इन्दौर-
दिनांक 25 मार्च 2018- वर्ष 2014 में थाना आजाद
नगर क्षेत्र में शादी समारोह
से लोटते वक्त रात्रि 1.00 बजे इमरान पिता इकबाल निवासी मदीना
नगर की हत्या अज्ञात आरोपियों द्वारा चाकूओं से गोदकर कर दी गयी थी इस घटना में
इमरान का ममेरा भाई अज्जू उर्फ अजरूद्दीन निवासी आजाद नगर जो कि घटना के वक्त साथ
में था, वह भी गंभीर रूप से घायल हुआ था। इस संबंध में थाना आजाद नगर पर
अज्ञात आरोपियों के विरूध्द हत्या एवं हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर विवेचना
की गयी किंतु तमाम प्रयासों के बाबजूद सफलता नही मिल सकी थी ।
शहर
के थानों मे पुर्व लंबित हत्या के प्रकरणो का पर्दाफाश कर आरोपियों की पतारसी कर,
आरोपियों
के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर
श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य
में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री
विवेक सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस थाना चंदन नगर व आजाद नगर द्वारा संयुक्त रूप
से कार्यवाही करते हुयें थाना आजाद नगर में वर्ष 2014 में हुयें अंधे
कत्ल का पर्दाफाश करतें हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जें से दो चाकू
बरामद किये गये है। पांचवा आरोपी छोटू उर्फवसीम पिता रियाज खां निवासी खजराना
इंदौर की वर्ष 2015 में थाना खजराना क्षेत्र में हत्या हो चुकी
है। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना नाम 1. अफगान
पिता नूरमोहम्मद निवासी सिकंदराबाद कालोनी हाल कालिंदी गोल्ड कालोनी इंदौर ( 11
अपराध) 2. इमरान पिता आबिद खान निवासी कबूतर खाना इंदौर (8
अपराध) 3. जफर पिता अय्यूव पठान निवासी कोहिनूर कालोनी आजाद नगर हाल ग्रीन
पार्क कालोनी इंदौर ( 7 अपराध) 4. रफीक पिता शरीफ
पठान निवासी साऊथतोडा हाल झाडूवाली गली चंदन नगर इंदौर (13 अपराध) का होना
बताया।
हत्या
का प्रमुख सूत्रधार अफगान वर्ष 2014 में आजाद नगर क्षेत्र में अपनी पत्नि
के साथ रहता था इसी दौरान इसकी पत्नि प्रीति से मृतक इमरान के अवैध संबंधो की शंका
अफगान को हो गयी चुकि अफगान पूर्व से ही शातिर अपराधी रहा है। किंतु शारीरिक रूप
से मृतक इमरान से कमजोर होने के कारण इसके द्वारा कबूतरखाना निवासी आरोपी इमरान के
साथ मिलकर हत्या का षणयंत्र रचा व अफगान के द्वारा छोटू उर्फ वसीम तथा रफीक को
उक्त हत्या को अंजाम देने हेतु आरोपी इमरान को चार लाख रूपये दिये। इन रूपयों मे
से ढेड लाख रूपये आरोपी इमरान नेअपने पास रखे व शेष ढाई लाख रूपये छोटू व रफीक को
दे दिये मृतक इमरान अपनी आदत के अनुसार रोज पान खाने मदिना नगर स्थित पान की दुकान
पर जाता था जहां आरोपी इमरान ने छोटू व रफीक को घटना को अंजाम देने के लिये मृतक
इमरान का चेहरा दिखवाया। रात्रि में इमरान व अज्जू जब शादी समारोह से वापस अपने घर
लोट रहे थे तो रात्रि करीब 1.00 बजे घर के पास वाली गली में आरोपी
छोटू उर्फ वसीम, रफीक व इनके साथी जफर ने इमरान पर चाकूओं से
हमला कर दिया अज्जू के बीच में आने पर इन्होने उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया
घटना के उपरांत तीनों आरोपी मौके से फरार हो गये अस्पताल पहुंचने पर इमरान की
मृत्यु हो चुकी थी। आरोपी अफगान वर्ष 2015 में अपनी प्रेमिका राधिका की हत्या के
अपराध में भी थाना खजराना में गिरफ्तार हो चुका है। यह फर्जी नोटरिया बनाकर लोगो
के साथ लाखों रूपये की धोखाधडी करने में माहिर है इसके द्वारा कई नोटरी वकीलों के
जाली स्टांप भी बनाये गये है थाना एमजी रोड में भी यह फर्जी नाम लिखाकर धोखाधडी के
मामले में फरार है। आरोपी रफीक पूर्व में सीरियल गोलीबारी की घटनाओ में शामिल रहा हैसाथ
ही पूर्व में भी हत्या कर चुका है।
उक्त
कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश
सिंह तोमर, निरीक्षक विनोद कुमार दिक्षीत, उनि.
मनोज कटारिया, उनि. अक्षय खडिया, प्रआर. राकेश
सिंह आर. आरीफ खान, विनोद शर्मा, अरविन्द सिंह,
विश्वास की महत्वपुर्ण व सराहनीय भूमिका रही।