैध वसूली, चोरी जैसे करीबन 13 अपराध पंजीबद्ध है। प्रकरण का एक और आरोपी आरोपी हेमू घोडीवाला जो फरार है, थाना बाणगंगा का निगरानी बदमाश है, जिसके विरूद्ध थाना बाणगंगा, राजेन्द्र नगर, जूनी इन्दौर में लूट, नकबजनी, चोरी, अवैश शराबहत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध वसूली अवैध शस्त्र रखना, मारपीट करने जैस कुल 26 अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश की जा रही है तथा गिरफ्तार आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
               

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम के सउनि राजकुमार भदौरिया, आर. नागेन्द्र यादव तथा आर. राममिलन भदौरिया का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 119 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर- दिनांक 15 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 72 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
           
03 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 सितंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

14 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 15सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 सितंबर 2017 को 14 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलते हुए मिलें, 09 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 15 सितंबर 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 सितंबर 2017 को 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडला खजराना पानी की टंकी के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सलमान उर्फ सल्लु पिता रफीक, जानी पिता बशीर, सपाम पिता जाकिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 14 सितंबर 2017 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवाजी मार्केट के पास बिजली के खम्बे के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शाकीर पिता रहमान, राकेश पिता हरप्रसादसेन, राकेश पिता रामप्रसाद भदौरिया, राजु पिता नंदराम सिंह, मोनु पिता बिहारी पटेल, राकेश पिता बिहारी पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 52 ताश पत्तें जप्त किये गये।
            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 सितंबर 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 सितंबर 2017 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर डमरू उस्ताद चौराहा इन्दौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 15/6 परदेशीपुरा इन्दौर निवासी दीपक पिता नारायण सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 15 सितंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्धकार्यवाही करते हुए कुल 47 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 सितंबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 सितंबर  2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 15 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 सितंबर 2017 का 01 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 सितंबर 2017-पुलिस थानाबेटमा द्वारा कल दिनांक 14 सितंबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेजवानी गांव की पुलिया और फुटी बावडी धार बेटमा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सगडोद इन्दौर निवासी रमेश पिता बोंदरसिंह और मेठवाडा इन्दौर निवासी मोहन पिता रतनसिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1850 रूपयें कीमत की 37 क्वाटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 14 सितंबर 2017 को 19.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग रोड ब्रिज के नीचे नेता नगर के सामने इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बारोड पिपल्सा थाना सिविल लाईन देवास निवासी सजनसिंह पिता रामसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6 पेटी व 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 14 सितंबर 2017 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें गाजिंदा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गाजिंदा सिमरोल इन्दौर निवासी सेकडिया पिता नाहरसिंह डावर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 4लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।