Monday, March 6, 2017

गांजा तस्कर, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, आरोपी के कब्जे से 1 लाख 25 हजार रू. कीमत का अवैध पांच किलो गांजा बरामद


इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2017- इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में मादक पदार्थो की तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों पर कड़ी व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पांच किलो अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
             पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत मादक प्रदार्थ एवं नशीले प्रदार्थ की तस्करी करने वाले एवं क्रय विक्रय करने वालों पर, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा सतत्‌ निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की फूटी कोठी चौराहा सब्जी मंडी के पास एक व्यक्ति बस से उतरने वाला है जिसके पासएक सफेद प्लास्टिक की बोरी है जिसमें गांजा रखा हुआ है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी भैरूलाल पिता औकारलाल प्रजापत उम्र 52 वर्ष निवासी फकीर मोहल्ला पीथमपुर जिला धार को पकड़ा गया व उसके कब्जे से 5 किलो अवैध गांजा किमती 1,25,000/-रूपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के विरूध्द  8/20 एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई ।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम के उनि. विशाल यादव, उनि. अशरफ अली अंसारी, उनि. हरिसिंह सनोडिया, आर. आरिफ खान, आर. पंकज सांवरिया तथा आर. संजीव शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।


शातिर वाहन चोर, चोरी की 7 मोटर सायकलों सहित क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 06 मार्च 2017- इन्दौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रख प्रभावी  कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्रसिंह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए एक कंजर वाहन चोर को चोरी की 7 मोटर सायकलों सहित पकड़ने का उल्लेखनीय कार्य किया गया है।
वाहन चोरी पर नियत्रंण हेतु क्राईम ब्रांच टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर एक चोरी की मोटरसायकल पर जाते हुए एक संदिग्ध को रोका। जिसने पूछतांछ पर अपना नाम कृष्णकांत पिता कोकसिंह गोदेन उम्र 37 साल, जाति कंजर, निवासी ग्राम भैरवाखेडी तहसील टोंकखुर्द जिला देवास बताया जिसको हिरासत में लिया गया।
                आरोपी कृष्णकांत द्वारा उपयोग मेंलाई जा रही मोटरसायकल थाना सदरबाजार क्षेत्र से चोरी जाना पाया जाने से थाना सदरबाजार इन्दौर के सुपुर्द किया गया है। आरोपी कृष्णकांत से गहन पूछताछ में उसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ इन्दौर शहर के विभिन्न थानों से 7 दो पहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किये गया। आरोपी कृष्णकांत की निशादेही से चोरी की 7 मोटरसायकल बरामद की गई है जो थाना सदरबाजार, लसूडिया, तुकोंगज, राजेन्द्र नगर, महू और विजयनगर से पूर्व के वर्षो में चोरी की गई थी।             आरोपी कृष्णकांत ने पूछताछ में बताया कि उसका अपने साथियों के साथ अक्सर इन्दौर आना जाता लगा रहता था इस आधार पर उसने मोटर सायकल चोरी करते हुए इन्दौर में ही सुरक्षित स्थान पर रख कर चले जाते थे और बाद में समय अनुसार उनके पार्र्ट्‌स या सम्पूर्ण मोटर सायकल को ही ठिकाने लगा दिया करते थे और वापस बस या अन्य चार पहिया वाहन से अपने मूल ग्राम को लौट जाया करते थे।

                पुलिस द्वारा आरोपी कृष्णकांत को गिरफ्तार किया गया है, जिससे उसके अन्य साथीयों के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। जिससे अन्य वारदातों के खुलासा होने की प्रबल संभावना है।



एटीएम गार्ड की हत्या कापर्दाफाश, मोबाईल की चाहत और हाथ खर्च की तंगी बनी हत्या का कारण, हथियार के प्रकार से खुला हत्या का राज


