Saturday, October 14, 2017

इंदौर बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा की गयी शहर के महत्वपूर्ण मंदिर व् बाजारों की विशेष चैकिंग


इन्दौर-दिनांक 14  अक्टूबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इंदौर पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व इंदौर शहर को सुरक्षित रखने के उद्‌देश्य से तथा त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैंकिंग की जा रही है।
इस कड़ी में आज दिनांक 14.10.17 को दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुएबी.डी.डी.एस. टीम द्वारा शहर के महत्वपूर्ण शनि मंदिर, राजवाड़ा, सराफा बाज़ार, बर्तन बाज़ार आदि प्रमुख बाजारों व् स्थानों पर संदिग्ध वस्तुओं की विशेष चैकिंगपुलिस डॉग की सहायता से एवं एच.एच.एम.डी आदि उपकरणों के द्वारा की गयी। इंदौर शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुएइंदौर पुलिस का ये चैंकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा।






दीपावली के अवसर पर, बाजारों में यातायात व मार्ग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी


इन्दौर-दिनांक 14 अक्टूबर 2017-इस वर्ष धनतेरस एवं दीपावली का त्यौहार दिनांक 17,18 एंव 19.10.17 को मनाया जावेगा, जिसमें राजबाड़ा, जवाहर मार्ग, सुभाष मार्ग, सराफा, शीतलामाता बाजार, क्लाथ माकर्ेेट एवं अन्य बाजार क्षेत्रों में खरीदी करने वालों की अत्यधिक भीड होने के कारण यातायात निर्बाध रूप से संचालित होता रहे है, इसी को ध्यान में रखते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा बड़े वाहन, चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहनों का डायवर्सन व मार्ग व्यवस्था इन दिनों में समयानुसार निम्न प्रकार रहेगीः-

मार्ग परिवर्तन/डायवर्सन व्यवस्था :-
1.    सिटी बसों, नगर सेवा, उप नगरीय बसों, पीथमपुर महू फैक्टी बसों को जवाहर मार्ग एवं राजबाड़ा क्षेत्र में पूर्णतः प्रतिबंधित किया जावेगा।
2.    पटेल प्रतिमा एवं रिवर साईड आनेवाली बसों को संजय सेतू मार्ग से मृगनयनी एम्पोरियम, नगर निगम चौराहे होते हुए सुभाष मार्ग की ओर मार्ग परिवर्तन किया जावेगा।
3.    मृगनयनी से कृष्णपुरा पुल फ्रूट मार्केट होकर राजबाड़ा की ओर आनेवाले उक्त वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा।
4.    जवाहर मार्ग (संजय सेतु से मालगंज चौराहे तक) एवं राजबाड़ा क्षेत्र में लोडिंग वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा।
5.    चंदन नगर की ओर से आकर बड़ा गणपति होते हुए लक्ष्मीबाई मण्डी एवं सांवेर औद्योगिक सेक्टर-ए एवं पोलोग्राउन्ड एरिया में  जाने वाले वाहन  नावदापंथ बिजासन, एयरपोर्ट रोड़ वायरलेस टी होकर जा सकेंगे। इसी रूट से विपरीत दिद्गाा की ओर वाहन आ सकेंगे।
6.    कलेक्ट्रेट  हेमूकालानी तिराहे से मोती तबेला हरसि़द्धी एवं  यद्गावन्त चौराहा पर आने वाले उक्त वाहनों को भी प्रतिबन्धित किया जावेगा।
7.    बड़ा गणपति से एमजी रोड होकर खजूरी बाजार की ओर आने वाले सभी चार पहिया एवं आटो को मल्हारगंजथाने के सामने से गोर्वधन टेलर्स (नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज कार्यालय) के सामने से बड़वाली चौकी की ओर मार्ग परिवर्तित किया जावेगा।
8.    नर्सिगबाजार चौराहा से जी सच्चानंद  होकर क्लाथमार्केट एवं इतवारिया बाजार की ओर तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंन्धित रहेगें।


आम जनता एवं वाहन चालको से अनुरोध है कि कृपया असुविधा से बचने के समयानुसार वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करे।

