Wednesday, September 23, 2020

· फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना कर, महिला के फोटो चुरा, उन्हें एडिट कर मिलने के लिये दबाव बनाने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


·        अंतरंगीन संबंध बनाने के लिये महिलाओं को करता था ब्लेकमेल।

·        युवती को उसी के फोटो एडिट कर भेज रहा था आरोपी, अश्लील मैसेज कर परेशान कर रहा था मनचला।

·        एडिट किये हुये अश्लील फोटो को वायरल कर बदनाम कर रहा था, शादी संबंध तुड़वाने की धमकी देकर मिलने हेतु बना रहा था दबाव।

 

इंदौर- दिनांक 23 सितंबर 2020-   फरियादिया संजना (परिवर्तित नाम) निवासी हीरानगर इन्दौर द्वारा लिखित शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसमें फरियादिया ने आरोप लेख किया था वह इन्दौर के एक होटल में रिजर्वेशन डिपार्टमेंट में काम करती है। आवेदिका को कोई अज्ञात व्यक्ति इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज तथा फोटो भेज रहा था जोकि सोशल मीडिया में गंदे तथा आपत्तिजनक अश्लील फोटो वायरल कर युवति को परेशान कर रहा था तथा अंतरंग संबंध बनाने के लिये मिलने अथवा विवाह करने के लिये दबाव बना रहा था।

 

वी केयर फॉर यू की टीम ने प्राप्त शिकायत की जांच के दौरान यह ज्ञात किया कि अज्ञात अनावेदक ने आवेदिका के फोटो सोशल मीडिया से ही प्राप्त किये हैं जिन्हें वह एडिट कर आवेदिका को ब्लेकमेल कर रहा है। टीम ने जाल बिछाते हुये आरोपी की पतारसी हेतु आवेदिका से उपरोक्त अज्ञात व्यक्ति से फोन पर बातचीत करने की बात कही जिसके लिये वह तैयार हो गया। बातचीत के लिये नम्बर आते ही टीम ने तुरंत अनावेदक की पहचान आकाश पिता दिनेश कुमार पाठक उम्र 20 वर्ष निवासी दतिया के रूप  में की जिसको झांसे में लेकर मिलने के लिये इंदौर बुलाया।

 

      आरोपी आकाश इंदौर आ गया तथा उसने आवेदिका को मिलने का प्रस्ताव दिया तथा आश्वासन दिया कि कोई व्यक्ति उसे अब मैसेज नहीं करेगा क्योंकि वह खुद ही शादी करने के लिये आवेदिका के साथ उपरोक्त कृत्य कर रहा था। आवेदिका द्वारा बताने पर कि उसकी शादी अन्यत्र तय हो चुकी है यह जानते हुये भी आरोपी उस पर मिलने के लिए दबाव बना रहा था अन्यथा अशलील फोटो वायरल कर बदनाम कर विवाह संबंध तुड़वाने की धमकी दे रहा था।

          

        उपरोक्त प्राप्त शिकायत आवेदन पत्र को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए व्ही केयर फॉर यू की टीम द्वारा आरोपी ‘‘आकाश पिता दिनेश कुमार पाठक उम्र 20 निवासी दतिया" को पकड़ा जोकि आवेदिका से मिलने के लिये दतिया से इन्दौर आया था। आरोपी ने बताया कि वह कई महिलाओं की फोटो एडिट कर उन्हें ब्लेकमेल कर चुका है। आरोपी के विरूद्ध थाना हीरानगर में अपराध क्रमांक 741/20 धारा 354(क)(1)(i)के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उसे गिरफतार किया गया है।



· अपराध शाखा, इन्दौर एवं थाना आजाद नगर की संयुक्त कार्यवाही में राजस्थान का रहने वाला ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार ।

 


·        आऱोपी के पास से 19 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की गयी, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 4 लाख रूपये है ।

·        आरोपी ब्राउन शुगर की तस्करी कर राजस्थान से इन्दौर आकर करता था सप्लाई ।*

 

इंदौर-दिनांक 23 सितंबर 2020- इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक  इन्दौर (शहर ) श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशो के तारतम्य में  पुलिस अधीक्षक  (मुख्यालय), इन्दौर श्री सूरज वर्मा,  द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (क्राईम), इन्दौर श्री राजेश दण्डोतिया को  इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने एवं आरोपियों की पतारसी हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये ।

 

