Friday, July 22, 2016

लम्बे समय से फरार गैर जमानती वारंटी पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही गैर जमानती एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा आज दिनांक 22.07.16 को लम्बे समय से फरार गैर जमानती दिनेश पिता रामप्रसाद भील निवासी हवा बंगला इन्दौर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            आरोपी दिनेश तत्कालीन पुलिस थाना अन्नपूर्णा के अप. क्रं. 153/10 धारा 457 भादवि के प्रकरण में लम्बे समय से फरार था, जिसका स्थाई वारंट, माननीय किशोर न्यायालय द्वारा जारी किया गया था। पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। पुलिस टीम द्वारा आज मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया। तत्समय आरोपी नाबालिक था, किन्तु वर्तमान में उसकी आयु 20 वर्ष है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे कल माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।

            उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थानाप्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में सउनि सखाराम एवं टीम की सराहनीय भूमिका रही।


पुलिस थाना सदर बाजार के सउनि विजय नाथ पाण्डे बने, पुलिस ऑफिसर ऑफ द वीक



इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2016-पुलिस थाना सदर बाजार पर दिनांक 17.07.16 को छोटू उर्फ यासिर पिता कलीम की  गुमशुदगी रिपोर्ट उसके दुकान मालिक दिनेश शर्मा लिखाने आये थे। दिनेश शर्मा पर पूर्व में 3-4 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है, तो उस समय ड्‌यूटी पर उपस्थित सउनि विजय नाथ पाण्डे द्वारा अपनी संवेदनशीलता व गंभीरता से त्वरित कार्यवाही करते हुए, प्रकरण में गुमशुदा की पुलिस थाना पंढरीनाथ क्षेत्रान्तर्गत की गई हत्या का पर्दाफाश कर, दुकान मालिक दिनेश शर्मा सहित आरोपियों को बेनकाब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सउनि विजय नाथ पाण्डे द्वारा किये गये इस उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा, उनको पुलिस ऑफिसर ऑफ द वीक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

मंगल सूत्र स्नेचिंन की घटना का पर्दाफाश, तीन आरोपी पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा गिरफ्तार


 इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2016-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा महिला के गले से मंगलसूत्र लूटने वाले बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 14.07.16 को दिन मे करीब 04.30 बजे स्कीम न. 78 इन्दौर निवासी श्रीमति ममता वर्मा अपने रिश्तेदार के घर नर्मदा क्वाटर से स्वंय के घऱ पैदल अपने दो बच्चो को लेकर लौट रही थी तभी एटमा स्कूल के सामने से पैदल आ रहे एक अज्ञात लडके ने महिला के गले से अचानक मंगल सूत्र छपटकर भाग गया था। उक्त घटना पर पुलिस थाना लसुडिया द्वारा अपराध क्र 551/16 धारा 392 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा विवेचना दौरान आसपास के क्षेत्र के सी.सी.टी.वी फुटेज तलाश किए गए तो, उक्त बदमाश एटमा स्कूल के कैमरे मे कैद हो गया जिसके फुटेज के आधार पर पतारसी की गई तो, एक मुखवीर व्दारा पुलिस को बताया गया की फुटेज मे आया युवक नवीन गायकवाड निवासी बी.एस.1 स्कीम न.78 इन्दौर है। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त संदेही को थाना लाकर पूछताछ करने पर उसने घटना स्वीकार कियातथा घटना मे अपने अन्य दो साथी दीपक राजपूत एंव एक नाबालिक लडके का शामिल होना बताया। तथा आरोपी ने बताया वह अपने मित्र मनीष बकोडे से बहाना बताकर 10 मिनट का काम बताकर उसकी गाडी क्र एमपी/09/एचक्यू-9935 डिस्कवर लेकर आया था। फिर इन तीनो ने मिलकर सुनसान वाले एरिया मे रैकी की तभी फरियादिया श्रीमति ममता वर्मा मंगल सूत्र पहनी जाती मिली, तों तीनो बदमाश मोटर सायकल से सामने से आए तथा पीछे बैठा मुखय आरोपी नवीन गायकवाड मोटर सायकल से उतर गया और उसने अपने साथीयो को आगे गाडी लगाने को बोला और फरियादिया का मंगल सूत्र छपटकर भाग के मोटर सायकल मे बैठकर भाग गये। पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो (1) नवीन पिता चन्द्रभान गायकवाड (23) निवासी 212 बी.एस.1 स्कीम न.78 इन्दौर, (2) दीपक उर्फ जट्टा पिता सुमन सिंह राजपूत (18) निवासी 153 ई.एस 4 स्कीम न.78 इन्दौर तथा अपचारी बालक निवासी स्कीम न. 78 इन्दौर को गिरफ्तार किया जाकर घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल तथा वास्तविक मंगल सूत्र जप्त किया गया। पुलिस द्वारा इनसे अन्य प्रकरणों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूडिया श्रीआर.डी कानवा के नेतृत्व में, उनि जितेन्द्र सिंह जादौन, प्रआर. 1885 करण सिंह, आर 3298 ब्रजेश चौरे, आर 3297 शेखर, आर 3136 दिनेश जाटव तथा आर, 3820 नितेश राय की सराहनीय भूमिका रही।




