इन्दौर-दिनांक 25 जून 2014-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी ने बताया कि दि. 28.06.2014 को भारत के माननीय राष्ट्रपति महोदय इन्दौर प्रवास पर आ रहे है। राष्ट्रपति महोदय का आगमन एयरपोर्ट पर लगभग 12:00 बजे होगा। राष्ट्रपति महोदय के आगमन एवं स्वागत के पद्गचात राष्ट्रपति महोदय देवी अहिल्या विद्गव विद्यालय में छात्रों के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए विमानतल से विद्गवविद्यालय के लिए रवाना होगें, विद्गवविद्यालय में दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के पश्चात रेसीडेन्सी कोठी पर आगमन होगा। रेसीडेन्सी कोठी में विश्राम के पश्चात राष्ट्रपति महोदय द्वितीय कार्यक्रम में शामिल होने के ब्रिलियेन्ट कनवेन्द्गान सेन्टर स्कीम नम्बर 54 के लिए प्रस्थान करेंगे, कार्यक्रम के उपरान्त विमानतल के लिए प्रस्थान करेगें। राष्ट्रपति महोदय के इन्दौर शहर में प्रवास के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से यातायात/मार्ग व्यवस्था निम्नानुसार लगाई गई है। राष्ट्रपति महोदय के आगमन के दौरान उपरोक्त मार्ग आम जनता के आवागमन हेतु कुछ समय के लिए प्रतिबन्धित रहेगा तथा व्ही.व्ही.आई.पी. मार्ग के दोनोतरफ सामान्तर मार्गो पर यातायात का डायवर्द्गान रहेगा।
(1) इन्दौर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल देवी अहिल्या विश्वविघालय खण्डवा रोड़ का नक्शा एवं मार्ग /डायवर्शन व्यवस्था :-
1. दिनांक 28.06.2014 को भारत के राष्ट्रपति महोदय के इन्दौर आगमन के दौरान जिस समय व्ही.व्ही.आई.पी. इन्दौर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल देवी अहिल्या विद्गवविद्यालय खण्डवा रोड़ इन्दौर व्ही.व्ही.आई.पी. रूट क्रमांक-1 से जायेंगे उस समय मरीमाता चौराहा, पोलो ग्राउण्ड चौराहा, भण्डारी मिल टी, डीआरपी दरगाह चौराहा, राजकुमार ओव्हर ब्रिज, गॉधी चौक, श्रीमाया चौराहा, मधुमिलन चौराहा, एमवायएच अस्पताल के सामने व्हाईट चर्च चौराहा, भाया पम्प, जी.पी.ओ. चौराहा, चिड़ियाघर, इन्दिरा प्रतिमा, नौलखा चौराहा से भंवरकुआ होते हुये खण्डवा रोड की ओर जाने वाला ट्रैफिक पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
2.
भौंरासला चौराहे से सभी प्रकार के भारी वाहन मरीमाता चौराहा तरफ आना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे साथ ही उज्जैन से आने वाली बसें भौंरासला चौराहा, एमआर-10, टोल नाका, बापट चौराहा, विजयनगर चौराहा, मालवीय पेट्रोलपम्प चौराहा से रिंग रोड़ का उपयोग कर पिपलियाहानाचौराहा से व्हाईटचर्च चौराहा, मधुमिलन चौराहा होकर सरवटे की ओर आ सकेंगी परन्तु व्ही.व्ही.आई.पी ऑन रूट होने पर सभी स्थानों से आने वाली बसों को कुछ समय के लिए पिपलियाहाना चौराहा पर रोका जावेगा। इसी प्रकार एयरपोर्ट से रेसीडेन्सी आगमन पर (बडे़ वाहन/ट्रकों) का पूर्णतः प्रतिबंध व्ही.व्ही.आई.पी. रोड़ पर फूटीकोठी, चंदननगर तथा मरीमाता से रहेगा।
3.
सरवटे बस स्टैण्ड से उज्जैन रूट व अन्य रूटों पर चलने वाली बसें सरवटे बस स्टैण्ड, श्रीमाया चौराहा, ढक्कनवाला कुॅआ, गीताभवन चौराहा, नवरतन बाग, होमगार्ड कार्या. चौराहा, कृषि कॉलेज चौराहा, पिपलियाहाना रिंग रोड़ चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगी परन्तु व्ही.व्ही.आई.पी. ऑन रूट होने पर बसों को सरवटे बस स्टैण्ड अथवा छोटी लाईन/पटेल प्रतिमा पर कुछ समय के लिए रोका जावेगा।
4. विजय नगर चौराहा से राऊ व महू की ओर जाने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन इस समय रिंग रोड़ का उपयोग कर राऊ, महू व खण्डवा की ओर जा सकेंगे इसी प्रकार राऊ, महू, खण्डवा से विजयनगर चौराहा की तरफ उज्जैन जाने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहन रिंग रोड़ चौराहा होकर मालवीय पम्प चौराहासे विजयनगर व उज्जैन की ओर जा सकेंगे।
5.
