पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ०८ दिसम्बर २००९ को तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए व सट्टे की गतिबिधियों मे लिप्त १६ जुऑरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २००९ को शिवाजीनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले चन्द्रशेखर, राकेश, अशोक, करण, अनिल, चन्द्रकान्त, सुरेश तथा प्रदीप को पकडा तथा इनके कब्जे सें चार हजार १४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २००९ को चमेली देवी स्कूल के पास से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले हेमन्त, सन्तोष, सोनू, तथा गुरूवीरसिह को पकडा तथा इनके कब्जे सें एक हजार ७०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २००९ को नगर निगम रोड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त राजस्वग्राम इन्दौर निवासी सुरेश पिता मांगीलाल शर्मा (४८), तथा पलसीकर कालोनी इन्दौर निवासी धनराज पिता गगनदास को पकडा तथा इनके कब्जे से ६०० रूपये व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २००९ को प्रफुल्ल टाकीज के पास लोकनायक नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही रामानन्दनगर इन्दौर निवासी रमेश पिता आन्नदीलाल दर्जी (३०) को पकडा तथा इसके कब्जे से ३५० रूपये व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस खुडेल द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २००९ को ग्राम पिवडाय खुडेल से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले अशोक पिता नन्दकिशोर खाती (२०) को पकडा तथा इसके कब्जे से १६० रूपये व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।