कार से अवैध शराब का परिवहन करने वाले दो आरोपी पुलिस थाना बेटमा की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2016-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कार से अवैध शराब का परिवहन करने वाले दो आरोपियों को 54 लीटर अवैध शराब सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना बेटमा को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि चन्दन नगर नयापुरा घाटाबिल्लोद रोड़ से एक टवेरा कार क्रं एमपी/09/बीडी-1385 में अवैध शराब रखकर, कुछ व्यक्ति ले जा रहे है।उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त कार को रोका गया जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे। पुलिस द्वारा कार की तलाशी लेने पर उसमें 6 पेटी (54 लीटर) अवैध देशी शराब रखी पायी गयी, जिसके संबंध में कोई लायसेंस आदि नहीं होना पाया गया। पूछताछ पर आरोपियों ने अपने नाम 1. अर्जुन पिता कोमल सिंह ठाकुर (22) निवासी ग्राम बिछिया थाना कुम्हरी जिला दमोर हाल चंदन नगर घाटाबिल्लोद तथा 2. कुन्दन सिंह पिता तकेसिंह राठौर (20) निवासी ग्राम बामनखेड़ा जिला देवास हाल चंदन नगर घाटाबिल्लोद थाना बेटमा बताया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर, अवैध शराब व मय कार के गिरफ्तार किया गया है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा श्री राजकुमार यादव के नेतृत्व में उनि अशोक लहरी तथा आर मुकेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 108 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 22 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 51 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
09 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 34 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को 03 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2016-पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जगदम्बा रेस्टोरेन्ट छोटीग्वालटोली से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 640/9 नहेरू नगर इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता चेतन सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 22 जुलाई 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिकतत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 57 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-


05 आदतन 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती वारन्टी, 22 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को 09 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 100 
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2016-पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2016 14.25बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुदामानगर झोपडपट्‌टी, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले अनिल पिता माधव सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 729 द्वारकापुरी इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता राधेश्याम साहू, 1315 द्वारकापुरी साहू ऑटो गैरेज के पास इंदौर निवासी अभिषेक पिता दिलीप पाण्डेय तथा गांव सिंहासा इंदौर निवासी श्रीराम पिता सीताराम बागडी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2900 रूपये कीमत की 64 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को 21.15 बजे,  सीपी शेखर नगर इमली के पेड के नीचे, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, खेडा पति हनुमान मंदिर के सामने उस्मान सिद्धकी का मकान सिरपुर, चंदननगर निवासी गुदु उर्फ गुड्‌डू पिता मोह. शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रूपये कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिसथाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को 20.05 बजे मार्तण्ड नगर आरोपी के घर का ओंटला, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, मार्तण्ड नगर निवासी जमील पिता रमजान मिर्जा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपये कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को राऊ थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, बागरी मोहल्ला राऊ निवासी तेजराम पिता कालूराम जाटव तथा चांदनी चौक रंगवासा राऊ निवासी श्यामू बाई पति रणछोड हरीजन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1200 रूपये कीमत की 21 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को 22.00 बजे, गजानंद ढाबा के सामने जीवन ज्योति कॉलोनी, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यादव मोहल्ला महू निवासी गजेन्द्र पिता तेज सिंह यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को महू थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुयेमिलें, पाण्डे गली धारनाका महू निवासी नेहरूसिंह पिता घेघरिया भील तथा बूट गली महू निवासी सोनू पिता पूनमचंद हरिजन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1080 रूपये कीमत की 22 क्वाटर एवं 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2016-पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2016 को 18.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, गोपुर चौराहा के पास पान की दुकान के पास, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 681 द्वारकापुरी इंदौर निवासी रवि पिता प्रकाश बलवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।