Monday, January 30, 2017

शातिर बदमाश, 7 पेटी अवैध शराब सहित पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2017-अपराधियों पर नियत्रंण हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रभावी अभियान के अन्तर्गत, पुलिस थाना जूनी इन्दौर को आज दिनांक 30.01.17 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना जूनी इन्दौर का कुखयात गुण्डा गोटू उर्फ प्रहलाद पिता महेश आदिवाल (26) निवासी बी.के हरिजन कालोनी इन्दौर का उसके घर के पीछे रेल्वे लाईन के समीप अवैध शराब की पेटियां कहीं से लाया है जिन्हे छिपाकर रख रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर, घेराबंदी कर दबिश देकर बदमाश गोटू उर्फ प्रहलाद को कुल 07 पेटी अवैध देशी शराब सहित पकड़ा।

गोटू उर्फ प्रहलाद आदिवाल क्षेत्र का शातिर बदमाश है, इसके विरुद्ध कुल 12 अपराध विभिन्नि धाराओं में पंजीबद्ध है तथा इसके विरुद्ध पुलिस द्वारा जिलाबदर का प्रकरण भी डी.एम. न्यायालय जिला इन्दौर में पेश किया है जो विचाराधीन है। पुलिस द्वारा आरोपी गोटू उर्फ प्रहलाद के कब्जे से बरामद उक्त अवैध शराब जप्त कर इसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध विशेष़ अभियान, 338 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 30 जनवरी 2017-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र के अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 30 जनवरी 2017 को प्रातः 05.00 बजे, शहर के पश्चिम क्षेत्र के थाना क्षेत्रो में अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 338 गुण्डों को पकड़़ा गया।
                इन्दौर पुलिस द्वारा शहर के पश्चिम क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना रावजी बाजार के-40, थाना जूनी इन्दौर के-32, थाना भंवरकुआं के-23, थाना सराफा के-14, थाना पंढरीनाथ के-34, थाना छत्रीपुरा के-78, थाना मल्हारगंज के-18, थाना एरोड्रम के-14, थाना सदर बाजार के-12, थाना अन्नपूर्णा के-16, थाना चंदन नगर के-30, थाना राजेन्द्र नगर के-22 तथा थाना द्वारकापुरी के-05 इस प्रकार कुल 338 असामाजिक तत्वों एवं अपराधियो को पकड़कर उचित वैधानिक कार्यवाही करते हुए, उनके डोजियर भरे गये है।

                पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अपराधिक तत्वों एवं गुण्डो के विरूद्ध लगातार सखत कार्यवाही की जायेगी। ऐसे अपराधी जिनके विरूद्ध अपराध है, उनकी गुण्डा फाईल, हिस्ट्रीशीट फाईल खोली जा रही है तथा उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाकर बाउण्ड ओवर कराया जा रहा है। अपराधिक तत्वों के विरूद्ध सखत से सखत कार्यवाही करने के, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर के निर्देशों के तारतम्य में इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा गुण्डों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है, जो निरंतर जारी रहेगी।

अवैध मादक पदार्थो के विरुध्द इंदौर पुलिस का शिकंजा, 38 कि.ग्रा. अवैध गांजे के साथ 4 तस्कर मय वाहन के गिरप्तार


इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2017-इंदौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न अभियान चलाये जा रहे है। इसी श्रृंखला में हाल ही में उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ करैशी व अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री अमरेन्द्र सिंह को इंदौर शहर मे गांजा जैसे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तत्वो के विरूध्द अभियान चलाने के निर्देश दिऐ थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में उन्होने शहर की सीमा से अन्य जिलो की सीमा के अन्तर्गत आने वाले जंगल के रास्तों को चिन्हित कर देवास व धार जिले की सीमा से जंगल के रास्तों से गांजे जैसे मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तत्वों की धरपकड़ करने के लिये थाना प्रभारी अपराध शाखा नलिन बुधोलिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर लगाया गया।
पुलिस टीम व्दारा द्वारा मुखबिरों के माध्यम से सूचना संकलित कर उदय नगर जिला देवास की ओर से आने वाले जंगल के रास्तों पर विशेष निगाह रखी जाने लगीजिसके परिणाम स्वरुप अपराध शाखा टीम की सूचना पर थाना खुड़ैल क्षेत्र में दिनांक 30.01.17 को पुलिस थाना खुड़ैल ने उदयनगर-कंपेल रोड पर ग्राम सनावदिया के पास अवैध गांजे की तस्करी करने व बेचने वाले दो तस्करों 1. छगन पिता जोगीलाल भिलाला निवासी ग्राम सिराली बीड़ थाना उदयनगर जिला देवास व 2. शेखर पिता आनंद गोस्वामी निवासी-देवगुराड़िया को मोटरसायकल से करीब 21 किलो गांजा लाते हुए पकड़ने में सफलता हासिल की।
                इसी प्रकार पुलिस थाना सिमरोल व्दारा भी अपराध शाखा टीम की सूचना पर ही थाना सिमरोल क्षेत्र में जिले की सरहद सीमा में तिंछा रोड़ घोसीखेड़ा जंगल में अवैध गांजे की तस्करी करने व बेचने वाले दो तस्करों 1. मनोहर पिता रामाजी निवासी ग्राम पिवड़ाय एवं 2. मांगीलाल पिता बद्रीलाल खाती निवासी कम्पेल को हीरोपुक मोटरसायकल से करीब 17 कि.ग्रा. अवैध गांजा लाते हुए पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। उक्त चारों गांजा तस्करों से कुल-38 कि.ग्रा. गांजा जप्त कर इनके विरूध्द पुलिस व्दारा 8/20 एन.ड.पी.एस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर इन्हे गिरप्तार किया गया है। इनमें गांजे का मुखय तस्कर छगन भीलाला है जिससे कड़ी पूछताछ की जा रही हैजिससे मादक पदार्थ के अन्य स्त्रोतों के बारे में ओर भी कई खुलासे हो सकते है। 

उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर के निर्देशन में चलाये जा रहे इस अभियान से जंगल के रास्ते आप-पास के जिलो से इंदौर शहर मे गांजा लाने वाले त्तत्वो में हडकंप मचा हुआ है। उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ने बताया कि, इन्दौर पुलिस द्वारा आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्यवाही की जाती रहेगी एवं शहर मे किसी भी स्थिति में गांजे व अन्य मादक पदार्थो का सेवन नहीं होने दिया जावेगा।


डकैती की योजना बनाते हुए, 6 बदमाश पुलिस थाना सदर बाजार की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से एक देशी रिवाल्वर, एक तलवार, तीन छुरे, एक चाकू व दो चोरी की मोटर सायकलें बरामद


इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2017- इंदौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसी परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रुपेश व्दिवेदी के मार्गदर्शन मेंकार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए 6 बदमाशों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्रीमती वंदना चौहान की देखरेख में थाना क्षेत्र में सखत चैकिंग करते हुए, कडी कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 29.01.17 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की भेरु बाबा मंदिर के पीछे नाले के पास मिलेट्री यार्ड मैदान मे 5-6 लोग बैठकर डकैती डालने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी सदर बाजार के नेतृत्व में पुलिस टीमे तत्काल मौके पर पहुंची तो, वहां पोलोग्राउण्ड मिलेट्री यार्ड मैदान नाले किनारे  6 व्यक्ति आपस मे चर्चा कर ईमली बाजार के अग्रवाल सेठ के घर पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, दबिश दी गयी तो उक्त 6 व्यक्ति दो मोटर साईकिलो पर बैठकर भागने लगे जिन्हे बमुश्किल घेराबंदी कर पकडा गया। बदमाशों ने पूछताछ पर अपना नाम-1. सुदीप पिता रमाकान्त उर्फ रामचन्द्र मिश्रा (22) निवासी  125 पाटनीपुरा इन्दौर, 2. नितिन उर्फ गोलू पिता लालचन्द उर्फ लालू सोंलकी (24) निवासी 89 रुस्तम का बगीचा इन्दौर, 3. शुभमपिता गिरजाशंकर तिवारी (22) निवासी 272/2 नेहरु नगर इन्दौर, 4.नीरज उर्फ निरु पिता शंभूनाथ वर्मा (27) निवासी 245 पाटनीपुरा इन्दौर, 5. धर्मेन्द्र पिता राधेश्याम वर्मा (30) निवासी  128 सोमनाथ की जूनी चाल इन्दौर तथा 6.ललित उर्फ टिंय्या उर्फ सुग्रीव पिता ओमप्रकाश गोमे (27) निवासी 83 अम्बेडकर नगर इन्दौर का होना बताया। आरोपियों की जामा तलाशी लेने पर सुदीप मिश्रा के कब्जे से एक देशी रिवाल्वर, ललित के कब्जे से एक लोहे की धारदार तलवार ,नितिन के पास से एक धारदार छूरा एवं शुभम के पास से एक धारदार छूरा, धर्मेन्द्र की पेंट की जेब से एक चाकू तथा नीरज के पास से एक छूरा प्राप्त हुआ आरोपियो से पूछताछ करने पर कबूला कि वो लोग ईमली बाजार में अग्रवाल सेठ के घर पर लूट करने की योजना बना रहे थे। 
आरोपियो का कृत्य धारा 399, 402 भादवि एवं 25 आर्मस एक्ट के तहत दंडनीय होने पर आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणो पास से मिलीं दो मोटर साईकिले चोरी की है, जिनमें से एक थाना एमजी रोड क्षेत्र से चुराई गई थी भी जप्त की गई है, जिनके संबंध जांच की जा रही है। सभी आरोपीयो के विरुद्ध लूट व चोरी जैसे गंभीर अपराधपूर्व से ही दर्ज है । आरोपी सुदीप के विरुद्ध कुल 5 अपराध , आरोपी नितिन उर्फ गोलू के कुल 11 अपराध , आरोपी शुभम तिवारी के कुल 4 अपराध , आरोपी नीरज उर्फ निरु के कुल 4 अपराध , आरोपी धर्मेन्द्र वर्मा 2 अपराध एवं आरोपी ललित उर्फ टिंय्या के कुल 7 अपराध पंजीबद्ध है ।