लोडिंग आटो से अवैध भांग की तस्करी करने वाले पॉच आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 14 अक्टूबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर शहर व्दारा शहर मे अवैध नशे के कारोबार, अवैध शराब, गांजा, भांग, अफीम आदि अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मेअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की टीमों को दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये।
      क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा इंदौर शहर में अवैध नशे की अवैधानिक गतिविधियों व मादक पदार्थो का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसने के लिये मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इस दौरान टीम को मुखबिर के माध्यम से आजाद नगर क्षेत्र में अवैध भांग के संबंध में सूचना मिली, जिसके आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना आजाद नगर एवं क्राईम ब्रॉच की टीम द्वारा संयुक्त रुप से थाना आजाद नगर क्षेत्र में एक लोडिंग आटो रिक्शा जिसका नं. एमपी-09/एलक्यू-3651, को संदेह होने पर आटो रोक कर चालक से पूछताछ की व आटो की तलाशी ली तो, उसमें आठ बोरो मे भांग भरी हुई मिलीं, जिसका वजन लगभग 150 किलोग्राम है। पुलिस टीम द्वारा आटो में बैठे पॉच लोगो उक्त भांग के संबंध में पूछताछ करने पर कोई लायसेंस आदि नहीं पाया गया। पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम- 1. अब्दुल अजीज उर्फ अज्जु पिता अब्दुल लतिफ उम्र 55 साल निवासी 62 नूरी नगर स्कूल के सामने आजाद नगर इंदौर, 2. नासीर हुसैन पिताअब्दुल लतिफ कुरैद्गाी उम्र 35 साल नि 38 कडावघाट इंदौर, 3. अमजद पिता अयूब खान उम्र 35 साल नि. नाहर शाह नगर-बी खजराना इंदौर, 4. मो. असलम पिता अब्दुल कादर उम्र 29 साल नि. पिजांरा वाखाल बम्बई बाजार इंदौर तथा 5. बब्बलू उर्फ अजहर पिता अब्दुल बकिल सेख उम्र 19 साल नि. मदिना मस्जिद के पास चंदन नगर इंदौर. का होना बताया। टीम द्वारा उक्त सभी आरोपियों को अवैध भॉग के साथ पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। इस धरपकड में आरोपितों के साथ का एक व्यक्ति जिसका नाम इखितयार नि. अखाडे के पास कडावघाट इंदौर है निकल कर भागने मे सफल रहा जिसकी पुलिस द्वारा तलाद्गा जारी हैं।
      उक्त पांचों आरोपियों से पूछताछ करने पर इन्होने बताया कि, उक्त भांग वे सनावद से लाकर कडाव घाट इंदौर मे रहने वाले इखितायार के घर ले जा रहे थे। आरोपियो मे अब्दुल अजीज उर्फ अज्जू, उदय पैलेस होटल में ड्रायवरी करता हैं। आरोपी नासीर हुसैन वेल्डिंग का काम बंबई बाजार में करता हैं, आरोपी अमजद स्वयं की लोडिंग रिक्शा चलाता है और आरोपी मो. असलम नया पीठा मस्जिद के पास अजीज भाई की दुकान पर बैग वनाने का काम करता हैं तथा आरोपी बब्बलू उर्फ अजहर, नया पीठा मेअसलम भाई के यहा बैग वनाने का काम करता हैं। एक अन्य आरोपी जो फरार हो गया हैं जिसका नाम इखितयार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही हैं

         उपरोक्त आरोपियों से शहर एवं शहर के आसपास चल रहे भांग के अवैध कारोबार पर अंकुद्गा लगाने के लिये संबंिधत अन्य लोंगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में अन्य लोगों की संलिप्तता जाहिर होती है, तो अन्य आरोपियों के विरू़द्ध भी सखत वैधानिक  कार्यवाही की जा जावेगी।


