Sunday, August 28, 2016

प्रिन्सेस कालोनी के विकास के नाम पर धोखाधड़ी कर, प्लाट बेचनें वाले दो कालोनाईजर गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2016-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा प्रिन्सेस स्टेट कालोनी का विकास के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर प्लाट बेचने वाले, कालोनाईजर महेन्द्र जैन एवं अरूण डागरिया को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 05.07.16 को आवेदक महेश शर्मा पिता मंगलराम शर्मा निवासी मेवाती मोहल्ला इन्दौर ने एक शिकायत आवेदन पत्र तर्फे नलिन पाटनी, प्रतिभा पाटनी, महेशचन्द्र जैन, कुसुम लता जैन, सुधा मोहता, शोभा शर्मा, मनोरमा अग्रवाल, पवन कुमार कटारिया, सुनील कुमार भट्ट, संदीप पटवारी की ओर से उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के समक्ष में उपस्थित होकर दिया था। उक्त आवेदन पत्र में उल्लेखित किया गया कि उपरोक्त आवेदन में उल्लेखित लोगों व्दारा फेनी क्नट्रक्शन प्रायवेट लिमीटेड द्वारा विकसित की गई कालोनी प्रिन्सेस स्टेट लसूङिया मोरी के डायेक्टर महेन्द्र पिता नाथूलाल जैन निवासी 330 साकेत नगर इन्दौर तथा अरूण डागरिया पिता नैमीचन्द डागरिया निवासी 54 सम्पत एवेन्यू इन्दौर से इस बात पर प्लाट क्रय किया था कि फेनीकन्स्ट्‌क्शन द्वारा कालोनी का विकास कार्य कर प्लाट का आवंटन किया जाएगा। किन्तू आवेदकों के प्लाट की राजिस्ट्रियां 1998 के बाद ही मे होने के बाद भी आज दिनांक तक फेनी कन्स्ट्रक्शन के द्वारा न तो कालोनी का पूर्व में बताए मुताबिक विकास किया गया न ही गेस्ट हाऊस, क्लब, गार्डन आदि का डेवेलपमेन्ट किया और न ही प्लाट आवन्टित किए गए, जबकि इनके व्दारा भूखण्ड बेचते समय वितरित ब्रोसर पम्पलेट,विज्ञापन आदि में उपरोक्त सुविधा प्रदान करने के वादे कर, सब्जबाग दिखाये गये थे। उक्त शिकायत पर उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा तत्काल प्रकरण की जांच कर, उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा अप. क्र. 662/16 धारा 420 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना शिकायत प्रथम दृष्टया सही पायी गई जिस पर आज दिनांक को फेनी क्नट्रक्शन प्रायवेट लिमिटेड द्वारा विकसित की गई कालोनी प्रिन्सेस स्टेट लसूङिया मोरी के डायेक्टर महेन्द्र पिता नाथूलाल जैन तथा अरूण डागिया पिता नैमीचन्द इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है।



चैन स्नचेर को पकड़ने वाले पुलिस थाना छत्रीपुरा के आर बलराम चौहान एवं दीपू यादव बने “पुलिस ऑफिसर ऑफ़ द वीक”


क्राईम वॉच ''एकसूचना इन्दौर के लिये''



इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस की ऑनलाईन पहल 'क्राईम वॉच' पर इस सप्ताह में 219 सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी                            05%
यातायात व्यवस्था संबंधी                             05%
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी                         15%
आवारा तत्वों की उपस्थिति संबंधी                      20%
जुआ व सट्‌टा संबंधी                                05%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी,                                                05%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी            10%
सिटीजन कॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी                 10%
अन्य                                            25%

                अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी, प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌स एप पर आपत्ति जनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्का बार, मोबाइल चोरी संबंधी आदि सूचनाएं प्राप्त हुई, जिनमें-    
                                                               
वाट्‌सअप से         30%                                        मोबाईल से           50%                        लेंडलाईन से       20%

''प्रमुख सफलताऐं''

·         क्रॉइमवॉच ने रोका ऑनर किलिंग होने से  :- सूचनाकर्ता युवती ने बताया कि मैं गुना में रहती हू, मैने उडीसा निवासी युवक से प्रेम विवाह किया है। मेरे परिवार वाले उडीसा आ गये हैं और हम दोनों को गुना ले जा रहे हैं, कहीं रास्ते में हमारे साथ कोई घटना घटित न कर दें आप हमारी मदद करें, जिस पर हमारे द्वारा तत्काल थाना कोतवाली गुना से संपर्क कर युवती तक मदद पहुंचाई ।

