इन्दौर-दिनांक 21 दिसम्बर 2016- इन्दौर शहर में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु तथा इसमें संलिप्त नशा माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, कार्यवाही करने के निर्देश जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री बिट्टू सहगल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन द्वारा थाना हीरानगर श्री शशिकान्त चौरसिया के नेतृत्व में निर्मित टीम को चार नशा कारोबारियों को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 05/12/16 को एम.आर.10 ब्रिज के नीचे मंदसौर जिले के नाहरगढ थाना क्षेत्र के ग्राम बिल्लोद के निवासी सद्दाम हुसैन एवं कादम हुसैन को रंगे हाथ 50 ग्राम स्मैक पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया था। उनके साथी और स्मैक की खरीदी बिक्री करने वाले मेघनगर झाबुआनिवासी जाकिर के खिलाफ भी कार्यवाही सुनिश्चित की गयी थी उसी प्रकार दिनांक 20/12/16 को एक बार फिर पुलिस थाना हीरानगर द्धारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आईडीए की स्कीम न. 136 के सूने प्लाटों के पास पुलिस को देखकर मोटर सायकल-क्रमांक एम.पी.-09/एम.व्ही./8841 से भाग रहे दोनो मोटर सायकल सवारों को रोककर पकडा तथा तलाशी ली गयी तो उनमें से पीछे बैठे आरोपी महेश उर्फ बन्ते पिता बाबूलाल प्रजापत (33) निवासी माताजी के मंदिर के पास भवानी नगर थाना बाणगंगा इन्दौर के पास मिले थैले में 01 किलो 154 ग्राम गांजा तथा मोटर सायकल चालक मोहित पिता शिवा उपाध्याय (21) निवासी 82 गौरीनगर इन्दौर चर्च के सामने इन्दौर हाल मुकाम 318 जनता क्वाटर इन्दौर के द्धारा जैकेट के अंदर छिपाकर रखा हुआ 540 ग्राम गांजा बरामद हुआ साथ ही मोहित के पास मिली मोटर सायकल भी चोरी की होना पाई गई। दोनो आरोपीगण से गांजा कुल 01 किलो 684 ग्राम गांजा व चोरी की मोटर सायकल जप्त कर दोनो को विधिवत गिरफ्तार कर धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पूछताछ करने पर आरोपी महेश और मोहित ने जानकारी दी कि वह दोनो अपने अपने मोहल्लों मेंपुडियों में पैक करके गांजे का नशा करने वालों को गांजे की पुडियां बैच देते है तथा बताया कि उज्जैन निवासी अभिषेक चौरसिया और रामनगर बाणगंगा निवासी गोपाल पटेल से गांजा खरीदते है। जो थोडी देर पहले ही अभिषेक व गोपाल गांजा लेकर स्कीम न. 136 में आये थे जो गांजा देकर निकल गये। दोनो ने बताया कि अभिषेक और गोपाल दोनो आज शाम के बाद अरविन्दों अस्पताल के पास मिलने का बोलकर गांजा देकर चले गये। उक्त प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए महेश और मोहित की निशादेही से अभिषेक चौरसिया पिता बालकृष्ण चौरसिया (30) निवासी 33 पानदरिबा उज्जैन तथा गोपाल पिता रामसुमेर पटेल (30) साल निवासी 42 रामनगर बाणगंगा, इन्दौर को अरविन्दो अस्पताल के पास पकडकर पूछताछ करने पर दोनो ने महेश व मोहित को गांजा देना स्वीकार किया तथा बताया कि नक्षत्र गार्डन के पास मिलने की डील हुई थी, महेश और मोहित के पास रुपये नही थे इन्होनें कहा था कि दिन में गांजा बेचकर अरविन्दो अस्पताल के पास शाम को आयेंगे और रुपये चुका देंगे। मोहित से 5000 रुपये गोपाल को और महेश उर्फ बन्ते से 10,000 रुपये अभिषेक को मिलना थे। चारो आरोपीगणों से पूछताछ मेंगांजे के व्यापार में लिप्त शहर के अंदर और बाहर के अन्य कारोबारियों के बारे में सूचना मिलने की सम्भावना है।
उक्त चारों आरोपियों को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में उनकी टीम के उप निरीक्षक श्यामिंसह सोलंकी, प्र.आर. लक्ष्मण, आर. देवेन्द्र सिंह जादौन, एवं गुलशन सोनी की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ने पुलिस टीम की उक्त सफलता पर उनका प्रोत्साहन करने हेतु उन्हें पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की है ।