उक्त त्वरित व प्रभावी कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना सदर बाजार श्री महेन्द्रसिंह भदौरिया, उनि ध्यानेन्द्र सिंह, उनि एस.एस. निगवाल, प्रआर.908 रामेश्वर शर्मा, आर.1707 कमल, आर. 2021 चरणसिंह, आर. 3488 लोकेन्द्र, आर.3654 अमित पटेल तथा आर. 3481 राकेश साकेत की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

 

 

 

इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 30.01.17 को 11.00 से 12.00 बजे तक उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा श्री मोहम्मउ मतीन फारूकी निवासी देपालपुर एवं श्री मयंक पाठक निवासी जूनी इंदौर के साथ संवाद किया गया।
                 
श्री मोहम्मद मतीन फारूकी के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न है-

1.            क्राईम वॉच अपराध रोकथाम हेतु एक बहुत अच्छी पहल हैं, इसको आम आदमी तक पहुंचाने की आवश्यकता हैं। क्राईम वॉच का नम्बर 10 अंको का हैं, उक्त नम्बर को 100/101/102 के समान ही आसान नम्बर जारी किया जाये, जिससे आम आदमी को सुविधा हो सके और वह आसानी से अपनी जानकारी पुलिस तक पहुंचा सके ।

2.              पुलिस मित्र एवं बालमित्र थानों पर जोर देने की आवश्यकता हैं, बालमित्र योजना बच्चों तक पहुंचे, इसके लिए विद्यार्थियों को चयनित किया जावे एवं वहां पर विद्यार्थियो को इसकी जानकारी दी जावे ।

3.               क्राईम वॉच पर या अन्य किसी माध्यम से यदि पुलिस को कोई गोपनीय सूचना दी जाती हैं, तो उसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों केअलावा किसी अन्य के पास न पहुंच पावे।

4.               सोशल मीड़िया पर पुलिस की मौजुदगी हैं, इसका विश्वास एवं एहसास दिलाया जाना आवश्यक हैं। इस संबंध में सोशल मीडिया सेल का गठन कर उस पर सूक्ष्मता से निरंतर पर्यवेक्षण किया जाना चाहिये ।

5.                संवेदनशील क्षेत्रो में संदिग्ध गतिविधियों एवं अपराधियों पर नजर रखने के लिए चिन्हित चौराहो पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जावे एवं कैमरो के माध्यम से गतिविधियों पर सूक्ष्म निगाह रखी जावे। शहर के मुखय बाजार के क्षेत्रो (राजवाड़ा, सराफा, क्लॉथ मार्केट आदि) में महिला पी.सी.आर. के माध्यम से सतत्‌ गद्गत कराई जावे, जिससे महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं को रोका जा सके।
               
6.                डायल 100, एफआरवी एवं पीसीआर वेन व्यवस्था बहुत अच्छी हैं, किन्तु वे एक निर्धारित स्थान पर ही खड़े रहते हैं। उक्त वाहनों के खड़े होने के स्थान निरंतर बदलते रहे, जिससे अपराधियों में पुलिस का भय बना रहे।     

