Tuesday, October 20, 2015

हत्या का फरार आरोपी पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा आज दिनांक 20.10.15 को हत्या के फरार आरोपी मो. जाकिर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 15.10.2015 को अपराध क्रं. 1127/2015 धारा 302 भादवि में मृतिका शबनम पति जाकिर निवासी ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर कि हत्या उसी के पति मो. जाकिर द्वारा दिनांक 14.10.15 को उसके घर पर मृतिका के गले में बिजली का तार लपेट कर तार खीच कर हत्या कर, घटना दिनांक से फरार हो गया था। आरोपी की तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी की लगातार पतारसी की जा रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि आरोपी जाकिर उसके घर आने वाला है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर, आरोपी मो.जाकिर पिता जुल्लू खां (45) साल निवासी ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर को पकड़ कर गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

     उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में, उनि अशरफ अली अंसारी तथा आर 1507 आरिफ की सराहनीय भूमिका रही ।


पुलिस थाना जूनी इन्दौर का शातिर बदमाश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश भरत उर्फ भारत उर्फ फकीरा पिता माणक धोबी निवासी कर्बला मैदान इंदौर को पकड़ा गया है। आरोपी भरत धार्मिक रूप से संवेदनशील स्थान कर्बला मैदान पर असहिष्णु वातावरण उत्पन्न कर साम्प्रदायिक सौहार्द के माहौल को खराब कर रहा था । जिस पर समय रहते कार्यवाही करते हुए आरोपी भरत के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 की उपधारा 2 के अंतर्गत जिला दण्डाधिकारी जिला इंदौर के आदेश के पालन में रासुका की प्रभावी कार्यवाही की गई है, जिससे कर्बला मैदान पर आने वाले मोहर्रम के त्यौहार पर कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो सके ।

            उक्त बदमाश द्वारा पूर्व में भी थाना जूनी इंदौर के अपराध क्रमांक 42/2015 धारा 307,147,148,149,323,294,506,452 भादवि मे क्षेत्र में साम्प्रदायिक माहौल उत्पन्न करने का प्रयास किया था। इसके सामने जो भी व्यक्ति सामने आ रहा था उस पर आरोपी जानलेवा हमला कर रहा था और आगजनी कर रोड़ पर खड़े वाहनों को आग लगा दी थी जिससे कर्बला मैदान पर साम्प्रदायिक हिंसा की स्थिति बन गई थी, जिस पर थाना जूनी इंदौर के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थिति पर नियंत्रण पाया गया था। वर्तमान में भी उक्त बदमाश द्वारा लोगों को भ्रमित करने वाले व धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली बाते कर यह प्रचार किया जा रहा था कि, हम दूसरे समुदाय के लोगों को इस बार का त्यौहार नहीं मनाने देंगे। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा जिला दण्डाधिकारी इंदौर के आदेश के परिपालन में आरोपी भरत उर्फ भारत उर्फ फकीरा पिता माणक धोबी को गिरफ्‌तार कर,  केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।

जहरीली शराब बनाने वाल दो आरोपी पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना जूनी इन्दौर को आज दिनांक 20.10.15 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत जोशी कालोनी नाले के किनारे  दो व्यक्ति अवैध शराब बना रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर दबिश दी गई तो देखा कि नाले के किनारे से दीवाल की आड़ में दो व्यक्ति एक प्लास्टिक की केन में देशी मदिरा में सफेद यूरिया जैसी चीज डालकर जहरीली शराब बना रहे थे। पुलिस द्वारा दोनों को पकड़ा गया व उनके कब्जे से 05 लीटर देशी मदिरा, एक जर्मन की तपेली एवं एक सफेद कागज पर रखी हई करीब 200 ग्राम यूरिया को जप्त किया गया।
            पुलिस द्वारा पकड़े गये दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम 1. सचिन पिता रमेश गूजर (32) निवासी दूधिया नेमावर रोड़ तथा 2. बबलू उर्फ साईंराम पिता वसंत मराठा निवासी बिल्सी कारखाना हवा बंगला मेनरोड़ इंदौर बताया। दोनो आरोपी नशे के आदी है। जो नशे के कारोबार में संलिप्त होकर, अवैध रूप से नशे का कारोबार कर रहे थे, जिन्हे पुलिस द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है। पुलिस द्वारादोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 49 (क) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

            उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर श्री पवन सिंघल के निर्देशन में उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।