व्ही.व्ही.आई.पी. देवी अहिल्या विद्गवविद्यालय खण्डवा रोड़ इन्दौर पहुॅचने पर सरवटे बस स्टैण्ड से उज्जैन रूट पर चलने वाली बसें यथावत अपने निर्धारित रूट पर चल सकेंगी व मरीमाता चौराहा से व्हाईटचर्च चौराहा तक का ट्रैफिक यथावत चल सकेगा।
6.
बड़ा गणपति से व्ही.व्ही.आई.पी. रोड़ तथा गॉंधीनगर तरफ जाने वाली बसे दो घण्टे पूर्व से प्रतिवंधित कर दी जावेगी, गॉधीनगर तरफ जाने वाली यात्री बसे एवं सिटी बसे एवं स्कूल बसें बड़ागणपति से कंडीलपुरा, टाटा स्टील होते हुये छोटा बांगड़दा से सुॅपरकॉरी डोर होते हुये जा सकेगी एवं इसी रूट से बड़ा गणपति तरफ आ सकेगी।
7.
व्ही.व्ही.आई.पी महोदय के एयरपोर्ट पर आगमन होने के 30 मिनट पहले चार पहिया वाहन जिनको बड़ा गणपति तथा मरीमाता तरफ से एयरपोर्ट जाना है, वह टाटा स्टील, छोटा बांगड़दा सुपरकॉरी डोर होते हुये एयरपोर्ट जा सकेंगें एवं उसी रूट से वापस आ सकेगें।
8.
बडे वाहन ट्रक, व्ही.व्ही.आई.पी,रोड पर पूर्णतः आवागमन बंद रहेगा एवं फूटीकोठी, चंदननगर, भौरासला, से डायवर्द्गान रहेगा। प्लेन लेण्ड होने के आधे घण्टे पूर्व तक एयरपोर्ट तरफ सेमरीमाता बडा गणपति तरफ आने वाले चार पहिया व दो पहिया वाहन चालक अपने वाहनो को एयरपोर्ट थाने के पीछे से पल्लर नगर होते हुये टाटा स्टील से मरीमाता तरफ एवं टाटा स्टील से कण्डीलपुरा होते हुये बडागणपति तरफ एवं सुभाष चौक तरफ जा सकेंगे।
9.
जिस समय व्ही.व्ही.आई.पी. इन्दौर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल देवी अहिल्या विद्गवविद्यालय खण्डवा रोड़ इन्दौर व्ही.व्ही.आई.पी. रूट क्रमांक-1 से एयरपोर्ट से कालानी नगर, वायरलेस टी, टाटा स्टील, किला मैदान टर्निंग, महेद्गा गार्ड, मरीमाता चौराहा, पोलो ग्राउण्ड चौराहा, भण्डारी मिल टी, डीआरपी दरगाह चौराहा, राजकुमार ओव्हर ब्रिज, गॉधी चौक, श्रीमाया चौराहा, मधुमिलन चौराहा, एमवायएच अस्पताल के सामने व्हाईटचर्च चौराहा, भाया पम्प, जी.पी.ओ. चौराहा, चिड़ियाघर, इन्दिरा प्रतिमा, नौलखा चौराहा से भंवरकुआ सभी सिटी बसे प्रतिबंधित रहेगी। सिटी बस संचालक परिवर्तित मार्गो का उपयोग करे।
10.