इन्दौर-दिनांक 06 मार्च 2017-पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 14.02.17 को नंदबाग गली नं. 14 में स्थित स्टेट बैंक आफ इन्दौर के एटीएम में बक्शी सिक्यूरीटी कंपनी के गार्ड अंकुश शर्मा पिता लीलाधर शर्मा उम्र 26 साल निवासी नंदबाग इन्दौर की किसी अज्ञात बदमाश द्वारा धारदार हथियार से गर्दन में वार कर हत्या कर दी थी तथा एटीएम को तोडकर उसमें से चोरी करने का प्रयास भी किया गया था। इस घटना पर फरियादी लीलाघर शर्मा की रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 183/2017 धारा 302,460,461 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था ।
यह घटना देर रात करीब 1 बजे से 3 बजे के मध्य में घटित की गई थी इस घटना की गंभीरता इसलिए और अधिक बढ गयी क्योंकि इसी रात थाना राजेन्द नगर क्षेत्र में सिलिकान सिटी में भी एक एटीएम को तोडकर उसे बाहर लाकर ले जाने का प्रयास किया गया था। दोनों एटीएम की घटनायें एक ही रात्रि में घटित होने से प्रथम रूप में ऐसा परिलक्षित हुआ कि किसी दक्ष बदमाशों की टीम द्वारा यह घटनायें की गई है। इसघटनाक्रम के पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा पुलिस अधिकारियों को दोनों घटनाओं में समरूपता देखने के निर्देश दिए किन्तु घटनास्थल के आसपास प्राप्त जानकारी तथा घटना की कार्य प्रणाली एवं उपलब्ध विडियों फुटेज से यह निश्चित हुआ कि दोनों ही घटनायें अलग-अलग है। फिर उक्त हत्या की घटना की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये और इस घटना के बारे में पता करने बाबत्‌ उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा 20,000 रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया।
इस घटना क्रम के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा घटना दिनांक को ही दोनों घटनास्थलों का परिभ्रमण कर श्री सम्पत उपाध्याय अति. पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एक विशेष कार्य योजना तैयार की गयी, इस कार्य योजना में घटनास्थल के अलावा एक महत्वपूर्ण तथ्य यह भी समाहित था कि मृतक का मोबाईल थाना मल्हारगंज के लक्ष्मीपुरी कालोनी क्षेत्र में एक चाय की दुकान के टीन शेड के ऊपर मिल गया था। घटनास्थल से मोबाईल मिलने का स्थान लगभग ढाई किलोमीटर था और जिस दुकान की टीन शेड परमोबाईल मिला था वह चाय नाश्ते की दुकान है। इस परिदृश्य के अनुरूप यह निर्धारित हुआ कि अज्ञात आरोपी नंदबाग के एटीएम से लेकर लक्ष्मीपुरी कालोनी की चाय नाश्ते की दुकान तक के स्थान से परिचित है क्योंकि बंद दुकानों में सामान्य रूप से रात्रिकाल में यह निर्धारित नही होता कि किस दुकान के अन्दर क्या मिल सकता है । इस आधार पर सर्वप्रथम सीमावर्ती थाने मल्हारगंज, एरोड्रम तथा सदर बाजार में ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के अपराधियों को तलाश किया गया जो इस घटना की कार्य प्रणाली से तथा अपराध के पश्चात स्थान विशेष की पहचान अनुरूप अपना अपराधिक कार्यक्षेत्र रखते हैं लगभग 40 बदमाशों से पूछताछ की गई किन्तु उक्त फ्रेम में किसी भी अपराधी की उपस्थिति का भान नही हुआ।
                पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान मृतक के जीवन के अनुरूप इसकी दूसरे लोगों से होने वाली बुराईयों को टटोला गया जिसमें इसकी चल अचल सम्पित्त, इसका आचरण, व्यक्तिगत्‌ जीवन तथा स्त्री मित्रता के कारणों की तलाश की गई किन्तु ऐसा कोई कारक प्रकट नही हुआ जिससे विवेचना को दिशा मिल सके। कोई जानकारी प्राप्त न होने पर उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी को फील्डइन्फार्मेशन संकलित करने के लिए निर्देशित किया गया। इसमें घटनास्थल के आसपास 01 किलोमीटर का वृत्ताकार एरिया लेकर इस क्षेत्र में रहने वाले संदिग्ध अपराधी, आवारा तथा घटना के आसपास मकान छोडकर जाने वाले व्यक्तियों की जानकारी को प्रमुख रूप से लक्ष्य बनाते हुए जानकारी एकत्रित करने हेतु थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित व उनकी टीम को