·         राजस्थान से खोये छात्र को इंदौर में तलाशा क्रॉइम वॉच ने :-सूचनाकर्ता ने बताया कि मेरा 15 वर्षीय बालक घर से बिना बताये कही चला गया है अभी मुझे एक व्यक्ति का फोन आया जिसने बताया कि मेरा बेटा इंदौर में है आप उस व्यक्ति से संपर्क कर मेरे बेटे को तलाश करने में मेरी मदद करें। इस पर हमारे द्वारा तत्काल फोन करने व्यक्ति से संपर्क कर इंदौर रेल्वे स्टेशन से तलाश कर, उसके पिता के सुपुर्द किया ।
·         उडीसा में पदस्थ कर्मचारी ने भी बनाया क्रॉइम वॉच को मित्र :- सूचनाकर्ता इंदौर निवासी है जो वर्तमान में उडीसा में कार्यरत है तथा उसका परिवार इंदौर में ही रहता है क्रॉइम वॉच के बारे में पता चलने पर कहा, मैं उडीसा में रहता हू, मेरे बीवी बच्चे इंदौर में अकेले रहते हैं, आप इनकी सुरक्षा करें ।
·         अहमदाबाद गुजरात निवासी से कुछ गुण्डे कर रहे थे अवैध वसूली तो मॉंगी मदद क्राइम वॉच से :-सूचनाकर्ता के मौहल्लें में आये दिन कुछ गुण्डे अवैध वसूली कर गरीबों को परेशान करते हैं लोग डर के कारण पुलिस को सूचना नहीं देते हैं आपका नंबर टीवी पर देखा कृपया आप मदद करें इस पर हमारे द्वारा सूचना अहमदाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को देकर मदद पहुचाई गई
·         चोरी हुआ पालतु डॉग, मॉंगी मदद क्राईम वॉच से हमने तत्काल ढूंढ निकाला :- सूचनाकर्ता ने बताया कि मेरा पालतु डॉग कोई मेरे घर के बाहर से चुरा ले गया है आप उसे ढूंढने में मेरी मदद करें। जिस पर हमारे द्वारा तत्काल सूचनाकर्ता के कॉलानी वासियों से संपर्क कर खोये हुये डॉग को खजूरी बाजार में ढूंढ निकाला ।
·         डी-फार्मा में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी मोटी रकम तो आई सूचना क्रॉइम वॉच पर :- छात्र को डी-फार्मा में एडमिशन दिलाने के नाम पर मेघदूत गार्डन स्थित कंसलटेंसी फर्म में मोटी रकम ठगी नही दिलाया एडमिशन जिसकी जॉच की जा रही है ।
·         रायसेन निवासी महिला के घर में कब्जा करने आये कुछ लोग, तो मांगी मदद क्राइम वॉच से:- बेगमगंज रायसेन निवासी महिला के घर पर कब्जा करने के लिये कुछ लोग उसके घर में घुस गये हैं घबराकर सूचना की क्रॉइम वॉच पर इस पर हमारे द्वारा तत्काल थाना बेगमगंज से संपर्क कर महिला तक मदद पहुचाई गई ।
·         गर्ल्स हॉस्टल की लडकियां पास वाली पान की दुकान पर देर रात तक खडे रहकर अवारा-गर्दी करने वाले युवकों से थी परेशान, सूचना दी क्रॉइम वॉच पर :- बाम्बे हॉस्पिटल चौराहे के पास एक गर्ल्स हॉस्टल के बगल वाली पान की गुमटी में देर रात तक आवारा लडके खडे रहकर हॉस्टल की लडकियों को कमेंट व आवारागर्दी, तो लडकियों ने सूचना दी क्रॉइम वॉच पर जिस पर हमारे द्वारा तत्काल थाना लसुडिया द्वारा कार्यवाही की गई ।
·         क्रॉइम वॉच पर बनी शॉर्ट स्टोरी प्रसारित हुई दूरदर्शन पर :-क्रॉइम वॉच पर शॉर्ट स्टोरी दूरदर्शन पर प्रसारित होने के बाद लगातार भारत के कई शहरों जैसे - उ0प्र0, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र्‌, दिल्ली, उडीसा, आन्ध्राप्रदेश, कर्नाटक आदि जगहों से सूचनाकर्ता हमें फोन कर का्रॅइम वॉच की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ले रहे हैं ।
·         मादक पदार्थः-1. रूस्तम का बगीचा में गांजा बिकने की सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना एमआईजी में कार्यवाही की गई ।
2.थाना क्षिप्रा के अंतगर्त अवैध शराब चार पहिया वाहन में सप्लाई होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुये भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त करते हुये थाना क्षिप्रा में अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
·         मोबाइल फोन पर युवती को अश्लील मैसेज करने वाले पकडायें:- मोबाइल फोन पर परेशान करने  के संबंध में 14 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का समाधान किया गया।
·         आवारातत्व :- 1. तीन इमली ब्रिज के नीचे असमाजिक तत्व खडे रहने और शराब पीकर हुडदंग मचाने की सूचना पर थाना भंवरकुआ द्वारा कार्यवाही की गई ।
2.सूचना कर्ता ने बताया कि बियावानी  क्षेत्र में प्रेमकुमारी हॉस्पिटल के सामने आवारातत्वों का जमावडा लगा रहता है  जिस पर तत्काल थाना छत्रीपुरा द्वारा आवारातत्वों पर कार्यवाही की गई।
3 थाना संयोगितागंज क्षेत्र में आवारा तत्वों द्वारा शीतलामाता मंदिर वाली गली में नशा करने की सूचना परथाना संयोगितागंज द्वारा  कार्यवाही की गई ।
4.कृष्णा टॉकिज के सामने स्पोर्टस वाली गली  में आवारातत्वों द्वारा शराब पीकर गाली-गलौच एवं हुडदंग मचाने की सूचना पर थाना एमआईजी द्वाराकार्यवाही की गई ।
5गोमा की फेल में असामाजिक तत्व द्वारा शराब पीकर हुडदंग मचाने की सूचना पर थाना तुकोगंज द्वारा कार्यवाही की गई ।
6.जबरन कॉलोनी जूनी इंदौर में  अवारातत्वों नशा करने की सूचना पर थाना जूनी इंदौर द्वारा कार्यवाही की गई
·         देर रात तक डीजे बजने संबंधी सूचना :- देर रात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।
·         सिटीजन कॉप :-सिटीजन कॉप एनड्रयड एप्लीकेशन पर दर्ज की गई मोबाइल चोरी व अन्य शिकायतों का स्टेटस जानने हेतु लगातार सूचनाकर्ता ले रहे हैं क्रांइम वॉच का सहयोग, जिस पर सूचनाकर्ताओं को उनके द्वारा की गई शिकायत का स्टेटस प्रदाय किया जा रहा है ।
·         एटीएम फ्रॉडः-कई सूचनाकर्ताओंने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए  अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉड कॉल्स पर कोई जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटा बेस मे सर्च  पर डालें।
·         यातायात:-यातायात से संबधित कई सूचनाओं प्राप्त हुई जिसमें अवैध पार्क्गि, बिना नंबर प्लेट की गाडी चलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना, तेज गति से गाडी चलाते हुये कट मारकर निकलने जैसी कई सूचनायें प्राप्त हुई, जिनपर हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया ।