सभी स्कूल बसे एवं स्कूल वाहन व्ही.व्ही.आई.पी. रूट क्रमांक-1 से एयरपोर्ट से कालानी नगर, वायरलेस टी, टाटा स्टील, किला मैदान टर्निंग, महेद्गा गार्ड, मरीमाता चौराहा, पोलो ग्राउण्ड चौराहा, भण्डारी मिल टी, डीआरपी दरगाहचौराहा, राजकुमार ओव्हर ब्रिज, गॉधी चौक, श्रीमाया चौराहा, मधुमिलन चौराहा, एमवायएच अस्पताल के सामने व्हाईटचर्च चौराहा, भाया पम्प, जी.पी.ओ. चौराहा, चिड़ियाघर, इन्दिरा प्रतिमा, नौलखा चौराहा से भंवरकुआ पर प्रतिबंधित रहेगी। सभी स्कूल बस संचालक परिवर्तित मार्गो का उपयोग कर बच्चो को गंतव्य स्थान तक पहुचांए ताकि बच्चो एवं परिवार को असुविधा का सामना न करना पडे।
(2) व्ही.व्ही.आई.पी. महोदय का देवी अहिल्या विश्वविघालय से रेसीडेन्सी प्रस्थान समय लगभग 2:00 बजे रहेगा तत्समय निम्नानुसार यातायात डायवर्शन रहेगाः-
1
व्ही.व्ही.आई.पी. महोदय के देवी अहिल्या विद्गवविद्यालय तक्ष द्गिाला परिसर से प्रस्थान के समय सभी प्रकार के भारी वाहन नवलखा से देवी अहिल्या विद्गवविद्यालय तक्ष द्गिाला परिसर रोड़ पर प्रतिबंधित रहेंगें। निर्धारित समय से 1 घण्टे पूर्व बस तथा चार पहिया वाहन आवागमन प्रतिवंधित रहेगा। नवलखा से भॅवरकुआ आने वाले वाहन अग्रसेन, टॉवर से भॅवरकुआ आ जा सकेंगे। इसी प्रकार भॅवरकुआ से आई.टी पार्क चौराहा जाने वाले वाहन तथा आई.टी पार्क चौराहा से भॅवरकुआ तरफ आने वाले वाहन राजीव गॉधी होते हुये आ जा सकेंगें।व्ही.व्ही.आई.पी. के आगमन के 1/2 घण्टे पूर्व समस्त वाहन प्रतिवंधित रहेगें।
2
जिस समय देवी अहिल्या विश्वविद्यालय खण्डवा रोड़ इन्दौर से व्ही.व्ही.आई.पी. रेसीडेंन्सी कोठी आयेंगे उस समय व्हाईटचर्च चौराहा से भंवरकुआ चौराहा तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इस दौरान वैकल्पिक मार्ग के रूप में सभी प्रकार की बसें, स्कूल बसे एवं सिटी बसे श्रीमाया चौराहा, ढक्कनवाला कुॅआ, गीताभवन चौराहा, नवरतनबाग, होमगार्ड कार्यालय, कृषि कॉलेज चौराहा, पिपलियाहाना रिंग रोड़ चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार सरवटे बस स्टैण्ड आने वाली बसें पिपलियाहाना चौराहा कृषि कॉलेज चौराहा, व्हाईटचर्च चौराहा, एम.वाय.एच. हॉस्पीटल के सामने मधुमिलन चौराहा होकर सरवटे बस स्टैण्ड जा सकेगी।
3
व्हाईटचर्च चौराहा से राजीव गॉधी चौराहा व राऊ, महू की ओर जाने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहन व्हाईट चर्च चौराहा से होकर कृषि कॉलेज चौराहा पिपलियाहाना रिंग रोड़ चौराहा अथवा मेडीकल हॉस्टल टी, पी. एस.सी. कार्यालय, जिला जेल के सामने मूसाखेड़ी रिेंग रोड़ चौराहा से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
4
व्हाईटचर्च चौराहा से टॉवरचौराहा कलेक्ट्रेट व महू नाका की ओर जाने वाले दो-पहिया व चार पहिया वाहन व्हाईटचर्च चौराहा, मधुमिलन चौराहा, पटेल प्रतिमा, जवाहर मार्ग होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
5
टावर चौराहा से व्हाईटचर्च की ओर जाने वाले वाहन अग्रसेन चौराहा, छावनी चौराहा, मधुमिलन चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
6
व्ही.व्ही.आई.पी. के रेसीडेंसी कोठी आगमन के पश्चात यातायात सामान्य रहेगा।
(3) व्ही.व्ही.आई.पी. महोदय का रेसीडेन्सी से ब्रिलियन्ट कन्वेंद्गान सेंटर प्रस्थान समय लगभग 4:00 बजे रहेगा तत्समय निम्नानुसार यातायात मार्ग व्यवस्था रहेगीः-
1
