Tuesday, June 28, 2016

कार चालक से लूट करने वाला आरोपी पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 28 जून 2016-पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा बायपास पर कार चालक से लूट करने वाले एक आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना कनाडिया क्षेत्रान्तर्गत फरियादी अनूप तिवारी पिता शिवकुमार तिवारी निवासी एन-4 श्री जी वेली इन्दौर 30.04.16 को बायपास रोड़ पर आस्कर सिटी के सामने कार में फोन पर बात करते समय कार का गेट खट खटाकर तीन बदमाशो ने पिस्टल व चाकू की नोक पर धमकाकर उनसे फरियादी का मोबाईल व लेपटाप, कार के कागजात, ड्रिल मशीन व नगदी 5000 रुपये लूट कर ले गये थे। फदियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना कनाडिया द्वारा अपराध क्रमांक 200/16 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
       घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिह द्वारा शीघ्र अपराधियों की पतारसी कर उन्हे गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीमती मोनिका शुक्ला एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश कुमार सिह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुश्री पारुलबेलापुरकर के नेतृत्व में थाना प्रभारी कनाड़िया श्री जगदीश गोयल व उनकी टीम को अपराधियों की पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर घटना मे शामिल एक बदमाश विजय पिता गंगराम बलाई निवासी मुसाखेडी इन्दौर को पिपलियाहाना चौराहा से मय ड्रिल मशीन के साथ धरदबोचा गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बदमाश ने उक्त घटना अपने साथियों के साथ कारित करना स्वीकार किया गया है। बदमाश के अन्य साथी आरोपी रवि राजपूत तथा उमेश फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, दिनांक 30.6.16 तक पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है, जिससे प्रकरण में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।




दुकान में चोरी करने वाले, दो शातिर चोर, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 28 जून 2016-इन्दौर शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर नियंत्रण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा दो शातिर चोरों को को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 24.06.16 को फरियादी आनंद पिता राधेश्याम पाटीदार, आलू प्याज मंडी में अपनी दुकान नं. 271 से मंडी में आलू प्याज की खरीदी के लिये गये थे तभी उनकी दुकान में घुसकर अज्ञात बदमाश नगदी 9500 रूपयें व कुछ दस्तावेजों की चोरी करके भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा अप. क्रं. 460/16 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की विडियों रिकार्डिंग में अज्ञात बदमाशों के फुटेज प्राप्त किये गये, जिसके आधार पर उक्तबदमाशों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर पाया कि उक्त चोरी शाहरूख खान पिता आबाद खान (22) निवासी 103 विजय पैलेस कालोनी रेल्वे पटरी के पास इन्दौर ने अपने साथी विक्की गौर पिता कैलाश गौर (23) निवासी 65 विजय पैलेस कालोनी इन्दौर के साथ की गयी है। इन दोनों ने मिलकर दुकान में चोरी की थी, शाहरूख दुकान के अंदर गया व विक्की दुकान की साइड में खड़े होकर, दुकान मालिक व आने जाने वाले लोगो पर नजर रख रहा था, शाहरूख ने दुकान से रूपयें व दस्तावेज चुराये व दोनों वहां से भाग गये। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से नगदी 9500 रूपयें व दस्तावेज बरामद किये गये है। 
उक्त शातिर चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना राजेन्द्र नगर उनि आर.एस. शक्तावत, सउनि अमरदास नागवे, प्रआर. 1972 नरेश तथा आर. 3860 उदयसिंह की सराहनीय भूमिका रही।  



मानसून सीजन वर्ष 2016 के दौरान इन्दौर के पर्यटन स्थलों/शहरी डूब क्षेत्रों पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिशा-निर्देश