शहीद स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में, ''आंतरिक सुरक्षा में समाज कादायित्व'' विषय पर परिचर्चा का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2015-आज दिनांक 20.10.15 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में दिनांक 21.10.15 को पुलिस शहीद दिवस की स्मृति में ''आंतरिक सुरक्षा में समाज का दायित्व'' विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। इस परिचर्चा में अति.पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अखिलेश झा, से.नि. पुलिस महानिरीक्षक श्री विनय अग्निहोत्री जी, से.नि. पुलिस महानिरीक्षक डॉं. श्री पन्नालाल जी एवं शहर की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहें।
            कार्यक्रम की शुरूआत पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अखिलेश झा के द्वारा की गई, जिसमें उन्होनें बताया कि पुलिस समाज का अभिन्न अंग होते हुए, आंतरिक सुरक्षा की प्रहरी है, जिसके तहत पुलिस अपनें दायित्वों का पूर्ण रूप से निर्वहन कर रही है, लेकिन पुलिस को वह सम्मान नहीं मिल रहा जिसकी वह हकदार है। आंतरिक सुरक्षा में समाज का महत्वपूर्ण दायित्व है, और वह पुलिस के साथ मिलकर काम करेगी तो इसका अच्छा परिणाम निकलेगा। 
            पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश पर अपने प्राण निछावर करने वाले शहीदों को याद करते हुए, शहीद दिवस के संबंध में बताया कि यह दिवस 21 अक्टूबर 1959 में लद्‌दाख क्षेत्र में सीआरपीएफ की एक टुकड़ी के दस जवानों की शहादत की याद में, देश में आंतरिक सुरक्षा के अन्तर्गत अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रति वर्ष देश पर अपने प्राण न्योछावर करने वालें शहीदों की स्मृति में मनाया जाता हैं। आंतरिक सुरक्षा का कार्य एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, जो पुलिस पूर्ण निष्ठा के साथ कर रही है, लेकिन समाज अपने दायित्वों का भी निर्वहन सही प्रकार से करें तो, पुलिस अपने कार्य और अच्छे व बेहतर तरीके से कर सकती है।
            परिचर्चा में उपस्थित से.नि. पुलिस महानिरीक्षक श्री विनय अग्निहोत्री जी, डॉ. श्री पन्नालाल जी एवं अभ्यास मण्डल के श्री अशोक कोठारी जी, शिक्षा विभाग के डॉ. श्री रमेश मंगल जी, अभ्यास मण्डल की सुश्री मनीषा गौर जी, कम्यूनिटी पुलिसिंग के श्री रमेश शर्मा जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आंतरिक सुरक्षा में समाज के दायित्वों के बारें में बताते हुए, समाज एवं पुलिस द्वारा मिलकर कार्य करने पर बल दिया गया।

            कार्यक्रम के अंत में अति. पुलिस महानिदेशक श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा बताया कि पुलिस भी समाज का ही एक हिस्सा है, वर्तमान में समाज पुलिस को सुपरमैन के रूप में देखना चाहती है। वर्तमान की पुलिसिंग में समाज की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसकों समाज द्वारा अच्छे से निर्वहन किया जाता है, तों पुलिस की कार्यक्षमता में वृद्धि  होगी तथा हम एक स्वस्थ एवं शांतिपूर्ण परिवेश का निर्माण कर पायेंगें।








शहीद स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में, ''कर्तव्य पथ पर पुलिस'' विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन
इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2015-आज दिनांक 20.10.15 को 17.30 बजे, प्रीतमलाल दुआ सभागृह इन्दौर में शहीद स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यो को दर्शाने के उद्‌देश्य से ''कर्तव्य पथ पर पुलिस'' विषय पर एक प्रदर्शनी का उद्‌घाटन अति.पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा किया गया।

      इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अखिलेश झा, उप पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री विजय सिंह पंवार एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहें। पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्यो को प्रदर्शित करती उक्त प्रदर्शनी आज दिनांक 20.10.15 से 21.10.15 शाम 5.00 बजे तक जन सामान्य के लिये अवलोकन हेतु आयोजित रहेगी।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 122 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 20 अक्टूबर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 52 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

10 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 25 गिरफ्तारी तथा 119 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 अक्टूबर 2015 को 04 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 119 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 20 अक्टूबर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 70 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-
02 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 49 गिरफ्तारी तथा 156 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 अक्टूबर 2015 को 04 गैर जमानती, 49 गिरफ्तारी तथा 156 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2015 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, आरोपी के घर के सामने ग्राम सेडल से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ग्राम सेंडल निवासी बेचान पिता कालू बारेला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1380 रूपये कीमत की 09 बाटल तथा 15 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।