निर्देश दिये गये। लगभग 10 दिन की एक्सरसाईज में 275 मकानों की जानकारी संकलित की गई। तब इसी दौरान नंदबाग क्षेत्र से ही मुखबिर द्वारा बताया गया कि इस घटना में राजपाल रघुवंशी का हाथ हो सकता है जो पूर्व में अवैध शराब के केस में बंद हो चुका है। इस सूचना को आगे बढाते हुए रिकार्ड खगाला गया तो राजपाल रघुवंशी के स्थान पर एक मिलता जुलता नाम धनपाल रघुवंशी ऐसा मिला जो वर्ष 2016 के अप्रैल माह में अवैध शराब में बंद हुआ था, इसका पता भी नंदबाग कालोनी के पास जगदीश नगर का होना पाया गया। इस व्यक्ति की तलाश की गई तो यह व्यक्ति लास्टिक फैक्ट्री पोलोग्राउण्ड में काम करने की जानकारी ज्ञात हुई। बमुश्किल फैक्ट्री का पता किया गया तो ज्ञात हुआ कि राजपाल रघुवंशी नाम का व्यक्ति काम करता था वह नौकरीछोडकर जा चुका है, किन्तु धनपाल रघुवंशी नाम का कोई व्यक्ति काम नही करता है। फैक्ट्री से पता देखने पर राजपाल का पता भी धनपाल के पते पर पाया गया, जिस पर शंका बढती गई तब धनपाल नाम के व्यक्ति की तलाश करते उसके पते पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि यह कुछ दिनों से घऱ से गायब है तथा उसके भाई राजपाल ने बताया कि मैंने लास्टिक फैक्ट्री में कोई कार्य नही किया। धनपाल के घर से ज्ञात उसके आचरण व इसकी दोस्तों एवं उठने बैठने के स्थानों से जानकारी प्राप्त की गई तथा इसका मोबाईल नंबर भी घर से जो ज्ञात हुआ वह बंद था। इसकी विशेष जानकारी एकत्र कर इसे पकडा गया  तब इसकी तलाशी ली गई तो इसके पर्स में कोहिनूर लास्टिक फैक्ट्री में राजपाल के नाम से काम करने के कागज प्राप्त हुए। मुखबिर की सूचना की पुष्टि होने पर गहराई से पूछताछ प्रारंभ की गई तो इसनें घटना के पीछे जो राज बताया वह वर्तमान परिवेश का एक अंचम्भित करने वाला कारण सामने आया ।
                                आरोपी धनपाल उर्फ दीपक थाना बाणगंगा में अवैध हथियार रखने तथा आबकारी विभाग में अवैध शराब के विक्रय करने के केस में गिरफ्तार हो चुका है। यह अपने माता-पिता व भाइ-भाभी के साथ जगदीश नगरमें रह रहा है। घर की माली हालत ठीक न होने से मजदूरी करता है तथा पढाई लिखाई के कोई कागज न होने पर अपने भाई के नाम पर जहाँ मजदूरी मिलती है वहां नौकरी करता है। इसका विशेष शौक मोबाईल की चाहत है क्योंकि गिरफ्तारी के समय इसकी तलाशी लेने पर इसके पास से तीन टूटे फूटे मोबाईल मिले, जो कि चालू हालत में नही है जिनकी स्क्रीन टूटी हुई है तथा अन्य भी टूट फूट है। इसके बावजूद भी अपने शौंक की कारण तीनों मोबाईल अपने साथ रखता है। इसकी शराब पीने की आदत, पैसे की चाहत एवं मोबाईल के शौक ने घटना से दो दिन पहले यह मन तैयार कर दिया कि कोई एटीएम तोडकर पैसा निकालुगां और अपना शौंक पूरा करूँगा। घटना के पहले इसनें अकेले देशी शराब पी तथा अपने साथ एक बकानुमा धारदार हथियार लेकर उसे एटीएम को तोडने एवं चौकीदार से सामना करने की तैयारी कर अपराध करने की योजना मन ही मन तैयार कर ली। जैसे ही एटीएम में अपराधी धनपाल अन्दर गया, सबसे पहले इसने यह मानते हुए कि ऊपर का पल्ला खोलने से रूपये निकाल आयेगेइस धारणा से पल्ला तोड लिया किन्तु उसके तोडने से फिर उसमें एक लाक दिखाई देने लगा । इसी दौरानचौकीदार अंकुश शर्मा के जागने की हलचल इसे समझ पडी तो इसने अपने अपराधिक उपयोग के लिए रखा हुआ बका उसकी गर्दन पर दे मारा और इसी प्रहार से मृतक को गहरी चोट पहुँची और इस प्रहार के बाद लगभग पाँच-छः वार और आरोपी द्वारा मृतक पर किए गए इसके बाद मृतक के सिराहने रखा हुआ मोबाईल उठा लिया और 51 नंबर स्कीम के रास्ते से लक्ष्मीपुरी पहुँचा। जहाँ पर पूर्व से जानकारी अनुरूप इसनें मोबाईल को एक दुकान की टिन शेड पर फेंक दिया ताकि एक-दो दिन बाद आसानी से उठाया जा सकें। क्योकिं इसनें बताया कि मोबाईल में पेटर्न लाक होने से वह खुल नही सका और स्वीच ऑफ भी नही हो सका। इसने सोचा कि इसको यदि अभी मैं अपने पास रखूगो तो मैं पकडा जा सकता हुँ। इसलिए मोबाईल को छिपाने के उद्देश्य से ऐसे स्थान पर फेंक दिया जहाँ से दूबारा उठाया जा सकता था।