·         क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से 06 दर्जन से अधिक आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

किशोर बालक की हत्या का 24 घंटे में पर्दाफाश, मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी बेटे की हत्या


इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2016-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत देवनगर नाले में हत्या करफेंके गये 15 वर्षीय किशोर बालक के प्रकरण में, 24 घंटे में हत्या का पर्दाफाश कर, आरोपी मां व उसके प्रेमी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            दिनांक 27.08.16 को पुलिस थाना एमआईजी पर फरियादी रामपाल करोड़े ने यह सूचना दी कि, वह नगर निगम में सफाईकर्मी का काम करता है, आज वह सुबह इण्टरसिटी एक्सप्रेस टे्रन से ग्वालियर से इन्दौर आकर, अपने घर आया तो, उसकी पत्नी बर्तन साफ कर थी, जिसने बर्तन का पानी नाले तरफ फेंकने का कहा तो, फरियादी ने देखा कि उसका 15 वर्षीय लड़का पंकज करोड़े नाले किनारे मरा पड़ा है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि मृतक का शव नाले किनारे औधें मुंह कीचड़ मे पड़ा है, जिसके शरीर पर चोंटो के निशान है। पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ, जिस पर पुलिस द्वारा इसे हत्या का प्रकरण मानते हुए विवेचना प्रारंभ की गयी।
            उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण में शीघ्र अपराधियों का पता लगाकर, उन्हे गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीमती मोनिकाशुक्ला एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश सिंह के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के नेतृत्व में थाना प्रभारी एमआईजी श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम को विवेचना में प्रत्येक बिंदु पर जांच करते हुए, अपराधियों का पता लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
            पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान आसपास के लोगो से पूछताछ की गयी एवं मृतक के घर का मुआयना किया गया तो, मृतक के घर में कूलर पर खून के निशान भी दिखे तथा मृतक के पिता रामपाल ने बताया कि, उसके लड़के पंकज ने अपनी मां के अंकित से अवैध संबंध के बारे में बात उसे बतायी थी। पुलिस टीम द्वार मृतक की मां बेबी बाई पति रामपाल करोड़े से उसके लड़के पंकज की मृत्यु के संबंध में पूछताछ की गयी तो, वह पुलिस को गुमराह करने लगी। जब पुलिस द्वारा उसके चरित्र के संबंध में जानकारी मिलने व कूलर पर लगे खून कें संबंध में लगातार पूछताछ करने पर, उसने अपने बेटे की हत्या करना स्वीकार किया। मृतक की मां ने बताया कि दिनांक 26-27.08.16 की दरम्यानी रात में जब पंकज गोगादेव के मेले से वापस लौटा तो उसने अंकित व अपनी मां को साथ देखकर विवाद करने लगा। जब विवाद बढ़ा तो पंकज ने पास में रखे तवे से अंकित को सिर में मारा। इस पर मां बेबी बाई व उसके प्रेमी अंकित ने मिलकर पंकज को धक्का दे दिया, जिससे उसे चोट लगकर वह अचेत अवस्था मे दिखा तो, उन दोनों ने मिलकर उसका गला घोटकर हत्या कर दी और शव को स्वयं के मकान की छत से पीछे गहरे नाले में फेंक दिया। किसी को शव दिखाई न दे इसलिये उसके ऊपर मृतक पंकज की रजाई, चटाई, छत पर पड़ा हुआ कार ढकने का कवर, साड़ी तथा छत पर पड़ा हुआ फ्लेक्स आदि कबाड़ फेंककर, मृतक के शव को छुपाने का प्रयास किया गया लेकिन शव ठीक से न ढक पाने के कारण, दिखाई दे गया। पुलिस थाना एमआईजी द्वारा उक्त हत्याकाण्ड का 24 घंटे में खुलासा कर, आरोपी मां बेबीबाई तथा उसके प्रेमी अंकित को गिरफ्तार किया गया हैं, जिन्होने अपना अपराध कबूल किया है।

