इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 जुलाई 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 47 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
08
आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 15 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 13 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 161, 161 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 16जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 जुलाई 2017 को
07 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 84
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुए की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2017- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम ढवली नर्सरी मंदिर के
पास और पिपल्या कुमार इन्दौर से ताश-पत्तें द्वारा हार-जीत का जुआं खेलते हुए
मिलें, गणेंश पिता लखन जाधव, राकेश पिता रमेश चौहान, ओमप्रकाश
पिता दशरथ पंवार, पिंटु पिता आत्माराम राठौर व बलीराम पिता उरमुख
चौहान और मांगिलाल पिता रामप्रसाद चौधरी, विनोद पिता रामेश्वर चौधरी को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी है।
अवैधशराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार टिगरिया काकड इन्दौर से अवैध शराब
ले जाते/बेचते हुये मिलें, टिगरिया काकड इन्दौर निवासी नादानबाई
पति राधेश्याम और ग्राम टिगरिया बादशाह इन्दौर निवासी संजु पिता हरिसिंह परिहार को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 7
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2017 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार छोटी
खजरानी सोलंकी पान की दुकान इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
11
नया बसेरा छोटी खजरानी इन्दौर निवासी मो. रिजवान पिता मो. निजाम को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2017- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2017 को 11.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर एबी
रोड शांपिग काम्पलेक्स सिमरन ढाबें के पीछे इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, 11 नया बसेरा छोटी खजरानी इन्दौर निवासी गोलु उर्फ लईक पिता मों निजाम
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जिन्दा राउंड जप्त
किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 16 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 जुलाई 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 70 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
22
आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 16 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 15 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते
हुए 22 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 161,
161
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 71 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 16 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 जुलाई 2017 का
07 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी व 71 जमानती वारन्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुएं की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2017-पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना
के आधार पर गंगाजलिया रोड कोदरिया मंहु और गवली पलासिया कोल्ड स्टोर के पीछे
इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, सेवकराम पिता
शालिगराम, नरेन्द्र पिता सुमेर बांजरा, आशीष पिता रमेंश कुमार और अमरिश पिता
छगनलाल राठौर, शिवराज पिता ब्रम्हानंद चौधरी, मनोज
पिता किशनलालशुक्ला एवं अ. जलील पिता अ. जमील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 19750 रूपयें नगदी, 22 सट्टा पर्ची,
3
मोबाईल सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2017 को 19.00 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरू महाराज
के ओटले के पास चन्द्रभागा सांवेर के पीछे इन्दौर से ताद्गा पत्तें का हार-जीत का
जुआ खेलतें हुए मिलें, इरफान पिता मजीद खान, अरकान पिता असलम
और साकीर पिता अकरम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 52
ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2017 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चाय
की दुकान के पास मोरसली गली इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें,
45/2
मल्हार पल्टन इन्दौर निवासी देवेंद्र पिता पुनमचंद यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सट्टा
उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 07
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2017- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2017 कोमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालका माता मंदिर के सामनें
चितावद काकंड और चितावद काकड़ चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
ग्राम
दुधिया नेमावर रोड़ थाना खुडेल जिला इन्दौर निवासी मनीष पिता हीरालाल चौहान और
चितावद इन्दौर निवासी अंतिम पिता केसर राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से 2150 रूपयें कीमत की 41 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगा नगर मेन रोड चदंन नगर धार
रोड़ और गणेश नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 532
नदंन नगर सद्दाम पान वालें के पीछे इन्दौर निवासी मोहन उर्फ बंटी पिता रेवाराम
सोलंकी और गणेश नगर इन्दौर निवासी रईस पिता मों शकुर और 99 स्कीम न. 54
हाल मुकाम ग्राम नावदा पंथ महक ढाबा इन्दौर निवासी सुशील पिता खैर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 19650 रूपयें कीमत की 7
पेटी 93 क्वाटर अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2017 को 21.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
गुरूकृपा सर्विस सेंटर के पीछेग्राम डकाच्या इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते
हुये मिलें, डकाच्या नई आबादी क्षिप्रा इन्दौर निवासी
विष्णु पिता धुलजी जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2017 को 14.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला, निहालपुर
मुंडी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, हरिजन मोहल्ला
निहालपुर मुंडी इन्दौर निवासी सुभाष पिता मुकेश जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2017- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2017 को 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पुलिस लाईन के पीछे 60 फीट रोड़ चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर
घूमते हुये मिलें, 258 व्यंकटेश विहार कालोनी इन्दौर निवासी मोहनलाल
पिता स्व. देवीसिंह बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक बुका जप्त
कियागया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।