इन्दौर -दिनांक 19 मार्च 2014- पुलिस अधीक्षक पश्चिम/देहात क्षैत्र श्री आबिद खान ने बताया कि इंदौर पुलिस द्वारा गुंडा अभियान के तहत् निरंतर कार्यवाही की जा रही है, इसी दौरान फरारी तथा स्थायी वारंटीयों की भी धरपकड़ की जा रही है। इस अभियान के तहत् वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खुड़ैल बी.पी. वर्मा व उनकी टीम के प्रआर मोहनलाल डाबर, आरक्षक नरेन्द्र मंडलोई, रामचंद्र पटेल, अंजनी तिवारी, शिवप्रसाद सिंह भदौरिया तथा संदीप रघुवंशी द्वारा मेहनत व लगन के साथ कार्यवाही करते हुये लगभग 10-11 वर्ष पुराने 08 स्थायी वांरटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त स्थायी वारंटियों में 07 वारंटी वर्ष 2003 से फरार चल रहे थे तथा 01 स्थायी वारंटी वर्ष 2010 से फरार चल रहा था। उक्त स्थायी वारंटीयों के नाम इस प्रकार है - ग्राम रणाय थाना बरोठा जिला देवास निवासी 1. कमल सिंह पिता इंदरसिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष, 2. विक्रमसिंह पिता परमसिंह राजपूत उम्र 42 वर्ष, 3 दिलीपसिंह पिता इंदरसिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष, 4. इंदरसिंह पिता कुवरजीत सिंह राजपूत उम्र 70वर्ष एवं ग्राम बड़ोदियाकर्रा थाना खुड़ैल निवासी 5. हेमराज उर्फ हेमसिंह पिता ओटिया जाति बलाई उम्र 32 वर्ष, 6. ओटिया उर्फ हेमसिंह पिता नारायण उम्र करीबन 70-75 वर्ष, 7. शायर बाई पति ओटिया उम्र 65 वर्ष तथा ग्राम मिर्चीवाड़ा हातोद निवासी 8. सुरेश पिता ओंकार चौधरी उम्र 48 वर्ष को गिरफ्तार कर आज न्यायालय प्रस्तुत किया गया।
Wednesday, March 19, 2014
15 आदतन, 47 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 19 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन तथा 47 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
22 स्थायी, 59 गिरफ्तारी, 47 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 19 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 मार्च 2014 को 22 स्थायी, 59 गिरफ्तारी व 47 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2014- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2014 को 15.25 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, नगर निगम इन्दौर वर्कशाप के सामने से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतेमिलें अमर, राकेश, सिराज, वासू, जितेन्द्र एवं प्रकाश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8550 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2014 को 14.50 बजे, एमआर-10 रोड़ इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें शत्रुघन, संतोष, रमेश एवं राजेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4245 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना भंवरकुऑं द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2014 को 16.50 बजे, शिवपार्वती नगर पालदा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के रहने वाले लक्ष्मण पिता प्रकाश जाधव (23) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2930 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2014 को 17.30 बजे, दरगाह के पास भोई मोहल्ला इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें मोती तबेला इन्दौर निवासी सोनू पिता रामसिंह ठाकुर (36) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 430 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्टके तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 19 मार्च 2014- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2014 को 11.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राहुल गांधी नगर कोल डिपो के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीें के रहने वाले मुकेश पिता सेवाराम बंजारा(20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2014 को 22.35 बजे, न्यू रानीबाग के सामने खण्डवा रोड़ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले मां भगवती नगर इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता सुरेश (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2014 को 16.25 बजे, ग्राम बजरंगपुरा फाटा इन्दौर धार रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले वैष्णव कालोनी सेक्टर-1 पीथमपुर जिला धार निवासी कमलजीत पिता युवराजसिंह (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त कीगयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 19 मार्च 2014- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2014 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर श्रीराम मंदिर के पास सोमनाथ की नई चाल इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के रहने वाले आकाश पिता सूरज पाल (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेन्तार्गत विभिन्न स्थानो से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले जावेद उर्फ भानजा पिता सारिफ (26) निवासी-लोवा वाला गेट चन्दन नगर, दिनेश पिता नवलसिंह (24) निवासी-ऋषि पैलेस द्वारकापुरी एवं गब्बू उर्फ गौंरीशंकर पिता राजू देशमुख(23) निवासी-श्रीराम नगर इन्दौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः 01 धारिया व 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2014 को 10.30 बजे, बस स्टैण्ड के पास खरवाड़ी देपालपुर सेअवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के रहने वाले गिरधारी पिता बगदीराम चौधरी (31) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)