जिस समय व्ही.व्ही.आई.पी. रेसीडेन्सी कोठी से पिपलियाहाना रिंग रोड़, बंगाली चौराहा, खजराना चौराहा, रेडीसन चौराहा, विजयनगर चौराहा, बापट चौराहा होकर कार्यक्रम स्थल ब्रिलियन्ट कन्वेद्गान सेन्टर जावेंगे उस समय इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। सरवटे बस स्टैण्ड से अथवा अन्य स्थानों से चलने वाली बसें/दोपहिया व चार पहिया वाहन जो भोपाल की ओर जाना चाहते हैं वे व्हाईटचर्च चौराहा, जीपीओ चौराहा, नौलखा चौराहा व तीन इमली चौराहा से होकर देवगुराड़िया बायपास से अपने गंतव्यकी ओर जा सकेंगे साथ ही महू, खण्डवा की ओर जाने वाले बसें व दोपहिया, चारपहिया वाहन व्हाईटचर्च चौराहा से जीपीओ, नोलखा, भॅवरकुआ, राजीव गॉंधी चौराहा से गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
2
इसी प्रकार भोपाल देवास से आने वाले सभी प्रकार की बसें व हल्के चार पहिया वाहन झलारिया बायपास, कनाड़िया बायपास, बिचौली बायपास और देवगुराड़िया बायपास होकर तीन इमली चौराहा से होकर नोलखा चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
3
निरंजनपुर से आने वाले भारी वाहनों का रेडिसन चौराहा तथा बापट चौराहा तरफ आना पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
4
निरंजनपुर से झलारिया बायपास की ओर जाने वाले हल्के चार पहिया व दोपहिया वाहन बॉम्बे हॉस्पीटल चौराहे से होकर महालक्ष्मी नगर, इस्कॉन मंदिर चौराहा होकर झलारिया बायपास की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार झलारिया से निरंजनपुर जाने वाले हल्के चार पहिया वाहन इसी मार्ग का उपयोग कर निरंजनपुर की ओर जा सकेंगे।
5
भौंरासला चौराहे से भारी वाहन एमआर 10 बापट चौराहा की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। भौंरासला चौराहा से शहर में आने वाले हल्के वाहन मरीमाता चौराहा होकर शहर में अपनेगंतव्य की ओर जा सकेंगे।
6
जिस समय व्ही.व्ही.आई.पी. रेसीडेन्सी कोठी से पिपलियाहाना रिंग रोड़, बंगाली चौराहा, खजराना चौराहा, रेडीसन चौराहा, विजयनगर चौराहा, बापट चौराहा होकर कार्यक्रम स्थल ब्रिलियन्ट कन्वेद्गान सेन्टर जावेंगे उस समय इस मार्ग पर सभी सिटी बसे प्रतिबंधित रहेंगी। बस संचालक परिवर्तित मार्ग का उपयोग करेंगे।
7
जिस समय व्ही.व्ही.आई.पी. रेसीडेन्सी कोठी से पिपलियाहाना रिंग रोड़, बंगाली चौराहा, खजराना चौराहा, रेडीसन चौराहा, विजयनगर चौराहा, बापट चौराहा होकर कार्यक्रम स्थल ब्रिलियन्ट कन्वेद्गान सेन्टर जावेंगे उस समय इस मार्ग पर स्कूली बसे एवं अन्य संस्थानो की बसे प्रतिबंधित रहेंगी। बस संचालक परिवर्तित मार्ग का उपयोग करेंगे।
8
चार पहिया तथा दो पहिया वाहनों के लिये इस समय एबी रोड़़ चालू रहेगा।
(4) व्ही.व्ही.आई.पी. महोदय का ब्रिलियन्ट कन्वेंद्गान सेंटर से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान के समय निम्नानुसार यातायात मार्ग व्यवस्था रहेगीः-
व्ही.व्ही.आई.पी. महोदय के प्रस्थान के समय जब व्ही.व्ही.आई.पी. सुपरकॉरीडोर से एयरपोर्ट जायेंगें उस समय सुपरकॉरीडोर पर चलने वाले भारी वाहन ट्रक 2 घण्टे पूर्व नावदापंथ एवंगोमट गिरि से प्रतिवंधित रहेंगें तथा जिन वाहन चालको को भौरासला से एयरपोर्ट जाना है वह भौरासला से मरीमाता, वायरलेस चौराहा तरफ से एयरपोर्ट आ जा सकेंगें।
एयरपोर्ट जाने वालो से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिये वे व्ही.व्ही.आई.पी. के आगमन अर्थात दोपहर 12:00 बजे के 2 घण्टे पूर्व एवं दो घण्टे पश्चात की शेड्युल वाले विमान के लिये सुपर कॉरीडोर का उपयोग करें। इसी प्रकार शाम को 6:00 बजे व्ही.व्ही.आई.पी.के वापस जाते समय मरीमाता से वायरलेस टी होते हुए या बडा गणपति से वायरलेस टी होते हुये, कालानी नगर से एयरपोर्ट मार्ग का उपयोग कर सकते है ।
नोट- इसके अतिरिक्त आवश्यकता पडने पर अन्य संबंधित मार्गो पर डायवर्शन किया जा सकता है ।