इन्दौर-दिनांक 28 जून 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा वर्ष 2016 के मानूसन सीजन के दौरान इन्दौर जिले के प्रमुख शहरी स्थानों एवं पर्यटन स्थलों पर पूर्व में घटित दुर्घटनाओं एवं जनसामान्य की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए, उनकी रोकथाम एवं आपदा प्रबंधन हेतु निम्न दिशा-निर्देश जारी किये गये है-
1.         जिले के ऐसे शहरी स्थानों जो डूब क्षेत्र में आते हो उन्हे चिन्हित करें, जहॉं वर्षाकाल के दौरान आपदा (घरों में पानी भरना आदि) की स्थिति निर्मित रहती है।
2.         जिलें के ऐसे पर्यटन स्थलों को भी चिन्हित करें, जहां मानसून के दौरान लोगों का अधिक से अधिक आना-जाना लगा रहता है।
3.         इन चिन्हित किये गये स्थानों की सुरक्षा हेतु संबंधित थाना क्षेत्र में आपदा योजना तैयार रखी जावें, जिस पर तत्काल प्रभाव से अमल किया जा सकें।
4.         चिन्हित स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु क्षेत्रीय नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को सक्रिय करते हुए, क्षेत्रों में बैठक आयोजित कर उनसे जीवंत संपर्क किया जाकर, उक्त व्यवस्था में मदद हेतु प्रेरित किया जावें।
5.         आपदा प्रबंधन योजना हेतु स्थानीय इकाई एवं शासन के अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर, सुरक्षा के लिये आवश्यक उपाय किये जाने हेतु निर्देशित किया जावें।

6.         वर्षाकाल के दौरान पर्यटन स्थलों के अलावा प्रमुख नदी, तालाब, कुण्ड और पहाड़ी क्षेत्रों में भी जहां लोगों का लगातार आना-जाना बना रहता है, ऐसे स्थानों को भी चिन्हित कर, स्थानीय स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जाकर, विशेष कार्ययोजना बनाई जावें।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 89 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 28 जून 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 जून  2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 जून 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती वारन्टी, 21 गिरफ्तारी तथा 108 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहरमें विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जून 2016 को 01 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 108 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध जहरीली शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 जून 2016 को 14.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दु स्कूल के पास बलाई मोहल्ला खजराना, इंदौर से अवैध जहरीली शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 62 तंजीम नगर खजराना, इंदौर निवासी अमजद पिता हैदर शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27 जून 2016 को 13.30 बजे, अनूप टॉकीज के सामने न्यू देवास रोड, इंदौर से अवैध जहरीली शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 172/12 नंदा नगर इंदौर निवासी नीतेश उर्फ पप्पू पिता गंगाराम कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।



अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2016- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 जून 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, ग्राम टिगरिया बादशाह इंदौर तथा बाणगंगा चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम टिगरिया बादशाह इंदौर निवासी इंदर पिता गब्बू सिंह तथा ग्राम अरनिया कुण्ड रिशी नगर निवासी हिम्मद सिंह पिता गट्‌टू सिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से क्रमशः एक देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस के तथा एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 28 जून 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 जून 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 51 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसकेअंतर्गत-

13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 जून  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
               
03 गैर जमानती वारन्टी, 32 गिरफ्तारी तथा 122 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जून 2016 को 03 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी तथा 122 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2016-पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 27 जून 2016 को 15.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भीम नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले गुम्फाईपिता मधुकर, रिंकु पिता अब्दुल हसन तथा प्रवीण सिंह पिता विक्रम सिंह राठौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

जिला बदर आरोपी, पुलिस थाना एमआईजी, इन्दौर द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 जून 2016-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा जिलाबदर आरोपी  विशाल उर्फ पप्पू पिता गंगाराम कुशवाह निवासी 522 रूस्तम का बगीचा, इंदौर को 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर कल दिनांक 27.06.16 के 10.30 बजे माताजी मंदिर के पास रूस्तम का बगीचा, इंदौर से उक्त आरोपी विशाल उर्फ पप्पू कुशवाह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा जांच करने पर पाया कि आरोपी पुलिस थाना एमआईजी का शातिर बदमाश होकर, इसके विरूद्ध थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न प्रकार के अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन होकर, इसे जिलाबदर किया गया है, जिसकी अवधि का उल्लघंन करते हुए, इसे पुलिस थाना एमआईजी द्वारा पकड़ा गया।पुलिस द्वारा आरोपी को 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी हैं।