          उक्त निर्देशों के पालन में अपराध शाखा इन्दौर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक दुबला पतला व्यक्ति जिसने काली पेन्ट एवं सफेद शर्ट पहनी हुई है, कोहिनूर पानी की टंकी के पास, सर्विस रोड, इन्दौर पर छोटी छोटी पुडिया में अवैध रूप से ब्राउन सुगर बेच रहा है । तत्पश्चात बिना देरी किये अपराध शाखा इन्दौर एवं थाना आजाद नगर की टीम मुखबिर के द्वारा बतायी जगह पर पहुँचकर हमराही फोर्स की मदद से उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पकडा गया । जिसका नाम पता पूँछने पर अपना नाम मो. शरीफ पिता इमामी बक्श, उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बाल्ता, जिला झालावाड, राजस्थान का होना बताया । संदिग्ध से पूँछा कि यहाँ क्यों खडे हो तो वह व्यक्ति कभी कुछ कभी कुछ बताने लगा । इस पर संदिग्ध से सख्ती से पूँछताँछ कर, तलाशी लिये जाने पर उसके पेन्ट की दाहिने जेब में एक सफेद रंग की प्लास्टिक की पुडिया मे सफेद रंग का पाउडर रखा मिला । जिसे खोलकर देखने एवं पंचान द्वारा सूघने एवं चखने पर उक्त पदार्थ ब्राउन शुगर जैसा लगा । तत्पश्चात संदिग्ध व्यक्ति मो. शरीफ से पाउडर के बारे में पूँछने पर उक्त पुडिया में ब्राउन सुगर होना स्वीकार किया गया ।

            जिस पर से संदिग्ध व्यक्ति को पकडा जाकर थाना आजाद नगर इन्दौर में अप. क्रं. 0532/2020 धारा 8, 21 स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 का पंजीबद्ध किया गया । आरोपी के पास से 19 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की गयी, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 4 लाख रूपये है ।

 

 आरोपीः मोहम्मद शरीफ नि. ग्राम बाल्ता, जिला झालावाड, राजस्थान,

 

            आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर विस्तृत पूँछताँछ की जाएगी, जिससे पता किया जा सके कि उसके  द्वारा पूर्व में कहाँ कहाँ ब्राउन सुगर की सप्लाई की गई एवं उसके साथ और कौन कौन व्यक्ति ब्राउन शुगर की अवैध तस्करी में शामिल हैं ।



माननीय गृहमंत्री महोदय द्वारा किया गया, आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित नवीन पुलिस कंट्रोल रूम का लोकार्पण

 

आधुनिक कंट्रोल रूम से होगी पुलिस की कार्यक्षमता एवं दक्षता में वृद्धि

 

इंदौर- दिनांक 23 सितम्बर 2020- पुलिस आधुनिकरण एवं वर्तमान समय में अपराधियों के नयी तकनीको का सहारा लेकर किये जाने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने तथां इनसे निपटने के लिये पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर कर, उसके क्रियान्वयन के उद्देश्य से म.प्र. शासन के निर्देशानुसार म.प्र. पुलिस हाउसिंग काॅर्पोरेशन द्वारा जिला पुलिस बल इन्दौर हेतु एक अत्याधुनिक सुसज्जित पुलिस कंट्रोल रूम का निर्माण, शहर के मध्य क्षेत्र पलासिया में किया गया है। उक्त नवीन पुलिस कंट्रोल रूम का लोकार्पण आज दिनांक 23.09.2020 को माननीय गृहमंत्री महोदय म.प्र. शासन श्री नरोत्तम मिश्रा जी के कर कमलो द्वारा किया गया, जिसमें माननीय जल संसाधन मंत्री महोदय श्री तुलसी सिलावट, माननीय विधायक इंदौर क्षेत्र कं्र-2 श्री रमेश मेंदोला, पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स श्री जी.जी.पांडे, पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर इंदौर श्री मनीष सिंह, पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स श्री मनोहर मंडलोई, कमाडेंट फस्र्ट बटालियन श्री ओपी त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर श्री विजय खत्री, पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा, पुलिस अधीक्षक एजेके श्री प्रमोद सिन्हा, एआईजी पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय इंदौर श्री अरविंद तिवारी सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में ऑनलाइन रूप से जोन के अन्य एसपी और एडिशनल एसपी भी शामिल रहंे।

 

