·
अपनी पत्नी पर चरित्र शंका के चलते, उसके पुरूष मित्र की चाकू से गोदकर, आरोपी
पति ने की थी हत्या
इन्दौर-दिनांक
30 मई 2019 - पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्र अंतर्गत आज
दिनांक 30.05.19 के प्रातः 04 बजे करीबन
आरोपी शेखर बघेल द्वारा अपनी पत्नि गीता यादव को अन्य पुरुष (दोस्त) राकेश दवे के
साथ घर में पाकर राकेश दवे पिता बगिरथ दवे उम्र 30 साल निवासी
गोविंद कॉलोनी इंदौर को चाकू से मारकर चोंटे पहुचाकर उसकी हत्या कर दी और अपनी
पत्नि को क्रिकेट बैट से सिर में मारकर चोंटे पहुचाई थी। उक्त संबंध में सूचना
प्राप्त होने पर थाना बाणगंगा की डायल 100 वाहन एफआऱव्ही 08
द्वारा त्वरित रिस्पांस देते हुए तत्काल मौके पर पहुची । डायल 100
में लगे आर. रामकेश राठौर द्वारा घायल महिला को तत्काल अस्पताल पहुचाया गया ।
फरियादिया गीता यादव की रिपोर्ट पर पुलिस थाना बाणगंगा आरोपी शेखर बघेल के विरुद्ध
अपराध धारा 302, 307 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया ।
उक्त अपराध में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचि
वर्द्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक
इन्दौर(पूर्व) श्री युसुफ कुरैशी द्वारा निर्देशित किया गया । उक्त
निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक
झोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश
मोटवानी के द्वारा थाना बाणगंगा प्रभारी
निरी. इन्द्रमणि पटेल के नेतृत्व में आरोपी शेखर बघेल की गिरफ्तारी हेतु तत्काल दो
टीमों का गठन कर कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिये गये ।
थाना बाणगंगा पुलिस द्वारा तत्काल
कार्यवाही कर प्रकरण में फरियादिया महिला के पति आरोपी शेखर बघेल पिता रणछोड़ बघेल
उम्र 27 साल निवासी शीतलनगर इन्दौर स्थाई निवासी ग्राम निमसर, थाना
करही जिला खरगोन को त्वरित कार्यवाही कर तत्काल गिरफ्तार किया गया । आरोपी शेखर
बघेल से घटना में प्रयुक्त हथियार चाकु एवं रक्तरंजित क्रिकेट का बैट जप्त किया
गया ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी
बाणगंगा इन्द्रमणि पटेल के नेतृत्व में उनि स्वराज डाबी, उनि प्रवीण आर्य,
सउनि
राजेश सोहनी, सउनि दिनेश त्रिपाठी, प्र.आर.
चंद्रशेखर पटेल, आर. रामकेश राठौर, आर. लोकेन्द्र
सिंह, आर. प्रदीप शर्मा, आर. हीरामणि मिश्रा, एफआरव्ही
चालक राजेश जाधव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।