                इस सम्पूर्ण विवेचना में आरोपी ने जो हथियार घटना में प्रयुक्त किया है उस हथियार को प्राप्त करने के स्थान की वजह से पुलिस को सूचना संकलित करने में अत्यधिक मदद मिली क्योंकि हत्या में प्रयुक्त हथियार की श्रेणी कुछ विशेष थी जैसा कि चोटों से तथा डॉक्टर से बातचीत करनें में ज्ञात हुआथा और इस तरह के हथियार बनाये जाने वाले स्थान को चिन्हित कर सूचना संकलित की गई। पुलिस द्वारा उक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।


इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 06 मार्च 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 06.03.17 को 11.00 से 12.00 बजे तक उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा श्री सुमित सूरी, म.प्र. होटल संचालक संघ के अध्यक्ष, इंदौर तथा श्री सुनील चतुर्वेदी, एनजीओ संचालक, विभावारी इंदौर के साथ संवाद किया गया। श्री सुनील चतुर्वेदी द्वारा ''पानी दे गुणधानी दे'' ''रूको बुण्ड़'' ''स्वच्छता पोथी'' ''स्वस्थ रहो मस्त रहो'' जैसी पुस्तके लेख की गई हैं साथ ही श्री चतुर्वेदी मदीनी पुरस्कार, वागीश्वरी सम्मान, केआईएफएफ बेस्ट स्टोरी 2016 सम्मान से पुरस्कृत हैं ।

       श्री सुमित सूरी के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं : -
01.            शहर के बाहर से होटल आने वाले व्यक्तियों द्वारा वेबसाईट में जो जानकारियां स्वयं के बारे में दर्ज कराई जाती हैं, उसमें वाहन का नम्बर एवं उनके साथ आने वाले व्यक्तियों की जानकारी भी आवश्यक रूप से इन्द्राज कराई जावे ।
02.            छोटे होटल में ठहरने वाले व्यक्तियों के आई.ड़ी. प्रूफ के साथ वेब कैमरा के माध्यम से उनके फोटोग्राफ भी आवश्यक रूप से लिये जावे, जिससे अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के होटलो में ठहरने पर अंकुश लगाया जा सके ।
03.      होटल में ठहरने वाले एक व्यक्ति द्वारा रूम लिया जाता हैं तथा उस रूम में अन्य व्यक्ति भी अपनी पहचान छिपाकर उसके साथ ठहर जाते हैं। इस संबंध में यह सुनिश्चित किया जावे कि होटल में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के संबंध में आई.ड़ी. प्रुफ एवं वेब कैमरे से फोटोग्राफ लिये जाने के पश्चात्‌ ही ठहरने की अनुमति दी जावे ।
04.     इंदौर शहर में बाहर से आकर रहने वाले व्यक्तियों जैसे होस्टल, मकान किरायेदारों व अन्य का सघन वेरीफिकेशन कराया जावे, जिससे निश्चित ही अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकेगा।

                    श्री सुनील चतुर्वेदी के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं : -
01.          शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के संबंध में योजना बनाई जावे एवं यातायात को ओर सुगम व सरल बनाया जावे ।
02.   100 डायल पर फोन करने के उपरांत वहां से लोकेशन पूछी जाकर संबंधित थाने के पीसीआर वाहन को सूचना दी जाती हैं, जिसमें 100 डायल करने वाले व्यक्ति को जगह की लोकेशन का पता नहीं होने से रिस्पांस टाईम बढ़ जाता हैं, जिसके निराकरण हेतु शहर के मुखय मार्गो एवं चौराहो पर संबंधित थाना क्षेत्र के अधिकारियों के नाम एवं मोबाईल नम्बर के बोर्ड डिस्प्ले कराये जावे, जिससे आम जनता को तत्काल पुलिस सुविधा प्राप्त हो सके ।


