इन्दौर -दिनांक ०६ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०५ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Sunday, November 6, 2011
०८ स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व १०७ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक ०६ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०५ नवम्बर २०११ को ०८ स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व १०७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०८ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०६ नवम्बर २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ०५ नवम्बर २०११ को १८.४५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर महारानी ट्रांसपोर्ट के सामने इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अमित, मूलहसन तथा हजरत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०५ नवम्बर २०११ को १५.३५ बजे रेजीमेंट बाजार इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजू, अजय, विजय तथा धरम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०५ नवम्बर २०११ को १४.३० बजे नयापीठा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले छत्रीपुरा इंदौर निवासी गुलाबचन्द्र पिता रामचन्द्र राठौर (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४६० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०५ नवम्बर २०११ को १५.३५ बजे रेजीमेंट बाजार इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजू, अजय, विजय तथा धरम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०५ नवम्बर २०११ को १४.३० बजे नयापीठा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले छत्रीपुरा इंदौर निवासी गुलाबचन्द्र पिता रामचन्द्र राठौर (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४६० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध शराब बेचते ०३ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०६ नवम्बर २०११- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ०५ नवम्बर २०११ को ११.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पगनीसपागा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले कैलाषपुरी कॉलोनी इंदौर निवासी सुनील पिता राजेन्द्र सिंह (२८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० हजार ४०० रूपये कीमत की ०८ बॉटल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०५ नवम्बर २०११ को १६.०० बजे मेनरोड़ तिराहा गांधीनगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले ऋषि पैलेस कॉलोनी इंदौर निवासी राजू पिता महादेव यादव (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४०० रूपये कीमत की ४८ क्वाटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ०५ नवम्बर २०११ को २०.२० बजे अनमोल ढाबा के सामने एसआर कम्पाउन्ड इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले रघुवंषी कॉलोनी मांगलिया इंदौर निवासी राजेन्द्र पिता राधेष्याम मेवाड़ा (२३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०५ नवम्बर २०११ को १६.०० बजे मेनरोड़ तिराहा गांधीनगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले ऋषि पैलेस कॉलोनी इंदौर निवासी राजू पिता महादेव यादव (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४०० रूपये कीमत की ४८ क्वाटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ०५ नवम्बर २०११ को २०.२० बजे अनमोल ढाबा के सामने एसआर कम्पाउन्ड इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले रघुवंषी कॉलोनी मांगलिया इंदौर निवासी राजेन्द्र पिता राधेष्याम मेवाड़ा (२३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
Subscribe to:
Posts (Atom)