            उक्त हत्याकाण्ड का पर्दाफाश कर, आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम के उनि एम.एस. मण्डलोई, सउनि राधेश्याम यादव, सउनि सुरेश यादव, आर. राजकुमार तथा आर. कृष्णकुमार का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।  



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 92 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 28 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
03 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारन्टी, 15गिरफ्तारी तथा 59 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 अगस्त 2016 को 05 गैर जमानती वारन्टी, 15 गिरफ्तारी तथा 59 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2016-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, कालीसिंध मार्ग सोनकच्छ देवास हाल 8 वाल्मिकी नगर इन्दौर निवासी-नितिन पिता पूनमचंद बागले, 50-51 सालवी बाखल इन्दौर निवासी-रवि पिता रमेश चन्द्र रत्नाकर तथा तीन अन्य नाबालिगो सहित कुल पांच आरोपियों को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2016 को 21.50 बजे, अभिलाषा नगर कलली इंदौर से अवैध हथियारलेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम मोरधड़ी थाना मांधाता जिला खण्डवा हाल पालदा भंवरकुआं इन्दौर निवासी दीपक पिता संतोष गिरी तथा एक अन्य नाबालिग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2016 को 14.30 बजे, संजय सेतु इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 115 नार्थ तोड़ा इन्दौर निवासी मोनू पिता राजू अरण्डवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 28 अगस्त 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 54 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2016को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारन्टी, 27 गिरफ्तारी तथा 61 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 अगस्त 2016 को 05 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 61 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें, 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2016-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2016 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, तराना चौराहा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, लीलाधर पिता भागीरथ खाती, नौशाद पिता अजीज, अर्जुन पिता देवीसिंह, जगदीश पिता रमेशचन्द्र कुमावत तथा निर्भयसिंह पिताबद्रीलाल मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।       
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2016-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2016 को 10.20 बजे, मुखबिर की सूचना के आधार पर स्कीम नं. 103 तेजपुर गड़बड़ी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं के रहने वाले पवन पिता शंकरलाल बंजारा तथा नीलेश पिता मदन तंवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 हजार रूपये कीमत की 7 पेटी (350 क्वाटर) अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2016 को 15.30 बजे, सोनी पेट्रोल पंप के सामने एबी रोड़ से बोलेरो गाड़ी क्रं एमपी-09/सीजी-7200 से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, सर्विस रोड़ पीरकराडिया के रहने वाले संजय पिता अशोक कुमार साहू तथा भीमसिंह धुर्वे पिता पुरषोत्तम धुर्वे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 26 हजार  रूपये कीमत की 10 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कलदिनांक 27 अगस्त 2016 को 18.00 बजे, इन्दौर नेमावर रोड़ ट्रिचिंग ग्राउण्ड से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, बायपास देवगुराड़िया निवासी जितेन्द्र पिता गुड्‌डू पचाया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2016-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2016 को 18.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, सुभाष स्कूल के गेट के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 59 मालगंज इन्दौर निवासी लखन पिता विरेन्द्र यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।