इस कार्यक्रम में आयें दोनों अतिथियों के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा दोनों अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान प्राप्त सुझावों एवं अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुये, आवश्यक निर्देश दिये गये।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 139 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 06 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 93 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
16 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 फरारी, 01 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 37 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 06 मार्च2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 मार्च 2017 को 01 फरारी, 01 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 37 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 44 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 06 मार्च 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, भागीरथ पिता रामूलाल कोरी, विनोद पिता आसाराम, रामू पिता परमसिह लोधी, गंधर्व पिता अमृतसिह लोधी, रामबाबू पिता प्रेमसिह, गोविन्द पिता सग्राम सिह यादव, जगदीश पिता धीरेन्द्र सिह पाल, सुभाष पिता अमला दुरपाई, कैलाश पिता भेरुलाल पारेकर, बबलू पिता बालाराम साहू, विशाल पिता परशराम त्रिवेदी, अक्षय पिता गोपाल छाबड़ासोदान पिता पूरनसिह लोधी, धीरज पिता जवाहर सिह लोधी, भानू पिता भगवंत सिह यादव, प्रभाकर पिता विट्‌ठल दाबी तथाभोला पिता धनसिह लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 51 हजार 270 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2017 को थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, मो.जाहिद पिता मो.अजीज, शौकत पिता जुम्मा खान, नूर मो. पिता अ. करीम, आफ़ताब पिता अ. सत्तार, सलीम पिता अमिउद्दीन, मो. शफी पिता अ. करीम, मो.अकबर पिता मो.नासिर, मो.साहिद पिता मो.शब्बीर, उजेफा पिता अ. रहीम खान, अरमान पिता अय्यूब खान, सलीम पिता गुलफाम पटेल, आसिफ पिता मेहराज खान तथा जाहिद पिता नवाब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15 हजार  रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2017 को 21.40 बजे, देवासनाका इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, नितेश पिता त्रिलोकचंद कुशवाह, पंकज पिता पंढरी, गोबंद पिता हमीर मेघवाल, गोलू पिता राजू अहिरवार तथा जितेन्द्र पिता श्यामलाल कर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 05मार्च 2017 को शिवाजी मार्केट नगर निगम गेट के सामने इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, देवेन्द्र पिता बालकृष्ण मराठा, नितिन पिता सुरेश गौड़, अनिल पिता हीरालाल, सागर पिता राजू, राहुल पिता सतीश चौरसिया तथा स्वदेश पिता लहू धुरधंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5500  रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2017 को 23.50 बजे, रेडिसन होटल के पीछे शीतल नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, महालक्ष्मी नगर निवासी दर्शित पटेल तथा न्याय नगर निवासी विजय सिंह पिता भूमिराज सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2300 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 मार्च 2017- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2017 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ढाबली कांकड़ मे साई सिटी के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं केरहने वाले पवन बनवार पिता अशोक बनवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2017 को 14.00 बजें, चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चमार मोहल्ला खजराना निवासी रमाबाई पति जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 मार्च 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 181 भागीरथपुरा इंदौर निवासी आकाश पिता हीरालाल पचोरे तथा 731 भागीरथपुरा इंदौर निवासी आकाश उर्फ मोनी पिता अनिल भाटी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2017 को 20.30 बजे, रोड़ नं. 26 नंदा नगर  से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 66/2 गंगानगर थाना चंदन नगर निवासी मनीष उर्फ काला पिता सतीष राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 06 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 46 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 07गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 06 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 मार्च 2017 को 01 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिले 20 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 06 मार्च 2017-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अर्जुन पिता राजाराम, संजू पिता फुलेराम, रामदास पिता ओमकार बोयत, सुमित पिता सुखराम सितोले, नानू पिता बब्बू, राजा पिता बाबूसिंह ठाकुर, मुकेश पिता गोविन्द धामोनिया, राहुल पिता मधुकर, सोनू पिता रामदास, ललित पिता बापूराव कराड़े, गौरव पिता लक्ष्मीनारायण श्रीवास, भगवानसिंह पिता मिठियालाल, श्यामलाल पिता अमरलाल, गिरधारी पिता अमरसिंह, पवन पिता गौरीशंकर, तथा बंटी पिता सुभाष कुशवाह कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4610 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2017 को उत्करण बाबा मंदिर के पास नयापुरा चौराड़िया से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, रजत पिता राजेन्द्र पारोचे, राकेश पिता राजेश, नवीन पिता गजराज डाबर तथा राहुल पिता अशोक केदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 मार्च 2017- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांगलाखेड़ी चौराहा ए वं भील मंडी बड़गौंदा़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, भगोरा थाना किशनगंज निवासी रंजित पिता माधवसिंह भील तथा बड़गौंदा निवासी राजेश उर्फ नाना पिता सत्यनारायण राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2017 को 18.35 बजे, बाड़ी मोहल्ला राऊ सेअवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बाड़ी मोहल्ला राऊ निवासी कृष्णा बाई पति सरदारा सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2017 को 15.55 बजे, ग्राम अम्बामोलिया रोड़ बढ़ियाकीमा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 3 शांति नगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी सन्नी पिता गिरधारी सिंह खेड़े को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 26 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2017 को 12.30 बजे, जे.जी. स्कूल के सामने पीठ रोड़ महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले शुभम पिता किशोर अहिरकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।