            इंदौर पुलिस के उक्त नवनिर्मित अत्याधुनिक नवीन कंट्रोल रूम के लोकार्पण के अवसर पर माननीय गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा जी ने कहा कि, वर्तमान परिदृश्य में अपराधियों द्वारा नित नयी आधुनिक तकनीको का दुरूपयोग कर, विभिन्न प्रकार के अपराधों, सायबर अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है, अतः इनसे निपटने के लिये हमारी पुलिस का आधुनिक होना भी अत्यंत आवश्यक है, ताकि पुलिस भी पूरी तरह से सक्षम होकर इन अपराधियों पर शिकंजा कस सके।

 

            उक्त नवनिर्मित अत्याधुनिक कंट्रोल रूम के बारें में बताते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर द्वारा बताया गया कि इस कंट्रोल रूम का निर्माण 3890 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किया गया है जिसकी लागत लगभग 7 करोड़ 98 लाख रूपये आई है। उन्होने बताया कि पुलिस की कार्यप्रणाल को और बेहतर बनाने के लिये आधुनिक तकनीको से लैस इस चार मंजिला इमारत में विभिन्न तकनीकी व अन्य शाखाओं का एकीकृत रूप से संचालन किया जावेगा, जिससे निश्चय ही पुलिस की कार्यक्षमता एवं दक्षता में वृद्धि होगी।

 

            उक्त नवीन कंट्रोल रूम में एक इंटीगे्रटेड फैमिली काउंसलिग सेन्टर का निर्माण किया गया है, जिसमें बुजुर्गो, महिलाओं एवं बच्चों की काउंसलिंग विषय विशेषज्ञों के द्वारा करवायी जावेगी। बलवा ड्रिल का इक्वीपमेंट का स्टोर बनाया गया है, जिनका उपयोग शहर में लाॅ एंड आर्डर की स्थिति में या किसी विशेष परिस्थिति में बेहतर तरीके से किया जा सके, इनके साथ ही बी.डी.डी.एस. के लिये भी एक अत्याधुनिक कक्ष बनाया गया है। इसमें एक पूरा फ्लोर ट्रेफिक के लिये रखा गया है, जिसमें ट्रेफिक मैनेजमंेट संेटर एवं आरएलवीडी आदि सिस्टम सभी को एक साथ किया गया है, जिससे तकनीक के उपयोग से शहर के यातायात को और व्यवस्थित बनाया जा सके। यहां पर पुलिस की जो साइंटिफिक यूनिट्स जैसे एफएसएल, फिंगर प्रिंट, फोटो शाखा सभी को भी एक ही जगह रखा गया है, जिससे और इन सभी के और बेहतर समन्वय के साथ अपराध अनुसंधान की दिशा में बेहतर कार्य किया जा सके। एक फ्लोर पर एक अत्याधुनिक बड़ा कांफ्रेस हाॅल/ट्रेनिंग हाॅल बनाया गया है, जो आधुनिक तकनीकी साधनों से सुसज्जित है, जिससे और बेहतर तरीके से पुलिस को विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग दी जा सकेगी। शहर की भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक अत्याधुनिक सीसीटीवी कंट्रोल रूम भी इस भवन में रखा गया है। पुलिस के वाॅयरलेस सिस्टम, डाॅयल-100 कंट्रोल रूम व वाॅयरेलस रिपेयरिंग लैब भी यहीं पर संचालित होगी, जिससे पुलिस की संचार व्यवस्था और बेहतर कार्य कर सके। यहां पर महिला एवं पुलिस कर्मियों के आवश्यक कार्य से रूकने की सुविधाओं हेतु एक सुव्यवस्थित बैरक का निर्माण भी किया गया है।

 

            शासन द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचर निवारण अधिनियम संबंधित प्रकरणों में हितग्राहियो को राहत राशि प्रदाय की जाती है, जिसके तहत वर्ष 2020 में पूरे इन्दौर ज़ोन में 49658250 रू. (चार करोड़ छियानवे लाख अन्ठावन हजार दौ सौ पचास रू.) की राशि दी जा चुकी है, जिसके तहत ही आज के कार्यक्रम में माननीय गृह मंत्री द्वारा लगभग एक करोड़ 80 लाख रूपयें की राहत राशि संबंधित हितग्राहियों को प्रदाय की गयी।

           

