इन्दौर -दिनांक ०७ सितम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि, पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीबन १० लाख रूपये का माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। पकडे गये बदमाष ने आज से करीब १ माह पूर्व माणिकबाग रोड निवासी हुजैफा रंगवाला के घर में लगे दरवाजे का ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था, तथा चोरी के बाद मुम्बई भाग गया था।
घटनाक्रम इस प्रकार है - करीब १ माह पूर्व स्कीम नम्बर १०२, माणिकबाग रोड निवासी हुजैफा पिता फखरूद्वीन रंगवाला के सुने मकान नम्बर २८, स्कीम नं. १०२ से दिनांक ५/८/२०१० से दिनांक ७/८/२०१० के बीच किसी अज्ञात आरोपी ने दरवाजे का ताला तोडकर करीब ९ लाख रूपये मूल्य के सोने के जेवरात एवं नगदी करीब देढ लाख रूपये कुल १० लाख पचास हजार रूपये की चोरी कर ले गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जूनी इंदौर पर अपराध क्रमांक २९९/२०१० धारा ४५७,३८० भादवि. का कायम किया जाकर अज्ञात आरोपी की पतारसी के प्रयास किये जा रहे थे। काफी प्रयास करने के बाद विवेचना के दौरान पता चला कि, घटना वाले दिन संदेही अजहर पिता शमसुद्वीन को घटना स्थल के आसपास देखा गया था, जिसके आधार पर जांच की गई तो पता चला कि, वर्तमान में अजहर अपने जीजा सहाबुद्वीन निवासी ३०२ सांई विहार, सेक्टर-१, घंसोली नवी मुम्बई के घर पर रहता है। उप निरीक्षक राजेष साहू के नेतृत्व में एक टीम ३०२ सांई विहार, सेक्टर-१, घंसोली नवी मुम्बई संदेही अजहर की तलाष में भेजी गई। टीम के द्वारा संदेही अजहर को काफी मेहनत करने के बाद पकडा गया तथा उसको नवी मुम्बई के थाने कोपर खेरला ले जाकर बारीकी से पूछताछ की गई तो, उसने फरियादी हुजैफा के घर चोरी की घटना घटित करना स्वीकार किया तथा, चुराऐ हुऐ जेवरात लक्ष्मी ज्वैलर्स वाले को गुमराह करके देना तथा नगदी १ लाख रूपये अपने जीजा के घर पर रखना तथा शेष ५० हजार रूपये खर्च कर देना बताया। आरोपी अजहर की निषादेही से पुलिस ने उसके जीजा के घर पर रखे नगदी १ लाख रूपये तथा लक्ष्मी ज्वैलर्स को दिये करीबन ९ लाख रूपये मूल्य के जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है। पकडे गये आरोपी का नाम अजहर पिता शमसुद्वीन मुसलमान उम्र २१ साल निवासी खान कालोनी महू - हाल निवासी - ३०२ सांई विहार, सेक्टर-१, घनसोली नवी मुम्बई, है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, इससे अभी और भी नकबजनी की वारदातो का खुलासा होने की संभावना है।
आरोपी अजहर को पकडने में थाना प्रभारी, जूनी इंदौर आनन्द यादव, उप निरीक्षक राजेष साहू, प्र.आर. देवनाथ पाण्डेय, प्र.आर. राजेन्द्र रघुवंधी, आरक्षक ओमप्रकाष सोलंकी, पुष्पराजंिसह बैस, संतोष बैरागी, सुमेरसिंह, उमेषसिंह, राजेन्द्रसिंह, मो. मुसद्दिक का विशेष योगदान रहा है । जिन्हें श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।