इन्दौर
06 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05
मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 93 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
16
आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 05 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 19 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
फरारी, 01 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 37
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
06 मार्च2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 मार्च 2017 को
01 फरारी, 01 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 37
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिले 44 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 मार्च 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05
मार्च 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताश
पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, भागीरथ पिता
रामूलाल कोरी, विनोद पिता आसाराम, रामू पिता
परमसिह लोधी, गंधर्व पिता अमृतसिह लोधी, रामबाबू
पिता प्रेमसिह, गोविन्द पिता सग्राम सिह यादव, जगदीश
पिता धीरेन्द्र सिह पाल, सुभाष पिता अमला दुरपाई, कैलाश
पिता भेरुलाल पारेकर, बबलू पिता बालाराम साहू, विशाल पिता
परशराम त्रिवेदी, अक्षय पिता गोपाल छाबड़ा, सोदान पिता पूरनसिह लोधी, धीरज
पिता जवाहर सिह लोधी, भानू पिता भगवंत सिह यादव, प्रभाकर
पिता विट्ठल दाबी तथाभोला पिता धनसिह लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से 51 हजार 270 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05
मार्च 2017 को थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते
हुए मिलें, मो.जाहिद पिता मो.अजीज, शौकत पिता
जुम्मा खान, नूर मो. पिता अ. करीम, आफ़ताब पिता अ.
सत्तार, सलीम पिता अमिउद्दीन, मो. शफी पिता अ. करीम, मो.अकबर
पिता मो.नासिर, मो.साहिद पिता मो.शब्बीर, उजेफा
पिता अ. रहीम खान, अरमान पिता अय्यूब खान, सलीम पिता
गुलफाम पटेल, आसिफ पिता मेहराज खान तथा जाहिद पिता नवाब खान
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15 हजार रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 05
मार्च 2017 को 21.40 बजे, देवासनाका इंदौर से ताश पत्तों द्वारा
हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, नितेश पिता त्रिलोकचंद कुशवाह, पंकज
पिता पंढरी, गोबंद पिता हमीर मेघवाल, गोलू पिता राजू
अहिरवार तथा जितेन्द्र पिता श्यामलाल कर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 05मार्च
2017 को शिवाजी मार्केट नगर निगम गेट के सामने इंदौर से ताश पत्तों
द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, देवेन्द्र पिता बालकृष्ण मराठा,
नितिन
पिता सुरेश गौड़, अनिल पिता हीरालाल, सागर पिता राजू,
राहुल
पिता सतीश चौरसिया तथा स्वदेश पिता लहू धुरधंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 5500
रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 05
मार्च 2017 को 23.50 बजे, रेडिसन होटल के पीछे शीतल नगर इंदौर से
सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, महालक्ष्मी नगर निवासी दर्शित पटेल तथा
न्याय नगर निवासी विजय सिंह पिता भूमिराज सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 2300 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 मार्च 2017- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 05
मार्च 2017 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ढाबली कांकड़ मे साई सिटी के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं
केरहने वाले पवन बनवार पिता अशोक बनवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000
रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05
मार्च 2017 को 14.00 बजें, चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, चमार मोहल्ला खजराना निवासी रमाबाई पति जगदीश
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 मार्च 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05
मार्च 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना
के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
181
भागीरथपुरा इंदौर निवासी आकाश पिता हीरालाल पचोरे तथा 731 भागीरथपुरा
इंदौर निवासी आकाश उर्फ मोनी पिता अनिल भाटी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 05 मार्च 2017 को 20.30 बजे, रोड़
नं. 26 नंदा नगर से अवैध हथियार लेकर
घूमते हुये मिलें, 66/2 गंगानगर थाना चंदन नगर निवासी मनीष उर्फ काला
पिता सतीष राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
06 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 मार्च 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 46 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
03
आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 05 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 03 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,
151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती, 07गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
06 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 मार्च 2017 को
01 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 51
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिले 20 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 मार्च 2017-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल
दिनांक 05 मार्च 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें,
अर्जुन
पिता राजाराम, संजू पिता फुलेराम, रामदास पिता
ओमकार बोयत, सुमित पिता सुखराम सितोले, नानू
पिता बब्बू, राजा पिता बाबूसिंह ठाकुर, मुकेश
पिता गोविन्द धामोनिया, राहुल पिता मधुकर, सोनू पिता
रामदास, ललित पिता बापूराव कराड़े, गौरव पिता लक्ष्मीनारायण श्रीवास,
भगवानसिंह
पिता मिठियालाल, श्यामलाल पिता अमरलाल, गिरधारी पिता
अमरसिंह, पवन पिता गौरीशंकर, तथा बंटी पिता सुभाष कुशवाह कोपकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4610 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद
किये गये।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 05
मार्च 2017 को उत्करण बाबा मंदिर के पास नयापुरा चौराड़िया से ताश पत्तों द्वारा
हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, रजत पिता राजेन्द्र पारोचे, राकेश
पिता राजेश, नवीन पिता गजराज डाबर तथा राहुल पिता अशोक
केदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये
गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 मार्च 2017- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 05
मार्च 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना
के आधार पर गांगलाखेड़ी चौराहा ए वं भील मंडी बड़गौंदा़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते
हुये मिलें, भगोरा थाना किशनगंज निवासी रंजित पिता माधवसिंह
भील तथा बड़गौंदा निवासी राजेश उर्फ नाना पिता सत्यनारायण राठौर को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 05
मार्च 2017 को 18.35 बजे, बाड़ी मोहल्ला राऊ सेअवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, बाड़ी मोहल्ला राऊ निवासी कृष्णा बाई पति सरदारा
सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 05
मार्च 2017 को 15.55 बजे, ग्राम अम्बामोलिया रोड़ बढ़ियाकीमा से
अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 3 शांति नगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी
सन्नी पिता गिरधारी सिंह खेड़े को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 26
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 05
मार्च 2017 को 12.30 बजे, जे.जी. स्कूल के सामने पीठ रोड़ महूं से
अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले शुभम पिता किशोर अहिरकर
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की
22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।