            उक्त कायक्रम में दौरान विगत वर्ष इंदौर के एक होटल में हुई आगजनी की घटना के दौरान अपनी जान की परवाह किये बगैर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को सर्वोपरि रखकर, इंदौर पुलिस के जांबांज निरीक्षक तहजीब काजी व आरक्षक लोकेश गाथे, आरक्षक संजीव धाकड़, आरक्षक राहुल जाट ने कई नागरिकों की जान बचायी थी, जिस पर इन्हें प्रदाय किये गये माननीय राष्ट्रपति के जीवन रक्षा पदक से, आज माननीय गृह मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया तथा कहा कि हमें इन जांबांज पुलिसकर्मियों पर गर्व है।















इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 95 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 इन्दौर-दिनांक 22 सितबंर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौरश्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 21 सितबंर 2020 के सुबह से आज दिनांक 22 सितबंर 2020 के सुबह तक फरारस्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 80 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-        

35 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 सितबंर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते हैके विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 28 आदतन एवं 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती 02  गिरफ्तार वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 सितबंर 2020 को 01 गिरफ्तार ,08 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंेन्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशोंअपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकरवैधानिक कार्यवाही की गयी।

 

सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 सितबंर 2020 कांे 21.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैटल मैन फैक्ट्री के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलेंमैटल फैक्ट्री के पास इंदौर निवासी मुन्ना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 120 रूप्यें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गये।

               

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं

अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 सितबंर 2020 को बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलेंशान्ता बाईकलाबाईअंिकत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 क्वाटर ,22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना क्षिप्रा  द्वारा कल दिनांक 21 सितबंर 2020 को 12.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झंवर शो रुम के पास बुढी बरलई से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलेंकमल पिता गब्बुसिंह राठौर और राहुल पिता द्वारका प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 377500 रूपयें व एक कार एमपी 10आईसीए 1365 अवैध शराब जप्त की गई।

                 पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 सितबंर 2020 को 14.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  कटी घाटी टावर के पास चोरल इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलेंपिल्लेपार चोरल निवासी बाबूलाल पिता हुकुमचन्द्र कौशल को पकडा  गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रुपयें कीमत की 15 लीटर  अवैध शराब जप्त की गई।

 

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 21 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम जी रोड समा्रट होटल के पास और मालवा मील चैराहा से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलेंन्यू मालवीय नगर मकान नं20 निवासी अंकित और 308 लाल का बगीचा निवासी धीरज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं

अवैध हथियार सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना तंकोगंज द्वारा कल दिनांक 21 सितबंर 2020 को 12.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचम की फंल नाजे के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 460 पंचम की फैल इंदौर निवासी भारत बरुआ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध छुरा जप्त किया गया ।

                पुलिस थाना एमजी रोड  द्वारा कल दिनांक 21 सितबंर 2020 को 12.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कृष्णा पंरा छात्री के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलेंबंादा कालोनी निवासी नवल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके छुरा जप्त किया गया।

                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 21 सितबंर 2020 को 12.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर व्हाइट चर्च चैराहे के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलेंचारलल अब्बास गली बेकरी के पास आजादनगर निवासी रईस अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 सितबंर 2020 को 20.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह मैदान लंगरखाने के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलेंराजीव नगर बडला खजराना निवासी मोहम्मद शहजाद और हिना कालेनी खाजराना निवासी शाहरुख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे एक अवैध पृथक-पृथक छुराव चाकु जप्त किया गया।

                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 सितबंर 2020 को 12.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर को डबल काम्पलेक्स कुलकर्णी का भट्टा आम रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 532 डबल काम्पलेक्स कुलकर्णी का भट्टा निवासी कपिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया

                पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 21 सितबंर 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी लखानी नेमावर रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 16/4 छावानी उषागंड इंदौर निवासी मयंक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया

 

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

 

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 सितबंर 2020 को 16.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पेट्रोल पंप के पास इंदौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें 266 शिवाजी नगर राम मंदिर के पास निवासी आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई।

                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 सितबंर 2020 को 13.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार बी्रज के पास मण्डी हनूमान मंदिर के पास इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें गेदेश्वर मंदिर के पास निवासी मुकेश शिवहरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई।

                पुलिस थाना बाणगंगा  द्वारा कल दिनांक 22 सितबंर 2020 को 1.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुखलिया रेल्वे का्रसिंग के पास गुमटी के पास इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें  585 शिवकंट नगर निवासी मनोज जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई।

 

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।