गाड़ियो के लोन के नाम पर दस लाख से भी अधिक रूपयों का गबन कर, धोखाधाडी करने वाला फरार आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 14 अक्टूबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में लोन दिलाने के नाम पर लोंगों के साथ धोखाधड़ी कर रूपयें हड़पने व अन्य प्रकार के धोखाधड़ी के अपराधों पर अंकुश लगाने व ऐसे अपराधियों की धरपकड़ कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अति पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्राँच की टीमों को  इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये थे।
इंदौर शहर मे कीमती गाडियो पर हो रहे फर्जी लोन व गबन पर रोक लगाने के लिये शहर व आसपास के क्षेत्र में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा कार्यवाही करने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी क्रम में क्राईम ब्रांचकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि, सतगुरू परिणय के नाम से सी-21 माल के सामने इन्दौर में रीजनल कलेक्शन कम्पनी का ऑफिस है जो वास्तव में मेसर्स टी.व्ही.एस. क्रेडिट सर्विस लिमिटेड कम्पनी होकर एक गैर बैकिंग वित्तीय संस्थान है, लेकिन यह निजी वित्तीय सेवा (लोन) कर्ज बॉटने का करोबार करती है। उपरोक्त कंपनी के द्वारा एक अन्य कंपनी मेसर्स स्मार्ट सिम साल्यूशन पता आर.डी-113114 श्री वर्धन काम्प्लेक्स, 4 आर.एन.टी मार्ग इन्दौर पर स्थित है, के साथ करार किया गया था जिसके अनुबंध में यह लेख किया गया था कि वित्तीय सेवाओं के कारोबार में उल्लेखित कंपनी सहयोगी के रूप में कार्य करने के लिये अधिकृत है जिसके प्रोपराईटर महेन्द्र पिता रणधीर सिंह परिहार है।
इनकी अनुबंध की शर्तों के अनुसार मेसर्स स्मार्ट सिम साल्यूशन कंपनी में ऋण चाहने के लिये आवेदन करने वाले लोंगों का आवेदन पत्र प्राप्त कर इस कंपनी के द्वारा टी.व्ही एस क्रेडिट सर्विस लिमि. कंपनी को आवेदन भेजने पर उसके व्दारा जाँच कर ऋण (लोन) दिया जाता था एवं ऋण राशि का पैसा टी.व्ही एस क्रेडिट सर्विस लिमि. कंपनी के द्वारा मेसर्स स्मार्ट सिम साल्यूशन जिसका प्रोपराईटर महेन्द्र पिता रणधीर सिंह परिहार हैके एच.डी.एफ.सी बैंक खाते मे जमा करा दिया जाता था। बाद में मेसर्स स्मार्ट सिम साल्यूशन कंपनी व्दारा चाहे गये आवेदको को ऋण उपलब्ध करवाती थी। मेसर्स स्मार्ट सिम साल्यूशन के मालिक महेन्द्र पिता रणधीर सिंह परिहार ने टी.व्ही एस क्रेडिट सर्विस लिमि. कंपनी के द्वारा स्वीकृत कर दिये गये लोन की राशि लोन चाहने वाले आवेदको को नही दी एवं बीच मे ही कम्पनी के 10,50,000 रूपये हडप कर अमानत मे खयानत करके धोखाधडी की है।
       मेसर्स स्मार्ट सिम साल्यूशन के मालिक महेन्द्र पिता रणधीर सिंह परिहार ने टी.व्ही एस क्रेडिट सर्विस लिमि. कंपनी से प्राप्त लोन की राद्गिा को (बजाय लोन के लिये प्राप्त आवेदन पत्रों के आवेदको को प्रदाय करने के) स्वयं के द्वारा उपयोग व उपभोग में सपंरिवर्तित कर लिया गया है। टी.व्ही एस क्रेडिट सर्विस लिमि. कंपनी ने बताया कि कंपनी द्वारा प्राप्त आवेदकों के दस्तावेजों के आधार पर उसके द्वारा लगभग 10 लाख 50 हजार रू की राद्गिा मेसर्स स्मार्ट सिम साल्यूशन के मालिक महेन्द्र पिता रणधीर सिंह परिहार के खाते में जमा कराई गई थी जो संबंधितों को लोन स्वरूप प्रदाय की जानी थी लेकिन महेन्द्र सिंह द्वारा उपरोक्त राद्गिा संबंधितों को नहीं पहुॅचाईगई है।
महेन्द्र पिता रणधीर सिंह परिहार मूल रूप से स्थाई निवासी ग्राम कादरपुर जिला विदिशा का रहने वाला है तथा वर्तमान में 80-न्यू गौरी नगर इन्दौर मे किराये के मकान में निवास करता है। इस कृत्य के संदर्भ में पुलिस थाना तुकोगंज मे लेखी आवेदन पर से अपराध क्र. 434/2017 धारा 406 भा.द.वि का पंजीबद्ध किया गया था जिसमें आरोपी की तलाश काफी समय से की जा रही थी जो आज दिनांक तक फरार था। उपरोक्त आरोपी को क्राईम ब्राँच की टीम द्वारा मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर पकडा गया है, जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना तुकोगंज के सुपुर्द किया गया है।