7.                शांति समिति एवं नगर सुरक्षा समिति में कुछ अपराधिक छवि वाले व्यक्ति भी सदस्य बन गये हैं। इन समितियों की समीक्षा कर इन्हें पुनःगठित किये जाने की आवश्यकता हैं ।
8.                यातायात दुर्घटनाहोने पर संबंधित वाहन चालक का लायसेंस निरस्त होने की कार्यवाही होना चाहिये एवं ट्रेक्टर ट्रालियों के पीछे एवं आवारा पशुओं के सींगो पर रेड़ियम लगाया जाना अनिवार्य हो एवं डम्पर वाहनों की सतत्‌ चैकिंग की जावे, जिससे यातायात दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके ।

9.                जिले के ग्रामीण क्षेत्र देपालपुर, सांवेर, महू, हातोद आदि में भी वाहन चैकिंग नियमित कराई जावे एवं चालानी कार्यवाही में किसी भी प्रकार से किसी का हस्तक्षेप ना हो तथा वाहनों के नम्बर प्लेट नियमानुसार हो, उस पर नम्बर के अतिरिक्त कुछ न लिखा हो, यह व्यवस्था लागू की जावे।



श्री मयंक पाठक के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न है :-

1.            इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संवाद की तरह ही पुलिस के दरबार जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जावे, जिससे कनिष्ठ पुलिसकर्मियों को भी अपनी बात रखने का अवसर प्राप्त हो सके ।

2.            माननीय न्यायालयों में बहुत अधिक संखया में प्रकरण लंबित हैं, जिस कारण विचाराधीन प्रकरणों के आरोपी जमानत का लाभ लेकर शहर में घूम रहे हैं। इस प्रकार के मान.न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों के निराकरण में पुलिस पूर्ण रूप से त्वरितकार्यवाही करे, तो लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से निराकरण हो सकेगा और 10 से 15 प्रतिशत अपराधी जेल में होगें तथा फरियादियों को भी न्याय मिल सकेगा ।

इस कार्यक्रम में आयें दोनों अतिथियों के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा दोनों अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान प्राप्त सुझावों एव अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए, निर्देश दिये गये है कि-
·         क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं में फरियादी की जानकारी को बेहद गोपनीयता एवं संवेदनशीलता के साथ लिया जाए।
·         शहर में तैनात महिला पीसीआर बाजार क्षेत्रों में शाम एवं भीड़-भाड़ के समय निरंतर पेट्रोलिंग जारी रखे।
·         डायल-100 के निरंतर स्थान परिवर्तन हेतु संबंधितों को पत्र जारी कर कार्यवाही की जावेगी ।

·         इंदौर पुलिस द्वारा दिनांक 04 फरवरी 2017 को 11:00 बजे रक्षित केन्द्र इन्दौर में दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा, जिसमें इन्दौर जिले की पुलिस लाईन एवं थानों के पुलिसकर्मियों कीसमस्याओं को सुना जाकर उनका निराकरण किया जावेगा।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 92 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 30 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 56 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

23 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
               
02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 45 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जनवरी 2017 को 02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 45 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 11 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2017-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत पटेल मार्केट चौराहा एवं लोधी धर्मशाला, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, विनोद पिता किशोर यादव, कन्हैयालाल पिता बाबूलाल शाक्यवार, लाखनसिंह पिता नत्थूसिंह लोधी, कमलेश पिता रामसिंह मल्होत्रा, विरेन्द्र पिता महेशचंद्र काबरा, करण सिंह पिता हीरासिंह, मोतीलाल पिता खेमराज सेन तथा संजय पिता उमाशंकर जागानेर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 13 हजार 775 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2017 को 15.40 बजे, हिनाकालोनी खजराना, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, भैया उर्फ अकील पिता मो.हमीद, अब्दुल पिता अजीज तथा सद्‌दाम पिता कल्लू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2017 को 11.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलीं, 209-बी चमार मोहल्ला खजराना निवासी-सुनिता पति केशव तथा पटेल नगर खजराना निवासी-भागवंती बाई पति हेमराज सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2017- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2017 को 12.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा देशीकलाली के सामने, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 217 नयापुरा घड़ी वाली मस्जिद के पास रहने वाले लक्की पिता अशोक पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 30 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 36 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

13 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 50 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जनवरी 2017 को 06 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 50 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2017- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2017 को 14.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोधी मोहल्ला कोदरिया से अवैध शराब बेचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले सुरेश उर्फ सुर्रा पिता भागीरथ लाोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2017- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक29 जनवरी 2017 को 17.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई आबादी ग्राम डकाच्या एवं लसूड़िया परमार देशी कलाली के पास़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सुनिल पिता फूलसिंह तथा ग्राम डकाच्या निवासी अर्जुन पिता बाबूलाल खाती को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक चाकू व एक गंडासा जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।